बम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 मार्च 2020

जैसलमेर रामगढ़ : मुख्य नहर के पास बम मिलने से फैली सनसनी

जैसलमेर रामगढ़ : मुख्य नहर के पास बम मिलने से फैली सनसनी



जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के सीमान्त क्षेत्र तनोट के पास नहर वितरिका के पास बम मिलने से सनसनी फ़ैल गयी ,जानकारी के अनुसार 248 आरडी से निकली तनोट वितरिका के पास की है घटना, भोजराज माईनर के चक संख्या एक मे स्थित मुरब्बे के सामने झाड़ियों में मिला बम, बम की सूचना से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने बम को अपने कब्जे में लेकर रखवाया सुरक्षित स्थान पर, टीपीटी राउंड बम है जो सेना की ट्रेनिंग के दौरान लिया जाता है उपयोग में, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को किया सूचित किया जायेगा डिफ्यूज।

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बाड़मेर में बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला पत्र, जांच में जुटी पुलिस
बाड़मेर।

राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री को बाड़मेर आने पर बम से उड़ाने की धमकी भरा एक पत्र एक स्थानीय निजी न्यूज़ चैंनल के कार्यालय में मिला। उस पत्र पर डाक विभाग की शील भी लगी हुई थी। मुख्‍य मंत्री वसुंधरा राजे को बम से उड़ा देने की धमकी भरा खत मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करीब दो बजे शहर के एक निजी न्‍यूज चैनल कार्यालय में आए इस खत में साफ-साफ मुख्‍यमंत्री को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। खत मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीमा से लेकर पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

चिट्ठी में साफ तौर से लिखा है कि मुख्‍यमंत्री को बाड़मेर में सर्किट हाउस में उड़ा दिया जाएगा। पत्र के ऊपर डाक विभाग की मुहर भी लगी है। यह मुहर 19 अक्टूबर 2015 अंकित है. जहां एक तरफ मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे 22 अक्‍टूबर को बाड़मेर जिले से अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत करने वालीे है। ऐसे में दो दिन पहले यह खत आने से सभी सुरक्षा एजेंसियों अौर प्रशासन में हड़कंप स्थिति पैदा कर दी है.

पुलिस अधीक्षक देशमुख परिस अनिल ने खत की पुष्टि की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्र की सत्यता और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

66 बमों को डिफ्यूज करने का काम पूरा

छासठ बम निष्क्रिय किये बाड़मेर में बरामद हुए 

66 बमों को डिफ्यूज करने का काम पूरा
राहत की सांस ली प्रशसन और नागरिको ने 


बाड़मेर -- करीब तीन महीने पहले बाड़मेर में बरामद हुए 66 बमों को डिफ्यूज करने का काम सेना के बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे जालिपा स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में सावधानी पूर्वक कर दिया . बड़ोदा से आई सेना के करीब 12 सदस्यों की टीम ने इस काम को अंजाम दिया । एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया था ।इस काम में करीब दो घंटे लग गए .बमों को निष्क्रिय करने के बाद अधिकारियो और नागरिको ने राहत की सांस ली पंद्रह पंद्रह बमों को एक साथ चार चक्रों में निष्क्रिय किया .बम डिफ्यूज के धमाको से आस पास का क्षेत्र दहल गया .पूर्व में सूचना देने के कारन अफरा तफरी नहीं फेली .छह चरणों में बमों को डिफ्यूज किया गया

तीन माह से बमों के ढेर पर बैठा था बाड़मेर का बॉर्डर होमगार्ड परिसर। पुणे से यहां पहुंचा सेना का बम निरोधक दस्ता भी इतने सारे बम देख सकते में था । परिसर में मिले 66 जिंदा बमों को डिफ्यूज करने का काम शुक्रवार को कर दिया । पूरी एहतियात के साथ इस काम को अंजाम दिया गया । आसपास के दो गांवों को खाली कर पुलिस ने लोगों को भी सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं।

इन बमों को डिफ्यूज करने के लिए बाड़मेर के होमगार्ड परिसर से छह ट्रकों में लादकर 15 किलोमीटर दूर आर्मी की फायरिंग रेंज जालिपा में लाया गया था इसके लिए नेशनल हाइवे 15 को शुक्रवार तड़के 4 बजे से बंद कर दिया गया था क्योंकि जरा सी चूक किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकतीथी । यह बम इतने खतरनाक थे कि इनके फटने से करीब आठ किलोमीटर के इलाके में असर पड़ सकता था । बमों के मिलने के बाद से ही इलाके के लोग दहशत में थे ।

फिलहाल बाड़मेर जिला प्रशासन, पुलिस और सेना पूरी सतर्कता के साथ बमों को डिफ्यूज करने का काम पूर्ण कर हें । सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि बिना किसी लापरवाही के इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।जिसमे वो सफल रहे .मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,उप अधीक्षक नाजिम अली ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ,उप खंड अधिकारी विनीता सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे ,