जिला प्रशासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला प्रशासन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

 बाड़मेर, कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा




बाड़मेर,03 अप्रैल। कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए,इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जाना है। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। उचित मूल्य की दुकानें पूरे माह खुली रहेगी। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है। उनके मुताबिक उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं। उनके मुताबिक लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए है। आमजन दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार है। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। उनके मुताबिक लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। उन्हांेने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे, घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।



कोरोना से निपटने को व्यापक इंतजाम,जरूरतमंद को त्वरित राहतःमीणा

बाड़मेर,03 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए यु़द्ध स्तर पर जुटा है। एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाने के साथ जरूरतमंदांे को त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है। आमजन की सहुलियत एवं शंका समाधान के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा से विशेष बातचीत।
प्रश्न-जिला प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए है।
उतर-कोरोना से निपटने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन,चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। लाॅक डाउन के निर्देशांे की समुचित पालना करवाई जा रही है। गुजरात एवं अन्य जिलांे से लगती हुई सीमाएं सील कर दी गई है। जरूरंतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं भामाशाहांे की ओर से राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।
प्रश्न-जरूरतमंदांे को राहत पहुंचाने के लिए क्या कदम उठाए गए है।
उत्तर-लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब,असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोई भी भामाशाह एवं समाजसेवी राशन सामग्री के सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त या रसद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। राज्य सरकार आमजन के साथ है और किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रश्न-राशन सामग्री वितरित करने के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियांे को अप्रैल एवं मई माह का गेहूं निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके तहत अत्योदय, बीपीएल,स्टेट बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताआंे को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताआंे को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे गेहूं वितरण करते समय भीड़ एकत्रित नहीं होने दें। गेहूं का वितरण करते समय राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जाए। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से सांय 7 बजे तक रहेगा। पात्र लाभार्थियों को पूरे माह उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करवाई जाएगी। इस दौरान 1 से 2 बजे तक विश्राम काल रहेगा। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो माह की पेंशन भी एक साथ लाभार्थियांे के खाते मंे जमा कराई गई है।
प्रश्न-राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र है।
उतर-उचित मूल्य दुकानों पर केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को ही राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। अन्य नोन एनएफएसए राशन कार्ड धारियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों के अलावा अन्य राशन कार्डधारी कोराना वायरस के मद्देनजर अनावश्यक रूप से उचित मूल्य दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। 
प्रश्न-प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खातांे से राशि की निकासी के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-प्रधानमंत्री जनधन योजना के ऐसे खाताधारक, जिनकी खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है, ऐसे लाभार्थी 3 अप्रैल, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 2 और 3 है, वे 4 अप्रैल,जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 4 और 5 है, वे 7 अप्रैल को, जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 6 और 7 है, वे 8 अप्रैल को तथा जिनके खाता संख्या के अंतिम अंक 8 और 9 है, वे 9 अप्रैल को अपने बैंक से पैसों की निकासी कर सकते हैं। इसी तरह 9 अप्रैल के बाद राशि निकासी के लिए लाभार्थी किसी भी तारीख को सामान्य बैंकिंग अवधि के अनुसार शाखा या बीसी से संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न-लाॅक डाउन के दौरान खाद्य वस्तुआंे की आपूर्ति के लिए क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-लाॅक डाउन के दौरान आटा, दाल, तेल एवं अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं के थोेक विक्रेता एवं सप्लायर्स को नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम को खोलने के निर्देश दिए गए है। उनको निर्देशित किया गया है कि आमजन को दैनिक खाद्य आपूर्ति की वस्तुएं थोक विक्रेता, मालिक एवं सप्लायर्स नियमित रूप से अपनी दुकानें, मिल्स एवं गोदाम से क्रय विक्रय एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्राधिकरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। किराणा एवं अन्य आवश्यक वस्तुआंे की दुकानांे पर रेट लिस्ट चस्पा करवाई गई है। बाड़मेर समेत बड़े कस्बांे मंे दूरभाष पर आॅर्डर के बाद किराणा व्यापारियांे की ओर से उनके घर पर सामग्री पहुंचाई जा रही है।
प्रश्न-उज्जवला योजना के लाभार्थियांे के लिए गैस बुकिंग संबंधित क्या व्यवस्था की गई है।
उतर-केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के समस्त उपभोक्ताआंे के लिए अगले तीन माह तक मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। इसके तहत 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे। अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का पूर्ण खुदरा मूल्य अग्रिम रूप से उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए ग्राहक इस राशि का इस्तेमाल कर सकते है। पीएमयूवाई ग्राहक प्रति माह एक सिलेंडर का हकदार है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है। रिफिल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से की जा सकती है। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं, जरूरत के मुताबिक गैस की बुकिंग करें।
प्रश्न-किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा सूचना देने के लिए कहां संपर्क किया जा सकता है।
उतर-जिला मुख्यालय पर किसी भी प्रकार की सूचना देने के साथ जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रश्न-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए पास जारी करवाने की क्या प्रकिया निर्धारित की गई है।
उतर-आपातकालीन स्थिति मंे वाहन परिवहन की अनुमति के लिए आॅनलाइन संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित थानाधिकारी स्तर पर भी पास के लिए आवेदन किया जा सकता है। खाद्य सामग्री एवं पशुआंे एवं पक्षियांे के आहार परिवहन वाले वाहनांे की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है।
प्रश्न-आप आमजन से क्या अपील करना चाहेंगे।
उतर-कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। कोरोना के खिलाफ लडाई घर पर रहने से ही जीती जा सकती है। ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कनिष्ठ सहायक, शिक्षक एवं अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ घर मंे रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है। आमजन धैर्य रखंे,घबराएं नहीं। सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखे।

सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन, फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल,

लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन,

फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर, 30 मार्च/आम जन की सुविधा के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने
‘‘किराणा आपके घर‘‘ सेवा आरंभ की है। इसमें क्षेत्रवार दुकानदारों की फोन
एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे लॉक डाउन की स्थिति में लोगों
को जरूरत की सामग्री घर बैठे प्राप्त करने की सहूलियत होगी।

 उपभोक्ता द्वारा फोन अथवा व्हाट्सअप पर सामग्री की सूचना दुकानदारों को
भिजवाने पर यह सामग्री घर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह कहा गया है कि इस
सामग्री का भुगतान यथासंभव ऑनलाईन किया जाए।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा हमारा गड़ीसर .और खिल उठे गड़ीसर के निर्मल घाट*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और  ग्रुप फॉर पीपल  के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा हमारा गड़ीसर .और खिल उठे  गड़ीसर के निर्मल घाट*


जैसलमेर

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर गड़ीसर  की सफाई को लेकर एकजुट हुए जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल के साथ शहरवासियों के जोश, जज्बे और जुनून से एकबार फिर से बदहालहमारा गड़ीसर  निखर उठा। ग्रुप फॉर पीपल  और जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद,सेव लाइफ सेव ड्राइव टीम ,ग्रुप की महिला विंग  तथा जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी  के तत्वावधान में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ , संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। अभियान सवेरे 6  बजे शुरू हुआ तथा तीन घंटे तक चले सफाई अभियान में शहरवासियों ने तालाब के भीतरी भाग में बिखरी पॉलीथिन तथा पत्थर हटाने के साथ तालाब में जमा झाडिय़ों कचरे को हटाया। देखते ही देखते तालाब साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान के दौरान हर शख्स में उत्साह में नजर रहा था। वहीं ग्रुप की महिला विंग  ने तालाब के भीतरी भाग में सफाई के बाद मिट्टी हटाकर किनारों को स्वच्छ किया।तालाब के निर्मल घाटों को साफ़ किया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता अपनी टीम के साथ तन्मयता से श्रमदान में जुटे रहे ,

*सौंदर्यीकरण में मांगा सहयोग*

श्रमदान मेेंं जिला कलेक्टर नामित मेहता  ने ग्रुप फॉर पीपल ,शहरवासियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों विभिन्न संगठनों का श्रमदान अभियान के सफलतम  आयोजन पर  धन्यवाद दिया। मेहता  ने कहा कि गड़ीसर तालाब शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, हम जिस रूप में इसे देखना चाहते थे वो रूप आज दिख रहा हैं,भविष्य में गड़ीसर तालाब के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की सेवा का ज़ज़्बा हो तो कुछ भी असम्भव नहीं हैं ,आज युवाओ का जोश देखते बन रहा था । 

स्वच्छता अभियान के बाद तालाब की जो तस्वीर सामने आई वह काफी सुखद थी। तालाब के किनारे पूरी तरह से गंदगी से मुक्त हो गए। इधर, वर्षों से सफाई नहीं होने से बदहाल निर्मल घाट भी बुधवार को श्रमदान के दौरान निखर उठा। निर्मल घाट को शहरवासियों ने करीब आधे घंटे में ही एकदम स्वच्छ कर दिया।

*ग्रुप फॉर पीपुल्स की निगरानी*

अभियान की शुरुआत से ही ग्रुप फॉर पीपल  के कार्यकर्ता और जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित शहर के कई संगठन ,प्रशासनिक अधिकारी यूनिसेफ ,महिला विंग  प्रतिनिधि  तालाब पर मौजूद रहे। कलेक्टर स्वयं भी कचरा झाडिय़ां प्लास्टिक हटाते रहे। अभियान के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर स्वयं सेवको  को जोश दिलाते रहे।


*पुलिस की टुकड़ी भी जुटी सफाई अभियान में*

अभियानमें पुलिस के जवानों ने भी सहभागिता निभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा  के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तालाब के पाल पर उगी बबूल की झाडिय़ों को हटाया। इसके अलावा उस एरिया में फैले कचरे को हटाया। गड़ीसर  के सौंदर्य को बहाल कर दिया ,

*साथी हाथ बढ़ाना*

तालाब के किनारों पर बड़े बड़े पत्थर पड़े थे, छोटे पत्थरों को तो लोग आसानी से उठाकर फेंक रहे थे मगर वहां रखा एक बड़ा पत्थर हटाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्स्यो और बास्केटबॉल अकेडमी के खिलाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उस बड़े पत्थर को किनारे से हटाया। पुरे तालाब परिसर में बाबुल की झड़िया और पेड़ मस्शकत के बाद काटे गए ,तालाब के मुख्य मार्ग पर उगे बबुल की  झाड़ियों  को भी काटा गया ,पेड़ो की छंगाई की गयी 


*डस्टबीन रखने के निर्देश*

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर को गड़ीसर तालाब परिसर में बड़ी तादाद में डस्टबीन रखवाने के निर्देश दिए ,


*सिविल डिफेन्स और पुलिस लगेगी*

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने गड़ीसर तालाब पर अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए तालाब पर सिविल डिफेन्स और पुलिस विभाग के जवानो की सामूहिक गस्त के निर्देश दिए 

*फैक्ट फाइल*

*तीन  घंटे श्रमदान*

06 बजे प्रारंभ हुआ श्रमदान

05 सौ लोगों ने किया श्रमदान

10 संगठनों की रही भागीदारी

03  घंटे चला श्रमदान

05  ट्रेक्टर की रही अभियान में

07 टन के करीब कचरा हटाया

*हमारा संकल्प निखरे गड़ीसर का वैभव रहे बरकरार*

पांच सौ के करीब सरकारी कर्मचारियों, संगठन सदस्यों और युवाओ  ने किया श्रमदान, उत्साह इतना कि निर्धारित समय से पहले पहुंचे शहरवासी, तालाब किनारे से झाड़ियां हटाई, किनारे हुए साफ, प्लास्टिक, पॉलीथिन अन्य कचरा हटाया,गड़ीसर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव को बरकरार रखने का संकल्प लिया 

*ये बने अभियान में सहभागी*

जैसलमेर  के ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियो ,पुलिस विभाग ,कर्मचारियों ,महाविद्यालय  के एन सी सी छात्रों  ,बास्केटबॉल अकेडमी के खिलाड़ियों ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ संगठन ,ग्रुप की महिला विंग ,नगर परिषद ,जिला परिषद ,स्वयंसेवी संगठनों, ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई   इस अवसर पर जिला कलेक्टर नामित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा  ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,उप खंड अधिकारी अजय चारण ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , पूर्व सभापति अशोक तंवर ,आयुक्त सुखराम खोखर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पंवार ,बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,सहायक निदेशक राजेंद्र कुमार चौधरी ,पूर्व सभापति सुमार खान ,बाल कल्याण समिति के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री  ,नवीन  भाटिया ,राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,सत्यजीत खत्री ,गणपत सिंह सोलंकी ,पंकज तंवर ,नत्थू सिंह चौहान,ऋषि तेजवानी ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास  ,अशोक कुमार सोलंकी ,प्रदीप गौड़ ,प्रदीप भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,प्रेम सिंह मिलन,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रेम लता चौहान ,बाल  कल्याण समिति सदस्य करुणा केला ,सनोफर अली ,पार्षद अरुणा देवड़ा ,कैंसर सेे जंग जीती महिला पुलिसकर्मी सुनीता धतरवाल ,श्रीमती किरण भाटी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी, तरुण वाधवानी ,पतांजलि योग के चुन्नीलाल माली ,मंगल भाटी ,महेंद्र कुमार भाटी,झिनझिनयाली से दलपत सिंह,रामगढ़ से गुल मोहम्मद सहित ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता  सहित सेकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


*कलेक्टर ने किया निरीक्षण*

कलेक्टर नमित मेहता ने सफाई अभियान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तालाब के मूल स्वरुप को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई ,उन्होंने इसे रमणीक स्थान के रूप में विकसित करने कर योजना पर शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिया  ,उन्होंमे कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की बात कही  उनके साथ आयुुक्त सुखराम खोखर  ,जब्बर सिंह चौहान ,सहायक अभियंता पुरखाराम गर्ग थे ,


*ये लिए निर्णय*

तालाब के एक और रेलिंग का काम होगा

तालाब की बाउंडरी को पूरा किया जायेगा

तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत होगी

तालाब की पाल पर बगीचा विकसित होगा

 तालाब परिसर में प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा 

अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए जवानो का पहरा लगेगा 

तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य होगा।

तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें लगेगी।

जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश होगी।

तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे

विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएंगे

तालाब के चारों रिंग  रोड बनाई जाएगी  होगी