बलात्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बलात्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 मई 2020

अलवर नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

 अलवर नाबालिग  का अपहरण कर  बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

                         अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान एमहिलाओए बच्चों व कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

 घटना का विवरण .     दिनांक 18.05.2020 को परिवादीया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि समय करीबन सुबह 3 बजे की बात है । मैं अपने रिहायसी घर में सो रही थी । पास में हमारा बाडा ;गेतद्ध है । उसमें मैं पेशाब करने गयीए तो अचानक ही दो युवक आए और मुझे बाडा में से जबरन पकड  लिया । मेरे घर से अपहरण कर  जंगलो के बीच में मुझे पटक दिया । जहा जबरन दोनो ने मेरे साथ बलात्कार किया । मुझे धमकाया डराया तूने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो तुझे जान से मार कर छोडेगे आदि पर अभियोग  सख्या 135ध्2020 धारा 323.341.363.366ए.376 डी आईपीसी व = पोक्सो एक्ट व 3;2द्धए;अद्धेबध् ेज ंबज  मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा मुलजिमान की तालश की गई। 
                                       

टीम द्वारा की गई कार्यवाही .    प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर नाबालिक बालिका के साथ अपरहण कर बलात्कार करने के आरोपीयान की तलाश हेतू टीम गठित कर सम्भावित स्थानो पर तलाश किया गया । दिनाक 22.5.2020 को मुखवीर की सुचना पर मुकदमा हाजा के मुलजिमान सचिन उर्फ रोटा पुत्र श्री विजेन्द्र जाति गुर्जर निवासी केमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर व रामअवतार पुत्र चेतराम जाति बैरवा निवासी कैमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर को दस्तयाव किया जाकर बाद पुछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर मुलजिमान को गिरफतार किया गया ।


     

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

बाड़मेर बलात्कार के सदमे में दलित महिला ने की आत्महत्या

ब्रेकिंग न्यूज़ सरहदी गाँव शाहदाद का पार में



बाड़मेर बलात्कार के सदमे में दलित महिला ने की आत्महत्या


 बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गडरा थाना क्षेत्र के शहदाद का पार गाँव में एक अनुसूचित जाती की महिला ने बलात्कार के बाद आत्महत्या कर ली .प्राप्त जानकारी के अनुसार शहदाद का पार गाँव में एक अनुसूचित जाती की विवाहित महिला के साथ मेहुलाराम नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया था जिसके चलते मंगलवार को महिला ने आत्महत्या कर ली .महिला द्वारा आत्महत्या करने के बाद गाँव में लोगो में जबरदस्त आक्रोश हें .लोग आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हें जबकि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ हें ,घटना की पूर्ण जानकारी आना शेष हे .

शुक्रवार, 27 मई 2011

रेप मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस

रेप मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस
 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि आयोग ने इस घटना की मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि यदि ये रिपोर्ट सही हैं तो यह मानवाधिकार के हनन का गंभीर मामला है। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में पुलिस 15 मई को एक स्थानीय महिला को उसके पिता के साथ जबरन छोटी सादरी पुलिस स्टेशन लेकर आई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला को दो सिपाही पुलिस स्टेशन के आवासीय क्षेत्र में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना के बाद 16 मई को जिले में उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और वहां बड़े पैमाने पर हिंसा की। आयोग ने कहा है कि हिरासत में महिला के साथ बलात्कार उसके मानवाधिकारों का हनन है।

पुलिस का कर्तव्य उसके अधिकारों का हनन करना नहीं बल्कि रक्षा करना है। आयोग ने इसे गंभीर मामला बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और राज्य सरकार को नोटिस देकर घटना का पूरा ब्योरा चार सप्ताह के भीतर देने को कहा। आयोग ने यह भी पूछा है कि पीडिता को किस तरह से मदद दी गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।