barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
barmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

*बाडमेर जसवंत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन,चित्रा मानवेन्द्र सिंह पहुंची शिविर में* *वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंका,अब लोकसभा जीतेंगे*

*बाडमेर जसवंत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन,चित्रा मानवेन्द्र सिंह पहुंची शिविर में*

*वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंका,अब लोकसभा जीतेंगे*

बाडमेर पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के 81 वे जन्म दिवस पर स्वाभिमान समर्थकों द्वारा राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर का उद्घाटन चित्रा मानवेन्द्र  सिंह ने किया बाद में उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओ की हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि जनता का असीम प्रेम उनके परिवार के प्रति है।सब परिवार के सदस्य है।।जसवंत सिंह जी के जन्मदिवस पर बाडमेर,जेसलमेर,झालावाड़,शेरगढ़ ,अजमेर ,बालोतरा सहित कई स्थानों पर बिभिन आययोजन रखे गए।।उन्होंने कहा कि उनके साथ जुड़े सभी स्वाभिमानियो का आभार।।इतन स्नेह और आदर देते है।।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान की जंग जारी है लोकसभा में भी जारी रहेगी।।लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।।विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंकने का संकल्प पूरा किया स्वाभिमान सेना ने।।उन्होंने कहा कि वो खुद चुनाव नही लड़ेगी।मानवेन्द्र सिंह जी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।इस अवसर पर रावत त्रिभुवन सिंह भी उपस्थित थे।

सोमवार, 12 नवंबर 2018

बाड़मेर कर्नल को टिकट प्रियंका कोपभवन में ,दो टिकट बाकि

बाड़मेर कर्नल को टिकट प्रियंका कोपभवन में ,दो टिकट बाकि 

बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर भाजपा की ओर से रविवार देर रात्रि पहली सूची 131 नामों की जारी की गई. जिसमें बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित की गई.




भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद के साथ ही वर्तमान विधायकों पर अपना भरोसा जताते हुए बायतु विधानसभा सीट से जाट कद्दावर नेता कैलाश चौधरी, पचपदरा से वर्तमान में राज्यमंत्री अमराराम चौधरी तो वही सिवाना विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हमीर सिंह भायल, गुढ़ामालानी सीट से वर्तमान मंत्री लादूराम विश्नोई पर अपना भरोसा जताते हुए फिर से एक बार इन सभी विधायकों को पार्टी ने मौका दिया है.प्रियंका चौधरी की टिकट काटने के बाद वो कोपभवन में हे ,

सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से टिकट

बाड़मेर विधानसभा सीट पर पार्टी ने कर्नल सोनाराम चौधरी जो कि वर्तमान में सांसद है. उन पर भरोसा जताया है. जैसे ही टिकटों का नाम की घोषणा हुई तो बाड़मेर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायक व सांसद के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला.वहीं 2 विधानसभा सीटों पर अभी तक माथापच्ची का दौर जारी है. जिसमें एक विधानसभा सीट राजस्थान की सबसे चर्चित विधानसभा सीट से जहां से वर्तमान में भाजपा से मानवेंद्र सिंह विधायक हैं जो कि कांग्रेस के अंदर जा चुके हैं तो वहीं चौहटन विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार का एलान होना बाकी है.

शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत




बाड़मेर जिले के सनावड़ा ग्राम पंचायत के सियाग पूरा गांव में शुक्रवार देर रात हीरो पत्नी रामराम 25 वर्षीय विवाहित अपने तीन मैडम बच्चो 5 वर्षीय धर्मेंद्र,3 वर्षीय रमेश और दो माह के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के समय घर पर कोई नही था।।विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला।शनिवार सुबह सदर पुलिस मौके पर पहुंची।शवो को टांके से बाहर निकाला गया।।शवो का पोस्टमार्टम कर प्रिंजनो को सुपुर्द किया जाएगा।।पुलिस थाना सदर ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू। कर दी है।।एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हैं।

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा


 बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा 


ष्मेहबूब हत्याकाण्डष् का 1 माह व 08 दिन बाद पर्दाफाष, दो हत्यारे गिरफ्तार
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 09.09.2018 व 10.09.2018 की मध्यरात्रि को मानसिक रूप से बीमार शक्स मेहबूब पुत्र मुसेखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर मोमडन ग्राउण्ड में फैंकने की वारदात पर पूरे कस्बा में सनसनी फैल गई। जिस पर प्रार्थी श्री फिरोज पुत्र श्री मूंसेखां जी जाति मुसलमान निवासी वार्ड संख्या 33 गेमनागाजी दरगाह के पीछे बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि मेरा बड़ा भाई मेहबूब पुत्र मुसेखां पिछले 10-15 सालों से स्वभाव से भोला है जो दिनांक 09.09.2018 को सुबह 6.30 ए.एम. पर घर से बाहर चाय पीकर गया था। जो अक्सर रात को 11 से 12 बजे के दौरान वापस घर आता था। दिनांक 09.09.2018 को मैं रात को 8.00 बजे ही दवाई लेकर सो गया था। दिनांक 10.09.2018 को सुबह 7.00 बजे उठा तभी मेरे भाई सलीम ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेहबूब भाई की हत्या कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोमडन ग्राउण्ड में मेहबूब की लाश फैंक दी है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342 दिनांक 10.09.2018 धारा 302,201 भा0द0सं0 पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर आरम्भिक अन्वेषण तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी आर0पी0एस0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
       श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त संगीन वारदात के बाद वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त था तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा ष्जस्टिस फाॅर मेहबूबष् के बैनर तले विरोध-प्रदर्षन कर पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद के नारों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी सहायता से गेमनागाजी दरगाह के आस-पास निवास करने वाले व उसके आस-पास उठ-बैठ रखने वाले संदिग्ध प्रवृति के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी गई। योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक संदिग्ध की दिनचर्या पर विषेष नजर रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध इलियास पुत्र सलीमखां जाति मुसलमान (मौयला) उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रान्सपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा तथा हैदर पुत्र हासमखां जाति मुसलमान (कुरैषी) उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा को दस्तयाब कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि आरोपी इलियास व हैदर पिछले 4-5 वर्षो से मित्र है तथा दोनों को भारी गांजे की लत थी। दिनांक 09.09.2018 की रात्रि करीबन 10 बजे दोनों एक दूसरे से मिले तथा मामाजी के थान मंूगड़ा रोड़ बालोतरा पर जाकर गांजे के 2 से 3 डोज लेकर रात्रि करीब 2.00 बजे रेल्वे स्टेषन के बाहर चाय की थड़ी पर चाय पी। ताबाद वहां से मोटरसाईकिल पर बैठकर प्रथम रेल्वे फाटक होते हुए मूंगड़ा रोड़ पहुंचे जहां मेहबूब के0जी0एन0 होटल के बाहर रोड़ पर घूम रहा था। मृतक मेहबूब इलियास को पहचान के कारण बार-बार बीड़ी मांगकर जिद्द करने लगा। जिस पर इलियास ने मोटरसाईकिल रोककर मेहबूब को पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह रोड़ के मध्य में बने डिवाईडर पर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में भागने लगा। जिस पर हैदर ने होटल के पास पड़ी लकडी की लाठी से उसके सिर पर वार किया तथा मेहबूब मुर्छित होकर गिर गया। जिस पर दोनों ने उसे मोटरसाईकिल पर मूर्छित अवस्था में पकड़कर मोमडन ग्राउण्ड लेकर गये तथा वहां पर उसकी पहचान छुपाने के लिये उसे चेहरे व सिर पर पत्थर से 2-3 बार वार किये तथा उसके बाद इलियास ने ब्लैड से मेहबूब के पेट पर वार कर पेट फाड़ दिया। उसके बाद दोनों ने पत्थरों व ब्लैड को लाष से कुछ दूरी पर फैंककर वहां से अपने-अपने घर चले गये। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपीयान् द्वारा गांजे के तेज नषे तथा गुस्से में उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी इलियास व हैदर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लाठी बरामद की जा रही है। ईलियास व हैदर आपराधिक प्रवृति के है। ईलियास के विरूद्व पांच प्रकरण तथा हैदर के विरूद्व एक प्रकरण दर्ज है।
वारदात के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम सदस्य -
श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा, श्री मोहम्मद अली हैड कानि. 37, श्री गोपीकिषन कानि. 891, श्री चेतनराम कानि. 909, श्री उदयसिंह कानि. 1002, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742, श्री सुखदेव कानि. 339, श्री वीरमखांन कानि0 473, रामनारायण कानि0 701
आरोपी -
1. इलियास पुत्र सलीमखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा
2. हैदर पुत्र हासमखां जाति कुरेषी मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा



                                                                 
                                                           

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता
             

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषन में दिनांक 17.10.2018 को सीताराम खोजा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में रात्री गष्त के दौरान टीम श्री लूणाराम सउनि , कानि पुखराज 703, कानि हुकमाराम 934 , कानि नगाराम 1446 चालक कानि सीताराम 1167 द्वारा जुना पतरासर सरहद में एक पिकअप बोलेरो केम्पर नं. त्श्र 04 ळ। 3822 को चेक किया तो बोलेरो में हिमाचल प्रदेष निर्मित अग्रेजी शराब से भरे पव्वो के 77 कार्टून पाये जाने से मुलजिमान रतनसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर व किषनसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को गिरफ्तार किया गया व शराब बरामद कर वाहन को जब्त कर मुकदमा संख्या 216/2018 धारा 14/57, 54ए आबकारी अधिनियम में दर्ज कर तफ्तीष श्री गणपतलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

