जैसलमेर , कोरोना बचाव जागरुकता विशेष अभियान
जैसलमेर में अधिकारियों और कर्मचारियों की चेतना गोष्ठी हुई
जागरुकता की शपथ दिलाई, सावधानियों के बारे में बताया,
सीईओ ने किया राज्यकर्मियों से आह्वान,
कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीर रहें - ओमप्रकाश
जैसलमेर, 23 जून/कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्यव्यापी विशेष
जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जैसलमेर के ग्रामीण विकास अभिकरण
सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की चेतना गोष्ठी हुई। इसमें
विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने दफ्तरों में
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और इनका
उपयोग करते हुए कोरोना से मुक्त रहने के सभी सुरक्षात्मक उपायों को
अपनाने के निर्देश दिए गए।
लापरवाह न रहें, सभी सावधानियां अपनाएं
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने इस अवसर पर अपने
संबोधन में उपस्थित राज्यकर्मियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों को
कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए सभी प्रकार की सावधानियों को
अपनाएं। मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करें तथा बाहर से आगंतुकों से भी दूरी बनाते हुए कार्यालयी कार्यों का
सुरक्षात्मक ढंग से संपादन करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत न रहें किन्तु किसी भी स्तर पर लापरवाही
भी न बरतें। इस मामले में लापरवाही दिखाना ठीक नहीं है।
जगें-जगाएं, कोरोना को हराएं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी संभागियों से आह्वान किया कि सरकार
द्वारा संचालित इस अभियान को आशातीत सफल बनाने के लिए पूरी-पूरी एवं
समर्पित भागीदारी का निर्वाह करें। खुद भी जागरुक रहें तथा औरों को भी
जागरुक करते रहें। इसके लिए सभी प्रकार के प्रचार माध्यमों का उपयोग करते
हुए जन-जन को कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति गंभीर रहने के लिए
प्रेरित करें।
कोरोना जागरुकता शपथ दिलाई गई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सभी
उपस्थितजनों को कोरोना जागरुकता की शपथ दिलाई और इसके अक्षरशः पालन का
आह्वान किया।
पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन से की समझाईश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के
माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों सोशल डिस्टेंसिंग,
मास्क पहनने आदि के साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने की समुचित विधि की
विस्तार से जानकारी दी और इस बारे में वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर
प्रायोगिक तौर पर समझाईश की गई।
धुम्रपान और शराब से दूर रहें
डॉ. बारूपाल ने धुम्रपान और शराब को मानव शरीर व समाज के लिए अत्यधिक
घातक बताया और कहा कि इससे हमेशा बचे रहें, शराब का सेवन न करें। कोरोना
संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहना सबसे अधिक सुरक्षित है, आवश्यक होने
पर ही बाहर निकलें, भरपूर नींद लें, तनावग्रस्त न रहें, कोरोना वारियर्स
का सम्मान करें और उन्हें यथोचित सहयोग करें। इससे बचाव के उपायों को हर
सम्पर्कित तक पहुंचाएं। हाथ न मिलाएं, नमस्ते अपनाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए
जिले में अब तक हुए प्रयासों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से परिचय
दिया।
सजग और सतर्क रहें
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने संभागियों को संबोधित करते
हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का कोई सा लक्षण पाए जाने पर अस्पताल पहुंचकर
जांच कराएं, सजग और सतर्क रहते हुए स्वच्छता को अपनाएं।
गोष्ठी में संयुक्त निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) आशुतोष गौतम, प्रोग्रामर
जयश्री, खाद्य निरीक्षण फूलसिंह बाजिया सहित विभिन्न विभागों के
अधिकारियों एवं कार्मिकों ने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन उमेश आचार्य
ने किया।
---000---
जैसलमेर में अधिकारियों और कर्मचारियों की चेतना गोष्ठी हुई
जागरुकता की शपथ दिलाई, सावधानियों के बारे में बताया,
सीईओ ने किया राज्यकर्मियों से आह्वान,
कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीर रहें - ओमप्रकाश
जैसलमेर, 23 जून/कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्यव्यापी विशेष
जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जैसलमेर के ग्रामीण विकास अभिकरण
सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की चेतना गोष्ठी हुई। इसमें
विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने दफ्तरों में
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और इनका
उपयोग करते हुए कोरोना से मुक्त रहने के सभी सुरक्षात्मक उपायों को
अपनाने के निर्देश दिए गए।
लापरवाह न रहें, सभी सावधानियां अपनाएं
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने इस अवसर पर अपने
संबोधन में उपस्थित राज्यकर्मियों से कहा कि वे अपने कार्यालयों को
कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए सभी प्रकार की सावधानियों को
अपनाएं। मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करें तथा बाहर से आगंतुकों से भी दूरी बनाते हुए कार्यालयी कार्यों का
सुरक्षात्मक ढंग से संपादन करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत न रहें किन्तु किसी भी स्तर पर लापरवाही
भी न बरतें। इस मामले में लापरवाही दिखाना ठीक नहीं है।
जगें-जगाएं, कोरोना को हराएं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी संभागियों से आह्वान किया कि सरकार
द्वारा संचालित इस अभियान को आशातीत सफल बनाने के लिए पूरी-पूरी एवं
समर्पित भागीदारी का निर्वाह करें। खुद भी जागरुक रहें तथा औरों को भी
जागरुक करते रहें। इसके लिए सभी प्रकार के प्रचार माध्यमों का उपयोग करते
हुए जन-जन को कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति गंभीर रहने के लिए
प्रेरित करें।
कोरोना जागरुकता शपथ दिलाई गई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सभी
उपस्थितजनों को कोरोना जागरुकता की शपथ दिलाई और इसके अक्षरशः पालन का
आह्वान किया।
पॉवर पोइन्ट प्रजेन्टेशन से की समझाईश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के
माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों सोशल डिस्टेंसिंग,
मास्क पहनने आदि के साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोने की समुचित विधि की
विस्तार से जानकारी दी और इस बारे में वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर
प्रायोगिक तौर पर समझाईश की गई।
धुम्रपान और शराब से दूर रहें
डॉ. बारूपाल ने धुम्रपान और शराब को मानव शरीर व समाज के लिए अत्यधिक
घातक बताया और कहा कि इससे हमेशा बचे रहें, शराब का सेवन न करें। कोरोना
संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहना सबसे अधिक सुरक्षित है, आवश्यक होने
पर ही बाहर निकलें, भरपूर नींद लें, तनावग्रस्त न रहें, कोरोना वारियर्स
का सम्मान करें और उन्हें यथोचित सहयोग करें। इससे बचाव के उपायों को हर
सम्पर्कित तक पहुंचाएं। हाथ न मिलाएं, नमस्ते अपनाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए
जिले में अब तक हुए प्रयासों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से परिचय
दिया।
सजग और सतर्क रहें
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने संभागियों को संबोधित करते
हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का कोई सा लक्षण पाए जाने पर अस्पताल पहुंचकर
जांच कराएं, सजग और सतर्क रहते हुए स्वच्छता को अपनाएं।
गोष्ठी में संयुक्त निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) आशुतोष गौतम, प्रोग्रामर
जयश्री, खाद्य निरीक्षण फूलसिंह बाजिया सहित विभिन्न विभागों के
अधिकारियों एवं कार्मिकों ने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन उमेश आचार्य
ने किया।
---000---