टाॅय बैंक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टाॅय बैंक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 जून 2016

अजमेर में गिफ्ट ए टाॅय अभियान और टाॅय बैंक की शानदार शुरूआत





अजमेर में गिफ्ट ए टाॅय अभियान और टाॅय बैंक की शानदार शुरूआत

प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेगा टाॅय बैंक -महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी

मुस्कुराता अजमेर, मुस्कुराता राजस्थान बनाने के प्रयास होंगे-शिक्षा राज्य मंत्राी


अजमेर, 16 जून। अजमेर जिले में सामाजिक सरोकार की अनूठी पहल टाॅय बैंक के शुभारम्भ के रूप में गुरूवार को सूचना केन्द्र सभागार में हुई। सरकार के प्रसन्न राजस्थान-खुशहाल राजस्थान के स्वप्न को साकार करते इस टाॅय बैंक के प्रति लोगों में अपार उत्साह था। जिसमें प्रथम दिन ही हजारों की तादात में विभिन्न संस्थाओं ने इस बैंक में खिलौने भेंट किए।

जिला प्रशासन के इस अनूठे समारोह में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा तथा हर जिले में टाॅय बैंक बनाए जाएंगे। अजमेर से आज इसकी शुरूआत कर दी गई है। नागौर एवं बीकानेर में भी टाॅय बैंक खोलने की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टाॅय बैंक को समृद्ध बनाया जाएगा तथा हर गरीब एवं वंचित बच्चा खिलौनों से खेल सकेगा। जिससे उनका बचपन संवरेगा। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए पर्याप्त खिलौने उपलब्ध कराने तथा बच्चों को खेलने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी ने टाॅय बैंक की पारदर्शिता के लिए बनाए गए मोबाइल एप्लीकेशन की सराहना की तथा बताया कि इससे खिलौने देने वाला तथा पाने वाले की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने मोबाइल लाइब्रेरी तथा कपड़ा बैंक के लिए भी सभी को आगे आकर सहयोग करने का आग्रह किया।

इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि टाॅय बैंक से बच्चे खिलौनो से खेल सकेंगे ऐसे खेलों से उनके दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव भी जागेगा। उन्होंने कहा की जीवन स्वयं एक खेल है जो बचपन से ही शुरू होता है। बचपन आनन्दमयी तरीके से आगे बढ़े इसी उद्ेश्य से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आज अजमेर से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की भावना के अनुरूप जिले में मोबाइल लाइब्रेरी खोलने की पहल करते हुए अपने विधायक मद से दो वाहन देने के मौके पर ही घोषणा की। उन्होंने कहा कि अजमेर पढे़गा तो आगे बढ़ेगा तथा मुस्कुराता अजमेर-मुस्कुराता राजस्थान बनेगा।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि प्रदेश में कक्षा एक से ही विद्यालयों में शिशु वाटिका स्थापित की है। वहां पर बच्चों को खेलने के खिलौने उपलब्ध रहेंगे। जिन विद्यालयों में शिशु वाटिकाएं स्थापित नहीं हुई है वहां शीघ्र स्थापित हो जाएगी।

इस मौके पर धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सबसे बड़ा काम है। बच्चा खिलौनों से सिखता है इस उद्ेश्य से अजमेर में स्थापित होने वाला टाॅय बैंक काफी कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने मोबाइल लाइब्रेरी के लिए भी सभी से आगे होकर कार्य करने का आग्रह किया तथा कहा कि सामूहिक रूप से अजमेर पढ़े।

