जैसलमेर राजपरिवार ने पत्रकार चन्दन सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर राजपरिवार ने पत्रकार चन्दन सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार ने भाटी को किया सम्मानित


जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार ने भाटी को किया सम्मानित

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी को जैसलमेर के 863 वें स्थापना दिवस पर आयोजित राजपरिवार के भव्य कार्यक्रम हज़ारो लोगो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। जैसलमेर के मूल निवासी चन्दन सिंह भाटी को उनके द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को ध्यान में रख विशेष रूप से राजपरिवार द्वारा जेसलमेर स्थापना दिवस पर अखेप्रोल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महारावल बृजराज सिंह एमहारानी सा राशेश्वरी राज लक्ष्मीएयुवराज चैतन्यराज सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मेजर जनरल ओ पी गुलिया द्वारा सम्मान किया । भाटी को 1986 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में दे रहे योगदान के लिए जेसलमेर मूल निवासी होने पर शॉल ओढ़ाकर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।




ये सम्मान बहुत खास है- भाटी
भाटी ने हिंदी साप्ताहिक ब्लिट्ज से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले भाटी ब्लिट्जएदैनिक हिंदुस्तानएदैनिक नवज्योतिएसहित दर्जनों समाचार पत्रों के लिए काम किया। अभी यूनीवार्ता के संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे है। भाटी ने बताया कि 28 साल की पत्रकारिता में कई मर्तबा सम्मानित होने का सौभाग्य मिला। मगर जो सम्मान अपने घर मे हमारी आस्था और निष्ठा के प्रतीक राजपरिवार जैसलमेर की और से मिला यह सम्मान उनके लिए उनके लिए बहुत खास है।