'महात्मा गांधी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
'महात्मा गांधी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

नई दिल्ली।'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'



नई दिल्ली।'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'
'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'

मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में बोले स्वामी संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर चौंकाने वाली बात कही। स्वामी ने कहा कि गांधी को आरएसएस ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने मारा था।

मामले को लेकर स्वामी ने तत्कालीन नेहरू सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि महात्मा गांधी के पोस्टमार्टम की कोई जानकारी नहीं होना आश्चर्य की बात है। स्वामी ने यह भी कहा कि इसे लेकर वे 15 अगस्त को संवाददाता सम्मेलन के जरिए बड़ा खुलासा करेंगे।

गांधी की हत्या को लेकर स्वामी ने तीन सवाल भी दागे। उन्होंने पूछा कि गांधी पर कितने बुलेट फायर किए गए, उनकी पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ और जब गांधी को गोली लगी तो उन्हें अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया, बल्कि उन्हें बिरला हाउस में रखा गया। इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

15 अगस्त बाद करुंगा खुलासा- स्वामी ने कहा कि गांधी की मौत बहुत बड़ा मामला है। हमने यूपीए सरकार के समय भी राष्ट्रपति को लिखा था कि गांधी की हत्या अंग्रेजों ने की थी। इस संबंध में 15 अगस्त के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महात्मा गांधी की हत्या पर चौंकाने वाले तथ्य सामने लाऊंगा।

इसलिए उठी बात- स्वामी ने कहा कि नेशनल आर्काइव से गांधी के बारे में जानकारी जुटाई है। जिसके बाद ये सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि हमारे पास सरदार पटेल की एक चिट्ठी है, जिसमें पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को लिखा कि गांधी की हत्या में संघ का हाथ नहीं है।

और चुपचाप ले ली जमानत- स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्षर किए और कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल कहते थे कि जमानत नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने चोरी छिपे बेल ले ली। आरएसएस वाले बयान और इस ओर कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि राहुल गांधी या तो माफी मांगे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।