बाड़मेर आश्रय स्थल टाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर आश्रय स्थल टाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 4 जनवरी 2017

बाड़मेर आश्रय स्थल टाउन हॉल का किया निरीक्षण

बाड़मेर  आश्रय स्थल टाउन हॉल का किया निरीक्षण



बाड़मेर आवास विहीन लोगो की सुविधा के लिए राष्ट्रिय आजीविका मिशन नगर परिषद बाड़मेर द्वारा टाउन हॉल के आगे संचालय आश्रय स्थल का आयुक्त श्रवण विश्नोई और जिला परिवहन अधिकारी डी डी मेघानी ने प्रबंध कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,राष्ट्रिय आजीविका मिशन के बाड़मेर प्रभारी भंवरू खान के साथ निरीक्षण किया ,आश्रय स्थल में व्यवस्थाए अच्छी पाई गयी ,तथा भवन की साफ़ सफाई बेहतरीन मिली ,आश्रय स्थल के मुख्य द्वार के आगे टेक्सी चालको द्वारा वाहन खड़े कर देने से स्थल आने वाले लोगो को परेशानी होती देख  बाहर कड़ी सारी टेक्सियों को हटवाया तथा आश्रय स्थल के आगे नॉन वेंडिंग और नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के निर्देश प्रभारी को दिए ,आयुक्त ने आश्रय स्थल में भोजनशाला शुरू कराने के लिए दानदाताओ का सहयोग लेने की बात कही ,उन्होंने कहा की दान दाताओ को आश्रय स्थल की व्यवस्था बेहतरीन करने करने के लिए दानदाताओ का सहयोग ले ,जिला परिवहन अधिकारी मेघानी से आश्रय स्थल की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए इसे और बेहतर बनाने की बात कही , प्रबंध कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भामाशाओं से आश्रय स्थल में अतिरिक्त पलँग ,चद्दर ,रजाई ,पथार्ने ,कम्बल ,तकिये सहित बाल्टी ,कूलर ,टी टी ,वाटर कूलर ,गीजर आदि लगाने के प्रयास चल रहे हैं ,स्थल के कार्मिको को सख्त निर्देश दिए गए की यात्री कभी भी ,किसी भी वक़्त आये उन्हें परिचय पत्र लेकर एंट्री कर प्रवेश दे ,आयुक्त ने आश्रय स्थल के बाहर नियमावली और प्रबंध कमिटी के सदस्यो और कार्मिको के मोबाइल नम्बर लिख बेनर लगाने के निर्देश दिए ,