विधिक सेवा शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विधिक सेवा शिविर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 दिसंबर 2019

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर, कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर,

कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

आशातीत सफल रहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन का संयुक्त आयोजन



जैसलमेर 15 दिसम्बर/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, ओ.पी. विश्नोई, रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री, जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आम जन तक पहुँचाएँ योजनाओं का लाभ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा ने शिविर में संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विधिक सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम स्तर तक आम जन को योजनाओं की जानकारी कराने में पूरा सहायोग प्रदान करें ताकि जरूरतमंद लोग उन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ले सकें।

उन्होंने विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर चलाये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों जैसे स्थायी लोक अदालत, प्री-लिटिगेशन लोक अदालत, मध्यस्थता के प्रावधान व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इन माध्यमों से भी मुकदमों के निस्तारण का आह्वान किया।

शिविरों से मिलता है लाभ, योजनाओं का प्रचार-प्रसार जरूरी

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये गए शिविर की तारीफ की एवं कहा कि इससे लोगों को योजनाओं से मौके पर लाभान्वित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सरहदी जैसलमेर जिले में पंचायतीराज योजनाओं का सही क्रियान्वयन होने से जिला परिषद् एवं समितियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक न्याय, श्रम कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये बहुत ही गरीब तबके के लिये संचालित हैं उनका अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।

आमजन सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला बहुत लम्बा है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिये पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिला उत्पीड़न, बच्चों, वृद्धजनों के मामलों में तत्परता से जांच कर उनमें कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में कोई भी पीड़ित व्यक्ति निःसंकोच होकर अपने परिवाद को दर्ज करा सकता है। थानों में पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन कम्प्यूटराईज़्ड है।

जैसलमेर नगरपरिषद् के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है।

जनसेवक की तरह करें जनता की सेवा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विभागों द्वारा योजनाओं का संचालन किया जाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से और अधिक योजनाओं का सफल संचालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन सेवक के रूप में कार्य कर गरीबों के उत्थान के लिये आगे आएं।

रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री ने रालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं विधिक सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

बालिका शिक्षा पर जोर

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम बारूपाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें समाज के विकास के लिये आज के युग में बालिकाओं को शिक्षित करना है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को उनके कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति सजग रहने पर बल दिया।

प्रारम्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विधिक सेवा शिविर के उद्देश्य एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती अनिता शर्मा, पोक्सो जज नरेन्द्रसिंह मालावत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीना, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संध्या पूनिया, ग्राम न्यायाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, श्रम कल्याण अधिकारी मनोज चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलकिशोर व्यास, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सचिव नगर परिषद झबरसिंह चौहान के साथ ही अधिवक्तागण, बड़ी संख्या में महिलाएँ, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान नालसा थीम सॉंग ‘‘एक मुट्ठी आसमाँ’’, बालश्रम एवं बालविवाह उन्मूलन विषय पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त व्याख्याता बराईदीन साँवरा ने किया।

पात्र लोगों को किया लाभान्वित

विधिक सेवा शिविर के दौरान अतिथियों ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य अथवा दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु सहायता योजना के तहत 6 व्यक्तियों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई वहीं सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना में 7 लोगों को दो-दो लाख रुपये के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की गई।

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पात्र लोगों को आस्था कार्ड के साथ ही दिव्यांग जन को ट्राईसाइकिल एवं बैशाखी, व्हीलचैयर प्रदान की गई। पालनहार योजना में 6 पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र जारी किये वहीं अनुजा निगम की ओर से 2 लोगों को ऋण स्वीकृति पत्र दिये गए। शिक्षा विभाग की ओर से 10 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई।  इसी प्रकार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 4 लोगों को स्वरोजगार के लिये ऋण स्वीकृति पत्र और रोजगार कार्यालय द्वारा 3 बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में तीन-तीन हजार के चैक प्रदान किये गए।

कृषि विभाग द्वारा जल हौज निर्माण, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाईपलाईन की अनुदान सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, पंचायत समिति सम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र दिये गए।

---000---