पोकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पोकरण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

जैसलमेर कांग्रेस के थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर ने राजनीति शतरंज में किये मोहरे फिट, सांसद शेखावत और स्वामी जुटे भाजपा के पक्ष में

 जैसलमेर कांग्रेस के थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर ने राजनीति शतरंज में किये मोहरे फिट,

सांसद शेखावत और स्वामी जुटे भाजपा के पक्ष में ,स्वामी प्रतापपुरी का आरक्षण विरोधी बयान वायरल 

सात  पर कांग्रेस मजबूत,एक पर भाजपा मजबूत,एक कड़ी टक्कर में 

चंदन सिंह भाटी 



जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में सर्दी में राजनीतिक गर्मी का अहसास होने लगा है।।पंचायत चुनावों में कांग्रेस की और से पोकरण क्षेत्र में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर जीत के लिए बिछाए राजनीति शतरंज के मोहरों को फिट कर चुके है कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है जिला परिषद की आठ सीट में से राजमथाई पर भाजपा अपनी पकड़ मजबूत बनाये हुए है वही सांकड़ा में पहली बार कांग्रेस आरामदायक स्थति में है।।जिला प्रमुख पद के प्रमुख दावेदार अब्दुल्ला फकीर ने कमान संभाल रखी है।।भणियाणा और सांकड़ा पंचायत समिति के चुनाव भी साथ है।।कांग्रेस नेताओं ने नए परिसीमन को इसी हिसाब से किया कि कांग्रेस बढ़त ले।।केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अब्दुल्लाह फकीर पोकरण में कांग्रेस को बढ़त दिलाने में लगे है वही भाजपा की और से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  और स्वामी प्रतापपुरी पर निर्भर है।।स्वामी प्रताप पूरी की पोकरण की बजाय जेसलमेर विधानसभा में ज्यादा रुचि लगती है।इसके बावजूद प्रतापपुरी भाजपा को बढ़त दिलाने में जुटे है।क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने नाचना ,नोख  155 डी में भाजपा के समर्थन में जन सभाएं की हैं ,वही फील स्थिति में कांग्रेस सात सीटों पर अच्छी स्थति में है तो राजमथाई में भाजपा मजबूत लग रही है,वही एक अन्य पर कड़ी टक्कर की स्थति हैं ,

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने ली मीटिंगें 

पोकरण क्षेत्र से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंचायत राज चुनावों के मध्य  नजर नाचना क्षेत्र में अहम् बैठके भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में की ,भाजपा पूरी ताकत लगा रही हैं मगर जातीय समीकरण भाजपा का साथ नहीं दे रहे ,गजेंद्र सिंह के चुनावी दौरे का क्या प्रभाव पड़ेगा यह चुनाव के परिणाम ही बता पाएंगे ,भाजपा कांग्रेस की टक्कर में आने को प्रयासरत हैं.शेखावत ने नाचना ,नोख और 155 आर डी  पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की 

पूर्व विधायक का भतीज कांग्रेस उम्मीदवार 

पोकरण से भाजपा नेता और  पूर्व विधायक शैतान सिंह का भतीज सांकड़ा पंचायत समिति से कांग्रेस टिकट पर ब्लॉक का चुनाव लड़ रहे हैं ,कांग्रेस के लिए यह राहत की बात हे की सांकड़ा में उसे पहली बार बढ़त मिलने  सम्भावना हैं ,स्वामी प्रतापपुरी के  पोकरण आने से शैतान सिंह की राजनीती पर विराम लग गया  था ,अब शैतान सिंह के परिवार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने से भाजपा के समीकरण बदल गए ,

आरक्षण ख़त्म करने वाले बयान पर उलझे स्वामी जी 

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370  हटाने के बाद स्वामी प्रतापपुरी ने बयान जारी किया था की देश में बढ़ती आबादी को देखते हुए आरक्षण खत्म करने की आवश्यकता हैं ,स्वामी प्रतापपुरी के बयान वाली खबर अब सोसल मिडिया पर फिर जोरदार वायरल हुई ,खासकर अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग में इस खबर और स्वामी प्रतपपुरी के ब्यान पर चर्चा हो रही हैं ,आरक्षण विरोधी बयान स्वामी प्रतापपुरी ने कोई दो साल पहले दिया था मगर अब चुनावों में इसे भुनाया जा रहा हैं ,





सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक,

लॉकडाउन के मद्देनज़र ताजातरीन आदेशों और निर्देशों से अधिकारियों को कराया अवगत,

हर व्यवस्था हो माकूल, हर क्षेत्र में रहें मुस्तैद - नमित मेहता

जैसलमेर, /जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला
कलक्ट्री सभा कक्ष में प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली और सरकार द्वारा
जारी नवीनतम आदेशों और निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए इनकी
पूरी-पूरी पालना किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम
सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, मुख्य जिला
शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला,
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय संयुक्त निदेशक आशुतोष गौतम, जिला
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, औषधि नियंत्रक राजेश मीणा आदि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में
संचालित गतिविधियों, लॉकडाउन के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही
संपादन, जिले में लॉक डाउन की पालना, आगामी दिनों में प्रवासी लोगों के
जैसलमेर आगमन से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा, सरकार द्वारा जारी नई
गाइडलाईन, ग्रामीण क्षेत्रों में फूड़ पैकेट्स वितरण आदि पर विस्तार से
चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में 500 शैयाओं तथा पोकरण में 200 शैयाओं के
कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए होटलों को चिह्नित करने का काम शाम
तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा
कि वे इनसे संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां समय पर पूर्ण करें। विभिन्न
अधिकारियों ने जिले की सम सामयिक गतिविधियों के बारे में जिला कलक्टर को
फीडबेक दिया।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर जिले में कोविड 19 से संबंधित गतिविधियों के
बेहतर निर्वहन के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की और आगे भी इसी टीम
भावना से कार्य करते हुए जिले को सभी प्रकार की चुनौतियों से मुक्त करने
के लिए समर्पित भूमिका निर्वाह करने का आह्वान किया।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34

पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34 


जैसलमेर हॉट स्पॉट बने पोकरण में मंगलवार को दो और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। अब यहां कोरोना पीडितों की संख्या 34 हो चुकी है।  शहर में कोरोना संक्रमण के 34 पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही पूरा शहर कठोर लॉक डाउन की पालना करते हुए सील हो गया। पूरा शहर सूनसान नजर आ रहा है। लोगों में भी कोरोना काे लेकर डर है। शहर की सभी दुकानें बंद पड़ी है। प्रशासन ने अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी चिह्नित किया है, लेकिन काेराेना के डर से उन्होंने भी दुकानें बंद कर रखी हैं।

अब तक सुखद:, पॉजिटिव एक भी नहीं, लेकिन संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं

जैसलमेरवासियों के लिए अभी तक राहत है, लेकिन संदिग्ध सामने आने पर आशंका जताई जा रही है कि जैसलमेर में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है, कहीं न कहीं कोई पीड़ित निकल सकता है। ऐसे में खतरे को नजदीक देखते हुए लापरवाही न बरतें। लॉकडाउन की पालना करें और घरों से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलकर बेवजह घूमने वालों के लिए चेतावनी है कि वे खुद को तो खतरे में डाल ही रहे हैं साथ ही अपने परिवार वालों के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में घरों में रहकर ही इस कोरोना से जंग लड़े और इस पर जीत निश्चित करें।

  शहर में खतरा टला नहीं, इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत

 अब संभल जाइए। बाहर मत निकलिए, क्योंकि अब शहरी क्षेत्र में कोरोना का संकट बढ़ गया है। पहले तो जैसलमेरवासी कोरोना से 110 किमी दूर थे। अब तक शहर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार शहर के चार लोग संदिग्ध के रूप में सामने आए थे। इससे जैसलमेर में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन राहत यह मिली कि संदिग्ध चारों लोगों की तुरंत दोबारा जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में सावधानी के साथ सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है।
 ===============================================


महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा

 जैसलमेर  जिला जैसलमेर में पोकरण कस्बा में 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण कारण लगातार कस्बें में लाॅकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानोे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनंाक 21.04.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा कस्बा पोकरण का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के साथ वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, नरेन्द्रसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह एवं आनंदसिंह तथा थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
श्रीमान्जी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बा पोकरण के विभिन्न स्थलों में वाहनों द्वारा रूट मार्च किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। आमजन को कोरोना वायरस से अपना एवं अपनों के बचाव के संबंध में संदेष दिया गया। 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अपने विजिट के दौरान विभिन्न नाकों एवं स्थलों पर लगे जाब्ते से मिले तथा उनकी हौसला अफजाई की जाकर उनकी समस्याओं को सुना व आवष्यक निर्देष दिये गये। 

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा
 महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच कर, रामदेवरा में प्रवासी मजदूरों के ठहराये हुए कैम्प पहॅूच कर वहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये। 

त्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्र

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर पोकरण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

 जैसलमेर    पोकरण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा 

जैसलमेर  पोकरण में खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। शुरुआत में सामने आए पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश दूसरे लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे में यहां सीधे ही तीसरे चरण यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा पैदा हाे गया है। हालांकि अभी तक सामने आए मरीज तब्लीगी जमात के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन ये सारे मरीज अपने अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक काम करने वाले थे जिससे मुश्किलें खड़ी हो गई है।

दो मरीज सरकारी शिक्षक हैं। इसमें एक ने नाचना क्षेत्र के तीन मोहल्लों में 2 व 3 अप्रैल को कोरोना के लिए सर्वे किया था। इस शिक्षक ने नाचना में 77 घरों का सर्वे किया, जहां 460 सदस्य थे। इसके अलावा 30 और इसके संपर्क में थे। दूसरे शिक्षक ने केवल तीन ढाणियों का ही सर्वे किया जहां सदस्य कम ही थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि यहां एक शिक्षक पॉजिटिव मिला है जिसने सर्वे का काम भी किया था। नाचना क्षेत्र में जहां सर्वे किया गया था वहां स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है। वहीं अन्य लोग जिन लोगों के संपर्क में थे उन्हें ट्रेस किया जाकर स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है।

संपर्क में आए 150 लोगों को क्वारेंटाइन किया

कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण और पाेकरण शहर में पिछले दो दिनों में आए 14 पॉजिटिव केस के साथ ही प्रशासन द्वारा शहर में 150 लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें से लोगों को मदनी छात्रावास, मदरसा दारुल उलूम, आशापुरा धर्मशाला के साथ ही दो निजी होटलों को सेंटर बनाया गया है। इसमें इन 150 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

 तब्लीगी जमात का एक ग्रुप मरकज से आया था

पोकरण में पहला कोरोना मरीज और उसके बाद आए 7 मरीज तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव मिले। बताया जा रहा है कि पोकरण में पिछले दिनों तब्लीगी जमात के दो अलग अलग ग्रुप आए थे। इसमें आंधप्रदेश, तेलंगाना, बीकानेर, कश्मीर के लोग थे और इनमें एक ग्रुप ऐसा था जो मरकज में शामिल होकर आया था। उन्हीं की वजह से पेाकरण में कोरोना की चेन बनी है।

पोकरण से तीन दिन में 124 सेम्पल भेजे

पोकरण में पहले मरीज के सामने आते ही पहले दिन 48 सेम्पल भिजवाए गए जिनमें से 6 पॉजिटिव आए और 42 निगेटिव। दूसरे दिन 36 सेम्पल भिजवाए गए जिसमें से 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई और 24 की रिपोर्ट आनी बाकी है। तीसरे दिन यानी बुधवार को 40 सेम्पल भिजवाए गए हैं। तीसरे दिन एक भी रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।चौथे दिन पांच पॉजिटिव आने से प्रशासनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी

पहला पाॅजिटिव बिजली दूसरा जलदाय कार्मिक

पोकरण में मिले कोरोना मरीज अन्य कई लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। इनमें सबसे पहले मिला मरीज बिजलीकर्मी था जिसके चलते उसके ऑफिस वालों को आइसोलेट कर दिया गया हैं। वहीं एक अन्य जलदायकर्मी है जो 6 लोगों के सीधे संपर्क में था। एक अन्य मस्जिद का इमाम है, बताया जा रहा है कि वे भी कई लोगों के संपर्क में आए थे।

======================================


पोकरण आज फिर पांच पॉजिटिव आने साथ संख्या पहुंची 19 ,प्रशासन ने मोर्चा खोला ,


पोकरण आज फिर पांच पॉजिटिव आने साथ संख्या पहुंची 19 ,प्रशासन ने मोर्चा खोला ,

जैसलमेर पोकरण लगातार दो दिन पोकरण में कोरोना के मरीज सामने आए। पहले दिन 1 मरीज के आने के बाद दूसरे दिन 13 मरीज सामने आए। वहीं तीसरे दिन राहत एक भी मरीज नहीं आने से राहत मिली है। चौथे दिन फिर पांच मरीज आने से कुल संख्या 19 पहुंच गयी

पोकरण शहर के वार्ड संख्या 1,7 व 8 में सख्ती
यहां के सभी सरकारी कर्मचारी होम आइसोलेट

दूसरी तरफ प्रशासन ने पोकरण में चाक चौबंद व्यवस्थाएं कर दी है। मरीजों के संपर्क में आने वालों को आइसोलेट कर दिया गया है और लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां वार्ड नं. 1 व 7 से कोरोना के मरीज सामने आए हैं, इसलिए इन इलाकों में सख्ती बढा दी गई है। वहीं पोकरण की सीमाओं पर चौकसी बढाने के साथ ही शहर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना वायरस को देखते हुए कलेक्टर नमित मेहता ने वार्ड संख्या 1, 7 व 8 में रहने वाले सभी राजकीय कर्मचारियों को अपने घरों में आइसोलेशन करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी अजय ने बताया कि कोरोना को महामारी घोषित करने के साथ ही कलेक्टर ने शहर के वार्ड संख्या 1, 7 व 8 में रहने वाले समस्त राजकीय कर्मचारियों को घरों में आइसोलेशन करना है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश दिए कि कोई भी कर्मचारी इस आदेश की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

काेराेना की जांच में लगे पाेकरण अस्पताल के अाठ नर्सिंग कर्मियाें काे अाइसाेलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। पाेकरण में अाए पहले पाॅजिटिव केस के मरीज की जांच में ये नर्सिंग स्टाफ शामिल था। इनका अाराेप है कि अस्पताल की अाेर से इन्हें जांच के दाैरान पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं कराए गए थे। नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल में आइसोलेट किए गए सभी संदिग्धों की जांच की। उनके नमूने लिए, उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया। नर्सिंग कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ किए गए इस खिलवाड़ को लेकर स्टाफ द्वारा अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।

कोरोना संक्रमित की सूची में जलदाय विभाग का एक कर्मचारी निकलने के साथ ही विभाग के कार्मिकों में भी हड़कंप मच गया है। एक कार्मिक के पॉजिटिव आने के साथ ही एमबी वैल में कार्यरत 6 कर्मचारियों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके साथ ही अन्य जो भी कर्मचारी इस कार्मिक से संपर्क में आया है। उसकी जानकारी लेकर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

पहला पॉजिटिव पोकरण में डिस्कॉम का कर्मचारी मिलने के साथ ही डिस्कॉम के 20 कर्मचारियों को भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं डिस्कॉम कर्मचारियों को आशापूर्णा धर्मशाला में आईसोलेट किया जा रहा है।

==========================================================


जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले

जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले 



जैसलमेर गुरुवार सुबह जिले के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, इसको मिलाकर अब तक पिछले 3 दिन में ही सरहदी जैसलमेर जिले के इस कस्बे में 19 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है*।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पोकरण में तब्लीगी बम फूटा जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ

पोकरण में तब्लीगी बम फूटा,सात नए सामने आये 

जैसलमेर के पोकरण में आज आये सात नए कोरेंना के पोजेटिव मामले, इनको मिलाकर पोकरण में कुल मामले बढ़कर हुए आठ






जैसलमेर के परमाणु नगरी पोकरण में मंगलवार को तबलीग बम फुट कर सामने आया।मंगलवार  सुबह तबलीग जमात  के संपर्क में आए 7 और व्यक्तियों की कोरेंना पोजेटिव रिपोर्ट आई है इसको मिलाकर पोकरण में अब तक 8 कोरेंना पोजेटिव पाए जा चुके हैं।।सात और नए पॉजिटिव रोगियों को मिलाकर पिछले 24 घंटों में पोकरण में कुल 8 व्वक्तियो की कोरीना पॉजिटिव रिपोर्ट आईं हैं।।

जिला प्रशासन ने डेरा डाला 

 पोकरण में कुल आठ कोरोना संक्रमित आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरा डेरा पोकरण में डाल दिया,चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी पोकरण में डेरा डाले हे ,पूरी स्थति पर निगाह रख रहे हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्फ्यू की पालना में जुटे हे तो पुलिस विभाग ने चप्पे चप्पे पर बल तैनात कर दिया ,पूरी तरह सखताई बरती जा रही हैं ,


पीड़ित के संपर्क में आए थे 78 लोग, 48 के लिए सैंपल

पीड़ित से प्रशासन जानकारी जुटाना रहा हैं कि वह किन किन लोगों के संपर्क में रहा। बताया जा रहा है कि वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से पीड़ित का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह व्यक्ति पिछले दिनों कहां कहां गया था। संक्रमित के पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संपर्क में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 78 लोग आए थे। इसमे से चिकित्सा विभाग ने सोमवार की रात्रि तक कुल 48 सेंपल लिए गए हैं। इनमें 27 सेंपल उसके घर-परिवार व रिश्तेदारों के हैं। जबकि 21 सेंपल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं। जिनके साथ वह काम करता था। सीएमएचओ बी.के. बारूपाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित से निकट संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

