सिरोही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिरोही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 7 मई 2020
गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019
सिरोही DSO 40 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप
सिरोही DSO 40 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप
सिरोही जालोर ACB के DY SP अनराज के नेतृत्व में टीम ने सिरोही जिला रसद अधिकारी मोहन लाल को 40 हजार रुपये की रिस्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार,परिवादी मुकेश कुमार निवासी सिरोही की शिकायत पर ACB ने की कार्यवाही DSO द्वारा 400 उचित मूल्य की राशन की दुकानों का प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए मांगे जा रहे थे,इसकी पहली क़िस्त के रूप में 40 हजार रुपये लेते हुए ट्रेप , सिरोही के सर्किट हाउस में हुई कार्यवाही
सिरोही जालोर ACB के DY SP अनराज के नेतृत्व में टीम ने सिरोही जिला रसद अधिकारी मोहन लाल को 40 हजार रुपये की रिस्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार,परिवादी मुकेश कुमार निवासी सिरोही की शिकायत पर ACB ने की कार्यवाही DSO द्वारा 400 उचित मूल्य की राशन की दुकानों का प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए मांगे जा रहे थे,इसकी पहली क़िस्त के रूप में 40 हजार रुपये लेते हुए ट्रेप , सिरोही के सर्किट हाउस में हुई कार्यवाही
गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019
सिरोही ट्रोला बेकाबू होकर केबिन में घुसा ,चार की मौत ,आधा दर्जन घायल
सिरोही ट्रोला बेकाबू होकर केबिन में घुसा ,चार की मौत ,आधा दर्जन घायल
सिरोही अनादरा बस स्टैंड के नजदीक चाय के केबिन में एक ट्रोला बेकाबू हो कर जा घुसा जिससे चाय पीने को बैठे और आस पास खड़े जन ट्रोले की चपेट में आने से दर्जनों की तादाद में घायल हुए।जिसमे से गम्भीर रूप से घायल ग्यारह जन को राजकीय चिकित्सालय सिरोही तथा तीन घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अनादरा में इलाज के लिए दाखिल किया और चार घायलों ने दम तोड़ा ओर दो जन को गम्भीर हालत में इलाज के लिए रैफर किया।इस हादसे के दौरान जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन ओर चिकित्सा तन्त्र ने घायलों को लाने और उंन्हे त्वरित इलाज उपलब्ध कराने में ततपरता ओर मुस्तेदी बरती।।।
दोपहर जब ट्रोला केबिन में घुसा तो अनादरा बस स्टैंड ओर गाँव मे हाहाकार मच गया तथा घायलों की चीत्कार से आसमान गूंज उठा और ट्रोले ने पलटी खाई।सोसल मीडिया में खबर वाइरल होने के साथ ही वहा भारी भीड़ इक्कठी हो गई।इतने में अनादरा पुलिस और चिकित्सालय स्टाफ भी वहाँ पहुच गया।
जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमएचओ को इस दुःखद हादसे से निपटने में ओर घायलों के इलाज में ततपरता बरतने के निर्देश दिए।जिस पर आनन फानन में एम्बुलेंस सिरोही से अनादरा पहुची वहीं इस हादसे से उत्तेजित भीड़ से निपटने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।जिला कलेक्टर ओर अन्य प्रशासनिक अमला रेवदर से पहुँचा।
उधर सिरोही राजकीय चिकित्सालय में एडीएम सिद्धराज बुरड़क,एसडीएम हसमुख कुमार,सीएमएचओ,पुलिस उपाधीक्षक सिरोही, सीआई बुद्धाराम विश्नोई हस्पताल पहुचे ओर एडीएम के निर्देशों पे सभी बेड खाली करवाये गए और लाये गए ग्यारह घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू किया इससे पूर्व घटना स्थल पे तीन जन ने दम तोड़ दिया था।ट्रॉमा सेंटर में घायल दर्द से कराह रहे थे।इस दौरान विधायक संयम लोढा ने भी दूरभाष पर जिला कलेक्टर ओर सीएमएचओ से बात की।
तथा कोंग्रेस नेता रतन देवासी,राकेश देवासी,सभापति धनपत सिंह राठौड़ ,महिपाल सिंह चारण भी घायलों को देखने राजकीय चिकित्सालय पहुचे।एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने इस हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है 2 घायलों को उदयपुर रेफेर किया गया है
सिरोही अनादरा बस स्टैंड के नजदीक चाय के केबिन में एक ट्रोला बेकाबू हो कर जा घुसा जिससे चाय पीने को बैठे और आस पास खड़े जन ट्रोले की चपेट में आने से दर्जनों की तादाद में घायल हुए।जिसमे से गम्भीर रूप से घायल ग्यारह जन को राजकीय चिकित्सालय सिरोही तथा तीन घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अनादरा में इलाज के लिए दाखिल किया और चार घायलों ने दम तोड़ा ओर दो जन को गम्भीर हालत में इलाज के लिए रैफर किया।इस हादसे के दौरान जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन ओर चिकित्सा तन्त्र ने घायलों को लाने और उंन्हे त्वरित इलाज उपलब्ध कराने में ततपरता ओर मुस्तेदी बरती।।।
दोपहर जब ट्रोला केबिन में घुसा तो अनादरा बस स्टैंड ओर गाँव मे हाहाकार मच गया तथा घायलों की चीत्कार से आसमान गूंज उठा और ट्रोले ने पलटी खाई।सोसल मीडिया में खबर वाइरल होने के साथ ही वहा भारी भीड़ इक्कठी हो गई।इतने में अनादरा पुलिस और चिकित्सालय स्टाफ भी वहाँ पहुच गया।
जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमएचओ को इस दुःखद हादसे से निपटने में ओर घायलों के इलाज में ततपरता बरतने के निर्देश दिए।जिस पर आनन फानन में एम्बुलेंस सिरोही से अनादरा पहुची वहीं इस हादसे से उत्तेजित भीड़ से निपटने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।जिला कलेक्टर ओर अन्य प्रशासनिक अमला रेवदर से पहुँचा।
उधर सिरोही राजकीय चिकित्सालय में एडीएम सिद्धराज बुरड़क,एसडीएम हसमुख कुमार,सीएमएचओ,पुलिस उपाधीक्षक सिरोही, सीआई बुद्धाराम विश्नोई हस्पताल पहुचे ओर एडीएम के निर्देशों पे सभी बेड खाली करवाये गए और लाये गए ग्यारह घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू किया इससे पूर्व घटना स्थल पे तीन जन ने दम तोड़ दिया था।ट्रॉमा सेंटर में घायल दर्द से कराह रहे थे।इस दौरान विधायक संयम लोढा ने भी दूरभाष पर जिला कलेक्टर ओर सीएमएचओ से बात की।
तथा कोंग्रेस नेता रतन देवासी,राकेश देवासी,सभापति धनपत सिंह राठौड़ ,महिपाल सिंह चारण भी घायलों को देखने राजकीय चिकित्सालय पहुचे।एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने इस हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है 2 घायलों को उदयपुर रेफेर किया गया है
शनिवार, 17 अगस्त 2019
सिरोही में टोल को लेकर भीड़ और पुलिस में संघर्ष, आंसू गैस के गोले दागे
सिरोही में टोल को लेकर भीड़ और पुलिस में संघर्ष, आंसू गैस के गोले दागे
सिरोही के पालड़ी एम के पास उतमण टोल प्लाजा पर शनिवार को विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने धरना दिया. अपनी मांग पर अड़ी भीड़ ने बाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां बरसाई. मौके पर अभी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात है.
एनएच-62 पर जाम लगाया जाम
जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग सुबह वहां एकत्र हो गए. लोगों ने पहले वहां धरना दिया. लेकिन मांग पूरी नहीं होती देखकर वे एनएच-62 पर जाम लगाकर वहां बैठ गए. इस पर पुलिस ने गुजरात से आने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया. वहीं राजस्थान के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शिवगंज के पास रोक दिया. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से हाई-वे जाम नहीं करने की अपील की. लेकिन वे नहीं माने. इस पर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े वहीं हल्का लाठीचार्ज भी किया.
विधायक बोले अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि हमारा धरना शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत चल रहा है. वे कानून की पालना कर रहे हैं. लेकिन 3 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी टोल प्रशासन और और स्थानीय प्रशासन बात करने नहीं आया. अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है. अब भीड़ धरना स्थल से उठकर ढोल की तरफ बढ़ रही है.
सिरोही के पालड़ी एम के पास उतमण टोल प्लाजा पर शनिवार को विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने धरना दिया. अपनी मांग पर अड़ी भीड़ ने बाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां बरसाई. मौके पर अभी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात है.
एनएच-62 पर जाम लगाया जाम
जिलेभर के वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग सुबह वहां एकत्र हो गए. लोगों ने पहले वहां धरना दिया. लेकिन मांग पूरी नहीं होती देखकर वे एनएच-62 पर जाम लगाकर वहां बैठ गए. इस पर पुलिस ने गुजरात से आने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया. वहीं राजस्थान के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शिवगंज के पास रोक दिया. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से हाई-वे जाम नहीं करने की अपील की. लेकिन वे नहीं माने. इस पर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े वहीं हल्का लाठीचार्ज भी किया.
विधायक बोले अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि हमारा धरना शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत चल रहा है. वे कानून की पालना कर रहे हैं. लेकिन 3 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी टोल प्रशासन और और स्थानीय प्रशासन बात करने नहीं आया. अब हमारा सब्र का बांध टूट रहा है. अब भीड़ धरना स्थल से उठकर ढोल की तरफ बढ़ रही है.
मंगलवार, 23 जुलाई 2019
सिरोही तंवरी में हुये ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाई ही निकला भाई हत्यारा
सिरोही तंवरी में हुये ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाई ही निकला भाई हत्यारा
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री कल्याणमल मीना ने बताया कि दिनांक 18.07.19 जीएसएस तंवरी के पास जंगल मे खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल निवासी तंवरी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुह मे कपडा ठुस कर गलाघोट कर हत्या कर लाश को जीएसएस के पास जंगल मे खाई मे डालकर फरार हो गये। मृतक खीमा राम मेघवाल की हत्या करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने सफलता हासिल करते हुये उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये मृतक के सगे छोटे भाई मुल्जिम 1. लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तंवरी हत्या करने के आरोप मे एवं लाश को खाई मे डालने मे सहयोग करने मे मुल्जिम जयन्तिलाल पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फाचरिया थाना कालन्द्री जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 18.07.19 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कालन्द्री पर इतला मिली कि जीएचएच तंवरी के पीछे जगंल मे खाई मे एक व्यक्ति की लाश पडी है उक्त इतला पर श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी कालन्द्री मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुच देखा तो तंवरी ीएचएच के पास मे जगल मे खाई मे एक जवान उम्र की शव मिला जिसके गले मे सफेद रस्सी बाधी हुई तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है जिसकी शिनाख्तगी खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी तंवरी के रूप हुई। मृतक खीमाराम की किसी अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा गलाघोट कर मुह मे कपडा ठुस कर हत्या कर शव को जंगल मे खाई मे डालना प्रतीत होने से घटना के सबंध मे मौके पर श्री गोविन्दराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 25 साल पैशा मजदुरी निवासी तवरी ने लिखित रिपोट दी कि मै मजदुरी हेतु आज से करीब 20 दिन पुर्व अहमदाबाद गया था मेरे घर तवरी पर मेरे पिता जी जो बीमार है उसकी देखभाल मेरे छोटे भाई खीमाराम एव लक्ष्मण करते है मेरे माताजी का आज से करीब 10-12 साल पुर्व देहान्त हो चुका है मेरे पिताजी को श्वास की बीमारी है आज सुबह करीब 9 बजे मेरे पास कमलेशकुमार पुत्र भानाजी निवासी सवराटा हाल तवरी ने मुझे फोन कर बताया की तेरे छोटे भाई खीमाराम की लाश जीएसएस के पीछे जगंल मे खाई मे पडी है जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है मै तुरन्त घर तंवरी के लिए रवाना हुआ घर आकर तवरी जीएसएस के पीछे जाकर देखा तो काफी लोग खडे थे एव खाई मे मेरे भाई मुंह मे कपडा ठुसा हुआ एवं गले मे रस्सी बंधी हुई लाश पडी थी मेरे भाई खीमाराम उम्र 24 वर्ष की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्तियो ने गला घोट कर हत्या कर सबुत मिटाने हेतु लाश को गांव से दुर सुनसान जगह खाई मे डाल दिया है। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण संख्या 59 दिनांक 18.07.19 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता व टीमो का गठनः-
खीमाराम मेघवाल की हत्या कर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा लाश को जगंल मे खाई मे डालकर फरार होने से अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु घटनास्थल का एमओबी टीम को मौके पर बुलवाया जाकर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त जघन्य हत्याकाण्ड का शीध्र पर्दाफाश एवं अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नारायणसिह राजपुरोहित आरपीएस. अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री फाउलाल मीना आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर के निर्देशन मे श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री व पुलिस थाना कालन्द्री स्टाफ टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये।
घटना का पर्दाफाश :-
उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हेतु गठीत टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घटना कारीत करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो के सबंध मे गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये घटना कारित करने वाले अज्ञात संद्विग्ध व्यक्तियो एवं संभावित कारणो के बारे मे जानकारी हेतु मुखबीर मामूर किये गये एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओ की सहायता से आसूचनाऐ एकत्रित की गई तो दिनांक 17.07.19 को मृतक खीमाराम दिन मे करीब 4 बजे शराब पीकर घर पर आने पर मृतक के भाई लक्ष्मणराम व उसके पिता चुनाराम के साथ मारपीट करना ज्ञात हुआ एवं मारपीट की घटना के बाद मे खीमाराम को घर से बाहर जाते हुये किसी के द्वारा नही देखना ज्ञात हुआ मगर मृतक का भाई लक्ष्मणराम सभी को मृतक के घर से लेट्रिग जाने की बात कहता रहा। एवं घर पर लक्ष्मणराम व उसके बुढे व बिमार पिता के अलावा अन्य कोई सदस्य उपस्थित नही होने से एवं दोनो के बीच मे झगडा होने के कारण लक्ष्मणराम की उक्त तथाकथित कहानी संद्विग्ध प्रतीत होने से लक्ष्मणराम व मृतक की सीडीआर मगवाई जाकर विश्लेषण किया गया तो लक्ष्मणराम की गतिविधिया संदेह के दायरे मे होने से लक्ष्मणराम को दस्तायाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर लक्ष्मणराम द्वारा मृतक खीमाराम से आये दिन शराब पीकर झगडा करने व दिनांक 17.07.19 को उसके पिता से भी मारपीट करने से क्रेधित होकर कमरे मे सो रहे खीमाराम के मुह मे रूमाल का कपडा ठुस कर रस्सी से गलाघोट कर हत्या करना स्वीकार किया व हत्या करने के बाद मृतक खीमाराम की लाश पर बिस्तर डाल कर ढक दिया। उसके बाद मे लक्ष्मणराम द्वारा टेलिफोन कर अपने घर पर जयन्तिलाल को बुलाया व घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कहकर रात को पुनः आने का कहकर उसके घर भेज दिया था। पुर्व मे हुई योजना अनुसार मध्य रात्री मे जयन्तिलाल मेरे घर आया फिर मैने व जयन्तिलाल ने मृतक खीमाराम को बोरा मे डालकर अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 24 एसके 0843 पर रखी स्कूटी को जयन्तिलाल चला रहा था व मैने लाश को दोनो के बिच मे पकडकर पिछे बैठा कर फूगनी रोड पर जीएचएच के पास रोड पर स्कूटी को रोककर हम दोनो ने बोरे मे खीमाराम की लाश को बाहर निकाल कर नरसरी मे ले जाकर खाई मे रख दी व बनावटी तौर पर एक चम्पल पहनाया एक चम्पल पास मे रखकर पास मे पानी की बोतल रख दी ताकि किसी को उक्त घटना के बारे मे शक नही हो फिर हम दोनो स्कूटी व बोरा लेकर घर पर आ गये व जयन्तिलाल अपने घर चला गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी तंवरी व जयन्तिलाल पुत्र रतनाज जी जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फासरीया को गिफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः-
1. श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री
2. श्री जितेन्द्रसिह सउनिपु पुलिस थाना कालन्द्री
3. श्री कसनाराम हैड कानि 182 पुलिस थाना कालन्द्री
4. श्री नारायणलाल हैडकानि. 203 पुलिस थाना कालन्द्री
5. श्री गणेशराम कानि. 249 पुलिस थाना कालन्द्री
6. श्री प्रवीणसिह कानि. 861 पुलिस थाना कालन्द्री
7. श्री प्रेमसिह कानि 183 पुलिस थाना कालन्द्री।
सहयोगी टीमः- 1. श्री आनन्दकुमार निपु पराध शाखा सिरोही
2. श्री भवानीसिह हैड कानि 758 साईबल सैल सिरोही।
3. श्री रमेशकुमार कानि. 773 साईबल सैल सिरोही
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही श्री कल्याणमल मीना ने बताया कि दिनांक 18.07.19 जीएसएस तंवरी के पास जंगल मे खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल निवासी तंवरी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुह मे कपडा ठुस कर गलाघोट कर हत्या कर लाश को जीएसएस के पास जंगल मे खाई मे डालकर फरार हो गये। मृतक खीमा राम मेघवाल की हत्या करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो का पता लगाने सफलता हासिल करते हुये उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुये मृतक के सगे छोटे भाई मुल्जिम 1. लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी तंवरी हत्या करने के आरोप मे एवं लाश को खाई मे डालने मे सहयोग करने मे मुल्जिम जयन्तिलाल पुत्र रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फाचरिया थाना कालन्द्री जिला सिरोही को गिरफतार किया गया है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 18.07.19 को जरिये टेलिफोन पुलिस थाना कालन्द्री पर इतला मिली कि जीएचएच तंवरी के पीछे जगंल मे खाई मे एक व्यक्ति की लाश पडी है उक्त इतला पर श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी कालन्द्री मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुच देखा तो तंवरी ीएचएच के पास मे जगल मे खाई मे एक जवान उम्र की शव मिला जिसके गले मे सफेद रस्सी बाधी हुई तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है जिसकी शिनाख्तगी खीमाराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी तंवरी के रूप हुई। मृतक खीमाराम की किसी अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा गलाघोट कर मुह मे कपडा ठुस कर हत्या कर शव को जंगल मे खाई मे डालना प्रतीत होने से घटना के सबंध मे मौके पर श्री गोविन्दराम पुत्र चुनाजी जाति मेघवाल उम्र 25 साल पैशा मजदुरी निवासी तवरी ने लिखित रिपोट दी कि मै मजदुरी हेतु आज से करीब 20 दिन पुर्व अहमदाबाद गया था मेरे घर तवरी पर मेरे पिता जी जो बीमार है उसकी देखभाल मेरे छोटे भाई खीमाराम एव लक्ष्मण करते है मेरे माताजी का आज से करीब 10-12 साल पुर्व देहान्त हो चुका है मेरे पिताजी को श्वास की बीमारी है आज सुबह करीब 9 बजे मेरे पास कमलेशकुमार पुत्र भानाजी निवासी सवराटा हाल तवरी ने मुझे फोन कर बताया की तेरे छोटे भाई खीमाराम की लाश जीएसएस के पीछे जगंल मे खाई मे पडी है जिसके गले मे रस्सी बंधी हुई है तथा मुह मे कपडा ठुसा हुआ है मै तुरन्त घर तंवरी के लिए रवाना हुआ घर आकर तवरी जीएसएस के पीछे जाकर देखा तो काफी लोग खडे थे एव खाई मे मेरे भाई मुंह मे कपडा ठुसा हुआ एवं गले मे रस्सी बंधी हुई लाश पडी थी मेरे भाई खीमाराम उम्र 24 वर्ष की रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्तियो ने गला घोट कर हत्या कर सबुत मिटाने हेतु लाश को गांव से दुर सुनसान जगह खाई मे डाल दिया है। वगैरा रिपोर्ट प्रकरण संख्या 59 दिनांक 18.07.19 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता व टीमो का गठनः-
खीमाराम मेघवाल की हत्या कर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा लाश को जगंल मे खाई मे डालकर फरार होने से अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु घटनास्थल का एमओबी टीम को मौके पर बुलवाया जाकर बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त जघन्य हत्याकाण्ड का शीध्र पर्दाफाश एवं अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नारायणसिह राजपुरोहित आरपीएस. अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्री फाउलाल मीना आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत रेवदर के निर्देशन मे श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री व पुलिस थाना कालन्द्री स्टाफ टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये।
घटना का पर्दाफाश :-
उक्त ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हेतु गठीत टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घटना कारीत करने वाले अज्ञात मुल्जिमानो के सबंध मे गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत करते हुये घटना कारित करने वाले अज्ञात संद्विग्ध व्यक्तियो एवं संभावित कारणो के बारे मे जानकारी हेतु मुखबीर मामूर किये गये एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओ की सहायता से आसूचनाऐ एकत्रित की गई तो दिनांक 17.07.19 को मृतक खीमाराम दिन मे करीब 4 बजे शराब पीकर घर पर आने पर मृतक के भाई लक्ष्मणराम व उसके पिता चुनाराम के साथ मारपीट करना ज्ञात हुआ एवं मारपीट की घटना के बाद मे खीमाराम को घर से बाहर जाते हुये किसी के द्वारा नही देखना ज्ञात हुआ मगर मृतक का भाई लक्ष्मणराम सभी को मृतक के घर से लेट्रिग जाने की बात कहता रहा। एवं घर पर लक्ष्मणराम व उसके बुढे व बिमार पिता के अलावा अन्य कोई सदस्य उपस्थित नही होने से एवं दोनो के बीच मे झगडा होने के कारण लक्ष्मणराम की उक्त तथाकथित कहानी संद्विग्ध प्रतीत होने से लक्ष्मणराम व मृतक की सीडीआर मगवाई जाकर विश्लेषण किया गया तो लक्ष्मणराम की गतिविधिया संदेह के दायरे मे होने से लक्ष्मणराम को दस्तायाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर लक्ष्मणराम द्वारा मृतक खीमाराम से आये दिन शराब पीकर झगडा करने व दिनांक 17.07.19 को उसके पिता से भी मारपीट करने से क्रेधित होकर कमरे मे सो रहे खीमाराम के मुह मे रूमाल का कपडा ठुस कर रस्सी से गलाघोट कर हत्या करना स्वीकार किया व हत्या करने के बाद मृतक खीमाराम की लाश पर बिस्तर डाल कर ढक दिया। उसके बाद मे लक्ष्मणराम द्वारा टेलिफोन कर अपने घर पर जयन्तिलाल को बुलाया व घटना की जानकारी देकर लाश को ठिकाने लगाने की बात कहकर रात को पुनः आने का कहकर उसके घर भेज दिया था। पुर्व मे हुई योजना अनुसार मध्य रात्री मे जयन्तिलाल मेरे घर आया फिर मैने व जयन्तिलाल ने मृतक खीमाराम को बोरा मे डालकर अपनी स्कूटी नम्बर आरजे 24 एसके 0843 पर रखी स्कूटी को जयन्तिलाल चला रहा था व मैने लाश को दोनो के बिच मे पकडकर पिछे बैठा कर फूगनी रोड पर जीएचएच के पास रोड पर स्कूटी को रोककर हम दोनो ने बोरे मे खीमाराम की लाश को बाहर निकाल कर नरसरी मे ले जाकर खाई मे रख दी व बनावटी तौर पर एक चम्पल पहनाया एक चम्पल पास मे रखकर पास मे पानी की बोतल रख दी ताकि किसी को उक्त घटना के बारे मे शक नही हो फिर हम दोनो स्कूटी व बोरा लेकर घर पर आ गये व जयन्तिलाल अपने घर चला गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्त लक्ष्मणराम पुत्र चुनाजी उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी तंवरी व जयन्तिलाल पुत्र रतनाज जी जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी फासरीया को गिफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर एक दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीमः-
1. श्री प्रभुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री
2. श्री जितेन्द्रसिह सउनिपु पुलिस थाना कालन्द्री
3. श्री कसनाराम हैड कानि 182 पुलिस थाना कालन्द्री
4. श्री नारायणलाल हैडकानि. 203 पुलिस थाना कालन्द्री
5. श्री गणेशराम कानि. 249 पुलिस थाना कालन्द्री
6. श्री प्रवीणसिह कानि. 861 पुलिस थाना कालन्द्री
7. श्री प्रेमसिह कानि 183 पुलिस थाना कालन्द्री।
सहयोगी टीमः- 1. श्री आनन्दकुमार निपु पराध शाखा सिरोही
2. श्री भवानीसिह हैड कानि 758 साईबल सैल सिरोही।
3. श्री रमेशकुमार कानि. 773 साईबल सैल सिरोही
शुक्रवार, 8 जुलाई 2016
गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें
गुजरात से माँगा 0.07 एम.ए.एफ. अतिरिक्त नर्मदा का पानी
सिरोही जिले में पेयजल लिए नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाया जायें
गुरुवार को गांधीनगर में क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल ने श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान के साथ गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल से भेंट कर राजस्थान को नर्मदा नहर से समुचित जल उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा मांग करते हुए वर्तमान में सरदार सरोवर बांध के बेसिन में कुल 28 एम.ए.एफ में से राजस्थान को 0.50 एम.ए.एफ नर्मदा का जल आरक्षित है जो की गुजरात द्वारा निर्मित नहर के माध्यम से राजस्थान के सीलु ग्राम पर प्राप्त किया जा रहा है जिसका उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए किया जा रहा है।
सांसद देवजी पटेल एवं श्रीमती किरण महेश्वरी पीएचईडी मंत्री राजस्थान ने गुजरात मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल को बताया कि राजस्थान राज्य के रेगिस्तानी मरू क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या है, इसके निवारण हेतु कुछ परियोजनाए निर्मित है तथा कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाए निर्माणधीन है। जिसमे नर्मदा नहर का जल वरदान सिद्ध हुआ तथा गुजरात प्रान्त से सटे राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में पेयजल की भारी समस्या है तथा निरंतर गिरते भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सिरोही जिले में भी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध करवाने से दूरगामी हल प्राप्त किया जा सकता है परन्तु इसके लिए राजस्थान को वर्तमान में 0.50 एम.ए.एफ के स्थान पर 0.57 एम.ए.एफ जल की आवशयकता है। इस स्थिति को देखते हुए 0.07 एम.ए.एफ अतिरिक्त नर्मदा नहर का जल दिया जाए। जिससे सिरोही जिले में पानी की समस्या का समाधान हो सके। गुजरात मुख्यमंत्री ने इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
गुरुवार, 7 जुलाई 2016
सिरोही सड़क हादसे में नो की मौत ,बीस घायल
सिरोही सड़क हादसे में नो की मौत ,बीस घायल
सिरोही शिवगंज-खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9.पुलिस कर रही मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास,खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.20 से अधिक बताई जा रही घायलों की संख्या.अन्य घायलों का शिवगंज व सिरोही में उपचार जारी
सिरोही शिवगंज-खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9.पुलिस कर रही मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास,खड़ी बस को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला.20 से अधिक बताई जा रही घायलों की संख्या.अन्य घायलों का शिवगंज व सिरोही में उपचार जारी
शुक्रवार, 17 जनवरी 2014
खुला ख़त सिरोही कलेक्टर के नाम कलेक्टर के स्थानीय भाषा मुद्दे पर बयान कि निंदा
सिरोही कलेक्टर के स्थानीय भाषा मुद्दे पर बयान कि निंदा खुला ख़त सिरोही कलेक्टर के नाम
सिरोही जिला कलेक्टर खुद स्थानीय भाषा सीखने कि बजाय पुरे जिले को हिंदी भाषा बोलने को मजबूर करने वाले हें। उनके द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सम्बलन कार्यक्रम के तहत कुछ विद्यालयो का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के से अपनी भाषा में प्रश्न पूछे तो छात्र समझ नहीं पाये मगर जब छात्रो को स्थानीय भाषा राजस्थानी में उन प्रशनो का अनुवाद करके बताया तो उन्होंने तुरंत प्रश्न हल कर दिए ,जिला कलेक्टर रघुवीर सिंह मीना ने छात्रो द्वारा स्थानीय भाषा में उत्तर देने और हिंदी भाषा समझ में नहीं आने पर खीज उठे। उन्होंने यह बयान दे दिया कि स्थानीय भाषा के कारण छात्रो को पढाई में दिक्कत होगी इसीलिए हिंदी भाषा पर जोर देने के लिए कार्य योजना बनाई जायेगी। तो कलेक्टर साब एक मछली तलब को गन्दा करती हें तो तालाब के पानी को खाली नहीं कराया जता गन्दी मछली को फेंका जाता हें। आपको स्थानीय भाषा राजस्थानी को सीखना चाहिए फिर छात्रो से बात करनी थी आपको राजस्थानी नहीं आती इसका मतलब आप सभी को हिंदी सिखाएंगे यह तो हमारी मायड़ भाषा का अपमान हें। आप खुद पहले राजस्थानी सीखिए क्यूंकि बात सिर्फ छात्रो कि नहीं आपके पास आने वाले स्थानीय फरियादी भी अपनी फ़रियाद स्थानीय भाषा में सुनाएंगे ,किन किन को हिंदी सिखाओगे ,आपको चाहिए था कि आप स्थानीय भाषा राजस्थानी को प्राथमिक शिक्षा से लागू करने कि बात पर जोर देते। स्थानीय भाषा के सम्बलन पर जोर देते ,आपका पड़ौसी गुजरात राज्य में तक स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करते हें ,आपको भी करनी चाहिए ,
राज्य सरकार से आग्रह हें भाषा के नाम पर पार्टी कि छवि धूमिल करने वाले ऐसे अधिकारियो को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए ,राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर अधिकारियो कि सोच सकारात्मक होना जरुरी हें ,अधिकारी किसी भी नागरिक पर भाषा को थोप नहीं सकते
शनिवार, 4 जून 2011
सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे
अभिनेता अक्षय कुमार प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे
सिरोही आबूरोड बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को सास डिंपल कपाडिय़ा व पुत्र आरव के साथ प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। शुक्रवार सुबह हेलिकॉप्टर से दांता हवाई पट्टी पर उतरकर वहां से सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गब्बर पर माताजी के दर्शन किए। आरती करने के बाद वे अंबाजी मंदिर गए और यहां भी आरती में भाग लिया। इसके पश्चात वे चुनरी वाली माता के आश्रम में गए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का हूजूम उमड़ पड़ा। इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सरूपगंज में पकड़ा 214 किलो डोडा पोस्त |
चौबीस घंटे में पुलिस की दूसरी कार्रवाई, कार में भरकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए सरूपगंज पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब तीन बजे नाकाबंदी के दौरान भांवरी ईसरा मार्ग पर एक कार में अवैध रूप से भरकर ले जाए जा रहे 214.8 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत चार लाख रुपए है। एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देश पर रोहिड़ा थाना प्रभारी नरपाल सिंह, सरूपगंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय सिंह मय जाब्ता ने गुरुवार रात को नाकाबंदी के दौरान रात करीब तीन बजे सरूपगंज से ईसरा जाने वाले रास्ते पर कार को आते देख उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिस को देख वाहन की रफ्तार तेज कर नाकाबंदी तोड़ दी एवं भागने लगा।पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो कुछ दूर आगे वाहन झाडिय़ों में चालू हालत में मिली। वाहन की तलाशी में पुलिस को दस बोरी में अवैध रूप से भरा हुआ डोडा पोस्त मिला। उसका वजन 214 किलो 800 ग्राम था। पुलिस ने बताया कि इस कार की एस्कॉर्टिंग सफेद रंग की एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक कर रहे थे, जो पुलिस के रुकवाने के बावजूद वाहन सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही माउंट आबू के पुलिस उपअधीक्षक पन्नालाल मीणा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। |
बुधवार, 1 जून 2011
मोहब्बतनगर में बंदरों का आतंक
मोहब्बतनगर में बंदरों का आतंक |
सिरोही मोहब्बतनगर गांव में पिछले सात दिनों से बंदर का आतंक छा गया है। बंदर ने अब तक दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। मोहब्बतनगर गांव में एक बार फिर आतंकी बंदर के सक्रिय होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बंदर ने पांच दिन पहले घर की छत पर सो रही पिंकी पुत्री पवनाराम माली पर हमला कर दिया। उसने बालिका के दोनों हाथ, मुंह व पैर पर काट खाया। बालिका के चिल्लाने की आवाज को सुनकर पहुंचे परिजनों ने मुश्किल से बंदर को भगाया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। सोमवार को सुबह छत पर सो रहे कसना राम पुत्र वणा राम रेबारी पर भी बंदर ने हमला बोल दिया और युवक को काटने लगा। घायल युवक की आवाज को सुनकर पहुंचे लोगों ने बंदर को भगा दिया तथा युवक को अस्पताल ले गए। पिछले सात दिनों से बंदर लोगों पर हमले कर रहा हैं। इससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है। इन दिनों लोगों ने छत पर सोना तक छोड़ दिया है, लेकिन विभाग मानो अब तक नींद से नहीं जागा है।मोहब्बतनगर गांव में पिछले सात दिनों से बंदर का आतंक छा गया है। बंदर ने अब तक दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। |
बुधवार, 25 मई 2011
पत्नी पर जुल्म, चार दिनों से रखा था भूखा
|
दहेज की मांग पर करता था मारपीट, आठ दिन पहले की थी 40 हजार रुपए की मांग सिरोही पिछले आठ दिनों से पति के जुल्मो सितम को सह रही घर में नजरबंद एक विवाहिता को उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुक्त कराया। मामला विवाहिता के ससुराल कालंद्री कस्बे का है। बनास के रामपुरा गांव निवासी विवाहिता की मां धरमी पत्नी जीवाजी बागरी मंगलवार को सिरोही में एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई से मिली एवं अपनी बेटी ज्योति के जुल्मो सितम की दर्दभरी दास्तान सुनाई। उसकी बेटी की शादी कालंद्री कस्बे में करीब डेढ़ साल पहले विक्रम पुत्र वागाजी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान किया करता था। कुछ दिनों तक मांग छोटी रहने पर सबकुछ ठीक रहा, लेकिन समय बीतने के साथ उसकी मांग बढ़ती गई। उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। आठ दिनों पहले ज्योति का पति उसे घर से 40 हजार रुपए लेकर आने को कहा। इनकार करने पर उसे घर में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा कमरे में बंद कर चार दिनों तक खाना भी नहीं दिया। ज्योति ने किसी तरह मोबाइल पर अपनी आपबीती अपनी मां को बताई। इस पर उसकी मां ने सिरोही आकर एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई से मिली एवं लिखित शिकायत की। इस संबंध में एसपी ने कालंद्री के थानाधिकारी बहादुर सिंह को तुरंत प्रभाव से पीडि़ता के ससुराल जाकर उसे बंधन से मुक्त कराने के आदेश दिए। इस पर कालंद्री थानाधिकारी ने विक्रम के घर जाकर ज्योति को मुक्त कराया एवं थाने लेकर आए। तब तक उसकी मां भी सिरोही से कालंद्री पहुंच गई। थानाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही कर ज्योति को उसकी मां के सुपुर्द किया। |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)