पूर्व सांसद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूर्व सांसद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 मई 2020

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की

मानवेन्द्र सिंह ने अशोक गहलोत से 2013 और 18 में भर्ती से वंचित संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने की पैरवी की


जैसलमेर। पूर्व सांसद  पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वर्ष 2013 और 2018 की सेकंड ग्रेड ए एन एम भर्ती में वंचित रहे  संविदाकर्मी नर्सिंगकर्मियों को नियुक्ति देने की वकालत की। सिंह ने मुख्यमंत्री को 2013 और 2018 की भर्ती को लेकर पत्र लिखा कि वर्तमान में प्रक्रियाधीन नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती 2013 में 3557 पदों पर भर्ती निकली गई थी लेकिन संविदा और बेरोजगार नर्सिंगकर्मियों के अनुपात में लगभग छह वर्ष बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम होने के कारण विगत कई वर्षों से अल्प वेतन मे कार्यरत संविदाकर्मी इनमें चयन से वंचित रह रहे है जो कि दिन रात सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे है। लेकिन नियमित नही होने के कारण इनमें निराश का भाव है। वर्तमान में नए स्वीकृत विभिन चिकित्सा संस्थानों और कोविड 19 के प्रकोप के मध्यनजर रखते हुए नर्सिंगकर्मियों की और अति आवश्यकता है। इसलिए 2018 कि 3500 पदों की बढ़ोतरी कर वंचित रहे संविदा नर्सिंगकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए तथा कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं अधिक मजबूत हो सके तथा निरोगी राजस्थान का सपना पूरा हो सके। इसकी तरह मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को एक और पत्र लिख वर्ष 2013 में नर्स ग्रेड द्वितीय के 15773 और ए एन एम के 12278 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसमे नर्स सेकंड ग्रेड 4514 और ए एन एम के 6719 रिक्त पदों पर नियुक्ति निहि दी गई थी। करोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर तत्काल भरा जाए।



रविवार, 7 अप्रैल 2013

चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह



चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर भाजपा के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को चौहटन विधान सभा के दर्जन से अधिक गाँवों में जन सभाएकर आम जनता को बाड़मेर में जून में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा मेंभागीदारी के लिए आमंत्रित किया .मानवेन्द्र सिंह ने आज गंगासरा फागालिया,तडला साता ,बाखासर ,बाबरवाला हाथला भलगांव सुहागी आदी गाँवो का दौरा करजन सभाए की .उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,बालाराम मंडल अध्यक्ष ,आदुराममेघवाल ,तरुण कागा ,बशीर धरेजा ,राय सिंह बाखासर भरत दान पूर्व सरपंच तडला थे .बाखासर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले चार सालो में क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प पड़े हें,उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना आज लागू की हें जबकि पूर्व में निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम जन को मिल नहीं पा रहा उन्होंने आरोप लगाया की आज तक निःशुल्कदवा योजना में शामिल छह सौ दवाईयों में से साठ सतर दवाईया भी उपलब्धनहीं करा पाई .अस्पतालों में लोगो को विशेषग्य चिकित्सको के आभाव मेंउपचार नहीं मिल रहा .चिकित्सक लगाने की बजाय आम जनता को निःशुल्कयोजनाओ के नाम पर ठगा जा रहा हें ,उन्होंने खुलासा किया की जो स्कीम आजलागू करने का ढिंढोरा सरकार पीट रही हें 

इनमे अधिकांस जांचे वसुंधरासरकार के समय से निःशुल्क चल रही हें ,उन्होंने कहा की चौहटन मेंओद्योगिक विकास की संभावनाओ को वसुंधरा राजे सरकार के समय तलाशा गया था.बाखासर के रण क्षेत्र में नमक उद्योग लगाने की योजाना को अंतिम रूप दियाथा जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया ,उन्होंने कहा की चौहटन को नमक तथाहस्तशिल्प उद्योग के विकास की महती आवश्यकता हें ,इसलिए आगामी विधान सभाचुनावों में चौहटन क्षेत्र की सरकार में भागीदारी जरुरी हें ,उन्होंनेकहा की सरकार पेयजल योजनाओ पर हज़ारो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहीहें मगर आज भी सरहदी चौहटन क्षेत्र की जनता प्यासी हें ,उन्हें आज भीपीने का पानी मीलो पैदल चल कर लाना पद रहा हें ,उन्होंने कहा की नर्मदानहर का पानी चौहटन लाने का वादा राज्य की गहलोत सरकार ने किया था 

मगर नर्मदा नहर का पानी चौहटन लाने की योजना आज तक सिरे नहीं चडी .इस अवसर पररतन सिंह बाखासर ने कहा की चोहटन की जनता इस बार भुलावे में नहीं आयेकांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें इसे जनता को समझाना होगा,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा को सफल बनाने के लिए आपलोगो की भागीदारी जरुरी हें ,जनता को भ्रमित करने वाली गहलोत सरकार कोमुंह तोड़ जवाब देना होगा .उन्होंने आरोप लगाया की चौहटन की विकास योजनाओको कांग्रेस के दो घरानों की आपसी लड़ाई में रोकी जा कर जनता के हितो केसाथ कुठाराघात किया जा रहा हें ,.तरुण कागा ने कहा की चौहटन के किसानो के
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सीमावर्ती चौहटन के कई गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बाड़मेर के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र व प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। विकास कम हुआ है और घोटाले ज्यादा हुए है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आम आदमी पूरी तरह से दुखी है। भ्रष्टाचार व महंगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरकार की टालमटोल नीति के कारण जिले की कई मीठे पानी की योजना अधरझूल में अटकी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने बाड़मेर लिफ्ट केनाल का उद़घाटन करवाकर जनता को गुमराह किया है। उन्‍होनें कहा कि इस योजना के बाड़मेर शहर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, सरहदी इलाकों की हालत किसी से छुपी नहीं है, बावजूद इसके कांग्रेसी नेता आंखें बंद करके बैठे है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरहदी गांवों में कहीं भी कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती है।



पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राज में गांव व गरीब का विकास रूक गया है, आम आदमी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जनता उम्मीद के साथ भाजपा की तरफ देख रहा है और आगामी चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। मानवेन्‍द्र ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इस कुशासन व कुनीतियों का करारा जवाब कांग्रेस को देगी। आने वाला समय भाजपा का है, इसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। उन्‍होनें कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर कांग्रेस की कुनीतियों व भाजपा की जन हितकारी नीतियो को जनता के बीच पहुंचानें का आह़वान किया।



भाजपा नेता आदुराम मेघवाल ने कहा कि कार्यकत्ता संगठन का आधार है। उन्‍होनें कहा कि मनमुटाव व मतभेद को भुलाकर संगठन के प्रति एकजुटता के साथ समर्पित रहें। तरूणराय कागा ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से परचम फहराएगी। यह कामयाबी कार्यकत्ताओ के बूते पर ही संभव होगी। मानवेन्‍द्र के साथ उनके इस दौरे में ब्‍लॉक अध्‍यक्ष मालाराम विश्‍नोई, शहीद मीठनका, पूर्व सरपंच भरतदान, बशीर खां, कायम खां, नवाब खां, खेताराम, मांगीलाल विश्‍नोई सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व सांसद ने मंगलवार को चौहटन के आलमसर, सेड़वा, धनाउ, सिंहानिया, सदराम की बेरी सहित कई गांवों का दौरा किया।