46 परिजन व 32 कर्मचारी संपर्क में आएं, 30 मार्च को गया था ऑफिस

सिपाहियों का मोहल्ला निवासी यह व्यक्ति डिस्कॉम में कार्यरत है। इसमें कोरोना की पुष्टि होने के बाद इससे पूछताछ व आसपास वालों से जानकारी लेकर प्रशासन ने एक सूची बनाई है जो लोग सीधे तौर पर इसके संपर्क में थे। इस सूची में 78 लोग शामिल है। इसमें 46 इसके परिजन व अासपास के लोग व 32 ऑफिस कर्मी है। डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति जीएसएस पर तैनात था। इस दौरान फॉल्ट आदि नहीं आने से यह शायद कहीं और नहीं गया। लेकिन 30 मार्च को किसी आॅफिस कार्य से ऑफिस पहुंचा और 15 से 20 लोगों से मिला। इस दौरान इसने ऑफिस में चाय भी पी थी। करीब एक घंटे तक ऑफिस में रुका था।संक्रमित आये व्यक्तियों के संपर्क संबंध ट्रेस किये जा रहे हैं ,

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जैसलमेर, डीएम एवं एसपी ने पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया, कर्फ़्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

 जैसलमेर,  डीएम एवं एसपी ने पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया,

कर्फ़्यू की कठोरता से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 6 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू एवं अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को पोकरण शहरी क्षेत्र का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सुनिश्चित किए गए उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा, उपखण्ड अधिकारी अजय सहित पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी साथ थे।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने शहर के वार्ड नम्बर 1 सहित विभिन्न वार्डों का दौरा किया और धारा 144 के अन्तर्गत पूर्ण निषेधाज्ञा(कफ्र्यू) की पालना का जायजा लिया। जिला कलक्टर एवं एसपी ने स्थानीय अधिकारियों से क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि धारा 144 के अन्तर्गत जारी पूर्ण निषेधाज्ञा का पूरा-पूरा पालन हर स्तर पर सुनिश्चित करें। सीमाएं सील रखें और शहरवासियों की रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए डोर टू डोर डिलीवरी को प्रभावी बनाएं।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटीव आने के बाद उसके घर-परिवार वालों, निकट परिजनों, मोहल्ले के लोगों, उसके कार्यस्थल में साथ काम करने वाले कार्मिकों आदि के साथ ही उसके निकट सम्पर्क में रहे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है तथा इनकी स्क्रीनिंग कर सेंपल लिए जा रहे हैं और इसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य विभिन्न स्तरों पर पूरी गंभीरता से किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सोमवार रात बताया कि पोकरण में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति से संबंधित लोगों के कुल 48 सेंपल लिए गए हैं। इनमें 27 सेंपल उसके घर-परिवार, रिश्तेदारों तथा निकट सम्पर्क में आए व्यक्तियों के हैं जबकि 21 सेंपल बिजलीघर के कार्मिकों के लिए गए हैं जिनके साथ वह काम करता था। कोरोना संक्रमित से निकट सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटायी जा रही है और इनकी भी सेंपलिंग का कार्य किया जाएगा।

---000---

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी  पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ 

मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में 








जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव् २०२० का आगाज़ गुरुवार प्रातः दस साल बाद एक बार फिर परमाणु नगरी पोकरण में केबिनेट मंत्री पोकरण विधायक शाले मोहम्मद की उपस्थिति में हुआ ,दस साल बाद पोकरण में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में पोकरण वासियो का हुजूम उमड़ पड़ा ,गुरुवार प्रातः केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ  ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर नगर पालिका अद्यक्षानंदीलाल गुचिया ,उप खंड अधिकारी अजय चारण सहित कई अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में  गाँधी चौक से शोभायात्रा के साथ   ,हुआ शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव का विधिवत आगाज़ किया ,शोभायात्रा में सज्जे धज्जे ऊंठों ,घोड़ो पर पारम्परिक वेश भूषा में सज्जे युवको के साथ गैर नर्तकों की धमचक समां बांध रही थी तो कच्छी घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों का दल सभी को आकर्षित कर रहा था ,लोक कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ,पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ लोक स्वर लहरिया वातावरण को और रंगीन बना रही थी ,सेकड़ो लोगो कीउपस्थिति में बालिकाएं सर पर कलस रख सज्जा धज कर  साथ  मंगलगान गाते हुए चल रही थी ,पोकरण में मरू महोत्सव का आगाज़ पुरे उत्साह और उमंग के साथ हुआ ,शोभायात्रा मेला ग्राउंड जाकर समाप्त हुई ,जंहा मरू महोत्सव के दौरान विभिन प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआ ,मेहँदी ,मंडाना , आदि आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गयी 

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी
होवित्जर गन एम 777 के लिए इमेज परिणाम

भारत में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए 2 एडवांस वर्जन की कई तोपों का ट्रायल एक बार फिर सेना की पोकरण फायरिंग रेंज में किया जा रहे हैं। पूर्व में ऐसी दो तोपों का पोकरण में ही परीक्षम किया गया था। अब छह नई तोप भारतीय सेना को मिली है। करीब तीन दशक पश्चात भारतीय सेना को उच्च स्तरीय तोपें मिलने जा रही है। ये तोप बोफोर्स का स्थान लेगी। इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
अमेरिका से छह और नई एम 777 गन अमेरिका से भारत लाई गई हैं। इनका के ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहा है, जो कि आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेंद्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सेनाधिकारी भी मौजूद रहे। सेना के आर्टिलरी के एक उच्च अधिकारी ने भी पोकरण फायरिंग रेंज का दौरा कर वहां पर इन गनों की फायरिंग क्षमता को देखा व उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के एडवांस वर्जन गन के फायरिंग की गूंज एक बार फिर पुनः सुनाई देने लगी है। हाल ही अमेरिका से लाई गई आई 6 नई गनों के फायरिंग ट्रायल के दौरान अचूक निशाने साधे गए। डीजी आर्टिलरी व अमेरिकी एक्स केलिबर की मौजूदगी में हाल ही अमेरिका से भारत लाई गई गनों की इंटीग्रेटेड फायरिंग केपेबिलिटी को जांचा परखा जा रहा है।
वर्तमान जो चुनौतियां मिल रही हैं, उन्हें देखते हुए ये गनें भारतीय सेना के लिए रामबाण हथियार के रूप में साबित होंगी। भारतीय सेना की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन खरीदने का समझौता हुआ था। 18 मई, 2017 को दो अमेरिकन गनें भारत लाई गई थीं। 8 जून, 2017 को इसके डायरेक्टर पहले फायर ट्रायल के परीक्षण शुरू किए गए थे। हालांकि इसके परीक्षण पहले सफल हो चुके थे। इसे चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। इस तरह साल 1986 में बोफोर्स तोप के बाद अब सेना को एक कारगर तोप मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इस गन की खासियत यह है कि ये हल्की होने के कारण इसे उठाकर या फील्ड कर हेलिकॉप्टर के जरिये या अन्य किसी साधनों से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर रखा जा सका है। खासकर जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के 16 हजार फीट से भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर के जरिए ये उठाकर ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा सकता है। समझौते के तहत कुछ तोप अमेरिका से लाई जाएगी। तोप का देश में ही निर्माण किया जाएगा।

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की , छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे

पोकरण पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर ने साइकिल वितरण की ,
छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे




: पोकरण आज स्व हेमराज छन्गानी माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में आयोजित साईकिल वितरन कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फ़कीर   शिव प्रताप माली   वहिदुल्ला मेहर  मनोहर जोशी    हेमशंकर जोशी  अशोक दैया विजय व्यास  ने साथ भाग लिया ||इस दौरान छात्रों को साइकिल मिलने के बाद खिल उठे चेहरे,

पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने कहा की  छात्रों को सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई। छात्रों को साइकिल मिलने के बाद उनके चेहरे खिल उठे जिसे देख शकुन मिला । उन्होंने कहा कि अब उन्हें पैदल आने की बजाय साइकिल से स्कूल आने को मिलेगा। जिससे समय की बचत होने के साथ में ठीक तरह से पढ़ाई कर पाएंगे।  बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करके अपने ग्राम व देश का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

 मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म, बापु के बताऐ मार्ग पर आमजन चलने का ले संकल्प-स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, साक्षरता, सद्भावना-मंत्री

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयति पर पुरूस्कार एवं समापन समारोह

 पोकरण 21 सितम्बर 2019, आजादी से पहले विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उस दौर में भी स्वच्छता को प्राथमिकता देते थे। आजादी के बाद और आधुनिकता के इस दौर में भी बहुत से लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए हमें अपने जीवन व्यवहार और दिनचर्या में स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। स्वच्छता ही मानवता की सच्ची सेवा है ये उद्गार आज शनिवार को  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा ग्राम पंचायत लाठी के सहयोग से  आयोजित ’’मुख्य जनचेतना कार्यक्रम’’ को सम्बोधित करते राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभागमंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथिपद से कही।

कार्यकम की अध्यक्षता जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने करते हुए बताया कि स्वच्छता का सीधा संबध स्वास्थ्य से हैं इसलिए आमजन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजना-महात्मागांधी की 150वंी जयंति, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता, फिट इंडिया, स्वच्छता, नषामुक्ति, पर्यावरण, जलसरंक्षण इत्यादि पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही आमजन ग्रामीणों, महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं से अपील की बापू के बताऐं सिद्वान्तों पर चलने का संकल्प ले व स्वच्छ, समृद्व एवं उज्जवल भारत का निर्माण करने की बात कही।

कार्यक्रम की विषिष्ठ अतिथि जैसलमेर जिले की जिला परिषद सदस्य रहमत खातुन मेहर ने स्वच्छ भारत अभियान पर बताया कि खुले में शौच से आजाद होकर हम राष्ट्रपिता को सही मायने में श्रंद्धांजली अर्पित करेंगे। स्वच्छता हमारा सामाजिक दायित्व है। और हमारी जिम्मेदारी है जिसे हमसब को निभानी है।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी ने महात्मा गांधी की 150वंी जयंति व फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण, हिन्दी राजभाषा, साक्षरता, स्वच्छता, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, इत्यादि सक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही साईकल दौड़, पौष्ट्रिक आहार, स्वस्थ बैबी, मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियेागिता के विजेता प्रतिभागियों एवं स्र्पोटस क्लब गठित कर  पुरूस्कार सामग्री मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया।

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के जिला आईईसी समन्वयक उमेष आचार्य ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, हाथ धुलाई, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में डा0 विषेष थानवी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लाठी ने मौसमी बीमारियों के बारे जानकारी आमजन को प्रदान की। इस अवसरपर समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता सत्यनारायण पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य दानसिह भाटी, मुख्य ब्लाॅंक षिक्षा अधिकारी पोकरण प्रवीण मेहता, पंचायत प्रचार-प्रसार अधिकारी जुगल किषोर जोषी,ग्राम विकास अधिकारी लाठी सुरेन्दसिह, नेमीचंद दर्जी, भारस खाॅं, लाभूराम, रमजान खां सहित कई ग्रामीण एवं प्रबुध व्यक्ति गण उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी से सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत

जैसलमेर पोकरण: बम विस्फोट से युवक की मौत


पोकरण  रीको क्षेत्र के पास बम फटा,एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, भील समाज का बताया जा रहा है युवक,आशापुरा रोड़ भीलो की बस्ती का बताया जा रहा है युवक,पुलिस पंहुची मौके पर, एसएचओ सुखराम विश्नोई कर रहे मामले की जांच ,कबाड़ में मिले बम को तोड़ते वक्त हुआ हादसा, विस्फोटक सेयुवक  के दूर दूर तक उड़े अंग,थानाधिकारी  सुखराम विश्नोई मय जाप्ता मौके पर, शहर के रीको कॉलोनी के पीछे की घटना
  

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास

जेसलमेर। जिला प्रशासन की सूझबूझ से लाठी प्रकरण का पटाक्षेप , जिला कलेक्टर ओमकसेरा के सराहनीय प्रयास




