चुतर सिंह प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चुतर सिंह प्रकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त


जैसलमेर, 30 जून । जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 2 जुलाई को राजपूत समाज द्वारा जैसलमेेर बंद के आहवान् को ध्यान में रखते हूए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।


आदेष के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को कलेक्ट्रेट परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को रेलवे स्टेषन से गडीसर चैराहा,मदरसा रोड, नीरज होटल से गडीसर चैराहा तक,उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु व तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव को हुकमे की चक्की,मदरसा रोड,मुख्य बाजार एवं आस पास का क्षेत्र,हनुमार चैराहा से अमरसागर प्रोल के आसपास के क्षेत्र एवं कलेक्ट्रेट तक के लिए,मणीलाल तीरगर सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ-1 को आसरी मठ,ढिब्बा पाडा एवं इसके आसपास के बाहरी क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।




इसी प्रकार उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान को पोकरण एवं सांकडा समस्त क्षेत्र के लिए,उपखंड अधिकारी जयसिंह को फतेहगढ एवं देवीकोट के समस्त क्षेत्र के लिए,तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र कुमार जाखड को भणियाणा एवं फलसूण्ड,तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी को लाठी-चांधन,तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई को झिनझिनयाली,म्याजलार,खुहडी क्षेत्र के लिए,उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-2 डालाराम को रामगढ क्षेत्र के लिए तथा उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-1 भगाराम को मोहनगढ क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर प्रहलाद कुमार मीना व उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम को अतिरिक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया हैं।




आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट 2 जुलाई,षनिवार को प्रातः 7 बजे से पूर्व ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर उन्हें आंबटित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी रखेगें एवं प्रत्येक घटना की सूचना जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें। शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेटगण को एक-एक विडियोग्राफर उपलब्ध रहेगा ताकि वे घटनाक्रम की विडियोग्राफी कराया जाना सुनिष्चित करेगें। कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए समग्र प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट जैसलमेर रहेगें एवं समय समय पर ड्यूटी मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारीगण से समन्वय रखते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।

चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी रद्द

चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी  रद्द 
जैसलमेर, जिला स्तरीय अधिकारी शनि एव रविवार को राजकीय अवकाष में मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें
जैसलमेर, 1 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त जिला अधिकारियांे को निर्देष दिया है कि वे 2 जुलाई शनिवार व 3 जुलाई रविवार को राजकीय अवकाष के दौरान मुख्यालय परित्याग नहीं करेगंे। आदेष के अनुसार जिला स्तरीय अधिकारी को जरुर काम से अत्यावष्यक रुप से जाना हो तो वे जिला कलक्टर की अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोडेगें।

------000-------

ईदुलफितर त्यौहार को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 1 जुलाई। 1 जुलाई को जुमामुलविदा एवं 6 जुलाई को ईदुलफितर त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिलें मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक पर सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर/पोकरण/भणियाणा/फतेहगढ को अपने अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार की सेवाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्राप्त करेगें एवं समस्त निरोधात्मक कदम उठायेगें।

------000-------

ग्राम पंचायत बडाबाग व मोडरडी में 11 नामान्तरकरण खोल गए व 3 खातो का विभाजन
जैसलमेर: 30 जून । ग्राम पंचायत बडाबाग एवं मोडरडी में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। इन पंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 3 खातो का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्वारा धारा 136 के तहत 1 खातों में दुरस्ती की गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान द्वारा 1 खातों में दुरस्ती की।

उन्हांेने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्वारा 5 नामान्तकरण खोलकर लोगों को राहत प्रदान की। इसी प्रकार 1 खातों में दुरुस्ती की गई 3 खातों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया एवं 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई तथा 32 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार नारायण गिरी द्वारा 6 नामान्तरकरण खोले गए तथा 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई।

चुतर सिंह प्रकरण। दो जुलाई के जैसलमेर बंद के आह्वान से पहले शांति समिति की बैठक

चुतर सिंह प्रकरण। दो जुलाई के जैसलमेर बंद के आह्वान से पहले शांति समिति की बैठक 
जिला प्रषासन एवं शान्ति समिति के सदस्यों ने जिलें में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखनें की अपील की

जिलें में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

जिला शांति समिति की बैठक में शांति एवं भाईचारे का माहौल बना रहें इस पर विस्तार से चर्चा


जैसलमेर, 1 जुलाई। जिले में हाल ही में हुई घटनाक्रम के संबंध में 2 जुलाई को बंद के आहवान् के संबंध में शांति व्यवस्था बनी रहें इसके लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में जिला शांति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई जिसमें जिला प्रषासन एवं शांति समिति के सदस्यों ने विषेष समाज वर्ग के लोगों के साथ ही सभी समुदाय को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने इस घटना को दुःखद पूर्ण बताया एवं कहा की राज्य सरकार स्तर पर इसके संबंध में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है।

