भीलवाड़ा*खाकी वर्दी दागदारलोगो ने पकडा सिपाही को महिला के साथ,सिपाही निलंबित
चेतन ठठेरा
भीलवाड़ा/ जिले मे बीती रात को कोटडी थाना क्षेत्र में खाकी वर्दी दागदार हो गई जब एक मेला ड्यूटी में लगे एक सिपाही को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकड लिया इससे वहां हंगामा भी हुआ । हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची कोटडी थाना पुलिस ने महिला व सिपाही को हिरासत मे ले लिया । सूत्रो के अनुसार बड़लियास थाने मे तैनात सिपाही रामेश्वर सोनी की कोटडी चारभुजा मेले मे ड्यूटी लगी हुई थी बीती रात को कोटडी के समीप पपलाज गांव के निकट वीरान मे सिपाही शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया तो उसने अपनीसवर्दी का दौड बता ग्रामीणो का डरा भागने का प्रयास किया परंतु पपलाज गांव के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया बताया जा रहा है की रात्रि में गश्त के दौरान गांव के लोग पहरेदारी करते हैं उसी दौरान पपलाज गांव के पास में एक सुनसान जगह पर बिना नंबर की कार खड़ी हुई थी उस कार में एक महिला के साथ एक पुरुष दिखा दोनों ही शराब के नशे में थे । ग्रामीणों को देखकर नशेड़ी सिपाही ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे दो से तीन ग्रामीणों को चोटे भी आई लोगों ने गाड़ी का पीछा कर सिपाही को दबोच लिया जिसमें खुद का नाम रामेश्वर सो बताया और बडलियास थाने का सापाहच बताया उसके साथ में एक महिलाभी थी वही सिपाही और महिला ने गांव के लोगों के साथ गाली गलौज की इसके बाद ग्रामीणों ने कोटडी पुलिस को सूचना दी कोटडी पुलिस ने महिला व पुरुष को हिरासत में लिया इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया कहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया है.पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया
चेतन ठठेरा
भीलवाड़ा/ जिले मे बीती रात को कोटडी थाना क्षेत्र में खाकी वर्दी दागदार हो गई जब एक मेला ड्यूटी में लगे एक सिपाही को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकड लिया इससे वहां हंगामा भी हुआ । हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची कोटडी थाना पुलिस ने महिला व सिपाही को हिरासत मे ले लिया । सूत्रो के अनुसार बड़लियास थाने मे तैनात सिपाही रामेश्वर सोनी की कोटडी चारभुजा मेले मे ड्यूटी लगी हुई थी बीती रात को कोटडी के समीप पपलाज गांव के निकट वीरान मे सिपाही शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया तो उसने अपनीसवर्दी का दौड बता ग्रामीणो का डरा भागने का प्रयास किया परंतु पपलाज गांव के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया बताया जा रहा है की रात्रि में गश्त के दौरान गांव के लोग पहरेदारी करते हैं उसी दौरान पपलाज गांव के पास में एक सुनसान जगह पर बिना नंबर की कार खड़ी हुई थी उस कार में एक महिला के साथ एक पुरुष दिखा दोनों ही शराब के नशे में थे । ग्रामीणों को देखकर नशेड़ी सिपाही ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे दो से तीन ग्रामीणों को चोटे भी आई लोगों ने गाड़ी का पीछा कर सिपाही को दबोच लिया जिसमें खुद का नाम रामेश्वर सो बताया और बडलियास थाने का सापाहच बताया उसके साथ में एक महिलाभी थी वही सिपाही और महिला ने गांव के लोगों के साथ गाली गलौज की इसके बाद ग्रामीणों ने कोटडी पुलिस को सूचना दी कोटडी पुलिस ने महिला व पुरुष को हिरासत में लिया इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया कहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया है.पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया