हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हत्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर, हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर, हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर गुरुवार को  बाड़मेर मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1
 सुशील कुमार जैन द्वारा हत्या के प्रकरण में मुलजिम रिडमलराम पुत्र भीयाराम और आसुराम पुत्र रिडमल राम जाति विश्नोई निवासी बारूडी को  हत्या का दोषी करार देते हुए दोनों अभियुक्तगण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

अपर लोक अभियोजक संख्या 1 जसवंत बोहरा ने बताया कि  दिनांक 7.06.2016 को प्रार्थी श्री हरिराम पुत्र रामचंद्र विश्नोई ने एक रिपोर्ट पुलिस थाना गुड़ामालानी में इस आशय की पेश की थी कि मेरे पिता रामचंद्र आज सुबह 10:30 बजे लगभग भाखारपुरा जा रहे थे तब बारूड़ी में रिडमल राम की दुकान के पास मुलजीमान रिडमल राम और आसूराम ने रास्ता रोककर उनके ऊपर हमला कर दिया रिडमल राम ने मेरे पिता के सर पर चोट मारी तथा मुलजिम आसुराम ने हाथ पर चोट मारी जिससे उनके गंभीर चोटें आई बाद में मुलजीमान ने रामचंद्र को नीचे पटक दिया और आसूराम ने रामचंद्र का ट्रैक्टर ऊपर चला दिया। मैं व भवरलाल घर से गुडामालानी आ रहे थे हमने उक्त घटना को देखकर रडे की तो मुलजी मान ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए हम रामचंद्र को अस्पताल लाए जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच कर मुलजिमान रिडमल राम  और आसूराम को  अपराध अंतर्गत धारा 341,302 भा. द. सं.में दोषी मानते हुए आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया जिस पर आरोपियों को आरोप सुनाए गए एवं साक्ष्य  प्रारंभ की गई । विचारण में अभियोजन पक्ष द्वारा न्यायालय में कुल 26गवाहों को परीक्षित करवाया तथा कुल 71 दस्तावेजों को न्यायालय के सामने प्रदर्शित कराया गया.न्यायालय ने साक्ष्य समाप्ति के पश्चात दोनों पक्ष की बहस सुनकर आज इस प्रकरण में दोनों   मुलजिमान पिता पुत्र  रिडमल राम और आसुराम को हत्या के अपराध में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और बीस बीस हजार रुपए के अर्थदंड की  सजा सुनाई।प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक जसवंत बोहरा  अभियुक्तगण की ओर से अधिवक्ता कन्हैया लाल जैन,राजेश विश्नोई एवं परिवादी की ओर से अधिवक्ता दिनेश विश्नोई द्वारा पैरवी की गई





शनिवार, 25 जुलाई 2020

जैसलमेर चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर   चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार 
   
जैसलमेर  रेवंत सिंह की ढाणी में दो दोस्तों ने रात को चिकन बनाया,खाने के वक़्त एक दोस्त द्वारा ज्यादा चिकन लेने की बात दोनों में झगड़ा हो गया,इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर फावड़े से सर पर वार कर दिया जिसके कारण दूसररा दोस्त बुरी तरह घायल हो गया ,घायल को तुरंत जोधपुर उपचार के लिए ,  को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजन मृतक का शव लेकर जैसलमेर कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर 12 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,

प्रार्थी मूलनाथ पुत्र केसनाथ जाति जोगी निवासी मोखाब खुर्द जिला बाडमेर पुलिस थाना कोतवाली ने लिखित रिपार्ट पेश कि की मेरा भाई जैसलमेर में ठेकेदार भंवरनाथ के साथ मजदुरी करता था। मेरे भाई साथ पुरखनाथ, रामनाथ तीनों एक साथ रेवंतसिंह की ढाणी में आर्मी एरिया में मजदूरी करते है। रात्रि में कार्य के बाद एरिया के अंदर सो रहे थे। सुबह करिबन 4-5 बजे के आसपास कुम्पनाथ पुत्र जोगनाथ जाति जोगी निवासी इण्डस्ट्रीज एरिया बाडमेर हाथ में एक फावडा लेकर सोते हुए कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे साथ में सो रहे रामनाथ व पूर्खनाथ जग गये तो फावडे से पूर्खनाथ से वार किया। उसने अपना बचाव किया। जिसके बाद कुम्पनाथ मौका देखकर भाग। मेरे भाई कैलाश की चोट के कारण मौत हो गई। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट कर अनुसंधान जारी किया गया।

   दौराने अनुसंधान मामले की गम्भीरता का देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. अजयसिहं के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में प्रभारी थाना कोतवाली उनि भंवरलाल के सुपरविजन मे सउनि बस्ताराम मय कानि. योगेन्द्र, लक्ष्मणसिंह व कानि. चालक शंकरलाल एवं साईबर सेल हैड कानि. मुकेश बीरा की टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में टीम द्वारा बाडमेर, सिंण्धरी, पारलु, नोखडा से मुलजिम की तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला पर टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ पुत्र जवारनाथ जाति जोगी निवासी नोखडा को सरहद नोखडा जिला बाडमेर से दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई। जिस पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया।

गहन पुछताछ में बताया छोटी बात को लेकर दिया हत्या को अंजाम
 
टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि अमावश्या के दिन उसने व मृतक कैलाशनाथ, पुरखनाथ, रामनाथ ने चिकन बनाया तथा खाया उस दौरान कुम्पनाथ द्वारा चिकन ज्यादा लेने के कारण कुम्पनाथ व कैलाशनाथ के साथ झगडा हो गया। उक्त बात को लेकर कुम्पनाथ ने कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे कैलाशनाथ की मृत्यु हो गई। 
               




मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जैसलमेर हत्या के दो आरोपी गिरफतार

जैसलमेर हत्या के  दो  आरोपी गिरफतार

    जैसलमेर  दिनांक 07ण्07ण्2020 को वक्त 09.10 एएम पर सरहद बल्लूसिह की ढाणीए भणियाणा में आपसी खेत के विवाद में श्रीमति देवी पत्नि उर्जाराम व जोगाराम पुत्र श्री उर्जाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लूसिह की ढाणी आरोपीगण द्वारा पूर्व में नियोजित षडयंत्र पूर्वक जान से मारने की नियत से घर में घुसकर घर से बाहर निकालकर खेत में ले जाकर गला दबाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने से गंभीर चोटे कारित की गई थी। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में  प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
   दौरान अनुसंधान दिनांक 11ण्07ण्2020 को दौराने ईलाज श्रीमति देवी की मृत्यु  होने पर प्रकरण हत्या में तब्दील होने पर पुलिस अधीक्षक जिला हाजा डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्तण् पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण का त्वरित अनुसंधान करने के निर्देश दिये जाकर आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा जसराज उनिण् के नेतत्‍व में टीम हैड कानि बाबूलाल मय कानि भवानीसिहए कैलाशदानए बनवारीलालए भगारामए भोपालसिहए वागारामए मीराकुमारीए प्रेमाराम चालक की गठित द्वारा दिनांक 13ण्07ण्2020 को मुल्जिमान की सकूनत पर दबिश दी जाकर वारदात में शरीक मुल्जिम राणाराम पुत्र धूडाराम व कलाराम उर्फ भंवराराम पुत्र राणाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लू सिह की ढाणी को दस्तायाब कर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया तथा अन्य शरीक मुल्जिमान की तलाश जारी है।

.........................................


रविवार, 7 जून 2020

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 07.06.2020 को प्रातः 08.54 एएम पर श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना गुड़ामालानी को जरीये टेलिफोन पर ईतला मिली की सरहद बाण्ड में श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है। जिस पर ईतलानुसार थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता के सरहद बाण्ड में मोहनलाल विश्नोई की ढाणी पहुचें, जहां पर मोहनलाल की ढाणी में एक चारपाई पर महिला की लाश खुन से छनी हुई पड़ी थी। जिस पर वहां उपस्थित श्री विराराम ने उक्त लाश अपनी बहुआरी श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी की होना बताया। जिस पर श्रीमती शान्तिदेवी के पीहर पक्ष से उसका सगा भाई राजुराम एवं अन्य पीहर पक्ष से लोग उपस्थित हुए तथा मृतका श्रीमती शान्तिदेवी के भाई श्री राजुराम ने अपनी बहिन श्रीमती शान्तिदेवी की हत्या अपने बहनोई मोहनलाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना बताया। इस घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री राजूराम की रिपोर्ट पर थाना गुडामालानी पर धारा 498ए, 302 भादसं में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौका कार्यवाही एव घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतका श्रीमती शान्तिदेवी का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम दाह संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई।                    
   पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन में हत्या के आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश टीम द्वारा मुलजिम मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
 



बाड़मेर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की

बाड़मेर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बांड गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी के वार से गर्दन काट क्र हत्या कर ली ,पुलिस को सुचना मिलने पर गुडा पुलिस मौके पे पहुँच घटना स्थल का मौका मुआयना कर रही हैं ,पुलिस सूत्रों के अनुसार बांड गांव के मोहनराम विश्नोई का बारह साल पहले विवाह हुआ था ,उसे अपने पत्नी के चरित्र पे शक था ,इसी शक के चलते उसने रविवार को पत्नी के गार्डन पर कुल्हाड़ी का वार कर हत्या कर दी ,पुलिस को ग्रामीणों से सुचना मिलने पर मौके पे पहुँच शव को बरामद कर मौका मुआयना कर रही हैं ,आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं  आया हे


शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास

 जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास 

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आठ आरोपियों में से एक आरोपी की 2013 में मौत हो चुकी है। 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 18 हजार 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानान्तर्गत देवाराम पुत्र हिराजी रेबारी निवासी सामराणी ने 17 जून 2006 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भीनमाल से घर जा रहा था, अपने घर से करीबन 10 कदम की दूरी पर चल रहा था इस दौरान रंजिश को लेकर सामरानी निवासी भीखाराम पुत्र मोडाराम, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी ने एकराय होकर देवाराम के साथ लाठियों, कुदाली से मारपीट की। इस दौरान देवाराम की पत्नी सापू व लच्छाराम ने बीच बचाव कर उसको आरोपियों के चंगुल से छुडाया।

इस दौरान देवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको परिजनों ने घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान देवाराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जानलेवा हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने निर्णय देते हुए हत्या के आठों आरोपी भीखाराम पुत्र मोडाजी, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी निवासी सामरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसमें हीरा पत्नी भीखाराम रेबारी की 21 दिसंबर 2013 में मौत हो चुकी है। ऐसे में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ अन्य धाराओं में 10 वर्ष 3 माह का कारावास व अदम अदायगी के रूप में 18 हजार पांच रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक पदमसिंह इंदा व परिवादी की ओर से एडवोकेट बस्तीमल खत्री ने पैरवी की।

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सूरत/हनुमानगढ़ गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या

 सूरत/हनुमानगढ़  गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या



दिल्ली में मर्डर कर हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेरा के पास युवती का शव फेंकने आैर अजमेर बायपास पर कैब चालक की हत्या करने के बाद सूरत आए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरथाणा के कार मेले में चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। गाड़ी और आरोपी पर संदेह होने पर मेला संचालक ने पुलिस को फोन करके बताया। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत लांंबा ने दिल्ली में अपनी गर्ल फ्रेंड की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव हरियाणा के रेवाड़ी स्थित धारूहेरा में फेंककर फरार हो गया था। मृतक युवती दीप्ति गोयल हनुमानगढ़ के संगरिया की मूल निवासी थी। इसके बाद शनिवार को आरोपी हेमंत लांबा ने अजमेर बायपास एक्सप्रेस हाईवे पर एक कैब चालक की भी हत्या कर दी थी। युवती और कैब चालक की हत्या एक ही तरीके से होने पर पुलिस को इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका थी। आरोपी दो हत्याएं करने के बाद चोरी की गाड़ी लेकर सूरत आ गया। उसके पास पैसे नहीं थे तो वह सरथाणा में योगी चौक के पास कार मेले में गाड़ी बेचने पहुंच गया। आरोपी औने-पौने दाम पर गाड़ी बेचकर भागने की फिराक में था। हेमंत लांबा की हरकत पर मेला संचालक को कुछ संदेह हुआ तो उसने फोन करके पुलिस को बुला ली। सरथाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञातव्य है कि हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में सूरत आई थी।


7 को कार की रिकवरी करने अजमेर भी आया था, वहां आनाकानी की तो कैब चालक की भी कर दी हत्या
आरोपी 7 दिसंबर को राजस्थान गाड़ी की रिकवरी करने आया था। गाड़ी की रिकवरी में परेशानी होने पर उसने अजमेर बायपास पर गोली मारकर कैब चालक की हत्या कर दी। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कैब चालक की हत्या किसने की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सरथाणा के पुलिस इंस्पेक्टर तरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी हेमंत लांबा ने दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद उसके शव को हरियाणा के रेवाड़ी में फेंका था। मृतक युवती के परिवारवालों ने बताया कि वह काफी समय से तनाव में थी, दिल्ली में उसका इलाज हो रहा था। मृतक युवती एक घंटें में वापस आने की बात करके घर से निकली थी, दूसरे दिन उसका शव मिला।
आरोपी सरथाणा के योगी चौक में गाड़ी बेचने आया तो मेला संचालक को उस पर संदेह होने लगा। संचालक ने गाड़ी के पीछे लिखे नंबर पर फोन किया तो वह राजस्थान का निकला। इसके बाद मेला संचालक ने सरथाणा थाने में फोन करके आरोपी के बारे में बताया। पुलिस इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि आरोपी के दोस्त इरफान ने उसे बताया था कि सूरत या उसके आसपास गाड़ी बेच सकता है। आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ही सूरत आया था और पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर से देशी कट्‌टा और चार कारतूस मिले। हरियाणा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से अपने साथ ले गई।


यंू पकड़ में आया आरोपी

आरोपी इनोवा अर्टिगा गाडी नं. डीएल 1 जेड ए 8508 को नौ लाख रुपए में बेच रहा था। मेला संचालक ने कहा कि वह आठ लाख रुपए देगा। आरोपी आठ लाख में गाड़ी बेचने को तैयार हो गया। संचालक ने गाड़ी की जांच की तो उसमें सेना का स्टीकर और वायरलेस लगा हुआ था। संचालक को आरोपी पर शक हुआ। बाद में पता चला कि वह गाड़ी का मूल मालिक नहीं है। मेला संचालक रमेशभाई ने बताया कि मुझे तीन चीजों पर संदेह हुआ। गाड़ी की कम कीमत, ड्राइवर की ओर का टूटा कांच और आरोपी का तेवर देखकर मुझे संदेह होने लगा। इसके बाद मैने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला ली। आरोपी हेमंत लांबा सोमवार को सूरत आया था। आरोपी दिल्ली में फायनेंस और जिम का कारोबार करता था। वह अक्सर कार खरीदने के लिए 5 से 7 लाख रुपए का फायनेंस करता था। आरोपी के पास से बरामद एर्टिगा गाड़ी को भी उसने फायनेंस किया था। किश्त न भरने पर आरोपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था। आरोपी ने जोधपुर से गाड़ी कब्जे मे ली थी। आरोपी हेमंत ने जयपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार को 6.50 रुपए उधार देकर उसकी गाड़ी गिरवी रखी थी। देवेंद्र रुपए नहीं चुका पाया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी आैर गाड़ी लेकर सूरत में बेचने आया था।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग ने की पत्नी और बहू की हत्या

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग ने की पत्नी और बहू की हत्या

प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली के रोहिणी में एक आदमी ने अपनी पत्नी और बहू की हत्या कर दी. आरोपी बुजुर्ग को अपनी पत्नी और बहू के बीच अवैध संबंध का शक था. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिटायर प्राइवेट टीचर सतीश चौधरी ने अपनी पत्नी स्नेहलता और बहू प्रज्ञा चौधरी की हत्या कर दी. प्रज्ञा के पति गौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आईबीएम सिंगापुर में नौकरी कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल के रिटायर अध्यापक 64 वर्षीय सतीश चौधरी रोहिणी सेक्टर 4 के शिव अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. शिव के दो बेटे गौरव और सौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बड़ा बेटा आईबीएम सिंगापुर में कार्यरत है. सतीश को अपनी 62 वर्षीय पत्नी, डीटीसी की रिटायर कर्मचारी स्नेहलता चौधरी और गौरव की 35 वर्षीय पत्नी प्रज्ञा चौधरी के अवैध संबंधों का शक था.

सतीश ने शुक्रवार को तड़के अपनी पत्नी और बहू पर चाकू से हमला कर दिया. बीच- बचाव करने की कोशिश में छोटा बेटा 30 वर्षीय सौरव भी घायल हो गया. एसएपी बेंगलुरु में कार्यरत सौरव भी जख्मी हुआ है. इस घटना के संबंध में बेटे सौरव ने ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी. सौरव ने पीसीआर को 5.55 बजे फोन कर घटना की जानकारी दी

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

बाड़मेर विशाला में वृद्ध की हत्या की सनसनीखेज वारदात

बाड़मेर विशाला में वृद्ध की हत्या की  सनसनीखेज वारदात 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के विशाला गांव में मंगलवार रात को धारदार हथियार से एक वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया,जानकारी के अनुसार विशाला गांव में परिवार से अलग रह रहे 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मंगलवार को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या की वजह चोरी के लिए करना सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पिछले काफी समय से परिवार से अलग रह रहे बुजुर्ग के हत्या की खबर सुनकर मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीण पुलिस थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि दुर्गाराम पुत्र गुणेशाराम सैन निवासी विशाला अपने परिवार से अगल रह रहा था। मंगलवार की शाम 8.30 बजे ग्रामीण थाना पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गाराम का किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग की हत्या कर दी है। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का जायजा लिया। इस पर सामने आया कि बुजुर्ग दुर्गाराम पर चाकू से वार कर हत्या की गई है, लेकिन हत्या की वजह क्या है वह अब तक सामने नहीं आ रही है। प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि बुजुर्ग के कानों में पहनी मुरकी, हाथों से अंगुठियां गायब हैं। ऐसे में चोरी के लिए चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



रविवार, 6 अक्टूबर 2019

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने

बाड़मेर आर टी आई कार्यकर्ता की मौत का मामला 

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने 

बाड़मेर शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना पचपदरा में गिरफ्तार आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुरे पचपदरा थाना को लाइन हाज़िर कर दिया व्ही मृतक की माँ ने पचपदरा थाना अधिकारी सरोज चौधरी सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मामले की जाँच पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा को दी गई ,

गौरतलब हे की शनिवार को पचपदरा पुलिस थाना में शांति भंग के आरोप में बाड़मेर महावीर नगर निवासी आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया (जाट )को गिरफतार किया था ,रविवार को सुबह उसे  तहसीलदार पचपदरा के समक्ष पेश किया इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी ,उसे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कर्तया गया ,इस दौरान उसकी मौत हो गई ,जगदीश की मौत की जानकारी मिलने पर लोगो का आक्रोश भड़क गया ,थाने का घेराव सहित लोग धरने पे बेथ गए ,इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की थानाधिकारी सरोज चौधरी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ज्यादा करने से जगदीश की तबियत खराब हो गई ,मामला बिगड़ते देख मृतक का पोस्ट मरता न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में करने के आदेश किये गए ,इसी बीच जगदीश की माता ने पचपदरा पहुंच थानाधिकारी सहित पुरे स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पचपदरा थाने  को लाइन हाज़िर कर दिया थाने पर भारी  संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं ,

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे हाई-वे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।  
 

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के भंवरा का नगला गांव में गुरुवार रात को कच्छाधारी गिरोह के बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतक के शव को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर जाम को खुलवाया है.

घर की छत पर था युवक


जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात भंवरा का नगला गांव में कच्छाधारी गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था. उस समय गांव निवासी देशराज अपने घर की छत पर था. इस पर उसने टॉर्च जलाकर उनको देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सुबह शव को लेकर हाई-वे पर पहुंच गए. उन्होंने ऊंचा नगला गांव के पास शव को वहां रखकर जाम लगा दिया.

कलक्टर-एसपी ने की समझाइश


करीब 2 घंटे तक लगे रहे जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिला कलक्टर आरूषी मलिक और एसपी हैदर अली जैदी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लगातार हो रही है वारदातें
उल्लेखनीय है पिछले दिनों जघीना और भवनपुरा गांव में भी चोरों ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विरोध करने पर ग्रामीण मानसिंह की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नगला नाऊ में भी कच्छाधारी गिरोह ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

शुक्रवार, 21 जून 2019

चित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने

चित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थानेचित्तौड़गढ़ में सनसनीखेज वारदात, पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने

चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर थाने में पुलिसकर्मी उस वक्त सकते में आ गए, जब एक बुजुर्ग शख्स ने उनको आकर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसकी लाश गांव में पड़ी है. सूचना पर पुलिस आनन-फानन में बुजुर्ग द्वारा बताए गए गांव में पहुंची तो वहां एक महिला का शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया.


रात करीब दस बजे बाद पहुंचा भूपालपुरा पुलिस थाने
भूपालसागर थाना इलाके के गुलाबपुरा निवासी बुजुर्ग हजारी जाट (65) ने गुरुवार रात को अपनी पत्नी टम्मुबाई की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद वह सीधा रात करीब दस बजे बाद भूपालपुरा पुलिस थाने पहुंचा. वहां उसने पुलिसकर्मियों को हत्या की जानकारी दी. इससे पुलिसकर्मी भौंचक्के रह गए. पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल उसके बताए पते पर गुलाबपुरा गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.


दोनों में चल रहा था लंबे समय से विवाद

पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि हजारी ने पत्नी टम्मूबाई के सिर में लठ से वार किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पति और पत्नी दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा बताया जा रहा है. इसके चलते पति-पत्नी दोनों ही अलग-अलग रह रहे थे. दोनों के तीन पुत्र हैं. हजारीलाल खेत पर बने मकान पर रह रहा था. जबकि टम्मूबाई एक बेटे के पास रह रही थी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वह मामले की जांच में जुटी है.

सोमवार, 17 जून 2019

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या
पाकिस्तान में सेना और आइएसआइ की आलोचना करने वाले ब्लॉगर की हत्या

इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार रात 22 साल के ब्लॉगर और पत्रकार मुहम्मद बिलाल खान की हत्या कर दी गई। बिलाल मुल्क की ताकतवर सेना और कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ के आलोचक के तौर पर चर्चित थे।

डॉन अखबार में पुलिस अधीक्षक सदर मलिक नईम के हवाले से कहा गया है कि बिलाल को रविवार रात किसी का फोन आया था। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ इस्लामाबाद के जी-9 इलाके गए थे। वहां एक व्यक्ति मिला जो उन्हें जंगल में ले गया, जहां खान और उनके चचेरे भाई पर छुरे से हमला किया गया। इस हमले में खान की मौत हो गई और उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोगों ने गोलियां चलने की आवाज भी सुनीं। पुलिस ने आतंक रोधी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। बिलाल के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पैगंबर के बारे में बोला था।'

बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा पति गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया

जैसलमेर पुलिस द्वारा पत्नी का हत्यारा  पति  गिरफतार ,हत्या करके लाश को बकरियों के बारे में पट्टियों के पिछे छिपाया


  जैसलमेर बरकतखां पुत्र लाधेखां मुसलमान निवासी मेहरानगढ़ राजमथाई पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेंर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की मेरी बहन  भंवरी की शादी पांच शाल पूर्व रईश खां पुत्र नगे खां जाति मुसलमान निवासी मोहबतासर जालोड़ा के साथ हुई थी। एक साल पूर्व उसकी बहिन को पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया उसका पति उसके चरित्र पर चक करता था समाज के लोगो ने राजीनामा करवाया दिनांक 06.06.2018 की रात्रि में दहेज के लिये पति रईश खां, ससुर नगे खां, सास उमीत ने गला दबाकर मार दिया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 08.06.2019 धारा 498ए,302,304बी भादस में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन् वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम आरपीएस द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:-
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशन में मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठीत कर हत्या के आरोपी रईश खां पुत्र नगे खां मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहबतासर (जालोड़ा) पुलिस थाना भणियाणा को दिनांक 11.06.2019 को दस्तयाब कर बाद पूछताछ जुर्म कबूल होने पर गिरफ्तार किया गया। आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुल्जिम ने स्वीकार किया कि अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था दिनांक 06.06.2019 को वह ट्रक पर जा रहा था तो घर के बाहर उसकी पत्नि ने उसे ट्रक पर जाने से मना किया तथा उसे मां की गन्दी गाली निकाली तो उसने पत्नि भंवरी के मुह पर लात मारी व उसका मुंह नाक पर हाथ रखकर उसका गला मोड़कर मार दिया। लाश पास आये बकरियो के बाड़के के पिछे पटियो की ओट में डाल दी। शरीक मुल्जिमानो के बारे में अनुसंधान जारी है।
गठित टीमें 
01. श्री मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण, हैड कानि जालमसिंह, हैड कानि मुकेश बीरा, साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कानि. हिंगलाजदान, मूलाराम, मानाराम, महेन्द्र कुमार।
        02. हैड कानि. बाबुलाल प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, हैड कानि. श्रीराम,   व कानि. अशोक, आईदानराम, ओमप्रकाश चालक कानि.।

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला

*बाडमेर उनरोड दुष्कर्म प्रकरण के आरोपी राशिद को उम्र कैद,एक साल बाद आया फैसला*

*तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने सात दिन में चालान पेश करवाया था*



*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गिराब क्षेत्र के उनरोड गांव में गत वर्ष जून माह में एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसका गला घोंट कर कुए में फेंकने के आरोपी राशिद खान को न्यायालय ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई।।ठीक एक साल बाद यह सजा सुनाई न्यायालय ने जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने इस प्रकरण में सात दिन में चालान पेश कर दिया था।।

*क्या था पूरा मामला*

बाड़मेर (राजस्थान)। देशभर में महिलाओं और बच्चियो के साथ बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र का है। जहां पर गुरुवार रात सात वर्ष की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव के बाहर सूखे कुंए में डाल दिया गया।

 शिकायत के आधार पर आरोपी उनरोड निवासी रशीद को हिरासत में ले लिया गया था।
 थानाधिकारी बच्ची उनरोड गांव में अपने नाना के घर आई थी।  देर रात आरोपी ने मासूम को उसके घर से अगवा किया और गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करके गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह बच्ची घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।


दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि परिजनों की नामजद शिकायत के आधार पर मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रशीद को हिरासत में लिया गया । । परिजनों की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।।इस प्रकरण को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र सात दिन में न्यायालय में चालान पेश कर दिया था।

बुधवार, 22 जून 2016

बाड़मेर साध्वी की हत्या करने भतीज को न्यायलय ने दो दिन जेल भेज



बाड़मेर साध्वी की हत्या करने भतीज को न्यायलय ने दो दिन जेल भेज 
बाड़मेर बायतु पुलिस ने आज साध्वी के हत्यारे को न्यायलय में पेश किया जहाँ उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया ,उससे मौके पे मिले सामान को भी जब्त करने के साथ खूब भरे कपडे भी बरामद किये ,पुलिस ने सणतरा गांव के समर्थ भारती मठ की साध्वी की हत्या का राजफाश करते हुए उसके भतीज को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले साध्वी का शव बंद कमरे के ड्रम में पैक किया हुआ मिला था। आरोपित भतीज पत्नी के पीहर जाने का कह रात आश्रम में गुजारने के लिए रुका था तथा मध्य रात्रि उसने साध्वी से दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल रहने पर उसने साध्वी को मौत के घाट उतार दिया।


पुलिस के अनुसार महिला पुजारी कमला भारती की 17 जून को हत्या कर शव को बंद कमरे में ड्रम में डालकर कमरे के बाहर ताला लगा दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप अंतिम संस्कार करवाया था। साथ ही उसके पिता आसु भारती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में गिड़ा सहित कई पुलिस थानों की टीमों का गठन किया गया।

घटना के बाद गायब हो गया आरोपित
पुलिस ने घटना स्थल का सूक्ष्म परीक्षण किया। साथ ही एफएसएल टीम ने भी नमूने लिए। गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी ने टीमों के साथ आस-पास की ढाणियों व कमला भारती के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि साध्वी की हत्या के बाद से ही चौथ भारती उर्फ भट्ट भारती पुत्र शिव भारती निवासी झुंड घर से गायब हो गया था। इस पर पुलिस का शक गहरा गया।

शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान

चौथ भारती महिला साध्वी कमला भारती का रिश्ते में भतीज है। गायब होने के बाद पुलिस ने सरगरमी से उसकी तलाश की। पुलिस ने मंगलवार को उसे दस्तयाब कर लिया। इसके बाद आरोपित की मेडिकल जांच करवाई गई। इसमें उसके शरीर पर जगह-जगह खरौंच तथा चोट के निशान पाए गए। डिप्टी उज्ज्वल ने गहन पूछताछ की तो आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

रात में अकेली पाकर किया दुष्कर्म का प्रयास

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 15 जून को रात्रि 9 बजे वह साध्वी के आश्रम पहुंचा, जहां साध्वी को अकेली देख रात्रि में वहीं रुक गया। इस पर साध्वी ने उसे घर जाने को कहा, लेकिन उसने पत्नी का पीहर होना बताकर घर जाने से इनकार कर दिया। बाद में रात्रि करीब 1:30 बजे उसने साध्वी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

धमकी के डर से कर दी हत्या

घटना के दौरान साध्वी ने प्रतिरोध किया और चेतावनी दी कि तू गलत कर रहा है। मैं पुलिस में रिपोर्ट करवा दूंगी। इस पर वह बौखला गया तथा साध्वी का गला दबा दिया। साध्वी चिल्लाने लगी तो एक हाथ से मुंह व दूसरे हाथ से गला दबाने लगा।

फावड़े से वार कर की हत्या

महिला साध्वी काफी देर तक गला दबाए रखने से बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित ने फावड़े से उसके गले व ठोडी पर वार कर हत्या कर दी तथा शव कमरे में पड़े ड्रम में डाल ऊपर बिस्तर रख दिए और कमरा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया। इसके बाद आरोपित ने पास के कमरे में पड़ी अलमारी के ताले तोड़कर सामान चुराने का प्रयास किया। लेकिन उसे कुछ हाथ नहीं लगा तो वहां से अपने ससुराल व रिश्तेदारी में दूसरे गांव चला गया। जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार, 17 जून 2016

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर जिले के बायतु के संतरा गांव की साधवी की दुष्कर्म के बाद हत्या

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर जिले के बायतु के संतरा गांव की साधवी की दुष्कर्म के  बाद हत्या 



बायतु बाड़मेर जिले के बायतु उप खण्ड के सणतरा गांव के एक साध्वी की दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनी  मामला प्रकाश में आया ,घटना के बाद ग्रामीणों का घटनास्थल पहुँचाना जारी ,विधायक कैलाश चौधरी भी पहुंचे घटनास्थल। महिला साध्वी की हुई हत्या सम्भवत: दुष्कर्म के बाद हुई है हत्या सुचना के बाद गिड़ा पुलिस पहुंची मौके पर घटना का कर रही मौका मुआयना 
पहाड़ी पर अकेली रहती थी कमला भारती महिला साध्वी 
गिड़ा थाना क्षेत्र के सणतरा गांव की है घटना। बायतु विधायक कैलाश चौधरी घटनास्थल पर मौजूद

नीमकाथाना बनियान से गला घोंट कर की हत्या, पत्थर पर लिखा मिला ये ठोस सबूत

नीमकाथाना बनियान से गला घोंट कर की हत्या, पत्थर पर लिखा मिला ये ठोस सबूत

नीमकाथाना सदर थाना इलाके में गुरुवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। शव मृतक के घर से करीब सात सौ मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला है। शव मिलने से शुक्रवार सुबह गांव में सनसनी फैल गई।


पुलिस के अनुसार ग्राम मांवडा खुर्द की महिलाएं सुबह करीब छह बजे शौच के लिए खेतों की ओर जा रही थी। तब उन्हें खेत में गांव के कमल कुमावत का शव पड़ा दिखा।


महिलाओं ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बाद में सरपंच विनोद जाखड़ की इत्तला पर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह व सदर थाना अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मौका मुआयना किया।

पुलिस को मौके पर एक व्यक्ति के पैर के चिन्ह मिले हैं। मृतक का उसकी बनियान से गला घोंटा हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर तिलक तिला निवासी एक जने को हिरासत में लिया। कपिल अपुलिस ने मृतक का पोस्टमाटर्म कर शव परिजनों को सौंप दिया।

पट्टी पर लिखा मिला 'जिया हरी जाट'




पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं के पास लगी पट्टी पर पत्थर से 'जिया हरी जाट' नाम लिखा मिला है। मौके पर 3 देशी शराब के पव्वें व एक नमकीन की थैली भी मिली है।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला


बाड़मेर भाभी से थे अवैध सम्बन्ध भाई ने मार डाला 


बाड़मेर गत दिनों हाथमा गांव में हुई एक युवक कि हत्या का सनसनी खेज खुलासा पुलिस ने किया ,बाड़मेर पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया ,पुलिस के अनुसार मृतक के अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी उसके भाई को लग गयी ,.ब ने अपने भाई कि निर्मम हत्या कर दी।  पुलिस थाना रामसर में सूचना प्राप्त हुर्इ कि हाथमा गावं के पास बबूल की झाडि़यों में एक व्यकित की लाष पड़ी है जिस पर थानाधिकारी रामसर द्वारा घटनास्थल पर पहूंच कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को सूचित किया। 

जिस पर वृताधिकारी चौहटन व बाड़मेर मय एम.ओ.बी.टीम के घटनास्थल पर पहूंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल पर पहूंच कर घटना की सुक्षमता जांच की एवं आस-पडौस के उपसिथत लोगों अज्ञात लाष के बारे में जानकारी करने पर मृतक की पहचान आत्माराम पुत्र देवाराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी हाथमा के रूप में हुर्इ। 

चुंकि अज्ञात मुलजिमान द्वारा हत्या करने का प्रकरण होने से तुरन्त ही पुलिस दलों का गठन किया जाकर आवष्यक निर्देष दिये गये। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात मुलजिम के विरूद्व अपने पुत्र की हत्या करने के संबंध में रिपोर्ट पेष करने पर पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा नं. 10 दिनांक 26.02.14 धारा 302, 201 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

गठित पुलिस दलों घटनास्थल पर मौजूद खोजों व मृतक के परिवार एवं उनके जान पहचानवालों से गहनता से पुछताछ की गर्इ तो मृतक के भार्इ खेताराम पर संदेह होने पर खेताराम को दस्तायाब कर गहन पुछताछ की गर्इ तो उक्त वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ मे बताया कि उसकी पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे जिसको कर्इ बार समझाया परन्तु वह नहीं माना, इस बाबत झगड़ा भी हुआ था। घटना के रोज खेताराम शराब पीये हुए जा रहा था बीच रास्ते में मृतक आत्माराम दिखा तो उसको वहां खड़ा रहने का कारण पुछा तब आत्माराम वहां से रवाना हो गया। खेताराम धारिया लेकर उसके पीछे गया एवं सड़क पर पकड़ कर सिर पर धारिये से वार किया जिस पर आत्माराम झाडि़यों की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर उसने फिर सिर पर वार किया। जिससे आत्माराम नीचे गिर गया। जिसको पकड़कर उसका सिर पुरा रेत में दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी वगैरा पर मुलजिम खेताराम को गिरफतार किया जाकर गहन पुछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात हत्या के प्रकरण को मात्र 24 घण्टों में सुलझाने में महत्वपुर्ण सफलता हासिल की है।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर रोड पर स्थित हाथमा गाँव कि सरहद पाए का युवक कि धारदार कर निर्मम हत्या कि गयी। पुलिस अभी तक हत्यारो कि पहचान नहीं कर पाई हें

पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के हाथमा गाँव से एक किलोमीटर दूर बुधवार प्रातः ग्रामीणो द्वारा एक युवक का शव देखने पर रामसर थाना पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर रामसर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच शव को बरामद किया ,मृतक कि पहचान आत्माराम पुत्र दीपाराम मेघवाल के रूप में हुई। हत्यारो द्वारा युवक कि धारदार हथियारो से वार कर निर्ममता से हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुँच जायजा लिया। दिन भर कि मशक्त के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर और चौहटन कि संयुक्त टीम गठित कर उन्हें शीघ्र हत्यारो को गिरफ्तार करने कि जिम्मेदार दी हें।