बीजेपी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीजेपी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

गत विधानसभा चुनावों में जाट कार्ड का खेल रच ऐतिहासिक बहुमत के साथ विधानसभा पहुंची बीजेपी इस बार जाटों के बीजेपी से उखड़ने के बाद दलितों को रिझाने का नया खेल रचने की तैयारी में हैं।राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्र संगठन के बीच की दूरियां जग जाहिर है।ऐसे में आगळा विधान सभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाए इसमें संशय हे।केंद्रीय संगठन के नजदीक माने जाने वाले केंद्रीय वित् राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को दलित वर्ग को बीजेपी से जोड़ने की जिम्मीदरी दी गयी हैं।मेघवाल पुरे राजस्थान के जिलो का दौरा कर रहे हैं। दलित वर्ग का बीजेपी मूवमेंट दलित मुख्यमंत्री की मांग पर ही होगा।यह केंद्रीय संगठन जनता हैं।इसीलिए वसुंधरा राजे की काट के लिए अर्जुन मेघवाल को राजस्थान के नए चेहरे के रूप में उभारा जा रहा हैं।मेघवाल के गत बाड़मेर दौरे में बीजेपी ने दूरियां बनाये राखी थी।यही हालत इस बार नजर आ रही हैं। मेघवाल के जरिए बीजेपी दलितों का बीजेपी में प्रवेश करने का प्रयास कर रही हैं।जाटो के बीजेपी से मोहभंग होने के बाद बीजेपी को राज्य में पुनः सत्ता पर काबिज होने के लिए बड़े वोट बैंक की जरुरत महसूस हो रही थी जिसे दलित वर्ग से अर्जुन मेघवाल के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं।।।

बुधवार, 29 जून 2016

बीजेपी की राजनीती ने चमकता चेहरा ठाकुर शिखा सिंह ,मोदी जी की माता जी से मिले

बीजेपी की राजनीती ने चमकता चेहरा ठाकुर शिखा सिंह ,मोदी जी की माता  जी से मिले


दिल्ली बीजेपी की राजनीती में उत्तर प्रदेश से चमकता चेहरा ठाकुर शिखा सिंह बंधू ,पिछले कुछ सालो में समाज सेवा के माध्यम से अपनी ख़ास पहचान बनाई हैं ,उन्होंने आज गांधी नगर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीरा बेन से मुलाकात की ,शिखा सिंह से मिल के हीरा बेन काफी खुस हुई उन्होंने शिखा सिंह को मिठाई खिलाकर सफलता और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया ,शिखा सिंह उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र को को अपनी कर्मभूमि बना रही हैं ,इसी विधानसभा क्षेत्र के हापुड़ जनपद के अलीपुर की रहने वाली शिखा सिंह ने अपने तेज तर्रार व्यक्तित्व से खास पहचान बनाई व्ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर राजनीती में आई ,उनका कहना हे उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी ,बीजेपी के प्रति लोगो में विश्वास बढ़ा हैं ,हम अपने लोगो की सेवा के लिए राजनीती में आये हैं ,राजनीती को मिशन बना के काम करेंगे ,एक साल से शिखा सिंह अपने लोगो के बीच सेवा कर रही हैं ,लोगो को उनका साथ खूब भा रहा हैं ,दिनोदिन उनकी लोकप्रियता बढाती जा रही हैं,ऐसे में बीजेपी को एक नया चेहरा विधानसभा तक जाने के लिए आसानी से मिल जायेगा ,गढ़मुक्तेश्वर से ,आज उन्हें मोदी जी की मत जी का भी आशीर्वाद मिल गया 



बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर बीजेपी का हुआ कांग्रेसी अधिस्वीकरण।।पार्टी का बंटाधार।।कार्यकर्त्ताओ ने रुख किया कांग्रेस की और।।

कांग्रेस नेता रमेश आचार्य बीजेपी का सहवृत पार्षद बना दाए 


बाड़मेर बीजेपी का हुआ कांग्रेसी अधिस्वीकरण।।पार्टी का बंटाधार।।कार्यकर्त्ताओ ने रुख किया कांग्रेस की और।।




