भीलवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भीलवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

भीलवाड़ा*खाकी वर्दी दागदारलोगो ने पकडा सिपाही को महिला के साथ,सिपाही निलंबित

भीलवाड़ा*खाकी वर्दी दागदारलोगो ने पकडा सिपाही को महिला के साथ,सिपाही निलंबित 



चेतन ठठेरा
भीलवाड़ा/ जिले मे बीती रात को कोटडी थाना क्षेत्र में खाकी वर्दी दागदार हो गई जब एक मेला ड्यूटी में लगे एक सिपाही को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकड लिया इससे वहां हंगामा भी हुआ । हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची  कोटडी थाना पुलिस ने महिला व सिपाही को हिरासत मे ले लिया । सूत्रो के अनुसार बड़लियास थाने मे तैनात  सिपाही रामेश्वर सोनी की कोटडी चारभुजा मेले मे ड्यूटी लगी हुई थी बीती रात को कोटडी के समीप पपलाज गांव के निकट वीरान मे सिपाही शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया तो उसने अपनीसवर्दी का दौड बता ग्रामीणो का डरा भागने का प्रयास किया परंतु  पपलाज गांव के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया बताया जा रहा है की रात्रि में गश्त के दौरान गांव के लोग पहरेदारी करते हैं उसी दौरान पपलाज गांव के पास में एक सुनसान जगह पर बिना नंबर की कार खड़ी हुई थी उस कार में एक महिला के साथ एक पुरुष दिखा दोनों ही शराब के नशे में थे  । ग्रामीणों को देखकर नशेड़ी सिपाही ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे दो से तीन ग्रामीणों को चोटे भी आई लोगों ने गाड़ी का पीछा कर सिपाही को दबोच लिया जिसमें खुद का नाम रामेश्वर सो बताया और बडलियास थाने का सापाहच बताया उसके साथ में एक महिलाभी थी वही सिपाही और महिला ने गांव के लोगों के साथ गाली गलौज की इसके बाद ग्रामीणों ने कोटडी पुलिस को सूचना दी कोटडी पुलिस ने महिला व पुरुष को हिरासत में लिया इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया कहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया है.पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया 

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

भीलवाड़ा युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट

युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट
भीलवाड़ा युवक करता था छेड़खानी, विधवा औरत ने उतारा मौत के घाट


राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां छेड़छाड़ से परेशान एक विधवा औरत ने युवक की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

 मृत युवक विधवा औरत के साथ आए दिन करता था छेड़खानी


जानकरी के मुताबिक, मामला जिले के एक गांव का है. ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक विधवा औरत के साथ आए दिन छेड़खानी करता था. इससे परेशान महिला ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. माण्‍डल थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है.

युवक का शव तालाब की पाल पर पड़ा हुआ था


माण्‍डल थाना प्रभारी गजेन्‍द्र सिंह नरूका ने कहा कि लुहारियाकलां चौकी पर गुरूवार देर शाम को सूचना मिली की एक युवक का शव तालाब की पाल पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जांच की तो उसकी पहचान दाता ग्राम निवासी सत्‍यनारायण दारोगा के रूप में हुई. दारोगा के भाई राजू दारोगा ने थाने में एक नामजद महिला के नाम हत्‍या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बता दें कि तीन जुलाई को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी मौके से फरार हो गए था. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्या के शिकार हुए युवक के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे थे.

रविवार, 9 जून 2019

भीलवाड़ा के नौ लोगों की कश्मीर में सड़क हादसे में मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के

भीलवाड़ा के नौ लोगों की कश्मीर में सड़क हादसे में मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के

भीलवाड़ा के नौ लोगों की कश्मीर में सड़क हादसे में मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के
भीलवाड़ा जिले के एक परिवार के नौ लोगों की शनिवार को कश्मीर के लेह में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह परिवार झाड़ू बनाने और बेचने का काम करता था. हादसे के समय भी यह परिवार झाड़ू बेचने के लिए जा रहा था. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई है.

 पालड़ी गांव के रहने वाले थे मृतक
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार भीलवाड़ा के पालड़ी गांव का रहने वाला था. परिवार के सभी लोग झाडू बनाने और बेचने का काम करते थे. इसके लिए ये लोग दूसरे प्रदेशों में जाते रहते हैं. इन दिनों ये कश्मीर गए हुए थे. वहां शनिवार को वे सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रोले में बैठकर जा रहे थे. वह ट्रोला लेह इलाके में खाई में गिर गया.हादसे में परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में पप्पू, उसकी पत्नी प्रेम, बेटा रामस्वरूप, घनश्याम समेत नंदा, पायल, नंदू देवी, तुलसीराम और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भैरूं गंभीर रूप से घायल हो गया. पप्पू की एक बहिन लक्ष्मी परिवार में मायरे की तैयारी करने के लिए छह दिन ही लौट आई थी.सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. राज्य सरकार मृतकों के शवों को लेह से लाने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. रविवार को भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी उनको यह जानकारी दी.

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव



बदनोर।भीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांवभीलवाड़ा: एक चिता पर हुआ 11 लोगों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव


चार कोस तक बांजूदा से उठी चीत्कार की आवाज पहुंच रही थी। गुरुवार सुबह जब श्मशान से धुंआ उठा तो पूरा गांव रो पड़ा। एक चिता पर 11 का अंतिम संस्कार हुआ। हर आंखें नम थी और गला भरा था। रूंद गले से एक ही शब्द निकल रहा था, हे भगवान एेसा क्यों किया। बदनोर के निकट बिजयनगर चौराहे पर बुधवार देर रात ट्रोले और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई भीषण भिडंत में 13 जनों की मौत हो गई जबकि 35 जने घायल हो गए थे। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। इनका अजमेर स्थित नेहरू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार चल रहा है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।


सब्र का टूटा बांध, परिजन बेहाल
हादसे में बदनोर में नौ जनों का, आसींद और भीलवाड़ा में दो-दो जनों का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सुबह नौ बजे ग्यारह जनों का शव बाजूंदा पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। रातभर धैर्य रखे बैठे परिजनों का सब्र का बांध टूट गया। आंखों से आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों को सम्भालना भारी पड़ गया। कई लोग बेसुध हो गए। शव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर पूरी तैयारी कर ली थी।


मृतकों को अपने-अपने घरों में पहुंचा कर अंतिम क्रिया सम्पन्न करवा करवाई। कुछ देर शव रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए लोग रवाना हो गए। एक साथ ग्यारह अर्थियां उठी तो लोगों के कंधे कांप उठे। श्मशान घाट में ग्यारह जनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार करवा दिया गया। परिजनों को ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।


नहीं जले चूल्हे, बाजार बंद
हादसे से बदनोर, शम्भूगढ़, बांजूदा और आसंीद समेत आसपास के इलाकों में सुबह चूल्हे नहीं जले। कई जगह बाजार बंद रखे गए। बाजंूदा शोक में डूबा रहा। गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। मृतकों के घरों पर दिनभर ढांढस बंधाने आने वालों का तांता बंधा रहा। अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद वीपीसिंह, आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, गुलाबपुरा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोगालाल गुर्जर समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग और जनप्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गांव से बाहर रोके रखा शव

अल सुबह बदनोर में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर एम्बुलेंस बांजूदा पहुंच गई। लेकिन शवों को गांव से बाहर रोक दिया गया। भीलवाड़ा में पोस्टमार्टम के बाद शव आने के बाद उनको बांजूदा ले जाया गया।

एक का हताणा और दूसरे का सांगवास में अंतिम संस्कार

हादसे का शिकार हताणा निवासी ग्यारह वर्षीय रामदेव गुजर्र का उसके गांव में तथा ट्रोला चालक सांगवास (ब्यावर) धनसिंह रावत का शव सांगवास ले जाया गया। वहां दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। ट्रोला चालक के परिजन दोपहर में भीलवाड़ा पहुंचे थे। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ।

घायलों की हालत स्थिर, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
देर रात एमजीएच में 26 घायलों को लाया गया था। इनमें से चार जनों को अजमेर रैफर कर दिया गया था। वहां उनकी हालत स्थित बनी हुई थी। देर रात जिला कलक्टर टीना कुमार ने चिकित्सालय पहुंच कर घायलों को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं सांसद सुभाष बहेडिया गुरुवार सुबह एमजीएच पहुंचे। वहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा भी अल सुबह तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सालय में डेरा डाले रहे।

आसींद.बदनोर।राजस्थान: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, यमदूत बने ट्रॉले ने ली 14 की जान



आसींद.बदनोर।राजस्थान: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, यमदूत बने ट्रॉले ने ली 14 की जान


बदनोर-ब्यावर मार्ग पर बिजयनगर चौराहे के निकट बुधवार रात एक ट्रोला यमदूत बनकर आया। वह चौराहे पर मायरे से लौट रहे करीब चार दर्जन लोगों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया। इससे ट्रॉली में सवार 14 जनों की मौत हो गई, जबकि 35 जने घायल हो गए।



हादसे के बाद निजी साधनों से घायल लोगों को बदनोर चिकित्सालय लाया गया। इनमें से नौ जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन जनों ने आसींद चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। गम्भीर घायलों को जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें से कई की हालत गम्भीर बनी हुई थी।


घायलों को बदनोर और आसींद चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें से बीस से ज्यादा गंभीर घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन जबर्दस्त चकनाचूर हो गए। ट्रोले के चालक-खलासी उसमें फंसे गए। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार बदनोर थाना क्षेत्र के बाजूंदा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार गुर्जर समाज के परिवार के लोग गोपालपुरा गांव में शाम को मायरा भरने गए। वहां मायरा भरकर और भोजन करके वापस ट्रॉली में सवार होकर बाजूंदा आ रहे थे। बिजयनगर चौराहे पर तेज रफ्तार में आ रहा ट्रोला और ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने-सामने की भिडंत हो गई।


हादसे के बाद ट्रोला दो भागों में विभक्त हो गया। चालक और खलासी उसमें फंस गए। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, आसींद पुलिस उपाधीक्षक नानूराम मीणा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इनकी हुई मौत

हादसे में बाजूंदा निवासी रूकमा पत्नी निम्बा, लहरी पत्नी अम्बालाल, जेती पत्नी मांगू, काली पत्नी हरदेव, देवीलाल गुर्जर, सात वर्षीय दिनेश, महादेव गुर्जर, सोनी पत्नी जयराम गुर्जर, पांच वर्षीय मदन, लक्ष्मी समेत बारह जनों की मौत हुई।

शुक्रवार, 24 जून 2016

भीलवाड़ा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा



भीलवाड़ा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा

विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो मामलात) ने शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास प्रयास करने के आरोपित को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माने से दंडित किया है।



विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो मामलात ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोपित करेड़ा थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश रावत को दोषी मानते हुए पांच साल के कठोर कारवास की सजा सुनाई।


साथ ही 25 हजार पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया। गौरतलब है कि आरोपित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिस पर पीडि़ता के पिता ने करेड़ा थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।

रविवार, 22 मई 2011

तस्करों को दस साल की कैद


तस्करों को दस साल की कैद 
भीलवाड़ा/सीकर। एनडीपीएस मामलों के न्यायाधीश अजय कुमार गुप्ता ने अफीम तस्करी के लिए शनिवार को सुनाए आदेश में सीकर जिले के तीन जनों को दोषी ठहराते हुए दस-दस साल की कैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई। छह साल पुराने मामले में अदालत ने खरेन्टा-सवाई लक्ष्मणपुरा निवासी भींवाराम जाट, नारसरा निवासी कमलसिंह राजपूत तथा हरदयालपुरा निवासी नेमीचन्द बलाई को दोषी ठहराया। इन आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग ने चौदह किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
यह था मामला
29 जुलाई 2005 को नारकोटिक्स की टीम ने अजमेर राजमार्ग पर नानकपुरा के निकट नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही जीप की सीट के नीचे मक्का से भरे कट्टों के बीच छिपाकर रखी चौदह किलो अफीम बरामद की। इसपर चालक नेमीचन्द तथा सवार कमलसिंह एवं भींवाराम को हिरासत में ले लिया था। अदालत ने भींवाराम व कमल को दस-दस साल की कैद के साथ डेढ़-डेढ़ लाख रूपए जुर्माना तथा दोषी नेमीचंद को दस साल की कैद तथा एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।