पुलिस कप्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस कप्तान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*झालावाड़ पुलिस की कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के निर्देशन में 50 लाख की स्मैक बरामद और अफीम बरामद*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*झालावाड़ झालावाड़ पुलिस ने गुरुवार को आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और भवानीमंडी उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में 2 किलोग्राम 400 ग्राम अफीम और 400 ग्राम स्मैक की खेफ तस्करी करते हुए बरामद करने में सफलता हासिल की।।सिंद्धु ने बताया कि भवानीमंडी में दोपहर को जुल्मी तिराहा पर नाकेबंदी के दौरान गिरिराज मदान पुत्र मनोहरलाल मदान 48 वर्ष और शरीफ खान पुत्र कल्लू खान पठान मुसलमान उम्र 44 को कार में रोक तलाशी के दौरान बरामदगी की गई।बरामद मादक नशीले पदार्थो की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत पचास लाख रुपये आंकी गई।।अभियुक्तों ने अवेफह मादक पदार्थ डिक्की की फाटक के अंदर की साइड में लगे कवर को हटाकर उसमें रखे थे।पुलिस की तत्परता से बरामदगी की गई।।*

रविवार, 19 जुलाई 2020

जैसलमेर टाइगर ने किया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर टाइगर ने किया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण 

पुलिस लाइन होगी हरी भरी ,दौ पौधों से किया आगाज़ 





जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के पुलिस कप्तान डॉ अजय सिंह रविवार को अचानक पुलिस लाइन पहुंचे ,उन्होंने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओ को देखा साथ ही विब्भिन शाखाओ का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिया ,रविवार प्रातः ही टाइगर डॉ अजय सिंह पुलिस लाइन पहुंचे ,उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में वृहद स्तर पर पोधजारोपण के अभियान का आगाज़ किया ,रविवार प्रातः दौ सौ पौधे विभिन प्रजातियों के  रोपित किये गए ,उनके साथ ब्रेवो राकेश बैरवा ,  सहित लाइन प्रभारी अरुण कुमार ,और जवानों ने पौधरोपण क्र पुलिस लाइन को हरा भरा करने के अभियान का आगाज़ किया ,पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस लाइन परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण कर इसे हरा भरा बनाया जाये ताकि जवानो को शुद्ध प्राकृतिक वातावरण मिल सके ,

विभिन शाखाओं का किया निरीक्षण

टाइगर ने पुलिस लाइन परिसर में स्टोर ,एम् टी शाखा ,कैंटीन ,सहित विभिन शाखाओं का निरीक्षण क्र आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने जवानो के मेस को भी देखा ,मेस प्रभारी को जवानो के लिए बेहतर और पौष्टिक  खाना बने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने प्रभारी को कोविड 19 की गाइड लाइन की पलना करणे के निर्देश दिए ,लाइन में सेनिटाइजर ,मास्क और दो गज की दुरी रखने की पालना आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए ,





शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने

बाड़मेर अपराध मीटिंग से पहले राष्ट्रगान की परम्परा शुरू की बाड़मेर पुलिस कप्तान ने 


 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन कर थानावार कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष

             बाड़मेर    शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 11.10.19 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारीगण के साथ राष्ट्रगान एवं राजस्थान पुलिस ‘‘सेवार्थ कटिबद्वता‘‘ अपराधियों में भय आमजन में विष्वास की शपथ दिलाई गई। ताबाद अपराध गोष्ठी में जिले के वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण से थाना क्षैत्र की कानून-व्यवस्था एवं अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्ष किया जाकर आगामी त्यौहारो पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणषील रहते हुए असामाजिम तत्वों पर निगरानी रखने, थानों पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, जिले के तथा थानों के टाॅप 10 सक्रिय व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करने, मुलजिम गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मान्नीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों की पालना करने, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में अधिकाधिक कार्यवाही करने, अवैध शराब, मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की धरपकड करने, प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी न्यूनतम रखने, न्यायालय सेे समन्वय रखकर मालखाना का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, दुपहिया वाहन चालको को हेलेमेंट पहनने हेतु प्रेरित करने, लूट, नकबजनी व चोरी की वारदातो को रोकने व अन्ट्रेस्ड वारदातों के पता लगान,े अपराधों की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरो की मोनिटरिंग करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने, परिवादों का समय पर निस्तारण करने, नियमित गस्त व निगरानी की जाकर संदिग्ध लोगो पर कडी निगरानी रखने के निर्देष दिये गये। 
              अपराध गोष्ठी में श्री सचिन मित्तल, महानिरीक्षक रेंज, जोधपुर पधारे जिनके द्वारा अपराधों एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा कर अपराध नियंत्रण, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, थाना पर प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने, प्रकरण दर्ज करने में किसी प्रकार की षिथिलता नही बरतने, महिला अत्याचार प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पिड़ित को राहत पहुंचाने, उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनपर निगरानी रखने, विभिन्ने आयोजनों पर उनकी समीक्षा कर आयोजन कर्ताओ को पूर्ण सुरक्षा प्रबंध हेतु पाबन्द करने एवं पुलिस व्यवस्था सुनिष्चित करने, सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, हार्डकोर व हिस्ट्रीषीट अपराधियों पर निगरानी रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करने इत्यादि निर्देष दिये गये।
             अपराध गोष्ठी में श्री खींवसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा सहित जिले के सभी वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण, अपराध सहायक उपस्थित रहे।

सोमवार, 13 जनवरी 2014

हेमंत शर्मा बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान

हेमंत शर्मा बाड़मेर के नए पुलिस कप्तान

बाड़मेर में संगठित अपराधो और महिला अत्याचार पर नियंत्रण प्राथमिकता


बाड़मेर बाड़मेर जिले में नए पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा ने पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक थे ,उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि बाड़मेर जिले में संगठित अपराधो और महिला अपराधो पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा हें जिसके चलते चुपके से ओधोगिक अपराध भी बढ़ने लगा हें उन्होंने बताया कि उद्योग अपराधो कि पहचान और उस पर नियंत्रण विशेष तौर से रहें बाकि जिले कि परिस्थतियो के अनुरूप पुलिस सेवा नियमो के तहत कार्यवाही पर .उ बताया कि आम निष्पक्ष न्याय उनकी प्राथमिकता हें आम जन में पुलिस के प्रति विशवास बनाये रखन समय कि आवश्यकता हें। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसे क्षेत्र में महिला अपराधो में वृदि चिंताजनक हें मगर हैम इसके नियंत्रण के लिए काम करेंगे। पुलिस के प्रति आम जन में सम्मान ,अपराधियो में डर हो। उन्होंने बताया कि भू माफियो और आदतन अपराधियो के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे