राष्ट्रगान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रगान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने 


 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन कर थानावार कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष

             बाड़मेर    शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 11.10.19 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारीगण के साथ राष्ट्रगान एवं राजस्थान पुलिस ‘‘सेवार्थ कटिबद्वता‘‘ अपराधियों में भय आमजन में विष्वास की शपथ दिलाई गई। ताबाद अपराध गोष्ठी में जिले के वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण से थाना क्षैत्र की कानून-व्यवस्था एवं अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्ष किया जाकर आगामी त्यौहारो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणषील रहते हुए असामाजिम तत्वों पर निगरानी रखने, थानों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, जिले के तथा थानों के टाॅप 10 सक्रिय व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, मुलजिम गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मान्नीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना करने, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करने, अवैध शराब, मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की धरपकड करने, प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी न्यूनतम रखने, न्यायालय सेे समन्वय रखकर मालखाना का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, दुपहिया वाहन चालको को हेलेमेंट पहनने हेतु प्रेरित करने, लूट, नकबजनी व चोरी की वारदातो को रोकने व अन्ट्रेस्ड वारदातों के पता लगान,े अपराधों की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरो की मोनिटरिंग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, परिवादों का समय पर निस्तारण करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये। 
              अपराध गोष्ठी में श्री सचिन मित्तल, महानिरीक्षक रेंज, जोधपुर पधारे जिनके द्वारा अपराधों एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा कर अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना पर प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने, प्रकरण दर्ज करने में किसी प्रकार की षिथिलता नही बरतने, महिला अत्याचार प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पिड़ित को राहत पहुंचाने, उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनपर निगरानी रखने, विभिन्ने आयोजनों पर उनकी समीक्षा कर आयोजन कर्ताओ को पूर्ण सुरक्षा प्रबंध हेतु पाबन्द करने एवं पुलिस व्यवस्था सुनिष्चित करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, हार्डकोर व हिस्ट्रीषीट अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करने इत्यादि निर्देष दिये गये।
             अपराध गोष्ठी में श्री खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा सहित जिले के सभी वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण, अपराध सहायक उपस्थित रहे।