श्री कृष्णा संस्था लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्री कृष्णा संस्था लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 सितंबर 2012

दौ सौ पचास मरीजो के स्वस्थ्य की निःशुल्क जांच की मेगा शिविर में


दौ सौ पचास मरीजो के स्वस्थ्य की निःशुल्क जांच की मेगा शिविर में

बाड़मेर श्री कृष्णा संस्था और संकल्प संस्था के तत्वाधान में रेन बसेरा के पास एक दिवसीय निह्शुल चिकित्साजांच और परामर्श शिविर का आयोजन फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल और सवाई मान सिंह चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक अमित भंडारी ,दन्त रोग विशेषज्ञ अशोक सोनी ,और चिकित्सक एस खत्री के सानिध्य में किया गया शिविर में नाक ,कान गला ,दन्त रोग तथा सामान्य बीमारियों के दो सौ पचास मरीजो के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई ,शिविर का विधिवत शुभारम्भ डॉ अमित भंडारी द्वारा किया गया .शिविर में आये लोगो को संबोधित करते हुए अमित भंडारी ने कहा की सामान्य बीमारियों से हम सावधानी रख कर बच सकते हें मगर शारीर के प्रति कई बार लापरवाही बरती जाती हें जिसके परिणामस्वरूप बिमारिय घर कर लेती हें ,उन्होंने कहा की नाक ,कान गला मानव शारीर के सबसे संवेदनशील अंग हें ,इनकी सुरक्षा के प्रति मनुष्य को सावचेत रहना चाहिए ,इस अवसर पर कृष्णा संस्था की निदेशक और आयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी को देखते हुए जनहित में संस्था प्रति माह विशेषज्ञ चिकित्सको को बुला कर शिविरों का आयोजन कर आम जन को राहत देगी ,उन्होंने कहा की प्रत्येक माह संस्था द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा ,इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की संस्था का सराहनीय प्रयास हें ,इन शिविरों से आमजन को लाभ मिलेगा ,खत्री ने कहा की बाड़मेर की लोगो लो ऐसे शिविरों का पूरा फायदा उठाना चाहिए ,इस अवसर पर संकल्प संस्था के विजय कुमार ने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हें ,इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया ,इस शिविर में लीलसर ,काश्मीर ,सिहदार ,सनवाडा ,बलाऊ ,बलाई ,दांता ,गुडीसर ,विशाला ,रेडाना सहित कई ग्रामीण अंचलो से आये दो सौ पचास मरीजो के स्वास्थ्य की जांच की गई ,शिविर में रमेश सिंह इन्दा ,अशोक सारला ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,कल्पेश राठी ,,भूरचंद जैन ,दिनेश बोहरा ,महेश बोथरा ,तेजाराम हुडा ने मानवीय सेवाए देकर मरीजो की देखभाल की ,.

शनिवार, 15 सितंबर 2012

बाड़मेर श्री कृष्णा संस्था का निह्शुल चिकित्सा शिविर बुधवार को

श्री कृष्णा संस्था का निह्शुल चिकित्सा शिविर बुधवार को

बाड़मेर श्री कृष्ण संस्था बाड़मेर द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को किया जाएगा ,संस्था के निदेशक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रैन बसेरा रोड स्थित माँ वान्कल मेडिकल के समीप संस्था द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हें जिसमे विशेषज्ञ चिकित्साल डॉ अमित भंडारी फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल और सवाई मान सिंह अस्पताल ,जो नाक ,कान ,गला रोग ,सर मुख केंसर विशेषज्ञ हें अपनी सेवाए देंगे इनके साथ ही डॉ एस खत्री ,डॉ अशोक सोनी अपनी सेवाए देंगे ,संता अध्यक्ष डॉ खुशवंत खत्री ने बताया की शिविर में दम ,मिर्गी ,टी बी ,अस्थमा ,हरदे रोग ,मधुमेह ,मलेरिया ,सर्प दंश ,सहित नाक कान गला ,के समस्त रोगों ,दांतों के समस्त रोगों की जांच की जायेगी .उन्होंने बताया की मरीज अपना पंजीयन बुधवार सुबह तक 9549399066 पर करा सकते हें ,इसके अलावा चन्दन सिंह बहती 9413307897 ,डॉ खुशवंत खत्री 9414243096,दिनेश बोहरा 9214402301,तथा विजय कुमार 9414383984 पर जानकारी ले सकते हें .