खेतोलाई मूलवान गांव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खेतोलाई मूलवान गांव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बीकानेर जमीन पर 150 फीट लंबी, सात फीट गहरी और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार

जमीन पर 150 फीट लंबी, सात फीट गहरी और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार



बीकानेर खेतोलाई मूलवान गांव के लोग मंगलवार को आई बारिश के बाद खुश थे लेकिन कुछ ही पलों में उनकी ये खुशी काफूर हो गई। गांव से दो सौ मीटर की दूर लोहिया जाने वाली ग्रेवल रोड पर 150 फीट लंबा, 7 फीट गहरा और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार आ गई। दरार को सबसे पहले खेतोलाई मूलवान से लोहिया जाने वाली बस के कंडेक्टर ने देखा। इसके बाद उसने गांव के लोगों को बताया।



कोलायत प्रशासन तक बात पहुंची तो एसडीएम हनुमानसिंह देवल बुधवार को मौके पर पहुंचे और देखा कि मौका देखा। उन्होंने एहतियात के तौर पर दरार के दोनों और पत्थर रखवा दिए ताकि कोई हादसा न हो। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन हनुमान रतनू को मौका देखकर यह दरार क्यों आई इसका कारण पता लगाने के भी कहा है। इसके अलावा इस रोड को ठीक करवाने के लिए भी रतनू को कहा।