अल्पसख्यंक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसख्यंक मामलात मंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 सितंबर 2019

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री

जयपुर अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे
-अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
अल्पसख्यंक विभाग की  कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे -अल्पसख्यंक मामलात मंत्री
जयपुर 18 सितम्बर। अल्पसख्यंक मामलात एवं वक्फ विभाग के मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि विभाग द्वारा अल्पसख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ अविलम्ब अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे व इसमें अधिकारियों द्वारा किसी भी तरीके की लापरवाही नही बरती जाए।

श्री मोहम्मद बुधवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन के सभाकक्ष में अल्पसख्यंक मामलात विभाग द्वारा आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने विभागीय योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, छात्रावास सुविधा, संस्थाओ को अल्पसख्यंक दर्जा प्रमाण-पत्र, विधानसभा प्रतिवेदन, अंकेक्षण, वक्फ, हज, ऋण सुविधा तथा वक्फॅ विकास परिषद आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष के आरम्भ में सभी जिलों से चार गुना तक प्रस्ताव मंगवाए जाए।

श्री मोहम्मद ने छात्रावास सुविधा के लिए संचालन के  आदेश माह मई-जून में जारी कर जुलाई में छात्रावास संचालन सुनिश्चित करने को और छात्रावासों में पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि पैरा टीचर्स के मानदेय के लिए डयूटी सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए समय सीमा तय कर निर्धारित अवधि में मानदेय दिया जाना सुनिश्चित कर साथ ही बकाया मानदेय यदि कोई है तो नियमानुसार भुगतान किया जाए।

उन्होंने मदरसों के पंजीकरण निरस्त करने की स्थिति में उसमें काम करने वाले पैरा टीचर्स के लिए स्थिति स्पष्ट करते हुए मदरसा बोर्ड को आदेश जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री मोहम्म्द ने मदरसा आधुनिकीकरण योजना में स्थानीय जिला कार्यालय के माध्यम से सूची प्राप्त कर सामाग्री आदि का वितरण का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि योजना का सार्थक लाभ अल्पसंख्यकों तक पहुॅच सके। उन्होने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही समस्त मदरसो को मिड-डे-मिल योजना से जोडे जाने को भी कहा।

अल्पसख्यंक मामलात मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से नई रोशनी, नया सवेरा आदि योजनाओ की जानकारी ली एवं वक्फ सम्मपत्तियों के जियो टेगिंग का कार्य पूर्ण कर तथा अतिक्रमण हटाने और वक्फ सम्मपत्तियां जो कि नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में दर्ज हो गई है उनके नामान्तरण की दुरूस्ती की कार्यवाही करने को कहा।

श्री मोहम्मद ने निर्देश दिए कि हज के दौरान मक्का-मदिना में आने वाली कठिनाईयों को आगामी हज यात्रा के दौरान दूर करें एवं वक्फ विकास परिषद मे सदस्य के मनोनयन के लिए कार्यवाही भी की जाए। अल्पसख्ंयक विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगो को जागरूक कर उन्हें लाभ पहुचाया जा सके।

बैठक में निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी, संयुक्त शासन सचिव श्री मुलचन्द, अतिरिक्त निदेशक श्री गुंजन सोनी, उपनिदेशक श्री राधेश्याम डेलू व डा0 एम.ए.खान, मदरसा बोर्ड सचिव श्रीमती निशा मीना, वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुकरम शाह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

----

SUPPORTING IMAGES