प्रारम्भ में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर में स्थापित हुए टाॅय बैंक की जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त पहल से यह बैंक स्थापित हुआ है। जिन बच्चों के पास खिलौने नहीं है तथा जिनके पास खिलौने अत्यधिक है ऐसे बच्चों के बीच यह बैंक सेतू का कार्य करेगा। इससे मुख्यमंत्राी जी के खुशहाल राजस्थान की भावना भी साकार होगी। उन्होंने बताया कि खिलौने संग्रहण का कार्य आगामी 15 जुलाई तक चलेगा। जिसमें 5 संग्रहण केन्द्र बनाए गए है तथा इसमें लगभग 25 संस्थाए जुड़ी हुई है। अभियान के तहत उपहार में मिलने वाले खिलौने जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं शिशु गृहों पर आने वाले गरीब बच्चों के खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने गिफ्ट ए टाॅय अभियान में बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को आपस में जोड़ने के लिए मुख्यमंत्राी जी द्वारा आज ही लांच किए गए एन्ड्रायड मोबाइल एप की विस्तार से जानकारी दी। इस एप में खिलौने उपलब्ध करवाने वाले का नाम, उन्हें प्रेरणा देने वालों की जानकारी, उपलब्ध करवाए गए खिलौनों की संख्या, हस्ताक्षर-जो स्क्रीन पर अंगुली के माध्यम से किए जा सकते है तथा खिलौनों की तस्वीर की सुविधा प्रदान की गई है। खिलौनों की तस्वीर के साथ व्यक्ति और संस्थाएं अपनी फोटो भी खींच सकते हैं। इसके माध्यम से खिलौनों का संग्रहण एवं वितरण केन्द्रीकृत होगा। प्रत्येक खिलौने के प्राप्ति स्थल से लेकर उसको उपयोग करने वालों तक की सम्पूर्ण जानकारी एप्प में संग्रहित रहेगी। एप्प के माध्यम से खिलौने का संग्रह सत्यापित होते ही संबंधित के पास एसएमएस के द्वारा सूचना जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी जी द्वारा आज इस कार्यक्रम की लांचिंग वीडियो काॅंफ्र्रेंसिंग के माध्यम से हुई है। जिसमें मुख्यमंत्राी जी ने कपड़ा बैंक तथा मोबाइल लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए है। जिसके लिए भी सभी का सहयोग लेकर इसे बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवंशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

खिलौनों का हुआ कलेक्शन

समारोह से पूर्व विभिन्न संस्थाओं एंव आमजन टाॅय बैंक के लिए काफी उत्साहित था तथा समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व ही 7 हजार से अधिक खिलौने एकत्रा हो चुके थे। मौके पर दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर, लायंस क्लब आस्था अजमेर तथा श्री यश पुत्रा श्रीमती अनिता भदेल ने भी टाॅय बैंक के लिए खिलौने भेंट किए। इनमें से करीब 1500 खिलौने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित भी कर दिए गए।

कलेक्शन होने के पश्चात शिक्षा राज्य मंत्राी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी सहित समस्त अतिथियों ने जिले के प्रत्येक ब्लाॅक की एक-एक आंगनवाड़ी तथा विद्यालयों को खिलौनों का सैट प्रदान किया।

सहयोग देने वालों को सम्मान पत्रा

इस मौके पर टाॅय बैंक की स्थापना के लिए प्रारम्भिक स्तर पर जिन स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपना सहयोग दिया है। उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मान पत्रा भी प्रदान किया गया है।

टाॅय बैंक प्रदर्शनी का अवलोकन

समारोह के पश्चात सूचना केन्द्र कला दीर्घा में लगायी गई टाॅय बैंक प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा हजारों की तादात में खिलौने प्रदर्शित किए गए थे। सूचना केन्द्र में आज दिनभर खिलौने एकत्रा करने के लिए अस्थायी कलेक्शन सेन्टर कार्य करेगा।

इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्री बी.पी.सारस्वत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती मालिनी अग्रवाल सहित अनेक स्वयंसेवी संगठन, प्रशासनिक अधिकारी, पत्राकार, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इन संस्थाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में सिटीजन काउंसिल, ग्रामीण एवं सामाजिक संस्था (खुशी), अलारिप्पु खिलती कलिया आश्रय गृह, दिशा, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, यूनाईटेड अजमेर, महावीर इंटरनेशनल, लायंस क्लब, ब्रह्मकुमारी, हिन्दुस्तान जिंक, दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला सयंभाग, लायंस क्लब आस्था, इनरव्हील क्लब, सिंधु सत्कार समिति, रेडियन्स एरोबिक्स एण्ड योगा सेन्टर, मूक बघिर एवं नेत्राहीन संभाग स्तरीय आवासी विद्यालय, यूको बैंक अजमेर जोन, एपीपीएस सोशल काॅप्स, स्माॅल टाउन, एकल विद्यालय अभियान आंचल एवं अजमेर डेयरी सहित अन्य संस्थाओं का सम्मान किया गया।

अजमेर, मुख्यमंत्राी ने किया अजमेर टाॅय बैंक का शुभारंभ खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल



अजमेर, मुख्यमंत्राी ने किया अजमेर टाॅय बैंक का शुभारंभ

खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल


अजमेर,16 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा अजमेर में किए गए टाॅय बैंक के उद्घाटन से श्री सियाराम शरण गुप्त की यह प्रसिद्ध कविता आज चरितार्थ हुई जिसमें उन्होंने कहा था ’मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल, खेल रहा था जिसको लेकर राजकुमार, उछाल-उछाल।’ अब वे बच्चे भी उन खिलौनों से खेल सकेंगे, जो उनके लिए सिर्फ स्वप्न था।

मुख्यमंत्राी ने अपनी ओर से 101 शिक्षाप्रद खिलौने अजमेर टाॅय बैंक में भेजे, जिन्हें अजमेर जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल ने बच्चों को वितरित किया। मुख्यमंत्राी के खिलौने पाकर बच्चों की खुशी की सीमा नहीं रही। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चे सक्षम, नव्या, नीतू, श्रुति और राकेश ने खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्राी को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुलाब के फूल दिए।

श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्राी के सरकारी आवास 13 सिविल लाईन्स पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर में टाॅय बैंक के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेशभर में इस तरह के टाॅय बैंक खोले जाये। मुख्यमंत्राी ने इस पहल के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल को बधाई दी। साथ ही उन्होंने नागौर टाॅय बैंक के बारे में भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल से जानकारी ली और उन्हें भी शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्राी ने किया मोबाइल एप लाॅन्च

मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर खिलौने संकलित करने के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा तैयार करवाया गया एप भी लाॅन्च किया। जिसके माध्यम से कोई भी दानदाता बच्चों के लिए खिलौने इस बैंक में जमा करा सकेगा। खिलौने देने वाले लोगों को अजमेर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्रा दिया जायेगा। साथ ही, आभार प्रकट करने के लिए एक एसएमएस उनके मोबाइल पर भिजवाया जायेगा। यह ऐप सोशल काॅप्स कम्पनी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे नैसकाॅम द्वारा देश की 10 उभरती हुई कम्पनियों में माना गया है।

आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डों में भी उपलब्ध करायेंगे खिलौने

श्रीमती राजे ने अजमेर एवं नागौर के जिला कलेक्टर्स को आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डाें में रह रहे बच्चों को टाॅय बैंक से खिलौने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलौने ऐसे हांे जिनसे बच्चों को खेल-खेल में कुछ सीखने का अवसर भी मिले।







खिलौने दान करने के लिए आगे आई संस्थाएं

यूको बैंक ने अजमेर जिले में अपनी 50 शाखाओं पर टाॅय कलेक्शन सेंटर शुरू किए हैं। एचडीएफसी बैंक भी अपनी शाखाओं पर ऐसे सेंटर शुरू करने जा रहा है। अजमेर के सोफिया काॅलेज और मेयो काॅलेज भी इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आये हैं। लाॅयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल एवं ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से खिलौने उपलब्ध कराये गये हैं। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से खिलौने जमा करने के लिए दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक अजमेर जिले में करीब 8 हजार खिलौने इकट्ठे किए गए हैं। आगामी एक माह में 50 हजार खिलौने जमा किए जायेंगे।

