अलवर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलवर पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 12 मई 2020

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज


अलवर  पारिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जिले में कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान बाहर राज्य से आने वाले व्यक्तियों के होम आईशोलेशन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बिशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत लक्ष्मनगढ अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी श्री राजेश वर्मा के नेतृत्व मे होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने वाले दो व्यक्तिय़ों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमंण को फैलने से रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आने वाले व्यक्तियो को चिकित्सा स्क्रीनिग के पश्चात होम आईसोलोशन मे रहने के निर्देश प्रदान किये गये थेए  जिसमे थाना क्षेत्र कठूमर के 1ण् रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर एवं 2ण् दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 मे होम आईसोलोशन का उल्लघन किया गयाए जिसकी सुचना जिला कलैक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर के मार्फत प्राप्त हुई जिसकी साइक्लोन सैल से तस्दीक कर उक्त के खिलाफ मुकदमा नंण् 163 ध् 2020 जुर्म धारा 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन व कोविड.19 के निर्देशों एवं गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति . 

1  रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर ।
2 दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर ।

पूर्व मे भी थानाधिकारी कठूमर द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्ध व राजकार्य मे बाधा डालने वालो के विरुद्द प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।

आमजन से अपील

जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि लॉकडाउन ए धारा 144 तथा कोविड.19 के निर्देशों एवं दी गई गाइडलाइन्स की पालना आवश्यक रूप से करें । मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखना अनिवार्य है । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। केवल मैडीकल इमरजेन्सी से सम्बन्धित व्यक्तिए दवाई की दुकानों से सम्बन्धित व्यक्तिए माल वाहक वाहनए एवं अनुमत उधोगों में काम करने वाले व्यक्ति ही घर से बाहर जा सकेंगे । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों एवं गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन जप्त कर लिया जावेगा । 

रविवार, 22 सितंबर 2019

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस


अलवर. राजस्थान पुलिसने आमजन के मन से बदमाशों का डर निकालने के लिए रविवार को अनोखी कार्रवाई की. अलवर जिले के बहरोड़ थाने के लॉकअप  से हरियाणा के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपलाको AK-47 रायफल से फायरिंग  कर फरार करवाने वाले बदमाशों का पुलिस ने रविवार को जुलूस  निकाला. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को बहरोड़ कस्बे की सड़कों पर घुमाया. इस दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद जवान  का जाब्ता मौजूद रहा. इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि जो भी बदमाश ऐसा करेगा उसका यही हाल होगा जो बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में पकड़े गए बदमाशों का हुआ है.
अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

बदमाशों ने बहरोड़ थाने से फरार कराया था कुख्यात पपला को

पिछले दिनों अलवर जिले के बहरोड़ थाने में पकड़े गए हरियाणा के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को उसके साथियों ने AK-47 से थाने पर हमला कर छुड़वा लिया था. पुलिस ने काफी भाग दौड़कर पपला को फरार कराने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पपला को भगाने में सहयोग करने वाले पकड़े गए इन आरोपियों को रविवार को दोपहर में भिवाड़ी एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ते के साथ बहरोड़ में सड़कों पर घुमाया गया. हालांकि अभी तक पपला पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.

सभी आरोपियों के हाथों में डाली हुई थी बेड़ियां


इस दौरान आरएसी, एसओजी और एटीएस की टीम सहित पुलिस के आलाधिकारी बहरोड़ पहुंचे. वहां सभी बादमशों को लाइन में लगाकर शहर में उनका जुलूस निकाला गया. सभी बदमाश एक जैसे अंडर गारमेंट पहने हुए थे और उनके हाथों में बेड़िया डाली हुई थी और वे नंगे पांव थे. सभी बदमाशों को बहरोड़ स्कूल ग्राउंड से पैदल सड़क के रास्ते बहरोड़ थाने तक ले जाया गया. इसको पुलिस ने शिनाख्ती परेड नाम दिया है. इस दौरान बदमाशों को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी.

-अलवर में हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का शहर में निकाला जुलूसबदमाशों के इस जुलूस को खुद भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह कपूर लीड कर रहे थे.
Alwar Police's unique action-Procession of criminals in Behror--अलवर में हार्डकोर अपराधी पपला के साथी बदमाशों का शहर में निकाला जुलूस

लोगों के मन से डर बाहर निकालने के लिए निकाला जुलूस


भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बना हुआ था. इससे आम आदमी अपने आप को बहुत डरा हुआ महसूस कर रहा था. इसलिए पुलिस ने लोगों के मन से वह डर बाहर निकालने के लिए आज बदमाशों का जुलूस निकाला है. इस जुलूस के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सभी लोग बदमाशों के खिलाफ खड़े हों और पुलिस का साथ दें. बदमाशों का यही हाल होगा जो आप सड़क पर देख रहे हैं.