जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

नागौर, जांच के दिन ही मिलेगा रोग का प्रमाण पत्र

 नागौर, जांच के दिन ही मिलेगा रोग का प्रमाण पत्र
जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस रोगियों के लिए की नई सुविधा
हर मंगलवार को नियमित रूप से लगेगा षिविर


नागौर, 28 जुलाई। जिले में सिलिकोसिस के मरीजों को अब जांच के बाद उसी दिन  ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने संवेदनषीलता बरतते हुए सिलिकोसिस मरीजों को यह सुविधा मुहैया करवाने के निर्देष दिए है।
सिलिकोसिस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिलिकोसिस से पीड़ित मरीजों के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने इनके जल्द निस्तारण करने के निर्देष दिए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देष दिया कि पूर्व की भांति हर मंगलवार को नियमित रूप से सिलिकोसिस जांच षिविर लगाया जाए। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र में लगाए जाने वाले इस षिविर में चिकित्सकीय दल द्वारा जांच में कोई भी मरीज सिलिकोसिस रोग से पीड़ित पाया जाए तो उसी दिन उसका मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दिया जाए। 
जिला कलक्टर ने सिलिकोसिस रोगियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं। जिले में वर्तमान में 1692 सिलिकोसिस मरीज हैं। डाॅ. सोनी ने इन सभी सिलिकोसिस रोगियों और उनके बच्चों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना व पेंषन योजना सहित श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई सिलिकोसिस की नई नीति के अनुसार सिलिकोसिस प्रमाणित रोगी को पुनर्वास के लिए 3 लाख रूपए की राषि एक मुष्त तथा मृत्युपरान्त उसके परिजनों को दो लाख रूपए की राषि आॅनलाइन खाते में मुहैया करवाई जाए। वहीं सिलिकोसिस रोगी की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार मुहैया करवाए जाएं। अब नई नीति में खान के दो किमी में रहने वालो व बाहरी राज्यो के श्रमिकों को भी शामिल किया गया हैं। जिला कलक्टर ने ऐसे सिलिकोसिस रोगी, जिन्हें इस प्रावधान का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी लाभान्वित करने के निर्देष दिए हैं। जिला रसद विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा की एक्ट की सूची में वंचित सिलिकोसिस रोगियों का नाम भी शामिल किया जाएगा। इसे लेकर भी जिला कलक्टर ने रसद विभाग को निर्देष दिए हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देष दिए कि सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों को समुचित आहार उपलब्ध करवाने के लिए एनजीओ व भामाषाहों को प्रोत्साहित कर उनसे सहयोग लिया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामदयाल मांझु, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. श्रवण राव, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी अजय कुमार वाजपेयी, सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत तथा षिविर प्रभारी सुरेन्द्र चैधरी मौजूद थे।

सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर - वरदान साबित हुआ जिला कलक्टर का देवीकोट दौरा, ग्रामीण काश्तकारों ने पाया राहत का सुकून,

जैसलमेर - वरदान साबित हुआ जिला कलक्टर का देवीकोट दौरा,

ग्रामीण काश्तकारों ने पाया राहत का सुकून,

अर्से से वसूले गए अधिक ब्याज की राशि वापस आयी उनके केसीसी खातों में

जैसलमेर, 20 जुलाई/जैसलमेर जिले के काश्तकारों के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी का हाल ही देवीकोट ग्राम पंचायत का दौरा वरदान साबित हुआ जब किसानों की अरसे से चली आ रही आर्थिक समस्या का समाधान सप्ताह भर के भीतर हो गया।  इससे न केवल देवीकोट क्षेत्र के किसानों बल्कि जिले भर के लिए काश्तकारों के लिए राहत का रास्ता खुल गया है।

हुआ यों कि पिछली 14 जुलाई, मंगलवार को देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्र में जिला कलक्टर आशीष मोदी की जनसुनवाई का कार्यक्रम था। इसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जिला कलक्टर ने इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और अनेक समस्याओं के समाधान की कार्यवाही संपादित हुई।

जनसुनवाई के दौरान ही देवीकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्राम्य काश्तकारों ने एस.बी.आई. बैंक शाखा रामगढ़ के द्वारा मनमाने ब्याज की राशि वसूले जाने की शिकायत जिला कलक्टर के समक्ष की। जिला कलक्टर ने इसे अत्यन्त गंभीर बताते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए फतेहगढ़ के उपखण्ड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह को इस मामले की जांच सौंपी और जल्द से जल्द किसानों को राहत देने के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा मामले की गंभीरतापूर्वक जांच में यह सामने आया कि 8 किसानों के खातों में ब्याज की अधिक वसूली की गई। जांच रिपोर्ट जिला कलक्टर आशीष मोदी के पास पहुंचते ही जिला कलक्टर ने इस दिशा में तत्काल कार्यवाही की। इसके बाद एसबीआई बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा इन किसानों से अधिक वसूली गई ब्याज की राशि  रुपये 1 लाख 39 हजार 127 रुपये सोमवार को उनके के.सी.सी. खातों में सीधे ही लौटा दी गई। शिकायत के एक सप्ताह के भीतर ही त्रुटि सुधार करवा कर राहत प्रदान किए जाने से अभिभूत किसानों ने जिला कलक्टर आशीष मोदी का तहे दिल से आभार जताया।

इस मामले के सामने आने के बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला अग्रणी प्रबन्धक रामजीलाल मीणा को निर्देश दिए कि इस प्रकार के मामलों के बारे में जांच के लिए जिले की सभी बैंक शाखाओं के स्तर पर तहकीकात कराएं और जहां कहीं किसी भी प्रकार की विसंगतियां सामने आएं, इनका निराकरण कर किसानों को समुचित राहत दिलाएं।

---000---

मंगलवार, 19 मई 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जिले का दौरा,सिपला, कनोई एवं भादासर पहुंच कर किया अवलोकन

 जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जिले का दौरा,सिपला, कनोई एवं भादासर पहुंच कर किया अवलोकन,

कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम की गतिविधियों पर की चर्चा,अधिक से अधिक सेंपल लेने के निर्देश दिए


जैसलमेर, 19 मई/जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के साथ जिले का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन व धारा 144 की पालना, लॉक डाउन 04 की अनुपालना, होम क्वारंटाईन तथा संस्थागत क्वारंटाइन से संबंधित तैयारियों एवं प्रबन्धों और कानून व्यवस्था की स्थिति आदि के बारे में जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ खासकर सिपला, कनोई एवं भादासर क्षेत्र का दौरा किया जहाँ कि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इन इलाकों को प्रतिषिद्ध क्षेत्र (प्रोहिबिटेड एरिया) घोषित कर रखा है।

जिला कलक्टर ने इन क्षेत्रों में निर्देशों की पालना से संबंधित गतिविधियों का फीडबेक लिया और कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए की जा रही तमाम कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और सख्ती से साथ आदेशों और निर्देशों की पालना के लिए पाबंद किया।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों से चर्चा की और रेण्डम सेंपलिंग तथा होम क्वारंटाईन के साथ ही सभी संबंधित विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बाहर से आए प्रवासियों व पोजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों व स्थानीयों के अधिक से अधिक रेण्डम सेंपल लेने पर जोर दिया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने सिपला और कनोई में चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

एसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति देखी

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने तीनों गांवों में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से चर्चा की और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे कार्मिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर होम क्वारंटीन एवं संस्थागत क्वारंटीन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और सभी संबंधितों को आवश्यक तैयारियों तथा बेहतर प्रबन्धों के बारे में निर्देश दिए।

---000--

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा, कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा,

कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाके में पहुंच कर ली जानकारी


जैसलमेर, 9 अप्रेल/ जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण शहर सहित विभिन्न गांवों का सघन दौरा किया और इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए ऎहतियाती इंतजामों का जायजा लिया।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने पोकरण शहर में विभिन्न वार्डों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और बाद में स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर अब तक के हालातों की समीक्षा की।

बड़ली माड़ा गांव का सघन निरीक्षण किया जहाँ कोरोना संक्रमण का पोजिटीव केस पाया गया है। जिला कलक्टर एवं एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अधिकारियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने उजला गांव का भी दौरा किया और लॉक डाउन की स्थितियों के अवलोकन के  साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों व प्रबन्धों के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने पोकरण शहर के आस-पास के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और वहां के हालातों की जानकारी ली। उनके साथ क्षेत्र के अधिकारीगण भी थे।

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने धारा 144 के सभी प्रावधानों की कठोरता से पालना कराने, लॉक डाउन मेें निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए वांछित भोजन सामग्री की व्यवस्था, आवाजाही पर कड़ी रोक, चिकित्सा विभागीय ऎहतियाती प्रबन्धों को मजबूती देने आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

---000---

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फाल्कन मशीन से हो रहा स्प्रे

जैसलमेर, 9 अप्रेल/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जैसलमेर नगर परिषद द्वारा शहर में फाल्कन मशीन से संक्रमण रोधी रसायन के छिड़काव की शुरूआत की गई। नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि इस मशीन से एक ही समय में विस्तृत परिक्षेत्र में स्प्रे हो सकता है। गुरुवार जिला कलक्ट्री परिसर में व्यापक स्तर पर स्प्रे से इस कार्य की शुरूआत की गई।

---000-

जैसलमेर - फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती में होम कोरोन्टाईन लोगों से की चर्चा

जैसलमेर, 9 अपे्रल/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती का दौरा किया और वहां होम कोरोन्टाईन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली और उनसे चर्चा की।

---000---

मोहनगढ़ में एसडीएम ने पाक विस्थापित परिवारों को राशन किट वितरित किए

जैसलमेर, 9 अप्रेल/उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने गुरुवार को मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में पाक विस्थापित जरूरतमन्द परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट्स का वितरण किया।

---000---

यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव ने बाँधा ग्राम पंचायत और 40 आरडी क्षेत्र में किया दौरा

जैसलमेर, 9 अप्रेेल/ नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई तथा अन्य कार्मिकों के साथ जिले की सम पंचायत समिति अन्तर्गत बांधा ग्राम पंचायत की विभिन्न ढांणियों व 40 आरडी में खांसी, जुकाम के सामान्य मरीजों से चर्चा की और सोश्यल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए इसका पालन करने की हिदायत दी।

---000---

मंगलवार, 17 मार्च 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

जैसलमेर,   जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

विभिन्न प्रबन्धों का लिया जायजा,

सभी आवश्यक सेवाओं के साथ हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 17 मार्च/कोराना वारस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के ऎहतियाती उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोक जागृति संचार गतिविधियों के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इससे संबंधित चिकित्सकीय प्रबन्धों को मुस्तैद रखा हुआ है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आइसोलेशन सेंटर स्थापित है जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जांच एवं उपचार आदि के लिए ऎहतियाती व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सकों के साथ मंगलवार शाम श्री जवाहिर चिकित्सालय का अवलोकन किया और चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आईसोलेशन वार्ड को देखा तथा चिकित्सकीय प्रबन्धों एवं व्यवस्थाओं के बारे में गहन जानकारी ली। जिला कलक्टर ने वार्ड, परिसरों आदि को देखा तथा चिकित्सकीय उपकरणों और चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की पारी वार ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, सहायक निदेशक(लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर सहित चिकित्साधिकारी साथ थे।

प्रमुख चिकित्सा अघिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं एवं अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों आदि के बारे में अवगत कराया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र सभी प्रकार की सतर्कता एवं ऎहतियाती उपाय बरतने के निर्देश दिए औरा कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं हमेशा तैयार रखें।

जिला कलक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रोमा सेंटर, सुलभ सुविधालय तथा परिसरों का अवलोकन किया और साफ-सफाई के प्रबन्धों को हमेशा बेहतर बनाए रखने आदि के निर्देश दिए।

सोमवार, 2 मार्च 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने सिटी पार्क का किया निरीक्षण

जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने सिटी पार्क का किया निरीक्षण
*महात्मा गांधी स्मृति वन - सिटी पार्क होगा विकसित पार्क में बबूल कटाई एवं सफाई कराने के दिए निर्देश*

जैसलमेर, 02 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वर्णनगरी जैसलमेर में बाड़मेर-जैसलमेर रोड़ पर स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया एवं वहां की स्थिति देखी। उन्हांेेने बताया कि इस पार्क को महात्मा गांधी स्मृति वन - सिटी पार्क के रूप में विकसित कराने की कार्य योजना है। उन्हांेने इसे विकसित करने की दृष्टि को रखते हुए पार्क का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर मेहता ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही जेसीबी लगाकर पार्क में बबूल एवं अन्य पेड़ों की कटाई कराके पूर्ण रूप से साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में जो फुटपाथ है उसकी मरम्मत कराने एवं यहां पर हाई मास्क लाईट व अन्य लाईटें लगाने के साथ ही जो नलकूप है उसको भी पुनः चालू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर परिषद बृजेश राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, साहब राम जोशी, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्रप्रकाश व्यास के साथ ही नगर परिषद के अभियंता साथ में थे।
जिला कलक्टर ने सचिव जैसलमेर विकास समिति की कहा कि वे पार्क में महात्मा गांधी स्मृति वन को विकसित करने के लिए कितने पौधे लगाने की जरूरत होगी उसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इस वन को भी यहां पर विकसित किया जा सकें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हएु शीघ्र ही चालू करें।
फोटो 1 

