बाडमेर, डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज
बाडमेर, 25 अप्रेल। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर द्वारा बेजुबान पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान के तहत मंगलवार शाम को सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय परिसर मंे सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर ने परिंडे लगाकर अभियान का आगाज किया।
इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा गत वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाकर सराहनीय कार्य किया था। उन्हांेने कहा कि पक्षियांे के लिए भीषण गर्मी मंे पेयजल की व्यवस्था के लिए मिटटी के परिंडे लगाना न केवल पुण्य का कार्य है अपितु प्रेरणादायी भी है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के इस कार्य को सीमा सुरक्षा बल का पूरा सहयोग मिलेगा। कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि टीम भावना के साथ पक्षियांे के लिए परिंडे अभियान चलाना एक मिसाल है। उन्हांेने कहा कि गत वर्ष सरहद पर लगाए गए परिंडांे मंे लाखांे पक्षी अपनी प्यास बूझा रहे है। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की ओर से किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सामूहिक रूप से गु्रप सदस्यांे के साथ परिंडे लगाए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, गु्रप सदस्य महेश पनपालिया, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दुर्जनसिंह गुडीसर, नरेन्द्र खत्री, हाकमसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, सवाईसिंह गुडीसर सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने परिंडे बांधे। ग्रुप की ओर से भारत-पाक सीमा पर स्थित सरहदी क्षेत्रांे मंे एक बार फिर परिंडा अभियान आरंभ किया जाएगा।