मेरठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेरठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

देखे वीडियो मेरठ कंकरखेड़ा दरोगा की पार्षद द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

होटल में विवाद के बाद भाजपा पार्षद ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई मामले का वीडियो सोशल मीडियो पे जम के वाइरल हो रहा।पिटाई का यह वीडियो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का है।
मेरठ के वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष पवार ने की महिला वकील और दरोगा की पिटाई।
पार्षद के होटल में खाना खाने पहुँचे थे दरोगा और महिला वकील खाने के बाद कुछ बात को ले के कहा सुनी हुई जिसके बाद पार्षद ने मार पीट शुरू कर दी।दरोगा सुखपाल मेले डयूटी के बाद तबियत खराब होने का हवाला दे के निकला था एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है पूरी घटना के सम्बंद में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
*रिपोर्ट-रंजीत कुमार*

सोमवार, 18 जुलाई 2016

मेरठ मौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइड

मेरठ मौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइडमौलवी को बीवी की धमकी- शाहरुख सलमान की तरह दिखो क्लीन शेव, वरना कर लूंगी सुसाइड
मेरठ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मौलवी की बीवी ने उससे दाढ़ी कटवाने के लिए कहा है। बात यहां तक पहुंच गई है कि मौलवी को दाढ़ी और बेगम में से एक को चुनना होगा। उसकी बेगम ने कहा है कि दाढ़ी कटवा लो, वरना साथ नहीं रहेंगे। नौबत ये आ गई है कि मौलवी ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।

36 साल के मौलवी अरशद बदरुद्दीन का कहना है कि उनकी बीवी ने मांग की है कि वह शेव करवा लें, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगी। साथ ही ये आरोप लगाया है कि उनकी बीवी स्मार्टफोन से गैर मर्दों से बातचीत करती है। डीएम को दिए शिकायती पत्र ने अरशद ने बताया है कि वह एक इमाम है और इस्लाम का सच्चा समर्थक है। डीएम पंकज यादव से मिलकर मौलवी ने मांग की है कि उनकी बेगम की काउंसलिंग करवा दें।

उन्हें इसे बात का डर सता रहा है कि कहीं वे कोई कानूनी पचड़े में न फंस जाएं। निकाह के बाद से कर रही है मांग मौलवी का कहना है कि 2001 में उन्होंने सहाना से निकाह किया था। तब से वह दाढ़ी हटवाने की बात कह रही है।

क्योंकि उसे शाहरुख सलमान जैसे क्लीव शेव मर्द पसंद हैं। फैशनेबल कपड़े नहीं मिलने पर की जान देने की कोशिश मौलवी ने खुलासा किया कि बेगम खुद और बच्चों के लिए वेस्टर्नआउट फिट्स खरीदने की जिद करती है। नहीं दिलाने पर खुदकुशी करने की कोशिश तक क र चुकी है। बहरहाल इस मामले में एडीएम ने जांच के लिए शिकायत पत्र एसएसपी को भेज दिया है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी



मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदीमुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) ने छात्रों को शोध एवं पाठ्यक्रम से जुड़ी शैक्षिक सामग्री आसानी से उपलब्धत कराने के उद्देश्य से वाई-फाई सेवा शुरू की थी, लेकिन छात्र इसका गलत फायदा उठाने लगे जिसके बाद फिलहाल इस सेवा को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के पास सामने वाई-फाई के गलत इस्तेमाल की शिकायत आई थी, जिसके बाद विवि ने इंटरनेट सेवा को लेकर सर्वे कराया। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सर्वे से पता चला कि केवल 1.7 फीसदी इंटरनेट ही छात्र शैक्षिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। करीब 80 प्रतिशत छात्र पोर्न वेबसाइट देख रहे हैं। बाकी स्टूडेंट्स सोशल साइटों का प्रयोग कर रहे हैं।

पोर्न साइट के तौर पर करीब 80 फीसदी इंटरनेट का प्रयोग किया गया। गाने, मूवी डाउनलोडिंग भी खूब हुई। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया कि इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल पर कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे। इसी कड़ी में बुधवार को कुलसचिव नेे इंटरनेट सेवा को बंद करना का आदेश जारी कर दिया।