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी

जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण

हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा

हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी




जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर द्वारा लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का जायजा लिया। उन्हांेने हनुमान चैराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चैक, षिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चैराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चैराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चैराहा, विजय स्तम्भ, आॅफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउ६ेषीय आवासीय योजना प्रवेष द्वार के पासलगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे हाई मास्क लाईटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही चालू करावंे। उन्होंने सबसे पहले गोपा चैक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देष दिए। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही कर दें ताकि नगर विकास न्यास इस पर कार्य चालू कर सकें। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोषी साथ में थे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाईट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू करावें। उन्होंने गोपा चैक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर काॅर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाईड लाईन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड़ स्थित आवासीय योजना, यूनियन चैराहा से जीएडी काॅलोनी, विजय स्तम्भ चैराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाईट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में हाई मास्क लाईट लगने से जहां रात्रि में पूरा शहर प्रकाष से जगमग उठेगा वहीं सुन्दर ढंग से रीडिंग काॅर्नर बनने से जहां लोगों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिकाएं पढ़ने का मिलेगी। जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आवारा पषुओं की धरपकड़ की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करावें वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करावें। इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड़ पार्किंग स्थल पर भी शौचालय बनाने के निर्देष दिए।

सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है, शहर में लगभग 18 विभिन्न चिह्न्ति किए गए स्थानों पर हाई मास्क लाईट लगा दी जाएगी वहीं रीडिंग काॅर्नर का कार्य भी साथ-साथ में चालू कर दिया जाएगा।

----000----

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं, दिए समाधान के निर्देश 7 दिवस में 11 केवी विद्युत लाईन शिफ्ट हो जाएगी



जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चौपाल में
 सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं, दिए समाधान के निर्देश
7 दिवस में 11 केवी विद्युत लाईन शिफ्ट हो जाएगी


­­जैसलमेर, 13 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को ग्राम पंचायत रामा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियाें को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर जिलाधिकारी एवं ग्रामीण एक मंच पर बैठकर समस्याओं को जाने एवं उनका निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाए।
जिला कलक्टर मेहता को रात्रि चौपाल के दौरान रामा सरपंच मोहनदान रतनू एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रामा ग्राम के बीच से जा रही 11 केवी विद्युत लाईन को शिफ्ट करने के लिए पंचायत ने 50 प्रतिशत राशि जमा करवा दी, लेकिन अभी तक लाईन शिफ्ट नहीं हुई है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत से इसकी विस्तृत जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता विद्युत एन.के.जोशी ने बताया कि 7 दिवस में इस विद्युत लाईन को शिफ्ट करवा दी जाएगी। इस प्रकार राम वासियाें के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल राहतदायी रही। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने कृषि फीडर से अलग किए गए घरेलू फीडर के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षण व्यवस्था, राशन सामग्री वितरण व्यवस्था, आंगनवाड़ी केन्द्र सेवाओं के संचालन के बारे में भी ग्रामीणों से फीड़बैक लिया एवं अधिकारियों  को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए।
मेघा में होगा नलकूप चालू
रात्रि चौपाल के दौरान मेघा के ग्रामीणों ने बताया कि उनका नलकूप बंद है लेकिन ग्रामीणों ने उस नलकूप के पाईपों को जन सहयोग से सही कर दिया है उसे चालू करवाया जाए। जिला कलक्टर ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस नलकूप को शीघ्र ही चालू करवा दें।
बोर्ड परीक्षा केन्द्र के लिए प्रस्ताव भेंजे
चौपाल के दौरान सरपंच मोहनदान रतनू, पूर्व सरपंच रामदान रतनू, समाजसेवी तगदान रतनू ने जिला कलक्टर को बताया कि अब बोर्ड परीक्षा के लिए यहां के विद्यार्थियों को 20-25 किलोमीटर दूर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है इसलिए रामा में ही परीक्षा केन्द्र स्वीकृत कराने की व्यवस्था करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच करके परीक्षा केन्द्र के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता शिविर का आयोजन करें
चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने लीड़ बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि रामा पंचायत में 8-10 दिन के अन्दर रामा पंचायत में वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता शिविर का आयोजन लगाकर अधिक से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने की कार्यवाही करें।
चौपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर का अभिनंदन
चौपाल के दौरान जिला कलक्टर का गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने उनका हार्दिक बहुमान किया एवं अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी।
चौपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ पी.एस. गिल, तहसीलदार तुलछाराम, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, सरपंच रामा मोहनदान रतनू सहित जिला अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस प्रकार ग्राम पंचायत रामा में आयोजित जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल राहतदायी रही। चौपाल के मौके पर ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याआें से संबंधित प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर को प्रस्तुत किए।
----000----