बाड़मेर बाड़मेर जिले की बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।कल जिलाअध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी ने जेसे ही कार्यकारिणी की घोषणा की बीजेपी मूल कार्यकर्ताओ के चेहरे लटक गए।पहले से असली नकली की मार से दबे बीजेपी कार्यकर्ताओ को पूरी तरह निराश कर दिया।कोटड़ी की कार्यकारिणी में अधिकांस चेहरे कोंग्रेस के हे।बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।बीजेपी के कार्यकर्ताओ की इतनी बेइज्जती कभी नही हुई।विधानसभा ,नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस के पक्ष में काम करने वालो को बीजेपी ने कार्यकारिणी में उच्च पदों से नवाज दिया।।रही सही कस्र पार्षदों के मनोनय पर हो गई।कांग्रेस की वर्तमान में डोर पकडे सदस्यता प्रभारी पूर्व पर्षद रमेश आचार्य को मनोनीत कर बीजेपी को आमूल चुल नष्ट कर दिया।बीजेपी से जुड़े युवाओ में जबरदस्त आक्रोश हैं।इस आक्रोश का असर देखिये यु आई टी चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी के वॉट्सएप्प ग्रुप में से खुद प्रियंका को लेफ्ट होना पड़ा।रमेश आचार्य सहित कई नामो पर कांग्रेस का ठप्पा लगा हैं।बीजेपी के कथित कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओ को जवाब नही दे प् रहे युवा कार्यकर्ताओ ने साफ कर दिया की अब हम कांग्रेस के साथ ही जाये यही बेहतर हैं। जिन लोगो को जिला कार्यकारिणी में लिए बीजेपी कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे की यह कांग्रेस की पेरेरल जिला कार्यकारिणी हैं ।।बायतु के बीजेपी नेता बालाराम मूंढा को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष तो बलोतत्र नगर परिषद में सहवृत पार्षद मनोनीत किया ,यह खेल भी बीजेपी नेताओं को समझ नहीं आये ,इस सूचि में बीजेपी की असलियत सामने आ गयी ,बीजेपी नेता कह रहे हे दबी जुबान से की घर गर्ने करेंगे तो यही हाल होगा बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता कांग्रेस की और निहार रहे हैं ।कार्यकारिणी में लिए नेताओ की एक भी उपलब्धि बताने को जब कार्यकर्ताओ ने नेताओ को पूछा तो उनके चेहरे देखने लायक थे।।बीजेपी कार्यकर्ताओ में एक ही चर्चा हे की बीजेपी कार्यकर्ताओ की निष्ठां पर चमचागिरी हावी रही।।बीजेपी कार्यकारिणी कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के इसारे पर बनी प्रतीत होती हैं।।

रविवार, 30 मार्च 2014

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता

बाड़मेर से होकर गुजरेगा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता 

नई दिल्ली। मिशन लोकसभा 2014 के समर से सभी दल जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए हैं। मतदाता किस दल को अपने सिर आंखों पर बैठाएंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन ओपिनियन पोल के जरिए उनकी संभावित रूझान के संकेत मिल रहे हैं।

मतदाताओं के मूड का आंकलन करने के लिए एबीपी न्यूज-नील्सन ने एक सर्वे कराया है। इस ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को 119, एनडीए को 233, लेफ्ट को 23 और अन्य को 168 सीटें मिलने की संभावना है। वोटों के मत प्रतिशत की बात करें तो यूपीए को 26 फीसदी, एनडीए को 32 फीसदी, लेफ्ट को पांच फीसदी और अन्य को 37 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक यूपीए को इस्ट में 32, नार्थ में 27, साउथ में 35 और वेस्ट में 25 सीटें मिल सकती हैं। एनडीए को इस्ट में 39, नार्थ में 87, साउथ में 21 और वेस्ट में 86 सीटें मिलती दिख रही हैं। लेफ्ट को इस्ट में 14, साउथ में 9 सीटें मिल सकती हैं. वेस्ट और नार्थ में तो लेफ्ट का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है। अन्य की बात करें तो इस्ट में 57, नार्थ में 37, साउथ में 69 तो वेस्ट में 5 सीटें मिलने की संभावना है।

दक्षिण भारत में जगन और जयललिता होंगे किंगमेकर

दक्षिण भारत में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चल रहा है। यहां यूपीए अभी भी एनडीए पर भारी दिख रही है। दिल्ली की सत्ता की चाबी जगन-जयललिता और टीआरएस के हाथों में हो सकती है। एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत की कुल 134 सीटों में यूपीए को 35 एनडीए को 21, लेफ्ट को 9 और अन्य को 69 सीटें मिल सकती हैं।

