कैमल डांस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैमल डांस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

जैसलमेर *मरू महोत्सव के अंतिम दिन सम में आकर्षक कार्यक्रमों को देखने उमडा जनसैलाब* *कैमल रेस हॉर्स रेस कैमल डांस आदि ने मोहा सैलानियों का मन*

जैसलमेर *मरू महोत्सव के अंतिम दिन सम में आकर्षक कार्यक्रमों को देखने उमडा जनसैलाब*
 *कैमल रेस हॉर्स रेस कैमल डांस आदि ने मोहा सैलानियों का मन*

 जैसलमेर 9 फरवरी ।
अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त मरू महोत्सव के अंतिम दिन जैसलमेर जिले के रेतीले धोरों की वजह से जग विख्यात सम में रविवार शाम हुए विभिन्न कार्यक्रमों को देखते जबरदस्त जनसैलाब उमडा।
 इनमें भारतीय और विदेशी पर्यटक भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थे।
 विभिन्न प्रतिस्पर्धा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से कार्यक्रमों को सराहा।
 रस्साकशी प्रतिस्पर्धा में भारतीय पुरुष  टीम विजेता रही।
 इसी प्रकार कैमल रेस प्रतियोगिता में फाइनल में उर्स खान धनाना प्रथम रहे जबकि हाफिज खान तुर्कों की बस्ती द्वितीय तथा  भगले खान तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का संचालन विजय बल्लानी ने किया।
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई एवं खेल विशेषज्ञों ने विभिन्न स्पर्धाओं में निर्णायक की भूमिका अदा की।
 विभिन्न प्रतिस्पर्धा के विजेताओं व दलों को जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कला, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, मरू महोत्सव के नोडल अधिकारी भारत भूषण गोयल आदि ने नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सम सैंड ड्यून्स सोसायटी की ओर से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
इस दौरान मरू श्री ओम प्रकाश वैष्णव भी मौजूद थे।
कैमल डांस के दौरान जबरदस्त आकर्षण बिखरा वही लोक वाद्यों के साथ कलाकारों ने जमकर गीत संगीत की धूम मचाई।
सम के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने भारी हुजूम उमडा ।
देशी विदेशी पर्यटको की भारी संख्या में मौजूदगी के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई।

रविवार को दिन में सम में काइट फ्लाइंग के दौरान आसमान में अलग-अलग आकार प्रकार और रंगों के पतंग उड़ते रहे और मीलों तक आकर्षण बिखेरते रहे।

रविवार को दिन भर सम के रेतीले लहरदार और मखमली धोरों  पर जनगंगा उमड़ती रही।
 शाम को बड़ी संख्या में सैलानियों ने धोरों पर कैमल सफारी जीप सफारी आदि का आनंद लिया।