बाड़मेर कार मे भरे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
         बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रसिंह हैड कानि., आईदानराम कानि., गंगाराम कानि. व उतमबाबु कानि. द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जाम्भोजी का मंदिर में क्षैत्र मे सुनसान जगह पर खड़ी एक बिना नम्बरी कार थ्व्त्क् थ्प्ळव् ।ैच्प्त्म्  की तलाषी ली गई तो कार मे कुल तीन कट्टो मे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिस पर बिना नम्बरी कार को जब्त कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक व मुलजिम की तलाष की जा रही है।


5 साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता                                                            

मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 18.10.2018 को सुमन उ.न. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय  कानि. सर्व श्री सुरेषकुमार व षिवरतन द्वारा सरकार बनाम मनीष बहादुर, कोर्ट केस नम्बर 01/2004 में माननीय विषिष्ठ न्यायाधीष एससी एसटी कोर्ट बाड़मेर द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट में वारण्टी महेन्द्रसिंह पुत्र छेलसिंह जाति राजपुत निवासी मातासर भुरटीया जो पुलिस थाना गडरा रोड़ का स्थायी वारण्टी था जिसको गिरफतार किया गया। वारण्टी वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। वारण्टी महेन्द्रसिंह पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, सिणधरी, सिवाना का स्थायी वारण्टी हैं।


वनरेबल क्रिटिकल बूथो पर ली गई मीटिंग 
                     दिनांक 18.10.18 को विधानसभा चुनाव 2018 के सम्बंध में पचपदरा के वनरेबल बुथ जानियाना, सराणा, मुंगड़ा, भांडियावास व कुड़ी में श्री कैलाषदान रतनु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एसडीएम बालोतरा, थानाधिकारी पचपदरा वनरेबल क्रिटिकल बूथ पर मीटिंग ली जाकर मतदाताओ से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।                                                                  
                                                           
                                                             

शनिवार, 30 जून 2018

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

बाड़मेर बाड़मेर सलाम टाइगर बाड़मेर*उनरोड दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने अपना वादा निभा सात दिन में न्यायालय में चालान पेश किया*

*बाड़मेर पिछले सप्ताह हरसाणी क्षेत्र के उनरोड गांव में एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या ,हत्या के बाद फिर दुष्कर्म करने के मामले में बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने अपना वादा निभाते हुए सात दिवस के भीतर सक्षम न्यायालय में पूर्ण जांच और दस्तावेजो के साथ चालान पेश कर दिया। पुलिस का यह कदम न केवल सराहना योग्य है बल्कि अपराधियो को भी एक चेतावनी हैं। दिल दहलाने वाले इस प्रकरण का आरोपी राशिद खान पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था।।वो न्यायिक हिरासत में था।विचलित करने वाली इस घटना ने पुलिस अधीक्षक को भी अंदर तक हिला के रख दिया जो उन्होंने अभिव्यक्त भी किया।।ऐसा घृणित अपराध उन्होंने अपनी पुलिस लाइफ में नही देखा।।पुलिस टीम का गठन कर टाईगर ने इस केस को स्पेसल अफसर केस में लेकर सात दिन में चालान पेश करने का वादा किया था ।।जगह जगह धरने और प्रदर्शनों के बीच पुलिस टीम अपनी जांच में जुटी रही।।सात दिनों में वो समस्त तथ्य एयर सबूत जुटाए जो चालान करने के लिए आवश्यक थे।।पुलिस विभाग की इस केस के प्रति जवाबदेही और एक जज्बा देखते बना।।पूरे मनोयोग से इस केस को पुलिस अधीक्षक ने अपनी निगरानी में हैंडल किया।तथा एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए सात दिन के भीतर शनिवार को सक्षम न्यायालय में चालान पेश किया।न्यायालय ने आगामी पांच तरीख को पुनः सुनवाई रखी जिसमे आरोपी को आरोप सुनाए जाएंगे।।सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के 12 साल से कम उम्र की बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी के प्रावधान के बाद यह तय लग रहा है कि आरोपी को फांसी की सज़ा जल्द मिलेगी।फिर भी न्यायालय का अपना फैसला होगा जिसपे सबकी नजर टिकी हैं।।*

*अलबत्ता बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के जज्बे को राजस्थान ही नही देश की जनता की तरफ से सलाम की दुष्कर्म के इस घ्रणित प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर एक आदर्श उदाहरण पेश किया ।।देश भर के पीड़ित परिवारों में न्याय की एक आस जगाई की पुलिस चाहे तो कुछ भी असंभव नही।।बाड़मेर केस के सात दिन में चालान पेश करने से अन्य उन स्थानों की पुलिस पर निसंदेह दबाव बनेगा जंहा ऐसे घटना कारित हुई।।इस केस में बाड़मेर पुलिस ने निःसंदेहः एक आदर्श प्रस्तुत किया।।पुनः बाड़मेर पुलिस को सलाम।*

सोमवार, 18 जून 2018

बाड़मेर आर सी ए कोषाध्यक्ष आज़ाद के खिलाफ ललित मोदी के इशारे पर भाजपा सरकार का कहर ,फिर राजपूत निशाने पे