क्लोथ और मोबाइल बुक बैंक भी खुलेंगे

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए अच्छे कपडे़ भी मिल सके। इसके लिए प्रदेशभर में टाॅय बैंक की तर्ज पर क्लोथ बैंक भी स्थापित किए जाए, जहां लोग स्वेच्छा से कपडे़ दान कर सकें। उन्होंने पुस्तक पढ़ने में रुचि रखने वालों के लिए मोबाइल बुक बैंक शुरू करने के साथ ही सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीने भी अधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए।

शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी हेरिटेज के रूप में होगी विकसित

मुख्यमंत्राी ने अजमेर स्थित शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी में उपलब्ध दुर्लभ एवं प्राचीन फिल्मों को डिजिटाइज करवाकर हैरिटेज के रूप में विकसित करने तथा उच्च स्तर की लाईब्रेरी बनाने की दिशा में जिला कलेक्टर से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इसके लिए भवन आदि देखकर इस कार्य को जल्द ही शुरू करवाया जाए। श्रीमती राजे ने कहा कि इस लाईबे्ररी के लिए बजट में 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बनेगा आना सागर के चारों तरफ वाॅकिंग टैªक

मुख्यमंत्राी ने अजमेर कलेक्टर श्री गोयल को निर्देश दिए कि आना सागर झील की सफाई कराएं और उसके चारों तरफ वाॅकिंग टैªक बनवाएं। उन्होंने कहा कि आना सागर खूबसूरत झील है जिसका सौन्दर्यकरण भी करवाया जाये ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, दैनिक नवज्योति समाचार पत्रा के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चैधरी, सहित अन्य गणमान्यजन, दानदाता, अधिकारी एवं बच्चे उपस्थित थे।

रविवार, 12 जून 2016

अजमेर 16 जून से 15 जुलाई तक अजमेर में चलेगा “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान - जिला कलक्टर अजमेर में होगी टाॅय बैंक की स्थापना



अजमेर 16 जून से 15 जुलाई तक अजमेर में चलेगा “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान - जिला कलक्टर

अजमेर में होगी टाॅय बैंक की स्थापना





अजमेर 12 जून। किसी छोटे बच्चे को मुस्कुराते हुए देखने से अच्छा अनुभव कुछ भी नहीं हो सकता। अगर आप भी किसी गरीब बच्चे की मुस्कुराहट में भागीदारी बनना चाहते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा आगामी 16 जून से 15 जुलाई तक जिला प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले अनूठे “गिफ्ट ए टाॅय“ अभियान से जुड़ सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि आप अपने बच्चे के पुराने खिलौने प्रशासन द्वारा शुरू किए जाने वाले कलेक्शन सेंटर पर उपहार में दें। आपका यह उपहार जिले के 1964 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले गरीब बच्चों के खेलने के काम आएगा। अजमेर टाॅय बैंक का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 16 जून को प्रातः 8 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।

अजमेर में टाॅय बैंक की स्थापना के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आज जिले में कार्यरत विभिन्न समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर “गिफ्ट ए टाॅय“ अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। जिला कलक्टर श्री गोयल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे ही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो घर में उनके उपयोग में लिये हुए खिलौने काम में नहीं आते हैं । दूसरी ओर कई गरीब माता-पिता अपने बच्चों को साधारण खिलौने भी उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं। ऐसे गरीब बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि अनेक जागरूक नागरिकों ने मंशा जाहिर की कि इस प्रकार आम घरों में अनुपयोगी पड़े खिलौनों का उचित इस्तेमाल हो सकता है। उपहार में दिए गए खिलौने जरूरतमंद बच्चों तक पहंुचे एवं बच्चे खिलौनों के माध्यम से अनेक प्रकार की गतिविधियां सीख सकें। जिला कलक्टर ने बताया कि टाॅय बैंक की स्थापना के शुरूआत में इसे एक महीने कैम्पेन के रूप में चलाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि आमजन में इस योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर जिले में संचालित 1946 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कम से कम 10-10 खिलौने उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 20 हजार खिलौने एकत्रित किये जाकर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराने के प्रयास किए जायेंगे। इसके पश्चात् प्राप्त खिलौनों को राजकीय विद्यालयों में काॅमन रूम में बच्चों के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे एवं सामुदायिक भवनों में भी बच्चों के खेलने के लिये खिलौने उपलब्ध करवाये जायेंगे। इन समस्त कार्यों के लिये जिला प्रशासन की ओर से डाॅ. अनुपमा टेलर, प्रोटोकोल अधिकारी, नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी। सर्वसम्मति से इस योजना की टैग लाईन “गिफ्ट ए टाॅय“ और सोशल मीडिया ग्रुप का नाम ’’अजमेर टाॅय बैंक’’ निर्धारित किया गया।




यहां जमा करा सकते हैं खिलौने

योजना के प्रथम चरण में अजमेर शहर में पांच मुख्य कलेक्शन सेन्टर बनाये जाऐंगे जिसमें सहयोग हेतु विभिन्न संस्थाओं ने अपनी स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की।

1. राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़ अजमेर में लाॅयन्स क्लब द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

2. पत्राकार भवन, वैशाली नगर में सिटीजन कौंसिल अजमेर द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

3. गांधी भवन स्कूल तोपदड़ा अजमेर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

4. मूक-बधिर विद्यालय कोटड़ा में अपना घर संस्था द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

5. रेड क्राॅस भवन जे.एल.एन. अस्पताल के सामने में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।

इन कलेक्शन सेंटर में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 से 11 बजे तक कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था बच्चों के खिलौने जमा करवाकर प्राप्ति रसीद एवं धन्यवाद पत्रा प्राप्त कर सकेंगे। इन कलेक्शन सेन्टरों पर सम्बन्धित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त 2-2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहेंगे।

बैठक में उपस्थित लाॅयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल, सिटीजन्स कौंसिल, यूनाईटेड अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, ब्रह्मकुमारीज, दिशा संस्था, खुशी संस्था, अल्लारिप्पू खिलती कलियां, चाइल्ड लाईन, विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधियों ने योजना की सफलता के लिये अपने-अपने सुझाव रखे एवं सोशल मीडिया, मोबाईल वैन, नुक्कड़ नाटक, जन जागरूकता एवं अन्य हर प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित अति. जिला कलक्टर - प्रथम, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने भी अपने विचार रखे।




विभिन्न संस्थाएं भी देगी अभियान में सहयोग

गिफ्ट टाॅय अभियान में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग देने हेतु सहमति प्रकट की है।

1. आमजन ’’चाइल्ड हैल्प लाईन’’ के टोल फ्री नम्बर 1098 पर फोन करके खिलौने देने के लिये संस्था के प्रतिनिधियों को बुला सकते हैं। इसके पश्चात् संस्था के प्रतिनिधि घर तक जाकर खिलौने एकत्रित करेंगे।

2. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर योजना के तहत संचालित ’’खुशी’’ परियोजना जन जागरूकता के लिये मोबाईल टाॅय कलेक्शन सेंटर चलाएगी। इस पर भी आमजन खिलौने जमा करवा सकेंगे।

3. ब्रह्मकुमारीज् संस्था द्वारा जिले में संचालित ’’कपड़ा बैंकों’’ में भी खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।

4. यूनाईटेड अजमेर संस्था द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को सुभाष उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।

4. एक जुलाई से सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के लिये गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाकर स्कूलों में खिलौने एकत्रित करने का कार्य किया जायेगा।