मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने क्वारेंटाइन केन्द्रो का निरीक्षण किया

 जैसलमेर,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने क्वारेंटाइन केन्द्रो का निरीक्षण किया 



जैसलमेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा  ने रविवार को नाचना में क्वारेंटाइन  केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया , भंवर लाल गर्ग ग्राम विकास अधिकरी ग्राम पंचायत नाचना ने बताया की  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद जैसलमेर द्वारा रविवार को  ग्राम पंचायत नाचना में क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया क्वारेंटाइन मैं रखें लोगों से बातचीत की और उनके रहने खाने पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली उनके द्वारा बताया गया कि समय पर सभी सुविधाएं मिल रही है ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी  ने निर्देश दिए जी निर्धारित अवधि तक आपको इसी के अंदर ही रहना और घरों में किए गए  क्वॉरेंटाइन उनको भी घरों में निर्धारित अवधि तक रहने के लिए कहा गया,उनके  साथ में  डालूराम तहसीलदार नखत राम बीएलओ और राजेंद्र पालीवाल पंचायत सहायक उपस्थित रहे उनको निर्देश दिए गए व्यवस्था के संबंध में एवं जो सर्वे चल रही है खाद्य सुरक्षा से वंचित कोविड 19   से प्रभावित  हुए परिवारों को खाद्य सुरक्षा में नियमानुसार सर्वे करने के निर्देश दिए गए.

------------------------------------------

सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा, लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा,

लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

संक्रमण से बचाव के लिए होम क्वारेंटाईन स्थलों की ली जानकारी


जैसलमेर, 30 मार्च/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने सोमवार को जिले का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना से जुड़ी विभिन्न स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही क्वारंटाईन होम के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और इनमें उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने देवीकोट, सांगड़ एवं फतेहगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वापस मध्यप्रदेश लौटने को आतुर श्रमिकों से समझाईश की और मौजूदा हालातों तथा सरकार द्वारा आवाजाही पर जारी प्रतिबंधों की जानकारी दी।

उन्होंने फतेहगढ़ में क्वारेंटाईन होम का निरीक्षण किया तथा फतेहगढ़ एवं देवीकोट में क्वारेंटाईन होम के लिए स्थल चिह्नित करने के लिए श्री विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा होस्टल का जायजा लिया।

---000---

यूआईटी सचिव व अधिकारियों ने की श्रमिकों से समझाईश

जैसलमेर, 30 मार्च/नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने सोमवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और श्रमिकों से समझाईश की। उन्होंने सांकड़ा एवं जैसलमेर के विकास अधिकारियों के साथ लाठी, सेाड़ाकोर, चांधन आदि क्षेत्रों में श्रमिकों से चर्चा कर समझाईश की और वापस काम-धन्धे पर लौटने के लिए राजी किया।

---000---