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। कर्नाटक में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, जेडीएस को 3 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। अब जरा तमिलनाडु पर नजर दौड़ाएं तो यहां सर्वे के मुताबिक एआईएडीएमके को 21, डीएमके को 10, कांग्रेस को 1, बीजेपी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को 9, वाईएसआर कांग्रेस को 17, टीआरएस को 7, टीडीपी को 7 और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं।

केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल सकता है। यहां कांग्रेस को 12 और लेफ्ट को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब गोवा पर ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ड्रॉ नतीजे देंगे। कांग्रेस को 1 तो बीजेपी को भी एक ही सीट मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर भारत में मोदी की आंधी

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत के कुल 151 सीटों में एनडीए को 87, यूपीए को 27 और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश में पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार मोदी की लहर कुछ कम हो रही है। फिर भी बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही है। यूपी में बीजेपी को 38, बीएसपी को 17, कांग्रेस और उसके गठबंधन दल को 11, एसपी को 12 और अन्य को दो सीटें आ सकती हैं। राजस्थान में बीजेपी बढ़त बनायी हुई है। यहां बीजेपी को 20 तो कांग्रेस को महज पांच सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

हरियाणा में सबसे अहम बात यह है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी खाता भी नहीं खोल पा रही है। यहां भी बीजेपी एक तरफा जंग जीत रही है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। यहां बीजेपी सभी पांच सीटें अपने खाते में कर सकती है।

हिमाचल में भी बीजेपी एक तरफा जीत हासिल करते हुए दिख रही है। कुल चार सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को तीन बीजेपी को एक और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।

दिल्ली में लड़ाई केजरीवाल और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से लड़ी जा रही है। यहां बीजेपी को 3, आप को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। चंडीगढ़ से आप को खुशखबरी मिल रही है. यहां से एक सीट आप के खाते में जाती दिख रही है।

पश्चिम भारत में मोदी का जादू

एबीपी न्यूज-नील्सन के ताजा सर्वे के मुताबिक पश्चिम भारत की कुल 116 सीटों में बीजेपी को 86 तो यूपीए को महज 25 और अन्य को पांच सीटें मिल सकती हैं।
गुजरात में बीजेपी की 21 और कांग्रेस को महज पांच सीटें मिल सकती हैं। मध्य प्रदेश में भी नमो नमो का जादू चल रहा है। यहां बीजेपी को 23 सीटें तो कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में तो नमो के लहर में कांग्रेस का पत्ता ही गोल है। यहां बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में बीजेपी को 31, कांग्रेस को 13 और अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। दादर नागर हवेली मे बीजेपी को 1 और दमन और दीव में भी बीजेपी को ही एक सीट जाती दिख रही हैं.

पूर्वोत्तर

एबीपी न्यूज-नील्सन सर्वे के ताजा सर्वे के मुताबिक कुल 142 सीटों में एनडीए को 37, यूपीए को 22, लेफ्ट को 14 तो अन्य को 69 सीट मिल सकती है।

बिहार में नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार नहीं है क्योंकि पिछले सर्वे के बाद से इनकी सीटों की संख्या में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ रही है। बीजेपी और उसके सहयोगियों को 21, कांग्रेस और आरजेडी को 12, जेडीयू को 6 तो अन्य को एक सीट मिलने की संभावना है।

बंगाल में सर्वे के मुताबिक अभी भी ममता बनर्जी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बंगाल से मोदी को खुशखबरी आ रही है. टीएमसी को 28, लेफ्ट को 10, कांग्रेस को 3 तो बीजेपी को एक सीट मिलने की संभावना है।

ओडिशा की बात करें तो यहां नवीन पटनायक का जादू बरकरार है। बीजेडी को 17 तो बीजेपी को 2 और कांग्रेस को भी दो पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

झारखंड में नमो नमो का बयार चल रहा है। बीजेपी को 10, कांग्रेस को एक, जेएमएम को एक और अन्य को दो सीटें मिलने की संभावनाएं हैं। असम से भी बीजेपी को खुशखबरी मिल रही है। यहां से बीजेपी को 3 तो कांग्रेस को 8 और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं।