व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

जैसलमेर आमजन द्वारा तुरंत सूचना देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा किया व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 लाॅच

आमजन कभी भी उक्त व्हाट्सअप नम्बर पर दे सकते है जानकारी 

व्हाट्स अप नम्बर को स्वयं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जावेगा संचालित 

सूचना देने वाले का नाम पता रखा जायेगा गोपनीय

जैसलमेर  पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिला स्तर पर आमजन की सुविधा के लिए एक व्हाट्सअप नम्बर जारी किया जावे जिसकी पालना में जिला जैसलमेर में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू के द्वारा कार्यालय में व्हाट्सअप नम्बर 8764515201 आमजन की सुविधा के लिए शुरू किया गया है जिस पर आमजन तुंरत सूचना अवैध शराब, किसी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना, वांछित अपराधी, महिलाओ/बच्चों/वृद्वजनों के साथ में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तथा अन्य अपराधिक गतिविधी तथा किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी/ लोकसेवक की किसी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त होने की सूचना व्हाट्सअप कर सकते है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। प्राप्त होने वाली सूचनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

ईमानूअल मिषन स्कूल जैसलमेर की छात्राओं द्वारा की जिला पुलिस अधीक्षक से भंेट 


गुरुवार को  ईमानूअल मिषन स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्वू से कार्यालय में मुलाकात की। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण के बारे मंे विस्तार से कानूनी पहलुओ एवं अन्य जानकारी दी। तथा महिलाओं व छात्राओ/वृद्वजनो की त्वरित सहायता हेतु जिला पुलिस हर समय तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा भी उपस्थित रहे।

महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण पर जिला पुलिस की पहल की कि गई प्रसंषा -

 जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल से दिये जा रहे प्रषिक्षण को लेकर विभिन्न षिक्षण संस्थाआंे द्वारा सराहना की गई तथा आज दिनांक 09.01.2020 को इमानूअल मिषन स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला थाना, अभय कमाण्ड, पुलिस नियंत्रण कक्ष व कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ का भ्रमण किया, जिस पर लालाराम सउनि प्रभारी नियंत्रण कक्ष, माधोसिंह हैड कानि0 रीडर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानून व उनकी सुरक्षा हेतु शहर मंे विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाषों पर कैस निगरानी रखी जा रही हैं, इस सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया।