डॉ. वीणा प्रधान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डॉ. वीणा प्रधान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2011

दीपावली तक बाडमेर को साफ तथा सुन्दर बनाने के निर्दो

दीपावली तक बाडमेर को साफ तथा सुन्दर बनाने के निर्दो
बाडमेर, 7 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाने के निर्दो दिए है। साथ ही पालतु पाुओं के पकडे जाने पर पाुपालकों पर जुर्माना राि लगाने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने भाुक्रवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक में इस व्यापक अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्दो दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पाु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सफाई व्यवस्था
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नगर में अभियान चलाकर दीपावली तक पुख्ता सफाई कर भाहर को साफ सुथरा तथा सुन्दर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की 15 दिन में भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने नगरपालिका के कार्यो तथा प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े।
पुख्ता प्रकाश
जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्दो दिए तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा। उन्होने विवेकानन्द चौराहे से सर्किट हाउस तक रोडलाईटों को चालू करने को कहा।
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर त्यौहारी सीजन के मद्दे नजर विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए।
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सडक कार्यो को पूर्ण करने के निर्दो दिए। भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक में प्रासन भाहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।
ये थे उपस्थित
बैठक में नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, महो बी चौहान आयुक्त कालू खां, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
2-