जैसलमेंर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेंर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 सितंबर 2019

जैसलमेंर गोविन्दसर में दान लीला व तपेली का मनोरथ आज

 जैसलमेंर गोविन्दसर में दान लीला व तपेली का मनोरथ आज 

जैसलमेंर . गोविन्दसर स्थित श्री हरिराय महाप्रभु कि चतुर्थ बैठक चरण चोकी पर राजभोग  1 बजे दान लीला का मनोरथ
व तपेली का आयोजन किया जायेगा यह आयोजन अहमदाबाद से आयेे गोस्वामी आबरण बाबा नटवर गोपाल जी के सानिध्य में किया जायेगा 
मुखिया रमाकांत ने बताया कि दान लीला के दर्षन दोपहर 12 30 से 01 30 बजे तक खुले रहेंगे इस अवसर पर सभी वैष्णव श्रृधालुजन सादर आमत्रित है
वैष्णव राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि महाराज श्री सुबह मगला में मदनमोहन जी के मन्दिर दोपहर में गोविन्दसर व श्यन आरती के समय गिरधारी जी मन्दिर में शामिल होंगे तथा दान स्वीकार करेंगे

रविवार, 26 मई 2019

*जैसलमेर रेतीले धोरे में दबे पुरानी बी एस एफ पोस्ट में कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड रिकरूपमेंट केंद्र खोल सरहदी छात्रों को दिया तोहफा*

*जैसलमेर रेतीले धोरे में दबे पुरानी बी एस एफ पोस्ट में कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड रिकरूपमेंट केंद्र खोल सरहदी छात्रों को दिया तोहफा*

*देश मे सरहद एरिया में बी एस एफ द्वारा स्थापित पहला कंप्यूटर सेंटर*

*जेसलमेर गर हो हौसला बुलंद तो पहाड़ों से भी रास्ते निकाले जा सकते है।मगर रेगिस्तानी धोरों में कभी भारत पाक युद्ध की  साक्षी बनी सीमा सुरक्षा बल के रेगिस्तान में दबी पुरानी पोस्ट आधुनिक कंप्यूटर लेब में तब्दील हो जाये तो यह दुनिया का नोवा आश्चर्य है।इस आश्चर्य को स्थापित करने में सीमा सुरक्षा बल की 56 bn बटालियन ने कड़ी मशक्कत के बाद मूर्तरूप देकर शनिवार को सरहदी पोछिना गांव के ग्रामीणों को सुपुर्द की ताकि गांव के बच्चे को कंप्यूटर सीखने शहर न जाना पड़े।अब सरहदी छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा उनके अपने गांव में मिलेगी।।इस ख्वाब को हकीकत में बदला बटालियन के कमांडेंट एस एस मांड ने।।शनिवार को इस लेब का उद्घाटन सेकड़ो ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार ने किया।।

जिस स्थान पर सुनिल दत्त के क्लासिक फ़िल्म रेशमा और शेरा फिल्माई यह वही स्थान है।जजेसलमेर जिले का रेगिस्तानी गांव पोछिना। लम्बे समय से सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एस एस मंद  स्टेट ऑफ आर्ट के तहत ग्रामीणों की मांग पर गांव में कंप्यूटर ट्रेनिंग और रिकरूपमेंट सेंटर स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहे थे।इसी कड़ी में उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की गवाह बनी पुरानी पोस्ट (बंकर) जो रेगिस्तानी धोरों में दब चुकी थी।इसे ऐतिहासि रूप देने के लिए पोस्ट के ऊपर  आये रेगिस्तानी टीले को हटाने का कार्य शुरू किया करीब दस माह का समय इसमे लग गया।।आसपास के टीलों को भी हटाकर इस सेंटर का पुननिर्माण करवाया।।पोस्ट के आसपास रेत के टीलों को हटाकर इसे खेल मैदान के रूप में तब्दील कर दिया।।भारत वर्ष में सीमा सुरक्षा बल का सरहदी क्षेत्र में छात्रों के लिए यह पहला कंप्यूटर ट्रेनिंग और रिकरूपमेंट सेंटर है।।सीमा सुरक्षा बल के सामाजिक सरोकार को सरहदी ग्रामीणों ने जमकर सराहा।इस नवाचार से करीब पन्द्रह सौ की आबादी वाले इस गांव के छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे।अब उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा के लिए शहर तक का सफर नहीं करना पड़ेगा।शनिवार को भव्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार ने सेकड़ो ग्रामीणों,जन प्रतिनिधियों और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों की उपस्थिति में लोगो को समर्पित किया। इस सेंटर की खूबसूरती में दो साइड में आये रेगिस्तानी टीले चार चांद लगा रहे।।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने माडवा पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया, केम्प के दौरान हुए कार्यो की जानकारी ली



जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने माडवा पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया,

केम्प के दौरान हुए कार्यो की जानकारी ली

जैसलमेंर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्राम पंचायत माडवा में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी ली। उन्होंनंे ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी एवं उनसे पूछा कि कैम्प के दौरान उनके काम हुए है या नहीं तो ग्रामीणों ने बताया कि उनके काम मौके पर हुए है। इस दौरान तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देष दिए कि कैम्प में जो 11 नामान्तरकरण खोले गए है उनकी जमाबंदी में इन्द्राज कर संबंधित को फोटोप्रति उपलब्ध करावें। उन्होंनें ग्रामीणों से आंगनवाडी केन्द्र व्यवस्था की जानकारी ली। षिविर के दौरान अधिक से अधिक ग्रामीणों की समस्या मौके पर निस्तारण करने के निर्देष दिए।

सजाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायत षिविरों का आयोजन कर लोगों को बहुत बडी राहत दी है। उन्होंनंे ग्रामीणों को कहा कि वे अपनी समस्याओं का षिविर में निराकरण करावें। जिला कलक्टर और जुगलकिषोर व्यास ने अटल सेवा केन्द्र माडवा परिसर में पौधे लगाए।

षिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 3 नकलें दी गई। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा 26 जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए गए, 15 श्रमिकों का पंजीयन किया गया एवं 5 पट्टे जारी किए गए। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा 675 पशुओं का उपचार किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मरीजों की शुगर जांच, 12 की हिमोग्लोबिन एवं 6 की मलेरिया जांच की गई। सहकारिता विभाग द्वारा 4 नये सदस्य जोडे गए वहीं विद्युत विभाग द्वारा 3 बिलों में दुरूस्ती कर उसका निस्तारण किया एवं 1 मीटर परिवर्तन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा 7 भामाषाह नामांकन बनाएं गए एवं जलदाय विभाग द्वारा 20 हैण्डपंप टीक किए गए।

शनिवार, 13 अगस्त 2016

जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने खींवसर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुन दुःख दर्द अधिकारियों को दिए निर्देष



जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने खींवसर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुन दुःख दर्द अधिकारियों को दिए निर्देष

भामाषाह/आधार का नामांकन करवाने का किया आहवान ्,

विशेष रुप से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुधार के दिए सख्त निर्देष

जैसलमेंर 13 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत खींवसर में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे निराकरण योग्य समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कर लोगों को राहत पहुचावें। उन्हांेने कहा कि रात्रि चैपाल का मुख्य उद्धेष्य ग्राम पंचायत स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को खुला मंच प्रदान कर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि चैपाल में प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंधित प्रदान किए है उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करके जब-तक समाधान नहीं हो जाता तब-तक उनकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी।

चैपाल के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु ने जिला कलक्टर के निर्देषानुसार एक-एक प्रार्थना-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों को आवष्यक कार्यवाही कराते हुए समस्याओं के त्वरित निवारण करने को कहा।

रात्रि चैपाल के अवसर पर खींवसर सरपंच औंकारसिंह ओड, पूर्व सरपंच रावतसिंह चैहान व समाजसेवी कंवरातसिंह चैहान ने जिला कलक्टर श्री शर्मा एवं अन्य प्रषासनिक अधिकारीगण का खींवसर पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। चैपाल में मोतीकिलो की ढांणी ,सेलत तथा बेलदारों की ढांणी के साथ आस-पास क ग्रामीणजन अच्छी संख्या में पहंुचे एवं अपनी-अपनी मूलभूत पेयजल एवं अन्य आवष्यक समस्याओं को कलक्टर महोदय के समक्ष रखा तो जिला कलक्टर श्री शर्मा ने मौके पर प्रार्थना-पत्रों को धैर्यपूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलम्ब समस्याओं के समाधान कर सात दिन में तथ्यात्मक पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए विषेष रुप से जलदाय अधिकारियों को गांव में प्रभावित हुई पेयजल व्यवस्था को शीघ्रातिषीघ्र सुव्यवस्थित ढंग से सुचारु करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बालिका षिक्षा की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे अपनी बालिकाओं को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक की षिक्षा अर्जित करने तक सीमित नही रख कर उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित करावंे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए स्वच्छता के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताया एवं कहा कि अभी तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने है वे शीघ्र ही शौचालय निर्माण कर पूरी पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलावें एवं पंचायत को ओडीएफ घोषित करावें। उन्होंने ग्रामीणजनों को अधिकाधिक संख्या में भामाषाह एवं आधार कार्डो का नामांकन कार्य तुरन्त करवाने के साथ ही बैंको में खाते खुलवाने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने खींवसर ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी के संबंध में रखी गई समस्याओं के बारे में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे गांव में क्षतिग्रस्त जीएलआर टंकी की तत्काल आवष्यक मरम्मत करवा कर पेयजल आपूर्ति सूचारु करें तथा इस बाबत सात दिवस पालना रिपोर्ट पेष करने के निर्देष। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते रखते गौचर भूमि आरक्षित करवाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए तथा अनुपालना रिपोर्ट तैयार कर पेष करने को कहा।

इस अवसर पर डाॅ. बृजलाल मीणा ने ग्रामीणों को भामाषाह/आधार नामंाकन के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का उन्हें लाभ तभी मिलेगा जब भामाषाह एवं आधार कार्ड का नामांकन करवा रखा हो और बैंक में खाता खुला हुआ हो। उन्होंने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की महत्ता के बारे में भी लाभादायी जानकारी कराई। उन्हानें बालिका षिक्षा को बेहतरीन बनाने तथा ग्रामपंचायत को स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले में शौच से शतप्रतिषत मुक्ति पाने के साथ् ही गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की।

रात्रि चैपाल क दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिए एक करोड का बजट स्वीकृत है जिससे विद्युत से वंचित ढाणियों का शीघ्र ही विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,डाॅ बृजलाल मीणा, उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेष माथुर,विद्युत ललित सोनी, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, आरएलएसडीसी के मनुविजय ने व महाप्रबंधक जिल उद्योग केन्द्र सी.एम. गुप्ता ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

----000----