जैसलमेर खेल दिवस पर वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
स्व धन सिंह चारण स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता एयर फाॅर्स टीम में जीती
जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर द्वारा स्व खेल दिवस पर पूनम स्टेडियम में स्व धन सिंह चारण दी dy sp की स्मिरीति में फुटबॉल मच का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस विभाग और एयर फोर्स की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ,इस रोमांचक मुकाबले में एयर फोर्स की टीम ने दो एक से अतिरिक्त टाइम में जीत हासिल की फूटबाल मैच का समापन समारोह गुरुवार देर शाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश महरा के मुख्य आतिथ्य ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,सॉफ्टबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिन खान ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के आतिथ्य में आयोजित किया ,खेल दिवस पर फुटबॉल के बुजुर्ग खिलाड़ियों का जिला फुटबॉल संघ द्वारा सम्मान किया गया ,इससे पहले अतिथियों का संघ द्वारा साफा ,माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान क्र बहुमान किया गया ,व्ही विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ,समापन समारोह को समोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश महरा ने कहा की मानसिक धन की वृद्धि किताबों से हो सकती है लेकिन शारीरिक धन तो व्यायाम और खेलों से ही बढ़ता है। इसलिए जीवन में खेलों को भी उतना ही महत्व देना ज़रूरी है। खेल दिवस पर जैसलमेर जैसे शहर में इस तरह सुंदर आयोजन मन को शकुन देते हैं अमिन खान ने कहा की जैसलमेर विभिन खेलो का हब बन चूका हे ,खेल और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं,उन्होंने कहा की फुटबॉल संघ खेल गतिविधियों का सुचारु रखे,अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर में फुटबॉल और कब्बडी की अकेडमी होनी चाहिए ,उन्होंने कहा की सरकार की नई खेल निति के बाद खेल सुविधाओं का विस्तर होगा ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा की खेल दवस पर फुटबॉल संघ सक्रीय रह क्र स्पर्धाए आयोजित करता हैं ,जिससे खिलाड़ियों का उत्त्साह वर्धन होता हैं,
वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान
खेल दिवस पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा स्व धन सिंह चारण स्मृति में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों भेरू सिंह महेचा ,भोपाल सिंह चौहान ,परमानन्द जी मोहन सिंह भाटी ,रमेश चंद्र जोशी , का बहुमान किया गया
ये थे उपस्थित
खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के जिला संयोजक चंदन सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौहान ,मुकेश गज्जा ,भवानी प्रताप सिंह चारण ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,नवीन कुमार भाटिया ,रंगकर्मी विजय बल्लाणी ,सुभान खान चनिया ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रभुदान ,सवाई दान,ईश्वरदान कविया ,विक्रम सिंह चारण ,महेंद्र कुमार भाटी ,प्रयाग सिंह ,देवी सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लाउदीन खान,रवि भाटिया,चुनीलाल पंवार ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,
स्व धन सिंह चारण स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता एयर फाॅर्स टीम में जीती
जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर द्वारा स्व खेल दिवस पर पूनम स्टेडियम में स्व धन सिंह चारण दी dy sp की स्मिरीति में फुटबॉल मच का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस विभाग और एयर फोर्स की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ,इस रोमांचक मुकाबले में एयर फोर्स की टीम ने दो एक से अतिरिक्त टाइम में जीत हासिल की फूटबाल मैच का समापन समारोह गुरुवार देर शाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश महरा के मुख्य आतिथ्य ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,सॉफ्टबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमिन खान ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के आतिथ्य में आयोजित किया ,खेल दिवस पर फुटबॉल के बुजुर्ग खिलाड़ियों का जिला फुटबॉल संघ द्वारा सम्मान किया गया ,इससे पहले अतिथियों का संघ द्वारा साफा ,माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान क्र बहुमान किया गया ,व्ही विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ,समापन समारोह को समोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश महरा ने कहा की मानसिक धन की वृद्धि किताबों से हो सकती है लेकिन शारीरिक धन तो व्यायाम और खेलों से ही बढ़ता है। इसलिए जीवन में खेलों को भी उतना ही महत्व देना ज़रूरी है। खेल दिवस पर जैसलमेर जैसे शहर में इस तरह सुंदर आयोजन मन को शकुन देते हैं अमिन खान ने कहा की जैसलमेर विभिन खेलो का हब बन चूका हे ,खेल और खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं,उन्होंने कहा की फुटबॉल संघ खेल गतिविधियों का सुचारु रखे,अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर में फुटबॉल और कब्बडी की अकेडमी होनी चाहिए ,उन्होंने कहा की सरकार की नई खेल निति के बाद खेल सुविधाओं का विस्तर होगा ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा की खेल दवस पर फुटबॉल संघ सक्रीय रह क्र स्पर्धाए आयोजित करता हैं ,जिससे खिलाड़ियों का उत्त्साह वर्धन होता हैं,
वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान
खेल दिवस पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा स्व धन सिंह चारण स्मृति में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों भेरू सिंह महेचा ,भोपाल सिंह चौहान ,परमानन्द जी मोहन सिंह भाटी ,रमेश चंद्र जोशी , का बहुमान किया गया
ये थे उपस्थित
खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के जिला संयोजक चंदन सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौहान ,मुकेश गज्जा ,भवानी प्रताप सिंह चारण ,श्रीमती प्रेमलता चौहान ,नवीन कुमार भाटिया ,रंगकर्मी विजय बल्लाणी ,सुभान खान चनिया ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रभुदान ,सवाई दान,ईश्वरदान कविया ,विक्रम सिंह चारण ,महेंद्र कुमार भाटी ,प्रयाग सिंह ,देवी सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लाउदीन खान,रवि भाटिया,चुनीलाल पंवार ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,