जेसलमेर/ पोकरण। जिला कलक्टर और आईजीपी की मेहनत लाई रंग, प्रशासन और पुलिस की समझाइश हुई सफल, आज नहीं हो सका बड़ा आंदोलन, लाठी गांव हुए बवाल में घायल अधेड़ की मौत पर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, एसडीएम और एसएचओ को एपीओ सहित कई मांगे मानने की थी मांग, जिला कलक्टर ओम कसेरा और आईजीपी संजीव नार्जरी ने दिया विशेष आश्वासन, मुख्य सचिव सहित आलाधिकारियों को भेजे पत्र की धरने पर बैठे दिग्गजों से सौंपी कॉपियां, फिर मान गए धरना प्रदर्शनकारी....शव लेकर हुए लाठी रवाना, आज होगा अंतिम संस्कार, परिजनों के रो रो के हो रहे बुरेहाल, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाएं रही चाक चौंबद, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात, वाकई जिला कलक्टर ओम कसेरा ने सुझबूझ से लिया बार बार निर्णय, 'आईजीपी, जिला कलक्टर, एसपी ने बिन्दू अनुसार मांगे स्वीकार के साथ साथ समझाने पर मान गए प्रदर्शनकारी, खैर पोकरण में शांत हुआ माहौल, प्रशासन रहा अलर्ट....पुलिस रही सतर्क, धरने पर बैठे शेरगढ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांगसिंह भाटी, शैंतानसिंह राठौड़, मंहत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रचारक इन्द्रसिंह, मदनसिंह राजमथाई सहित कई दिग्गजों ने दिखाई हर मुद्दें पर समझदारी, आम लोगों की मांग इंटरनेट सेवा को शुरू....ताकि कामगाज में आ सके तेजी। 

jaisalmer news logo के लिए इमेज परिणाम

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

पोकरण व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार


व्हाट्सअप पर डॉक्टर ने दिया दिवाली का अश्लील संदेश, एपीओ फिर गिरफ्तार 
कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन 
सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज करने पर डॉक्टर के विरोध में सड़क पर उतरे लोग 
 पोकरण
दीपावलीपर्व पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर पोकरण के राजकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मोहम्मद याकूब को विरोध झेलने के बाद एपीओ किया गया फिर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया व्हाट्स अप में पोकरण राजकीय अस्पताल का ग्रुप बना हुआ था। 24 अक्टूबर की रात को डॉ. मोहम्मद याकूब ने दीपावली पर्व को लेकर ग्रुप में दीपावली का शुभकामना संदेश पोस्ट किया जिसमें अश्लील भाषा का उपयोग किया गया था। ग्रुप के सभी सदस्यों ने इसकी निंदा की। देखते ही देखते डॉ. मोहम्मद याकूब द्वारा भेजा गया संदेश अन्य ग्रुपों में शेयर होने से काफी वायरल हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में सीमाजन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा इस मैसेज की कड़ी भर्त्सना की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा राजकीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध पर प्रशासन ने की कार्रवाई
डॉ.याकूब द्वारा भेजे गए अश्लील संदेश के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों की मांगों के अनुसार प्रशासन ने तुरंत से कार्रवाई की। कार्यकर्ताओं की मांग पर सीएमएचओ नेनाराम नायक ने डॉ. मोहम्मद याकूब को एपीओ कर मुख्यालय जैसलमेर किया। इसके साथ ही पुलिस ने डॉ. मोहम्मद याकूब को धारा 151 के तहत शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पोकरण. अश्लील टिप्पणी के बाद विरोध में बैठे लोगों से चर्चा करते प्रशासनिक अधिकारी।
डॉ. याकूब द्वारा भेजे गए इस संदेश की लोगों ने जमकर निंदा की। लोगों ने पर्व को लेकर मजाक बनाने तथा उस पर इस तरह के अश्लील भाषा में संदेश भेजने को सांप्रदायिक सौहार्द्ध को ठेस पहुंचाना बताया। डॉ. याकूब को एपीओ करने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता लगभग दो घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। दो घंटे बाद सीएमएचओ नैनाराम नायक, एसडीएम रविंद्र चौधरी, डिप्टी नानकसिंह, थानाधिकारी प्रमोद पांडेय तथा अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान खेताराम लीलड़, बजरंग दल के संयोजक रावलसिंह केलावा, भाजयुमो के उपाध्यक्ष रमेश टावरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं सहित कई लोग उपस्थित थे। 

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

पिण्डारियों ने पोकरण ठाकुर का सिर काटकर राजा को भिजवाया

डॉ एम एल  गुप्ता 


पिण्डारियों ने पोकरण ठाकुर का सिर काटकर राजा को भिजवाया


ई. 1803 में राजा मानसिंह जोधपुर की गद्दी पर बैठा। उस समय उसके पूर्ववर्ती राजा भीमसिंह की विधवा रानी गर्भवती थी जिसने कुछ दिन बाद धोकलसिंह नामक पुत्र को जन्म दिया। पोकरण के ठाकुर सवाईसिंह ने पाली, बगड़ी, हरसोलाव, खींवसर, मारोठ, सेनणी, पूनलू आदि के जागीरदारों को अपने पक्ष में करके धोकलसिंह को मारवाड़ का राजा बनाना चाहा। उसने जयपुर के राजा जगतसिंह तथा बीकानेर के राजा सूरतसिंह को भी अपनी ओर मिला लिया। इन तीनों पक्षों ने लगभग एक लाख सिपाहियों की सेना लेकर जोधपुर राज्य पर चढ़ाई कर दी। मानसिंह ने गीगोली के पास इस सेना का सामना किया किंतु जोधपुर राज्य के सरदार जबर्दस्ती मानसिंह का घोड़ा युद्ध के मैदान से बाहर ले आये। शत्रु सेना ने परबतसर, मारोठ, मेड़ता, पीपाड़ आदि कस्बों को लूटते हुए जोधपुर का दुर्ग घेर लिया।