जिला शांति समिति कि बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 राजीव पचार,जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल,नगर परिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री,नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ0 जितेन्द्र सिंह,अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, समिति सदस्य जुगलकिषोर व्यास,स्वरुपसिंह हमीरा,गोपीकिषन मेहरा,भीखसिंह राठौड,महेन्द्र व्यास,सुमार खां के साथ ही अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने सभी समाज वर्ग के प्रबुद्व नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों से कहा कि जैसलमेर की भाईचारे,प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण की परम्परा बनी रही है उसको हमें कायम रखना है इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का उपद्रव नही करें इसके लिए समाज के प्रबुद्व नागरिकों को युवाओं को समझाईष करनी है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को अवष्य रखें।

उन्होंने कहा कि जैसलमेर का वातावरण शांत रहा है लेकिन बाहरी लोग किसी प्रकार का माहौल खराब नहीं करे इसके लिए भी शांति समिति के सदस्यों को सजग रहना है। उन्होंने किसी प्रकार के दुष्प्रचार एवं बहकावे में नहीं आने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे विषेष समाज वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें समझाईष करें की वे शांति से अपना पक्ष रखें। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गयें है एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना करने की सम्भावना हो तो उसकी सूचना पुलिस एवं प्रषासन को दे ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सके। जिला कलेक्टर ने बताया कि जैसलमेर बंद के दौरान जिला प्रषासन द्वारा भी पुख्ता प्रबंध किए गए है एवं इस दौरान डयुटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगें एवं विडियोग्राफी करवाई जायेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 पचार ने बताया कि जिलें में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रषासन निष्पक्ष भाव से इस घटना में कार्य कर रही है एवं दोषी के खिलाफ अवष्य कार्यवाही होगी । उन्होंने समाज वर्ग के लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनें कि अपील की एवं युवा वर्ग संयमित व्यवहार रखते हुए अपनी बात को अवष्य रखें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें के लिए पुलिस का पर्याप्त मात्रा में जाब्ता लगाया गया है किसी प्रकार से भयभीत होने की जरुरत नहीं है।

नगरविकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ0जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस घटनाक्रम में राज्य सरकार स्तर पर सकारात्मक एवं संवेदनषीलता के साथ प्रयास हो रहे है एवं इसके अच्छे परिणाम आयेगें। उन्होंने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की एवं कहा कि जैसलमेर के वांषिदे बाहरी लोगों के बहकावे में आकर किसी प्रकार का माहौल खराब नहीं करें। समिति सदस्य जुगल किषोर व्यास,भीखसिंह राठौड,सुमार खां,गोपीकिषन मेहरा,विमल शर्मा,उम्मेदसिंह तंवर ने भी घटना के दुःखद पूर्ण बताया एवं कहा कि जिला एवं पुलिस प्रषासन को सघर्ष समिति एवं समाज के प्रबुद्वाजनों के साथ वार्ता कर सकारात्मक कार्यवाही करावें ताकि जिलें में शांति व्यवस्था बनी रहें। उन्होंने इस मामले में बुजुर्गो को आगे आकर अपने हाथ में कमान लेनी है युवाओं से समझाईष कर माहौल को शांत करना है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह ने भी जिला एवं पुलिस प्रषासन को सहयोग देने का आहवान् किया। बैठक में समिति सदस्यांे ने विष्वास दिलाया कि वे इस मामले में शांति बनी रहें इसके लिए पूरा प्रयास करेगें एवं प्रषासन को असम्भव सहयोग देगें।

------000-------



गुरुवार, 30 जून 2016

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा 144 लागू

चुतर सिंह प्रकरण। बाड़मेर जैसलमेर में इंटरनेट सेवाएं बंद ,धारा  144 लागू 

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोकळा गांव में एक युवक की पुलिस की गोली से मौत के बाद मचे राजपूत समाज में बवाल और आक्रोश के चलते जिला कलेक्टर बाड़मेर जैसलमेर ने अपने अपने जिलों में आगामी अड़तालीस घंटो के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किये वहीँ  में द्वारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू की गयी हैं ,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश में लिखा हे की गत दिनों जैसलमेर में घटित घटना के बाद असमाजिक तत्व सोसल मीडिया पर जातिगत एवं सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं ,जिससे जिले की शांति व्यवस्था ,सामाजिक सदभाव  और कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका के चलते जिले की समस्त इंटरनेट सुविधाए 4g ,3g ,2g ,फेसबुक ,ट्विटर ,व्हाट्सप्प पर द्वारा १९७३ की द्वारा 144 की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अगले अड़तालीस घंटो के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी ,जो निषेधाज्ञा उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी