.जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
.जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

*थार की चुनाव रणभूमि 2018* *जैसलमेर फकीर परिवार के अलावा किसी नेता की वंशवाद राजनीति का इतिहास नही*


*थार की चुनाव रणभूमि 2018*

*जैसलमेर फकीर परिवार के अलावा किसी नेता की वंशवाद राजनीति का इतिहास नही*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*


जैसलमेंर की राजनीति में भी वंशवाद नही पनपा।।अलबत्ता अब गाज़ी फकीर और रूपाराम धनदे परिवार चुनावों में अपना प्रभाव रखते है।इन दो परिवारों में राजनीति की वंश बैल बढ़ रही है।।जबकि जेसलमेर विधायको में हुकुम सिंह दो बार विधायक बने,इनके परिवार से इनके पुत्र डॉ जितेंद्र सिंह तीन चुनाव लड़े एक बार जीते दो बार हारे।।इसके अलावा किशन सिंह भाटी,भोपाल सिंह ,छोटू सिंह भाटी,चन्द्रवीर सिंह भाटी,मुल्तानाराम बारूपाल,सांग सिंह ,गोवर्धन कल्ला के परिवार से कोई राजनीति में नही है इनके उत्राधिकारीं की गादी खा ली रही।।सरहद की राजनीति के खेवनहार मानें जाने वाली मुस्लिम धर्मगुरु गाज़ी फकीर के परिवार से पहले उनका भाई फतेह मोहम्मद,उनके पुत्र साले मोहम्मद,अब्दुला फकीर और अमरदीन फकीर राजनीति में सक्रिय रहे।।अब्दुला  फकीर जिला प्रमुख,साले मोहम्मद पोकरण से विधायक,और अमरदीन फकीर जेससलमेर प्रधान है।।फतेह मोहम्मद विधान सभा का चुनाव लड़े और हारे बाद में जिला प्रमुख बने।।

रूपाराम धनदे पिछले चुनाव से इन वक़्त पहले राजनीति में आये धूमकेतु की तरह छा गए।विधान सभा का चुनाव लड़ा नाममात्र वोट से हार गए।।इसके बाद पंचायत राज चुनाव में अपना दमखम दिखा अपनी पुत्री अंजना मेघवाल को जिला प्रमुख बनाया।।।

अंजना मेघवाल अपने सरल ,सहज स्वभाव और मृदुभाषी होने के कारण जिले में अपनी खास पहचान बना चुकी है।।अंजना भविष्य की राजनीति की धुरंधर है। इधर जिले की राजनीति अब तक गाज़ी फकीर परिवार पर आश्रित रही।।भाजपा हो या कांग्रेस हर पार्टी का नेता उनके यहां धोक देने जरूर जाता था। फ़क़ीर परिवार ने अपने राजनीति वर्चस्व को चुनोती देने वाले नेताओं का राजनीति केरियर खत्म कर दिया।।कोई बड़ा नेता जेसलमेर की धरती पर पनप नही  पाया।

अलबत्ता चन्द्रवीर सिंह जी भाटी मे बड़ी राजनीति संभावनाए दिखी मगर उनका निधन होने से रिक्तता चली आई।।चन्द्रवीर सिंह जिले की राजनीति में सिरमौर थे।चन्द्र वीर सिंह एक बार विधायक रहे दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ा।मगर सांसद चुनाव वो वृद्धि चंद जैन से हार गए।उनका अपना प्रभाव रहा।।उनके बाद उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका भाटी राजनीति में सक्रिय रही।जिला प्रमुख बनी।।इससे आगे वो गुटबाज़ी के चलते बढ़ नही पाई।।रेणुका भाटी पढ़ी लिखी आधुनिक विकास की हिमायती थी ।राजनीति में उनके आगे बढ़ने से कई राजनेताओं का करियर चौपट हो जाता उन्हें आगे बढ़ने नही दिया।।

राजपरिवार से महारावल रघुनाथ सिंह जी सांसद रहे।।उनके बाद राजपरिवार से कोई राजनीति में नही आया।।अलबत्ता इस बार राजपरिवार की बहू महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी चुनाव मैदान में है।।यह वंशवाद की राजनीति के दायरे में नही आता।।

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

   

जैसलमेरA जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गत दिनों सम्पन हुए चुनाव में युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। चुनाव अधिकारी डॉ अशोक तंवर राजस्थान फुटबाल संघ के पर्यवेक्षक व जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित हुए जिला फुटबॉल संघ के चुनाव में निर्विरोध चैतन्य राज सिंह अध्यक्ष,मांगीलाल सोलंकी सचिव,राजेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मनोहर सिंह कुंडा उपाध्यक्ष लवजीत गहलोत संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र छंगानी शैलेंद्र भाटिया निर्वाचित किये गए। समाजसेवी नखत सिंह भाटी फुटबॉल संघ के सरंक्षक नियुक्त किये गए। राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह द्वारा जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गठन की जिम्मेदारी खासतौर से चन्दन सिंह भाटी को सौंपी थी।  जिला फुटबॉल संघ का गठन होने के साथ ही जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार के प्रयास आरम्भ हो गए है।अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में फुटबॉल के विकास के लिए बेहतरीन प्रयास होंगे।।जैसलमेर के फुटबॉल खिलाड़ी अब अधिकृत रूप से राज्य और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि जल्द फुटबॉल संघ से जुड़े क्लबो की मीटिंग आयोजित कर फुटबॉल का सालभर की गतिविधियों का मेप तैयार किया जाएगा।
-------------------000---------------

बुधवार, 19 सितंबर 2018

*जैसलमेर महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने मीडिया पे भ्रामक समाचारों का खंडन किया* *महारानी सा ने कहा कि समाज के लोग सामाजिक मुद्दों और उन्हें सहयोग के लिए आये थे*

*जैसलमेर महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने मीडिया पे भ्रामक समाचारों का खंडन किया*

*महारानी सा ने कहा कि समाज के लोग सामाजिक मुद्दों और उन्हें  सहयोग के लिए आये थे*

जैसलमेर  सोसल मीडिया पे राजपरिवार की महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे है।झूठी अफवाहें फैला रहे है।।जिसका आज महारानी सा ने बयान जारी किया।

*कल राजपूत समाज के मौजिज लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में राजपूत समाज में व्याप्त कुरीतियों पर काफी देर तक चर्चा की गई, चर्चा करने के बाद सभी मौजिज लोगो का समर्थन हमे मिला और हमे अच्छा लगा की हम मिलकर समाज के लिए कार्य करने का जो निर्णय लिया वह और भी दृढ़ हुवा है।*

    *मै बताना चाहूँगी कि जो ये मीडिया में अफवाहे आ रही है इसमें जरा सा भी सच नही है, कुछ नेताओं के मीडिया एजेंट है वही फैला रहे है। इसमे न ही हमारा कोई योगदान है और न ही ये अफवाहे सच है।*

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

pict..जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव की धूम शुरू राज्यपाल ने ढोल पर थाप से किया महोत्सव का आगाज






जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव की धूम शुरू
राज्यपाल ने ढोल पर थाप से किया महोत्सव का आगाज
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं ने बिखेरा रोमांच
महोत्सव की झलक पाने देशी-विदेशी सैलानियों का ज्वार उमड़ा
       
जैसलमेर, 23 फरवरी/जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के परंपरागत एवं तीन दिवसीय मरु महोत्सव की धूम शनिवार को शुरू हो गई।
       महोत्सव की मुख्य अतिथिराजस्थान की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में ढोल पर थाप देकर महोत्सव का आगाज किया।
       राज्यपाल श्रीमती आल्वा तथा अन्य अतिथियों ने महोत्सव की विभिन्न रोमांचक स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले देशी-विदेशी विजेताओं को खिताब प्रदान किए। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तवजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिलाप्रमुख अब्दुला फकीरनगर परिषद सभापति अशोक तंवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरपर्यटन विभाग के उप निदेशक घनश्याम गंगवालसहायक पर्यटक अधिकारी-बीकानेर पुष्पेन्द्र प्रतापउप निदेशक हनुमानमल आर्य सहित जिलाधिकारीगणकलाकार और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित थे।
       आरंभ में राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा को पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तव ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा निरंजन आल्वा को राजस्थानी पगड़ी पहनायी जबकि जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ायी। राज्यपाल श्रीमती आल्वा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं को देख अभिभूत हो उठी।
      सोनार किले से निकली भव्य शोभायात्रा
       इससे पूर्व ऎतिहासिक सोनार किले के अखे प्रोल से भव्य शोभायात्रा निकली। जिसे हरी झण्डी दिखाकर नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने रवाना किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तवबाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदीनगर परिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी सहित अनेक अधिकारीजन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कलाकारनागरिकगणस्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।
       शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पहुंच कर शुभारंभ समारोह में परिवर्तित हो गई। जहां विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं और सांस्कृतिक आयोजनों की खासी धूम रही।