पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर  टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर गोल्डन सिटी जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज जिले के पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रो और सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों के हालात जान जवानों की कुशलक्षेम पूछ उनकी हौसला अफजाई की।।

टाइगर डॉ अजय सिंह ने आज तनोट,लोंगेवाला,बबलियान सीमा चौकियों का निरीक्षण कर अग्रिम पोस्टों के हालात जाने।।उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सरहद की अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी हौसला अफजाई की।।वही सरहद के वर्तमान हालातो पर चर्चा की।।

तनोट माता के दर्शन

 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने तनोट राय माता और घन्टयाली माता के दर्शन कर जैसलमेर में खुशहाली की कामना की।डॉ सिंह ने तनोट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी चर्चा की।बाद में उन्होंने सरहदी घोटारू ,शाहगढ़ ,बबलियान सीमा चौकी ,लोंगे वाला पहुंच सुरक्षा  अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी ली

सरहदी क्षेत्र को समझने के लिए आज पूरे क्षेत्र की विजिट की गई।।सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों पर देश की सुरक्षा में डटे जवानों से भी रूबरू हुए।।उन्होंने वर्तमान में सीमा के हालातों  पर चर्चा की वही जवानों के साथ कुछ पल बांट उनके सुख दुख जाने।जवानों की हौसला अफजाई की।।उन्होंने बताया कि सरहदी इलाको में पुलिस की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है।।हर अवांछित गतिविधि पर पुलिस की पैनी  नजर है।।

डॉ अजय सिंह  पुलिस अधीक्षक

-------------------------------
-

जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर

  जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर


जैसलमेर जैसलमेर शहर की विभिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने जैसलमेर शहर में रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए नफरी बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां तय कर ली ,पिछले दिनों एक कॉलोनी में तीन बड़े वाहनों की एक ही रात में चोरी हो गयी ,लॉक डाउन के बाद चोरो के होंसले बुलंद हैं ,लगातार चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हैं ,चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टोचन करके चुराकर ले जा रहे हैं। ।शहर में रात में चोरी की  घटनाओं  पर रोक और बदमाशों की सक्रियता पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह रात्रि डेढ़ बजे शहर की गश्त पर निकले ,टाइगर  ने शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां देखकर बदलाव करने के लिए था। एसपी ने गश्त के तरीके में बदलाव किया और  बदलाव को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए   । अब पुलिस अधिकारी नियमित रूप शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रो का टास्क तय कर गश्त व चेकिंग करेंगे।  टाइगर ने पुरे शहर और बहरी कॉलोनियो में गश्त पर लगी टीमों की आकस्मिक चेकिंग की ,सभी को स्पष्ट निर्देश दिए की गश्त पूरी सजगता और सतर्कता से करे ,रात्रि को संदिग्ध लोगो पर पूरी नजर रखे ,गश्त में लगे जवान बीत स्थान पर बैठे या सोये नहीं ,घूमते हुए गश्त को अंजाम दे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध को देखने पर पुलिस वाहन में बिठाकर लोक आप ले जाने के निर्देश दिए, उन्होंने गश्त प्रभारियों को  गश्त की गतिविधि रजिस्टर पर दर्ज करने के निर्देश दिए

दो दिन से लगातार रात्रि गश्त पर निकल रहे एस पी ,मिली सफलता

टाइगर खुद पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं ,साथ ही रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसका नतीजा यह हुआ की पुलिस को दो वाहन चोरों को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली ,इन चोरों ने बड़ी वारदातें कबूली  हैं,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक करेंगे ,


शहर में चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ,पुलिस के अधिकारी भी रात्रि को गश्त की मॉनिटरिंग करेंगे ,ताकि गश्त को प्रभावी बनाया जाये ,चोरो और बदमाशों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी ,डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


शनिवार, 25 जुलाई 2020

जैसलमेर चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर   चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार 
   
जैसलमेर  रेवंत सिंह की ढाणी में दो दोस्तों ने रात को चिकन बनाया,खाने के वक़्त एक दोस्त द्वारा ज्यादा चिकन लेने की बात दोनों में झगड़ा हो गया,इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर फावड़े से सर पर वार कर दिया जिसके कारण दूसररा दोस्त बुरी तरह घायल हो गया ,घायल को तुरंत जोधपुर उपचार के लिए ,  को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजन मृतक का शव लेकर जैसलमेर कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर 12 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,

प्रार्थी मूलनाथ पुत्र केसनाथ जाति जोगी निवासी मोखाब खुर्द जिला बाडमेर पुलिस थाना कोतवाली ने लिखित रिपार्ट पेश कि की मेरा भाई जैसलमेर में ठेकेदार भंवरनाथ के साथ मजदुरी करता था। मेरे भाई साथ पुरखनाथ, रामनाथ तीनों एक साथ रेवंतसिंह की ढाणी में आर्मी एरिया में मजदूरी करते है। रात्रि में कार्य के बाद एरिया के अंदर सो रहे थे। सुबह करिबन 4-5 बजे के आसपास कुम्पनाथ पुत्र जोगनाथ जाति जोगी निवासी इण्डस्ट्रीज एरिया बाडमेर हाथ में एक फावडा लेकर सोते हुए कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे साथ में सो रहे रामनाथ व पूर्खनाथ जग गये तो फावडे से पूर्खनाथ से वार किया। उसने अपना बचाव किया। जिसके बाद कुम्पनाथ मौका देखकर भाग। मेरे भाई कैलाश की चोट के कारण मौत हो गई। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट कर अनुसंधान जारी किया गया।

   दौराने अनुसंधान मामले की गम्भीरता का देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. अजयसिहं के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में प्रभारी थाना कोतवाली उनि भंवरलाल के सुपरविजन मे सउनि बस्ताराम मय कानि. योगेन्द्र, लक्ष्मणसिंह व कानि. चालक शंकरलाल एवं साईबर सेल हैड कानि. मुकेश बीरा की टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में टीम द्वारा बाडमेर, सिंण्धरी, पारलु, नोखडा से मुलजिम की तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला पर टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ पुत्र जवारनाथ जाति जोगी निवासी नोखडा को सरहद नोखडा जिला बाडमेर से दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई। जिस पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया।

गहन पुछताछ में बताया छोटी बात को लेकर दिया हत्या को अंजाम
 
टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि अमावश्या के दिन उसने व मृतक कैलाशनाथ, पुरखनाथ, रामनाथ ने चिकन बनाया तथा खाया उस दौरान कुम्पनाथ द्वारा चिकन ज्यादा लेने के कारण कुम्पनाथ व कैलाशनाथ के साथ झगडा हो गया। उक्त बात को लेकर कुम्पनाथ ने कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे कैलाशनाथ की मृत्यु हो गई।