जैसलमेर, सूचना पाते ही श्रमिकों को मुहैया कराई खाद्य सामग्री
जैसलमेर, 3 अप्रेल/जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द गरीबों के
लिए लोक डाउन की स्थिति में भोजन सामग्री मुहैया कराने का काम सरकारी
मशीनरी द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। विकास अधिकारी
हीरालाल कलबी ने बताया कि बीती रात टेलीफोनिक सूचना प्राप्त होते ही
बासनपीर ग्राम पंचायत अन्तर्गत बंबरों की ढांणी में मध्यप्रदेश मूल के 48
श्रमिकों के लिए मौके पर ही खाद्य सामग्री का प्रबन्ध किया गया। इसी
प्रकार चाँधन में भी जरूरतमन्दों को सूखी भोजन सामग्री के पैकेट्स प्रदान
किए गए।
---000---
जैसलमेर - सर्वे टीमें रखेंगी पैनी नज़र, मोबाइन नम्बरों का डाटा भी बनेगा
जैसलमेर, 3 अप्रेेल/जैसलमेर जिले में द्वितीय चरण के अन्तर्गत घर-घर जाकर
की जा रही सर्वे के अन्तर्गत इस बार हर परिवार की सेहत के बारे मेंं
सर्वे टीम सम्पूर्ण विवरण लेगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि
घर-घर सर्वे के लिए पहुंचने वाली सभी टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि
वे हर घर के किसी न किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से लें।
खासर उन घरों पर विशेष ध्यान दें जहां होम कोरोन्टाईड व्यक्ति रखे हों या
खांसी, बुखार, जुकाम आदि के लोग पाए गए हों।
---000---
बिना अनुमति कोई भी नहीं आ सकता जैसलमेर जिले की सीमा में
जैसलमेर, 3 अप्रेेल /उपखण्ड अधिकारियों की अनुमति के बिना बाहरी जिलों से
कोई भी व्यक्ति जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। जिला
कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस बारे में सभी उपखण्ड अधिकारियों सख्त
निर्देश दिए हुए हैं और कहा गया है कि इनकी कठोरता से पालना सुनिश्चित
करें।
उन्होंने बताया कि अत्यन्त आवश्यक परिस्थितियों में अपरिहार्य जरूरत के
लिए ही कोई भी व्यक्ति उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति से जैसलमेर जिले की
सीमा में प्रवेश कर सकता है अथवा जिले की सीमा से बाहर जा सकता है।
जैसलमेर, 3 अप्रेल/जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द गरीबों के
लिए लोक डाउन की स्थिति में भोजन सामग्री मुहैया कराने का काम सरकारी
मशीनरी द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। विकास अधिकारी
हीरालाल कलबी ने बताया कि बीती रात टेलीफोनिक सूचना प्राप्त होते ही
बासनपीर ग्राम पंचायत अन्तर्गत बंबरों की ढांणी में मध्यप्रदेश मूल के 48
श्रमिकों के लिए मौके पर ही खाद्य सामग्री का प्रबन्ध किया गया। इसी
प्रकार चाँधन में भी जरूरतमन्दों को सूखी भोजन सामग्री के पैकेट्स प्रदान
किए गए।
---000---
जैसलमेर - सर्वे टीमें रखेंगी पैनी नज़र, मोबाइन नम्बरों का डाटा भी बनेगा
जैसलमेर, 3 अप्रेेल/जैसलमेर जिले में द्वितीय चरण के अन्तर्गत घर-घर जाकर
की जा रही सर्वे के अन्तर्गत इस बार हर परिवार की सेहत के बारे मेंं
सर्वे टीम सम्पूर्ण विवरण लेगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि
घर-घर सर्वे के लिए पहुंचने वाली सभी टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि
वे हर घर के किसी न किसी एक सदस्य का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से लें।
खासर उन घरों पर विशेष ध्यान दें जहां होम कोरोन्टाईड व्यक्ति रखे हों या
खांसी, बुखार, जुकाम आदि के लोग पाए गए हों।
---000---
बिना अनुमति कोई भी नहीं आ सकता जैसलमेर जिले की सीमा में
जैसलमेर, 3 अप्रेेल /उपखण्ड अधिकारियों की अनुमति के बिना बाहरी जिलों से
कोई भी व्यक्ति जैसलमेर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। जिला
कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस बारे में सभी उपखण्ड अधिकारियों सख्त
निर्देश दिए हुए हैं और कहा गया है कि इनकी कठोरता से पालना सुनिश्चित
करें।
उन्होंने बताया कि अत्यन्त आवश्यक परिस्थितियों में अपरिहार्य जरूरत के
लिए ही कोई भी व्यक्ति उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति से जैसलमेर जिले की
सीमा में प्रवेश कर सकता है अथवा जिले की सीमा से बाहर जा सकता है।