छात्राओं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छात्राओं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

बाड़मेर महिला पुलिस ने सिखाए छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर



बाड़मेर महिला पुलिस ने सिखाए छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर


बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए विद्यालयी छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर महिला पुलिसकर्मियो द्वारा सिखाए गए। दक्ष महिला पुलिस कर्मियो द्वारा शहर के विभिन विद्यालयो कि छात्राओं को सामान्य घटनाओ से बचने तथा आपातकाल में अपनी रक्षा करने के गुर सिखाए।

अमूमन छात्राओ को मनचले आवारा लड़को का कई बार सामना करना पड़ता हें। जिसके चलते विद्यार्थीओयो में गबराहट रहती हें वाही लोक लाज से पुलिस तक मामला पहुँच नहीं पता। ऐसे में बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने तथा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दक्ष महिला पुलिस कर्मियो से दिलाने का निर्णय लिया जिसके चलते बुधवार को इन पुलिसकर्मियो ने छात्राओ को प्रशिक्षण दिया। राजकिय बालिका उच्‍च माध्‍यमिक विघालय मालगोदाम रोड बाडमेर में दक्ष महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्‍कूल में अघ्‍धयन रत बालिकाओ को स्‍वयं की आत्‍म रक्षा के सम्‍बन्‍ध में टेनिग दी गई तथा अपने बचाव के तरीके बताये गये जिससे बालिका ओ के किसी भी जगह स्‍वयं की आत्‍मरक्षा करने में आसानी हों इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व विधालय प्रधानाचार्य तथा अन्‍य शिक्षिकाएं तथा स्‍कूल बालिकाएं उपस्थित रही