पुलिस अधीक्षक ममता राहुल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक ममता राहुल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 23 दिसंबर 2012

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता राहुल की पहल

  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल की पहल 

महिलाओ की सुरक्षा के प्रति  सजग हुआ पुलिस प्रशासन

जैसलमेर। जैसलमेर मे महिला वर्ग की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग हो गया है। दिल्ली दुष्कर्म मामले से सबक लेते हुए पुलिस महकमे की ओर से कड़े कदम उठाए गए है।  पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला जैसलमेर में महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा के लिए जिले के सभी वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में विशेष कदम उठाए जाने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की ओर से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने सभी थाना क्षेत्रो के बस स्टैण्ड, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घर, पार्क, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, पूजा स्थलों आदि पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं की निगरानी व उनके पर्यवेक्षण के लिए सादा वस्त्रों में महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों और अन्य पुलिसकर्मियो को तैनात करने के आदेश जारी किए है।

उन्होने छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने लिए हर संभव उपाय करने की हिदायत देने के साथ ही इस संबंध में कोई जानकारी मिलने पर नजदीकी पुलिस थाने व महिला सहायता केन्द्र को भिजवाने के लिएभी कहा है। इसके अलावा एसपी ने वृत्ताधिकारियो व थानाधिकारियो को आदेश जारी किए हैं कि थाना क्षेत्रो में सार्वजनिक यातायात के वाहनों में यात्रियों व वाहन परिचालकों की ओर से छेड़छाड़ की जाती है या पीडित की ओर से शिकायत मिलती है तो वाहन चालक वाहन को नजदीकी पुलिस थाने में ले जाएगा और वाहन का परमिट भी निरस्त किया जा सकता है।

शनिवार, 1 सितंबर 2012

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में 11 जने गिरफतार

जैसलमेर जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्यवाही कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से शांति भंग के आरोप में ग्यारह जनों को गिरफ्तार किया हें,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षैत्र में ग्यारह गैर सायलो को शांतिभंग के आरोप गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना रामगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्रयागसिंह पुत्र केसरसिंह राजपुत उम्र 24 साल नि0 नरसिंगो की ढाणी , हरलालराम पुत्र तगाराम जाति मेगवाल उम्र 45 साल नि0 उगा, निहालखॉ पुत्र लुणेखॉ मगनियार उम्र 40 साल, तनेरावसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 30 साल नि0 नरसिंगो की ाणी, पदमसिंह पुत्र मुलतानसिंह राजपुत उम्र 37 साल नि0 उगा, मिश्रीसिंह पुत्र जेतमालसिंह राजपुत उम्र 50 साल नि0 नरसिंगो की ाणी एवं जोरेखॉ पुत्र लूणेखॉ मगणियार उम्र 43 साल नि0 उगा को मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा सरहद रामग से गिरफतार किया गया। दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गॉधी कॉलोनी से मुकेश पुत्र घेवरलाल खटीक उम्र 21 साल नि0 गॉधी कॉलोनी व दीपक कुमार पुत्र भेरूलाल खटीक उम्र 20 साल नि0 गॉधी कॉलोनी, मीथुन पुत्र हीरालाल नि0 गीता आश्रम व ओमप्रकाश पुत्र पपूराम खटीक नि0 गीता आश्रम को नरेश कुमार हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा तथा उदाराम पुत्र दाउराम भील को भगवानसिंह सउनि द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।

शनिवार, 25 अगस्त 2012

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश



जैसलमेर जैसलमेर  रामदेवरा मेले में हुई लूट का पर्दाफास चौबीस घंटो में कर जैसलमेर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया हें ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस थाना रामदेवरा में  बगताराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी भीमड़ा पुलिस थाना बायतु ने उपस्थित पुलिस थाना रामदेवरा होकर रिपोर्ट पेश की तीन दिन पूर्व  गांव से रवाना होकर नखतबन्ना के धाम जा रहे थे, कि रामदेवरा से दो किमी आगे फलौदी रोड़ पर एक टवेरा गाड़ी न0 आर जे 19 टी ए 2927 में सवार होकर 4 व्यक्यिो ने हमारे साथ मारपीट कर मेरे गले में पहनी सोने की चैन, बीस हज़ार रूपये व मोबाईल छीन कर ले गये।

जिस पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज कर उक्त लूट की वारदात की सुचना पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को दी गई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को लूट की वारादात को अंजाम देने वालो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड, व सांकड़ा, पुलिस थाना रामदेवरा में तैनात हैड कानि चनणाराम, मगाराम व कानि. मोहन पालीवाल, फरसाराम की टीम का गठन कर गाड़ी के नम्बर के आधार पर वाहन टवेरा के मालिक का पता किया तो वर्तमान में वाहन टवेरा का स्वामी भोमाराम पुत्र बाबुलाल सोनी निवासी आगोलाई होना पाया गया जिससे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उक्त टवेरा वाहन 2 माह पूर्व फलसुण्ड निवासी महिपालसिंह जोधा को बेची थी। जिस पर फलसुण्ड में दबिश देकर मुल्जिम महिपालसिंह को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर महिपालसिंह व अशोक कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा बडी मुश्तैदी एवं मेहनत का परिचय देते हुए, लूट की वारदात का 24 घण्टे मं पर्दाफाश किया। गिरफतार मुल्जिमान को पुलिस रिमाण्ड हेतु बापर्दा न्यायालय में पेश किया जावेगा व वारदात में प्रयुक्त वाहन व लुटी गई सोने की चैन बरामद करना व अन्य शरीक मुल्जिमो को गिरफतार करना शेष है। जिनकी तलाश जारी है उन्हे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। मुकदमा में आगे का अनुसंधान जारी है।

रविवार, 19 अगस्त 2012

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को दी ईदूलफितर की बधाई :



पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को दी ईदूलफितर की बधाई :



जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने जिला वासियों को ईदूलफितर त्योहार पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस त्योहार के मध्यनजर जिला वासियों से अपील की कि साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए त्योहार को मनाकर पुलिस प्रशासन को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे । इस अवसर पर जिले मे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों निर्देश दिये कि अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में पर्याप्त जाब्ता तैनात कर आसुचनाएं एकत्रित कर सतत निगरानी रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करे।