हशिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हशिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

पाकिस्तान ब्रेकिंग।पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान कस्टम विभाग ने भारतीय सीमा के नजदीक पांच हज़ार करोड़ की हशिस पकड़ी ,तीन गिरफ्तार 

 पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के सुक्कर तालुके के पास पाकिस्तानी कस्टम विभाग के दल ने 9900 किलोग्राम हशीश बरामद कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। जिसकी मार्किट मुल्य पांच हज़ार करोड़ पाकिस्तानी रुपये आंकी गयी। यह हधिश बीस पहियों वाले कंटेनर की तलाशी के दौराम बरामद हुई,यह बरामदगी भारतीय सीमा के नजदीक सिंध प्रान्त के सुक्केर जिले की सरहद पर की गई।