इस पर मानसिंह को पिण्डारी नेता अमीरखां की सेवाएं लेनी पड़ीं। उसने अमीरखां को पगड़ी बदल भाई बनाया और उसे अपने बराबर बैठने का अधिकार दिया। इतना ही नहीं मानसिंह ने अमीर खां को पाटवा, डांगावास, दरीबा तथा नावां आदि गाँव भी प्रदान किये। अमीरखां ने महाराजा को वचन दिया कि वह सवाईसिंह को अवश्य दण्डित करेगा।


अमीरखां ने एक भयानक जाल रचा। उसने महाराजा मानसिंह से पैसों के लिये झगड़ा करने का नाटक किया तथा जोधपुर राज्य के गाँवों को लूटने लगा। जब सवाईसिंह ने सुना कि अमीर खां जोधपुर राज्य के गाँवों को लूट रहा है तो उसने अमीरखां को अपने पक्ष में आने का निमंत्रण दिया। अमीर खां ने सवाईसिंह से कहा कि यदि सवाईसिंह अमीरखां के सैनिकों का वेतन चुका दे तो अमीरखां सवाईसिंह को जोधपुर के किले पर अधिकार करवा देगा। सवाईसिंह अमीरखां के आदमियों का वेतन चुकाने के लिये तैयार हो गया। इस पर अमीरखां ने सवाईसिंह को अपने साथियों सहित मूण्डवा आने का निमंत्रण दिया।



सवाईसिंह चण्डावल, पोकरण, पाली और बगड़ी के ठाकुरों को साथ लेकर मूण्डवा पहुँचा। अमीरखां के आदमियों ने इन ठाकुरों को एक शामियाने में बैठाया तथा धोखे से शामियाने की रस्सि्यां काटकर चारों तरफ से तोल के गोले बरसाने लगे। इसके बाद मृत ठाकुरों के सिर काटकर राजा मानसिंह को भिजवाये गये। इस घटना से सारे ठाकुर डर गये और उन्होंने महाराजा से माफी मांग ली।कुछ दिनों बाद अमीरखां महाराजा से पैसों की मांग करने लगा। जब महाराजा ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने गाँवों में आतंक मचा दिया। एक दिन उसके आदमियों ने जोधपुर के महलों में घुसकर राजा मानसिंह के प्रधानमंत्री इन्द्रराज सिंघवी तथा राजा के गुरु आयस देवनाथ की हत्या कर दी।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

वसुंधरा ने बाबारामदेव के दर्शन किए लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की


पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी बहुमत के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राज ने मंगलवार को बाबारामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश मं अमन चेन खुशहाली तथा आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की।उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक शैतान सिंह राठोड थे।  वसुंधरा के पहुँचाने पर कार्यकर्ताओ ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया

राजे सुबह रामदेव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढ़ाया। उन्होंने समाधि स्थल पर मखमली चादर चढ़ाकर अमन चैन खुशहालसी के लिए प्रार्थना की।

चुनाव परिणामों की घोषणा के दिन भी वसुंधरा राजे ने बांसवाड़ा जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा कर सफलता मांगी थी।

गौरतलब है कि राजे ने अपने पिछले कार्यकाल में भी मंदिरों में पूजा-अर्चना पर ध्यान दिया था। इसके अलावा सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत भी राजे ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा के बाद ही की थी।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

पोकरण विधानसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस में वर्चस्व कि लड़ाई


पोकरण विधानसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस में वर्चस्व कि लड़ाई


गाज़ी फ़क़ीर ने डैमेज कण्ट्रोल के बाद जीत को प्रतिष्ठा का सवाल बनाया



बाड़मेर जैसलमेर जिले कि और जोधपुर लोक सभा क्षेत्र में शामिल हुई पोकरण विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के आलाकमानों कि नज़रे हें। दूसरी बार हो रहे विधानसभा चुनावो में भाजपा के शैतान सिंह राठोड और कांग्रेस के वर्त्तमान विधायक साले मोहम्मद आमने सामने हें ,इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर कि संभावनाए नज़र आ रही हें ,गत बार 337 मतों से हारे भाजपा के शैतान सिंह आज तक आरामदायक स्थति में हें ,कांग्रेस को उनके परम्परागत अन्य धुडो के मुस्लिम वोटो के खिसकने कि खबरो से हड़कम्प मचा हें वाही नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे कि लोकप्रियता शैतान सिंह के लिए वरदान साबित हो सकती हें ,


कांग्रेस में गाज़ी फ़क़ीर हुए सक्रीय। । मुस्लिम धर्म गुरु और विधायक साले मोहम्मद के पिता गाज़ी फ़क़ीर ने पर जीत को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ कमान खुद सम्भाली हें इस सीट को जितने के लिए फ़क़ीर परिवार ने जैसलमेर सीट कि बाली दी हें। फ़क़ीर परिवार के हस्क्षेप के कारन सामान्य सीट पर कांग्रेस ने राजपूत उम्मीदवारो को दरकिनार कर अनुसूचित जाती के रूपाराम मेघवाल को मैदान में उतरा हें ताकि मेघवालो के वोट साले मोहम्मद को मिल सके। मगर हवा के रुख से फ़क़ीर परिवार के समीकरण बिगड़ते नज़र आ रहे हें ,जैसलमेर प्रत्यासी रूपाराम धनदे कि उपस्थिति के बावजूद सभाओ में अनुसूचित जाति के मतदाता नदारद हें। सेल मोहम्मद का एक काण्ड भी लोगो के बीच चर्चा का विषय हें ,कांग्रेस पूरी ताकत से जुटी हें ,मगर इस बार राजपूतों के कांग्रेस के खिलाफ लाम्बड़ होने के बाद सेल मोहम्मद को राजपूत मतदाताओ के मत मिलाने कि आस नहीं हें। गाज़ी फ़क़ीर खुद अपनी इज़ज़त का हवाला देकर वोट मांग रहे हें ,फ़क़ीर के आह्वान पर उनके मुरीद तो वोट देंगे ही मगर दूसरे मुस्लमान उनके साथ नहीं हें यही कांग्रेस कि सबसे बड़ी कमजोरी हें।


भाजपा। । भाजपा प्रतिसी शैतान सिंह को सबसे बड़ा लाभ गत चुनावो में नाम मात्र वोटो से मिली हार से सहानुभूति ,हार के बाद शैतान सिंह पोकरण के लोगो के बीच सक्रीय रहे ,लोगो के साथ खड़े रहने का फायदा उन्हें मिलता दिख रहा हें। शैतान सिंह को दूसरे धुडो का समर्थन हासिल हो रहा हें जो उनमे उत्साह जगा रहा हें ,पोकरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गढ़ हें। संघ हर हाल में जीत चाहता हें ,अन्य समाजो का भाजपा को मिल रहा समर्थन भी शैतान सिंह को फायदा दे रहा हें ,वाही वसुंधरा राजे और नरेंद्र मोदी कि लोक प्रियता का फायदा भाजपा को मिलता नज़र आ रहा हें। गत चुनावो में राजपूत समाज एक साथ नहीं थे मगर इस बार राजपूत एक होकर लामबंद हो गए हें।


दोनों प्रत्यासी जोर आजमाईस में जुटे हें कड़ी टक्कर का मामला हें ,भाजपा कि प्रारंभिक बढ़त के बाद गाज़ी फ़क़ीर का चुनाव प्रचार कि कमान अपने पुत्र के लिए थामने के बाद कांग्रेस प्रत्यासी को कमज़ोर आंकना भाजपा के लिए बड़ी भूल होगी ,सट्टा बाज़ार में शैतान सिंह साले मोहम्मद पर बढ़त बनाये हुए हें। वाही जातिगत समीकरण भी पक्ष में हें।

बहर हल पोकरण सीट गाज़ी फैक्लीर परिवार ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ ली हें गाज़ी फ़क़ीर के हिस्ट्रीशीट प्रकरण के बाद यह चुनाव उनके परिवार कि राजनीती के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हें। कांग्रेस प्रत्यासी राजनीती में पैसो का खेल खेलने में माहिर खिलाडी हें ,इस खेल को भाजपा कितना समझ पति हें ,उसी पर जीत तय होगी ,फ़क़ीर परिवार धन बल को आधार बना रहा हें चुनाव में ,वाही भाजपा सीधे सीधे मतदाताओ से जुड़ने का प्रयास कर रहे हें।

सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण विधानसभा का गठन 2008 के चुनावो से पूर्व परसीमन के दौरान हुआ। स्वतंत्र रूप से पहला चुनाव 2008 में हुआ। जिसमे कांग्रेस के उम्मीदवार साले मोहम्मद ने भाजपा प्रत्यासी शैतान सिंह को कुछ सौ मतों से पराजित कर पोकरण के प्रथम विधायक बनाने का सुख हासिल किया। मतगणना के अंतिम राउंड में शाले मोहम्मद ने भाजपा के शैतानसिंह को पोकरण निर्वाचन क्षेत्र में मात्र 339 मतों से हराकर जिले में पहली बार एक मुस्लिम विधायक बनने का गौरव हासिल किया। इस बार चुनावी रंगत में बदलाव नज़र आ रहा हें। भाजपा और कांग्रेस अपने शक्तिशाली नेताओ की प्रारंभिक सभे कर चुके हें ,कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा के लिए वसुंधरा राजे चुनावी बिगुल की शुरुआत कर चुकी हें।

संसदीय चुनावो में पोकरण विधानसभा को जोधपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बनाने से लोगो को परेशानी हो रही हें। परिसीमन के बाद पोकरण विधानसभा जैसलमेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से हटा कर इसे जोधपुर में शामिल किया गया।

जातिगत समीकरण पोकरण विधानसभा में सेंतीस हज़ार राजपूत ,उनचालीस हज़ार मुस्लिम ,उनीस हज़ार अनुसूचित जाती बारह हज़ार अनुसूचित जन जाती तेरह हज़ार जाट विश्नोई चार चार हज़ार बाकी अन्य जातीय के वोट हें। वैसे देखा जाये तो जातिगत आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हें। मुस्लिम एस सी एस टी और जाट विश्नोई कांग्रेस के परम्परागत वोट रहे हें।
गत जीत। । गत चुनावो में साले मोहम्मद कांग्रेस के गढ़ में महक तीन सौ उनचालीस मतों से ही चुनाव जीते ,इसका सीधा अर्थ हें कांग्रेस के परंपरागत मतों में सेंधमारी हुई थी।

कांग्रेस गाजी फ़क़ीर प्रकरण से परेशां। … पोकरण विधायक साले मोहम्मद पर जिला पुलिस रास्ग्त्र द्रोह के संगीन आरोप जड़ चुके हें जिसमे पाकिस्तान नागरिक को विधायक द्वारा पनाह देना ,पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट। के आलावा उनके पिता गाजी फ़क़ीर की बंद हिस्ट्रीशीट वापस खुलना घटक साबित हो सकता हें इस प्रकरण से विधायक परिवार को नुकसान होता हें या फायदा मिलता हें देखने वाली बात हें। हल ही में गाजी प्रकरण की जांच पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट तलब की हें। फ़क़ीर परिवार के सबसे छोटे पुत्र के भरष्टाचार के कारनामो की गूंज राष्ट्रीय चेनलो तक जा पहुंची हें। जैसलमेर और पोकरण की सरकारी योजनाओ के सारे काम इनके या या इनके समर्थको की फार्म को दिए गए हें। सरकारी योजनाओ के काम गाँवों में हो नहीं रहे मगर फर्जी उपयोगिता प्रमाण पत्रों के जरिये करोडो रुपयों का फर्जी भुगतान उठाया गया हें। यह सब पोकरण की जनता की जेहन में हेंपांच साल की उपलब्धिया। । साले मोहम्मद के पांच साल के कार्यकाल की कोई खास उपलब्धि पोकरण के लिए खास नहीं रही उनका सारा ध्यान जैसलमेर विधानसभा में रहा। विधायक कोष का पैसा जरुर पोकरण में लगा। मगर योजनाओ की जिस कदर वर्ग विशेष के खास लोगो में बंदरबांट की गयी उससे जनता जरुर खफा हें।