बाड़मेर आर सी ए कोषाध्यक्ष आज़ाद के खिलाफ  ललित मोदी  के इशारे पर भाजपा सरकार का कहर ,फिर राजपूत निशाने पे 



श्रवण सिंह राठाैड़ @ नई दिल्ली। 
बाड़मेर के युवा व्यवसायी आजाद  सिंह राठौड़ को आरसीए के  चुनावों में ललित मोदी के समर्थकों से उलझना भारी पड़ गया। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आधी रात को बाडमेर कलेक्टर से पुलिस थाने में एक पुराने प्रकरण में मुकदमा दर्ज करा दिया। युवा लेखक और व्यवसायी आजाद सिंह को सरकार के इशारे पर पुलिस ने गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है। दरअसल आर्बिट्रेशन के फैसले पर आजाद सिंह राठौड़ के आरसीए का कोषाध्यक्ष बनना सरकार और ललित मोदी को नागवार गुजरा। सरकार ने अपने पूरे  प्रशासन को आजाद सिंह की जन्म पत्री तैयार करने में लगा दिया गया। फ़ाइलें खंगाली गई। थानों में आपराधिक रिकॉर्ड ढूंढा गया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। तब सीएमओ के निर्देश पर वहां कलेक्टर आफिस के पास बाड़मेर क्लब ने  9 साल की लीज पर आजाद सिंह को कुछ वर्षों पूर्व किराए पर दी गई ज़मीन को लेकर कलेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया। सब जानते है कि सरकार की निगाह टेढ़ी होने पर मीनमेख निकाल कर कैसे  सलटाया जाता हैं। ये मामला भी प्रथम दृष्टया ऐसा ही नजर आ रहा है। जिस क्लब को लेकर ये मामला बनाया गया है, उस 
बाड़मेर क्लब के अध्यक्ष खुद वहां के कलेक्टर ही है। अचानक कार्यवाही क्यों ?  वजह सब समझते हैं। लीज वाली जमीन एसपी और कलेक्टर आफिस से लगती हुई है। आजाद सिंह ने वहां अपना आफिस बना रखा है। सभी आला अफसरों का वहां लगातार उठना बैठना रहा है। आजाद सिंह राठौड़ पर पहले का कोई मुकदमा नहीं है। साफ सुथरा व्यवसाय है। अब प्रशासन ने अचानक से बिना नोटिस जारी किए आजाद सिंह का आफिस सीज कर दिया है।
जिस कलेक्टर के कार्यकाल में ये लीज हुई, क्या राज्य सरकार उन अफसरों के खिलाफ भी लेक आफ सुपरविजन के तहत मुकदमा दर्ज कर ऐसे ही कार्रवाई करेगी? असल में आधी रात को दर्ज मुकदमे से सरकार की नियत में खोट नजर आ रही है। बाड़मेर में जाति विशेष के व्यक्ति को फंसाने का ये पहला मामला नहीं है। लोगों की मानें तो पिछले लोकसभा चुनावों से ही इस पटकथा की शुरुआत हो चुकी थी। जब बाड़मेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जी जसोल ने वसुंधरा राजे जी के द्वारा भाजपा का टिकट काटे जाने पर उनके निर्दलीय चुनाव लडने के बाद से लगातार वहां मौजिज लोगों को निशाना बनाकर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत के खिलाफ भी ऐसे ही जोधपुर में जमीन के एक पुराने मामले में प्रकरण बनाया गया है। एक एक करके सबको जलील किया जा रहा है। 
राजपूत भाजपा में रहकर राजनीति करें, तब आपको (वसुंधरा राजे जी) को तकलीफ़। भाजपा के अध्यक्ष के लिए जब गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम चलें, तब आप दलील देती हो कि राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया तो जाट नाराज हो जाएंगे। जब आजाद सिंह राठौड़ जैसा नौजवान कांग्रेस से जुड़कर जाट नेता हेमाराम जी और हरीश चौधरी जी के टीम में काम करते हुए आरसीए चुनाव लड़कर कोर्ट के आदेश से कोषाध्यक्ष बन जाता है तब भी आपको तकलीफ़। सामाजिक समरसता भी आपको मंजूर नहीं। 
मतलब भाजपा में रहने पर दिक्कत, कांग्रेस से राजनीति करने पर दिक्कत ?  जाट से दूर रहें तो बहाना, साथ रहे तो उलाहना! 
राजस्थान सदैव ही सामाजिक समरसता वाला प्रदेश रहा है। यहां कभी भी छोटे मन के लोग नहीं रहे हैं। वसुंधरा राजे सरकार सारी परंपराओं को तोडकर राजस्थान में जो जाति विशेष के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर  बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है, उसका नतीजा गंभीर होगा। न खाऊंगा और न खाने दूंगा, के जुमले बोलने वाले नरेंद्र मोदी जी आंखें मूंद कर सब खामोशी से देख रहे हैं। वो भी इस अपराध के लिए उतने ही दोषी है। वसुंधरा राजे जी पानी सर से निकल रहा है। आजाद सिंह हो या फिर गजेन्द्र सिंह जी। जो दोषी हो, उसे आप भले ही फांसी पर लटका दो, लेकिन पहले आप खुद का दामन तो साफ हो।‌
मोहतरमा एक तरफ तो आप की नाक के नीचे बिना लिए दिए कुछ भी काम नहीं हो रहा है, दूसरी तरफ आप गडे मुर्दे उखाड़ कर राजनीति करना चाह रहीं हों, यह मंजूर नहीं है। लाते सहन करने और  अत्याचार देख रहे लोगों को भी समझना होगा, कि ऐसे आंखें बंद करने से कुछ होगा। क्या पता अगला नंबर आपका हो ? फैसला करना सीखों। लोकतंत्र में वोट की चोट ही सबसे बड़ा हथियार है। मन में ठान लो। स्वाभिमान से बढ़कर कुछ नहीं है। दल विशेष की गुलामी छोड़ो। झटका देना सीखों, वरना गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिए जाओगे। 
( श्रवण सिंह राठाैड़। )
#हमारा अभियान#जिंदा रहे स्वाभिमान#

शनिवार, 22 जुलाई 2017

बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार






 बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार


बाड़मेर  गगनदीप सिंघला,पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में बाड़मेर पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। इस घटनाक्रम की जाॅंच पड़ताल हेतु गठित स्पेषलटीम के पुलिस अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक को उनके विषेष मुखबीर व अन्य सूचना स्रोत से जानकारी मिली की कि कैयर्न एनर्जी के उत्पादन केन्द्रों से क्रूड आॅयल की जालोर क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों में आपूर्ति की जाती है।


इस विष्वसनीय एवं ठोस सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर को दी गई जिस पर जिला जालोर कीतीन विषेष दल गठित िकए गए।बाड़मेर पुलिस की स्पेषल टीम को जालोर पुलिस के साथ जाकर इन तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित करवाने के निर्देष दिए गए। स्पेषल टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर निम्नलिखित तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जाकर पुलिस निगरानी में लिया गया:-



1बीढाणी, साचोर स्थ्िात मांजू कंस्ट्रक्षन कम्पनी

ः- यहाॅं पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि एक टंेकर में करीब बीस हजार क्रूड आॅयल जैसा द्रव

पदार्थ मिला, जो क्रूड आॅयल होने की संभावना है। इस फैक्ट्री को श्री सुखराम विष्नोई, थानाधिकारी के निर्देषन में निगरानी में रखवाया गया

2सिवाड़ा स्थित कुलदीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी

ः- यहाॅं पर बख्तरबंद बाड़े के सामने भूिमगत टेंकर में क्रूड आॅयल जैसा द्रव पदार्थ मिला। इसके अलावा बख्तरबंद बाड़े में सफेद रंग के रसायनिक पदार्थ मिला जिसका प्रयोग डीजल बनाने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है। इन कट्टों को रेत से दबाकर छिपाकर रखा गया था। जिसे श्री अरविन्द पुरोहित, उप निरीक्षक, थानाधिकारी सायला के निर्देषन मेंचितलवाना थाना स्टाफ के सहयोग सेनिगरानी में रा गया है तथा गहन तलाषी ली जा रही है।

3चितलवाना रोड़, सिवाड़ा स्थित निजी बाड़ा

ः- यहाॅं पर क्रूड आयल के भण्डारण की संभावना के मद्देनजर श्री प्रेमाराम, थानाधिकारी बागरा के निर्देषन में

निगरानी में रखा गया है।उक्त तीनों स्थानों पर उपलब्ध द्रव पदार्थ के रसायनिक परीक्षण हेतु कैयर्न एनर्जी के

विषेषज्ञ दलको बुलाया जाकर सैम्पल लिए जा रहे है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


क्रूड आॅयल का मुख्य आरोपी दस्तयाब, 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त


पुलिस थाना सदर पर दर्ज प्रकरण संख्या 191 व 192 /2017 में मुख्य आरोपित पांचाराम विष्नोई पुत्र हरीराम विष्नोईधोलाराम पुत्र सुखराम विष्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुड़ामालानी को श्री ओमप्रकाष उज्जवल, उप अधीक्षक पुलिस, बाड़मेर के निर्देषन में श्री राजेष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना अारजीटी  ने स्पेषल टीम के अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक की सहायता से आरजीटी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। इन दोनों के कब्जे से टेंकर संख्या आरजे04 को उसमें भरे हुए लगभग 2200 लीटर क्रूड आॅयल सहित जब्त कियागया है।

इस सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर

क्रूड आॅयल के स्रोत तथा विक्रय स्थान के सम्बन्ध में

अनुसंधान किया जा

रहा है। प्रारम्भिक जाॅच के दौरान यह तथ्य सामने आए है कि पांचाराम

व धोलाराम द्वारा कल रात्रि में उक्त टेंकर में भरे क्रूड आॅयल को जालोर जिला क्षेत्र में क

हीं

खाली कर आपूर्ति किया गया है।

इसके अलावा इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि

इनके ट

ªक कैयर्न एनर्जी में क्रूड आॅयल परिवहन करने हेतु लगे हुए हैं जिनमें से आधा क्रूड

आॅयल निकालकर उसके स्थान पर पानी भर देते। निकाले गये क्रूड आॅ

यल को जयपुर स्थित

एक फर्म को तथा गौतमसिंह की फैक्ट्री

में आपूर्ति करते थे।







टीम में शामिल रहे पुलिस कर्मी -







श्री वीरमखाॅं कानि

.

