देह व्यापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
देह व्यापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

जैसलमेर देह व्यापार में लिप्त 04 महिलाऐं व 01 दलाल हार्डकोर अपराधी गिरफतार

 जैसलमेर  देह व्यापार में लिप्त 04 महिलाऐं व 01 दलाल हार्डकोर अपराधी गिरफतार

जिला स्पेशल टीम की सुचना पर टीम प्रभारी व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में की कार्यवाही
 
जैसलमेर कुछ समय से जिला पुलिस अधीक्षक को देह व्‍यापार के संबंध में सुचनाऐं मिल रही थीा जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू ने जिला स्‍पेशल टीम के प्रभारी कांतासिंह ढिल्‍लों मय टीम को सुचनाऐं एकृित कर कार्यवाही के लिए के आदेश दियेा जिस पर जिला स्‍पेशल टीम ने वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह को सुचना से अवगत करवाया जिस पर देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाओं एवं 01 दलाल हार्डकोर अपराधी व कोतवाली का हिस्ट्रीषीटर बोगस ग्राहक के जरिये गिरफतार कियाा जिस का पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिसए मुकेश चावडा को सुपुर्द किया गया 
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्लो के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में एक विशेष अभियान चलाकर आज दिनांक 02ण्02ण्2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा रामगढ रोड पर बोगस ग्राहक के जरिये देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाऐं गंगादेवीए सीमाए सीता एवं नगीना एवं 01 दलाल भोजिया उर्फ भोजराज पुतर हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया

देह व्‍यापार के कई ठिकानों पर दबिश 

इन औरतों द्वारा शहर में देह व्‍यापार के लिए सर्कट हाउस के पास व रेल्‍वे स्‍टेशन के पीछेए रेल्‍वे क्रोसिंग व जैल चौराहा से आगे अपने अड़डे स्‍थापित कर रखे थेा जिन पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्‍लों मय टीम द्वारा कस्बा जैसलमेर दबिस दी गई ा यह महिलाऐं भोलेभाले कम उम्र के बच्‍चों को अपने चगुल में फसाकर उनसे पैसे लेती थीा वेश्‍वाव़ति के ठिकाने पर अश्‍लील साम्रगी बरामद हुईा

01 दलाल हार्डकोर एवं हिस्‍टीशीट अपराधी गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली का हिस्‍टीशीट भोजिया उर्फ भोजराज पुत्र हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को वेश्‍वाव़ति की दलाली करते हुए मौका पर गिरफतार किया जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में चोरीए नकबजनी एवं मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैा जिसमे वह सजायाप्‍ता हैा

महिलाओं को पकडने के लिए जनता ने भी किया सहयोग

देह व्‍यापार में लिप्‍त महिलाऐं दबिश पडते ही हिस्‍टीशीटर सहीत भागने की कोशिश की जिस पर जनता द्वारा पुलिस का सहयोग कर सभी पकडने में सहयोग किया तथा आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही क भूरी भूरी प्रशंसा कीा

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार


'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार
'दुल्हन' बनाकर चीन में बेची गईं 629 पाकिस्तान लड़कियां, जबरन कराया जाता है देह व्यापार

पाकिस्तानी लड़कियां बतौर दुल्हन चीनी नागरिकों को बेच दी गई और उन्हें चीन भी पहुंचा दिया गया।
लाहौर, एपी। पाकिस्तान में लड़कियों की खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से जारी है। वर्ष 2018 से अब तक 629 पाकिस्तानी लड़कियां बतौर 'दुल्हन' चीनी नागरिकों को बेच दी गई और उन्हें चीन भी पहुंचा दिया गया। चीन के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के चलते पाकिस्तान लड़कियों की तस्करी में लिप्त नेटवर्क को तोड़ने के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है।पाकिस्तानी जांच एजेंसियां लड़कियों की खरीद-फरोख्त में लिप्त तस्करी नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं, लेकिन संघीय सरकार के दबाव के चलते कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। पाकिस्तान सरकार को डर है कि इस कार्रवाई से चीन के साथ दोस्ताना संबंधों को चोट पहुंच सकती है। चीन ने अपने सदाबहार मित्र पाकिस्तान में भारी निवेश कर रखा है। इसी का परिणाम है कि मानव तस्करी में पकड़े गए 31 चीनी नागरिक गत अक्टूबर में फैसलाबाद की एक अदालत से बरी हो गए। अदालत के एक अधिकारी और एक जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस के सामने मुंह खोलने वाली कई युवतियों ने बाद में अदालत में बयान देने से मना कर किया क्योंकि उन्हें धमकाया गया था या पैसे देकर मुंह बंद करा दिया गया था।ईसाई मानवाधिकार कार्यकर्ता सलीम इकबाल ने बताया कि तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) के अधिकारियों को सरकार के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। जांच को बाधित करने के लिए कई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तान के गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारी ध्यान तक नहीं देते।गत मई में ऐसी खबरें आई थीं कि दुल्हन के तौर पर सैकड़ों पाकिस्तानी लड़कियां चीन पहुंचाई गई। इनमें से कई को झूठे सपने दिखाए गए थे। शादी के बाद चीन पहुंचने पर उनमें से कुछ को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया। यह भी बताया जाता है कि चीनी नागरिकों से शादी कर चीन गई कई पाकिस्तानी युवतियां बार और क्लब में काम करने को मजबूर हैं।पाकिस्तान में गरीब परिवारों और खासतौर पर ईसाई समुदाय की लड़कियों को निशाना बनाया जाता है। उनके परिवारों को मोटी रकम का झांसा देकर जाल में फंसाया जाता है। उनसे कहा जाता है कि शादी के बाद उनकी बेटी की जिंदगी संवर जाएगी।लड़कियों की तस्करी में लिप्त चीनी और पाकिस्तानी तस्कर चीनी नागरिक से एक दुल्हन के लिए 65 हजार डॉलर (करीब 45 लाख रुपये) तक वसूलते हैं। लेकिन लड़की के परिवार को एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलता।





सोमवार, 10 जून 2019

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर के इस नामी होटल में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत तीन गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने रविवार की देर रात शहर के प्रतिष्ठित होटल न्यू होली डे इन पर छापेमारी कर संगठित रूप से चल रहे अंतर राज्यीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दलाल राजस्थान और बाहर के राज्यों से ठेके पर दस से बारह दिनों के लिए लड़की को बुलाकर होटल में ठहराता था और फिर उनसे देह व्यापार कराता था. पुलिस ने इस कार्रवाई में होटल के मैनेजर, एक युवती और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस कार्रवाई के दौरान दलाल मनीष मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. एएसपी सिटी सरिता सिंह की अगुवाई में डिप्टी एसपी नॉर्थ प्रियंका और स्पेशल टीम के जवानों ने छापे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बड़ी संख्या में युवक- युवतियां हिरासत में

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में युवकों और युवतियों को पीटा एक्ट के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस ने जिस होटल पर कार्रवाई की वह शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूबे सिंह चौधरी का है. पुलिस इस मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबिर से इस बारे सूचना के बाद सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

जैसलमेर में देह व्यापार गिरोह पकड़ा। . जैसलमेर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही ,

जैसलमेर में देह व्यापार गिरोह पकड़ा। . जैसलमेर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही ,


जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटन सीजन के समय आये दिन देह व्यापार की सुचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर सोहनराम एवं शहर कोतवाल वेदप्रकाश आरपीएस को देह व्यापार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर में लगातार रात्रि कालीन गश्त को तेज किया गया। आज दिनांक 25.02.2014 को सोहनराम आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर बमय जाब्ता कानि0 नरेन्द्रसिंह 416, जरिये सरकारी वाहन बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजु राम न0 1051 के रात्रि में शहर मे गष्त करते हुए जरिये मोबार्इल फोन पर सूचना मिली कि हाऊसिंग बोर्ड जैसलमेर के क्वार्टर न0 पी-4 मे इन्द्र कुमार उर्फ राजू व उसकी एक सहयोगिनी कविता उर्फ चांदनी किराये से रहते है। तथा अवैध देह व्यापार का धंधा करते है। जिस पर सोहनराम उप अधीक्षक वहां से रवाना होकर थाना कोतवाली पहुंचे तथा थाना पर तैनात कानि0 जालम सिंह न0 237 को मुखबीर सूचना से अवगत करवाया जाकर सादा वस्त्रो मे डेकोय (बाग्स ग्राहक) मामूर किया तथा थाना से वृताधिकारी मय पुलिस जाब्ता नरेन्द्र सिंह कानि, महिला कानि0 श्रीमति विमला न0 838, मामूरा डेकोय जालम सिंह कानि न0 237 जरिये सरकारी बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजू राम न0 1051 व श्री प्रेमषंकर मुआ 67, अचला राम कानि न0 164, श्रीमति निर्मला महिला कानि0 841 जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 0743 चालक जगरूपा राम न0 1079 के थाना से रवाना होकर हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी जैसलमेर पहुंचे, डेकोय जालम सिंह को सादा वस्त्रो मे बाग्स गा्रहक के रूप मे क्वार्टर न0 टी-4 पर भेजा जाकर निर्देष दिये। जहा पर कानि जालमसिंह को सुचना अनुसार सही बात लगने पर वृताधिकारी मय जाब्ता को र्इशारा किया गया तो वृताधिकारी मय जाब्ता तुरंत क्वार्टर न0 टी-4 के मैन गेट पर पहुंचे। जहां पर एक व्यकित गेट को बंद करने ही लगा। लेकिन पुलिस जाब्ता ने तुरंत दरवाना खोल दिया तथा दरवाजा देने वाले ने अपना नाम इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर होना बताया। जिसके बाद वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा उक्त क्वारटर की तलाशी ली गर्इ तो उस क्वार्टर में विजय सिंह पुत्र रूप सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल नि0 आर्इंता देउंगा थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर तथा प्रिया पोदार पुत्री रणजीत पोदार जाति पोदार उम्र 23 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल), पिंकी पोदार पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 21 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल, कविता उर्फ चांदनी पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 35 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल) को देह व्यापार करने तथा इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर को शहर में देह व्यापार चलाने के जूर्म में गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट के तहत मुकदमा जर्द किया गया।



इसके साथ-साथ शहर में देह व्यापार करने वालों को चिनिहत किया गया है तथा उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।