मरु महोत्सव-2020
पोकरण में मनोहारी शोभायात्रा के साथ बहुआयामी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने दिखाई हरी झंडी, प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को दिया खिताब
कहा- अब हर साल पोकरण में होंगी मरु महोत्सव की गतिविधियां
जैसलमेर, 6 फरवरी/ विश्वविख्यात मरु महोत्सव के चार दिवसीय भव्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत पहले दिन गुरुवार को पोकरण मुख्यालय पर हुए आयोजनों ने ख़ासी धूम मचायी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से पोकरण में हुए इस आयोजन के अन्तर्गत अपूर्व जन उत्साह और भागीदारी का दिग्दर्शन कराने वाले कार्यक्रमों ने यादगार छाप छोड़ी। इनमें सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिताओं में भरत बोहरा मिस्टर पोकरण तथा सुश्री गुंजन मिस पोकरण चुनी गई।
उत्सवी आयोजनों में उमड़ा जन सैलाब
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में गांधी चौक पर हरी झंडी दिखाकर मरु महोत्सव की शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंगल कलश लिए बालिकाओं ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंत्री ने लोक कलाकारों के बीच पहुंचकर उनका परिचय पाया और हौसला अफजाई की।
रास्ते भर शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा में कच्छीघोड़ी, कालबेलिया, गैर आदि नृत्य समूह, लोक कलाकारों आदि ने लोक वाद्यों के धुन पर थिरकते हुए जमकर नृत्य प्रदर्शन किया। लोक गीतों की धुनों पर बैंड के साथ गाते थिरकते कलाकारों, मंगल कलश लिए बालिकाओं के साथ ही विभिन्न झाँकियों ने भी शोभायात्रा के आकर्षण कोबहुगणितकिया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों व संस्थाओं ने पुष्प पंखुड़ियों की वृष्टि कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शहर के मुख्य मागोर्ं से होकर शोभायात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई। पोकरण में कई वर्ष बाद आयोजित मरु महोत्सव की गतिविधियों में क्षेत्रवासियों का ज्वार उमड़ आया। मशहूर लोक कलाकारों स्थानीय कलाकारों तथा स्कूली बालिकाओं के कार्यक्रमों ने ख़ासा समा बांधा ।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरूआत
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने दीप प्रज्वलित कर मरु महोत्सव के अंतर्गत पोकरण के कार्यक्रमों की शुरुआत की और आसमान में गुब्बारे उड़ाए। शुभारंभ समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गूचिया, उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खान, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
इस दौरान पर्यटन विभाग के उपनिदेशकभानु प्रताप,प्रशिक्षु आर ए एस अधिकारी राजेश विश्नोई, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नगरपालिका पोकरण के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार बोडा, पार्षद विजय व्यास एवं नारायण रंगा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में पोकरण शहर वासी और आसपास के गांवों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।
हर वर्ष होगा यह कार्यक्रम
समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अब हर वर्ष मरु महोत्सव के अंतर्गत इसी तरह पोकरण में भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने उत्साहजनक भागीदारी एवं सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया और प्रतिस्पर्धा में विजेता और संभागियों को बधाई दी।
लोक कलाकाराें ने जमाया रंग
समारोह में लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ख़ासा रंग जमाते हुए मनोरंजन किया। इनमें मशहूर लोक कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। विशेषकर रोजे खान, रामनाथ, श्रवण, रेंवता राम, गौतम परमार आदि मशहूर कलाकारों के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत पेश किये।
स्कूली बालिकाओं ने खूब वाहवाही पायी
स्कूली छात्राओं व उनके दलों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इनमें सुनीता, हीना एण्ड पार्टी, अनु, आरती ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। समारोह में 11 वर्षीय बालिका कलाकार अधिश्री सिंह ने तेरहताली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। कलाकार बृजेश गुचिया ने देश भक्ति गीत पेश किया।
पसरा रहा रोचक स्पर्धाओं का आकर्षण
समारोह में पुरुषों और महिलाओं में कबड्डी, रस्साकशी, मटका दौड़ आदि विभिन्न रोचक प्रतिस्पर्धाएं हुई। इनके विजेताओं को कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अन्य अतिथियों ने पुरस्कार व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन ओजस्वी मंच संचालक विजय बल्लाणी एवं उनके सहयोगियों हेमशंकर जोशी, सज्जन सिंह, जीवराज सिंह और प्रतिभा सोनी ने किया।
भरत बोहरा बने मिस्टर पोकरण, गुंजन मिस पोकरण
पोकरण में मरु महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा को दिया गया जबकि कुमारी गुंजन मिस पोकरण चुनी गई। इस अवसर पर मल्लाश्री का खिताब किशोर पुरोहित को दिया गया। मरु महोत्सव के पहले दिन पोकरण में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रितिका शर्मा, द्वितीय भानुप्रिया और रेखा तथा तृतीय पुरस्कार महिमा को दिया गया ।
इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में हंसिता को प्रथम, चंचल को द्वितीय एवं खुशी जीनगर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मांडना प्रतियोगिता में दीपू को प्रथम, रेखा को द्वितीय तथा आशा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में तुलसाराम को प्रथम, मीनाक्षी को द्वितीय एवं लक्ष्मण सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में पीरासर की सुशीला को प्रथम, प्रेमासर की गंगा को द्वितीय एवं पोकरण की सीमा गहलोत को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के अन्त में मरु महोत्सव के अन्तर्गत वषोर्ं बाद पोकरण में गतिविधियां आयोजित करने के लिए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का अभिनंदन किया गया और आभार व्यक्त किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर अभिनंदन किया गया।
----000----
शुक्रवार को जैसलमेर शहर में रहेगी मरु महोत्सव की धूम
जैसलमेर, 6 फरवरी/देश और दुनिया में दूर-दूर तक पहचान रखने वाले मरु महोत्सव के दूसरे दिन 7 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर शहर में विभिन्न आयोजनों की धूम रहेगी।
शुक्रवार को शोभायात्रा, उद्घाटन और रोचक स्पर्धाओं का दौर
7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरुश्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा आदि की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।
रात में सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट
शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।