पुलिस थाना गुड़ामालानी







श्री पूनमचन्द कानि

.

, पुलिस थाना आरजीटी







श्री मनोहरलाल कानि

.

पुलिस थाना आरजीटी







श्री बीरबल मीणा कानि

.

पुलिस थाना ग्रामीण









बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



*बाड़मेर तेल गैस खोज में अग्रणी केयर्न इंडिया अपने आयल फील्ड को लेकर हमेशा बड़े बड़े दावे करती हैं।इन दावों को क्रूड ऑयल चोरों ने खोखला साबित कर दिया।कितनी आसानी से सुरक्षा कवच को भेद अरबो रुपयों की तेल चोरी कर ली।इस प्रकरण से एक प्रश्न जेहन में आता है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई कि नजर केयर्न के इन आयल फील्ड पर लम्बे समय से हैं।ये बहुप्रचारित भी किया जा चुका है।आई एस आई कि इस मंशा के बाद कंपनी ने अपने आयल फील्ड की सुरक्षा चाक चौबंद करने का दावा भी कई बार किया।मगर हकीकत कोसो दूर है।तेल के खेल ने सुरक्षा व्यवस्थाओ के दावों की पोल खोल के रख दी,सुरक्षा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर यह खेल नही खेला जाता।जब दो वर्ष पूर्व मामले को उजागर किया था बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने तो उस वक़्त मंगल फील्ड की सुरक्षा की जिम्मीदरी निभा रहे सबसे ईमानदार माने जाने वाले के एस राठौड़ की तेल चोरों के साथ मिली भगत उजागर हुई थी।कम्पनी ने बिना कोई उन पर कार्यवाही किये उन्हें चलता कर दिया था।पूरी सुरक्षा कड़ी को बदला था।मगर कहानी फिर दोहराई गई।बात ये है कि जब इतनी सुरक्षा के बीच आयल फील्ड से तेल चोरी हो सकता है तो कोई भी जाकर इन टेंकरो के माध्यम से विस्फोटक सामग्री भी आसानी से रख इन्हें उड़ा सकता था।केयर्न अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही यह खेल लम्बे चला।कोई दो राय नही केयर्न के ईमानदार अधिकारियों के तेल चोरी रोकने के भरसक प्रयासो पर पैसों की खनक में बिकने वाले अधिकारी भारी पड़े,राष्ट्रीय धरोहर घोषित तेल गैस की सुरक्षा इतनी लचर होगी कोई विश्वास नही करेगा।मगर हकीकत सामने आई।पुलिस ने जो कार्यवाही की वो काबिल ए तारीफ है मगर केयर्न के उच्च अधिकारियों की खामोशी गले नह उतर रही।केयर्न ने अपनी तरफ से इन तेल चोरी के षड्यंत्र में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की नही मुकदमे दर्ज कराए।।केयर्न को चाहिए पर्दे के पीछे तेल के खेल में शामिल सफेद पोशों को बेनकाब कर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराए।।पुलिस ने दस्तावेजो के आधार पर गिरफ्तारियां की है मगर सब जानते है कि पर्दे के पीछे कौन कौन लोग है।छोटे अनजान मोहरे तो पुलिस की गिरफ में आ गए मगर बड़ी मछलियां अभी भी इस खेल से बाहर हैं। पुलिस की मजबूरियां हो सकती है मगर कंपनी की कोई मजबूरी नही।इस खेल में गांधी धाम के ठेकेदार से लेकर बायतु के ठेकेदार शामिल है।तो बाड़मेर शहर के कई नामी चेहरे इस खेल में शामिल हैं।इस प्रकरण को उच्च स्तर पर सी बी आई को सौंप देना चाहिए।।राष्ट्रद्रोह का कृत्य है राष्ट्र की अनमोल संपदा की चोरी राधट्रद्रोह से कम नही।।*




*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

मंगलवार, 6 जून 2017

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न एनर्जी और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को धतं में रख चन्द संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग समुदयोक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

शनिवार, 12 नवंबर 2016

बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी

बाड़मेर । लावारिस बैग मिलने से इलाके में मची अफरा तफरी
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना जाटावास इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा लावारिश बेग होने की सुचना पुलिस को दी गई सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लावारिश पड़े बैग की तलाशी ली जिसमे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। तब जाकर स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।


शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

बाड़मेर। नही शुरू हुई ATM सेवा , लोगो हो रहे है परेशान

बाड़मेर। नही शुरू हुई ATM सेवा , लोगो हो रहे है परेशान

बाड़मेर। बाड़मेर में दूसरे दिन भी बैंंकों में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों की सुबह से ही भीड़ लग गई है। लोग सुबह बैंको के खुलने से पहले ही बैंकों के बाहर कतारों में लग गए। नोट बैन के बाद अाज एटीएम सेवा शुरू होनी थी, लेकिन आज भी कई जगहों पर ताले लटके मिले। एटीएम नहीं खुलने से लोगाें को काफी परेशानी हो रही है आैर लोग भटकने को मजबूर हैं। अधिकतर स्थानों पर एटीएम बंद है जिससे लोग को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

एटीएम बंद के लिए चित्र परिणाम



गुरुवार, 10 नवंबर 2016

बाड़मेर। शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

बाड़मेर। शहीद प्रेमसिंह सारण का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई


सरहदी बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के शहर गांव में आज शहीद प्रेमसिंह सारण का अंतिम संस्कार सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। शहीद प्रेमसिंह सारण का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है।उनके पैतृक गांव से उनकी अंतिम विदाई की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
पत्नी और मां का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है, गांव में एक भी ऐसा आदमी नहीं जिसकी आंखे नम नहीं हो। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ,बायतु विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर, रूपाराम धनदे सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया 


शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर पहुँचा शहर गाँव जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बाड़मेर के लाल का शव जम्मू से विशेष विमान से दिल्ली होते हुए लखनऊ ले जाया गया। दिल्ली में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद लखनऊ में शहीद को विशेष सम्मान किया गया ,उसके बाद विशेष विमान से उतरलाई पहुँचा। उतरलाई से विशेष वाहन से शहीद प्रेमसिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शहर पंहुचा जहाँ शहीद का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया


बुधवार, 9 नवंबर 2016

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल

बाड़मेर। पट्रोलपंप पर लगी कतारे,500 के नोट पर बवाल


बाड़मेर। केंद्र सरकार ने बीती रात से 500 और 1000 के नोट बन्द होने के बाद जिले के पेट्रोल पम्पो पर लम्बी कतारे लग गई। वाहन चालकों को पेट्रोल पम्पो पर भी कोई राहत की खबर नजर नहीं आ रही । पेट्रोल भरवाने आए लोगों से पेट्रोल पंप मालिक 500 का नोट ले तो रहे है लेकिन उसके बदले पूरा 500 का तेल भर रहे है। कई लोगों ने पेट्रोल पंप मालिको से शिकायत की खुल्ले ना तो वापस दिए जा रहे है, और ना 500 से कम का तेल भरा जा रहा है। वाहन मालिको द्वारा पेट्रोल पंप मालिको के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया बावजूद इसके किसी तरह की राहत की आशा दूर तलक नजर नही आ रही है।

Queues at petrol pumps started, 500 notes organically - News in Hindi

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल


बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों से मुकाबला करते हुए बाड़मेर के बायतू उपखंड के शहर गांव का जवान शहीद हो गया। कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात बीएसएफ का जवान प्रेम चौधरी एलओसी पर तैनात था। एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते प्रेम चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए। प्रेम चौधरी के शहीद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने शहीद के घर का रुख कर लिया है। प्रेम चौधरी का विवाह एक साल पहले ही हुआ था और उनके कोई संतान नहीं है। शहीद का शव गुरुवार को उतरलाई वायुसेना क्षेत्र पहुंचेगा।

son of barmer martyred on border - News in Hindi

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण

बाड़मेर। ग्लोबल एग्रीटेक मीट का होगा सीधा प्रसारण


बाड़मेर। जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगों जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियां आयोजित होगी।
Meet Global Agritech - News in Hindi

बाड़मेर। खजूर की खेती में बाड़मेर बनाएगा कीर्तिमान

बाड़मेर। खजूर की खेती में बाड़मेर बनाएगा कीर्तिमान


बाड़मेर। वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों की मदद से राजस्थान के किसान पारंपरिक खेती के तरीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि के युग में प्रवेश कर रहे है। फलस्वरूप प्रदेश में जैतून, जोजोबा (होहोबा), खजूर जैसी वाणिज्यिक फसलें भी होने लगी है।
राज्य की सूक्ष्म एवं गर्म जलवायु खजूर की खेती के लिए वरदान साबित हो रही है। राजस्थान का उद्यानिकी विभाग उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में खजूर की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। खजूर एक ऐसा पेड़ है जो विभिन्न प्रकार की जलवायु में अच्छी तरह से पनपता है। हालांकि, खजूर के फल को पूरी तरह से पकने और परिपक्व होने के दौरान लम्बे समय तक शुष्क गर्मी की आवश्यकता होती है। लम्बे समय तक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी इसकी फसल को अधिक नुकसान पहुंचाती है। इसके फूल आने और फल के पकने के मध्य की समयावधि का औसत तापमान कम से कम एक महीने के लिए 210 सेल्सियस से 270 सेल्सियस अथवा इससे अधिक होना चाहिए। फल की सफलापूर्वक परिपक्वता के लिए लगभग 3000 हीट यूनिटस की आवश्यक होती हैं। राजस्थान का मौसम इसके लिए उपयुक्त हैं।
Record palm cultivation - News in Hindi

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2007-2008 में राज्य में खजूर की खेती की परियोजना शुरू करने की पहल की थी। जैसलमेर के सरकारी खेतों और बीकानेर में मैकेनाइज्ड कृषि फार्म के कुल 135 हेक्टेयर क्षेत्रों पर खजूर की खेती शुरू की गई। इसमें से 97 हेक्टेयर क्षेत्र जैसलमेर में और 38 हेक्टेयर क्षेत्र बीकानेर में था। राज्य में वर्ष 2008-2009 में किसानों द्वारा खजूर की खेती शुरू की गई। खजूर की खेती के लिए राज्य के 12 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर, झुंझुनूं, सिरोही और चूरू का चयन किया गया। 2007-2008 में सरकारी खेतों के लिए संयुक्त अरब अमीरात से 21,294 टिशू कल्चर से उगाये गये पौधे आयात किए गए। 2008 से 2011 की अवधि में किसानों की भूमि पर खेती हेतु ऐसे ही लगभग 1,32,000 पौधे तीन चरणों में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से आयात किए गए थे।

सोमवार, 7 नवंबर 2016

बाड़मेर। हिन्दू रीति-रिवाजों से दी सांड को अंतिम विदाई

बाड़मेर। हिन्दू रीति-रिवाजों से दी सांड को अंतिम विदाई

बाड़मेर। कहते हैं कि इंसान का पशुओं से नाता बरसों का है। यह नाता कई मर्तबा नजीर बनता नजर आता है। ऐसी ही नजीर देखने को मिली बाड़मेर के बायतु में। यहां दुर्घटना का शिकार एक सांड का लोगों ने हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। सांड के अंतिम संस्कार में सैकड़ों की तादात में बायतु के बाशिंदे शरीक हुए। जानकारी के मुताबित गटर में गिरने से एक सांड की मौत हो गई। गौ भक्तों को जब इसका पता चला तो उन्होंने उसे बाहर निकाल कर समाधि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मामला बायतू के बाटाडू गांव का है। एक सांड की गटर मे गिरने से मौत हो गई। इस पर विश्व हिन्दू परिषद् गौ सेवा प्रमुख जोगाराम जांगिड़ बाटाडू, दोलाराम धुनधवाल, गजाराम, मुलाराम मायला, पुरखाराम, रेवताराम, लिखमाराम सियाग, बघीराम गौड, पुरखाराम जाणी, भेराराम सुथार और कई ग्रामीणों ने सांड को सोमवार के दिन समाधि दी।
Hindu funeral rituals of bull in barmer - News in Hindi

बाड़मेर। जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह दिसम्बर में

बाड़मेर। जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह दिसम्बर में



बाड़मेर। जैन जागृति मंच, बाड़मेर की बैठक कल्याणपुरा स्थित शिवदान कन्या पाठशाला कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल वड़ेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2015-16 के जैन प्रतिभावान मेडल सम्मान समारोह के आयोजन, जैन छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाएं प्रारम्भ करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 

अहिंसा परमो धर्म के लिए चित्र परिणामजैन जागृति मंच के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बैठक में जैन जागृति मंच की ओर से पिछले 17 वर्षो से लगातार आयोजित हो रहे जैन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करने लेकर गहन विचार-विमर्श के बाद आगामी दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। जिसके लिए जैन समाज के कक्षा आठवीं से उच्चतर की कक्षाओं के विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं सहित सीए, सीएस, बी.टेक करने वाले विद्यार्थी आवेदन सकेंगे। बैठक में मंच के संरक्षक एडवोकेट जेठमल जैन, डॉ. बंशीधर तातेड़, मोहनलाल बोहरा, किशनलाल वड़ेरा, रमेश बोहरा, मांगीलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन हालावाला, सह-कोषाध्यक्ष सुरेश वड़ेरा सहित मंच के कई सदस्यगण उपस्थित रहे।

बाडमेर। शिक्षक का तबादला निरस्त कराने के लिए स्कूल पर जड़ा ताला

बाडमेर। शिक्षक का तबादला निरस्त कराने के लिए स्कूल पर जड़ा ताला
बाडमेर। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय उडासर से शिक्षक के तबादलों पर ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा। अपने मासूमों का भविष्य चौपट होता देख ग्रामीणों ने विद्यालय पर कब्जा कर उस पर ताला जड़ दिया। जानकारी के मुताबित विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापक का तबादला करने पर छात्र-छात्राओं ने रोष व्यक्त करते हुए सोमवार को स्कूल के मुख्यगेट पर ताला जड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद ग्रामीण बाड़मेर जिला कलक्टर से मिलने रवाना हो गए।