रविवार, 26 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित, राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता राज्यस्तर पर हुए सम्मानित,

राज्यपाल ने प्रदान किया योग्यता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 26 जनवरी/उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया।

जिला कलक्टर को राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त होने पर जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं आदि ने बधाई दी है और कहा है कि उनके कार्यकाल में जैसलमेर जिले ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान

जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को राज्यस्तरीय सम्मान*

*गणतंत्र दिवस पर जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मिलेगा योग्यता प्रमाण पत्र*

जैसलमेर, 25 जनवरी/जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता को 26 जनवरी, रविवार को प्रातः 9.30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नमित मेहता को जैसलमेर जिला कलक्टर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा विगत एक वर्ष की अवधि में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, आपदा सहायता कार्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज येाजनाओं, टिड्डी नियंत्रण सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियों का ग्राफ दिखाया है।

मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान मरु महोत्सव, वायुशक्ति तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया। स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य के लिए रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय द्वारा मेहता को प्रतिष्ठित पदक ‘फोर स्ट्रेन्थनिंग मिलिटरी काऑपरेशन’ भी दिया गया।

जिला कलक्टर मेहता ने अपने कार्यकाल के दौरान जैसलमेर विकास और जन  कल्याण के लिए कई नवाचारों का बेहतरीन प्रभाव दर्शाया। इनमें वित्तीय समावेशन के लिए ‘समृद्ध जैसाण’, लोक स्वास्थ्य रक्षा के लिए ‘स्वस्थ जैसाण’ तथा विद्यालयी बच्चों की सेहत रक्षा के लिए ‘जलसुधा अभियान’ जैसे कई नवाचार प्रमुख हैं।

---000---



मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण, खेतों पर जाकर लिया फसलों के नुकसान का जायजा, किसानों को फसल खराबे के सर्वे कराने का दिलाया विश्वास

जैसलमेर - जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण,

खेतों पर जाकर लिया फसलों के नुकसान का जायजा,

किसानों को फसल खराबे के सर्वे कराने का दिलाया विश्वास


जैसलमेर, 24 दिसम्बर/जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को टिड्डी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर टिड्डियों से हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होेंने दामोदरा, मसूरड़ी, सलखा, जाजिया, पिथला आदि गांवों का दौरा कर वहां आई टिड्डी की स्थिति को भी बारीकी से देखा एवं किसानाें के खेतों पर जाकर उनकी फसलों में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।

जिला कलक्टर मेहता ने सर्वप्रथम मसूरड़ी खड़ीन क्षेत्र जहां गेंहूँ, चना, सरसों की फसलों की बुआई की हुई थी, वहां पर टिड्डी दल द्वारा फसलों को किए गए नुकसान को भी खेत पर जाकर किसानाें के समक्ष देखी। इस मौके पर मनोहरसिंह दामोदरा, गोविन्दलाल, जीवनलाल ने बताया कि टिड्डी दल ने उनके फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिला कलक्टर ने सलखा में सोनल खड़ीन के पास जहां टिड्डी दल उड़ रही थी, उसको भी से देखा।

जिला कलक्टर डेढ़ा में जाजिया खड़ीन क्षेत्र का भी भ्रमण कर किसानों के साथ उनके खेतों पर गए एवं उनकी गेंहूँ की फसल में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। उन्हाेंने पिथला के पास टिड्डी नियंत्रण दल की टीमों द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए किए गए कीटनाशक स्प्रे एवं टिड्डी के नष्टीकरण की कार्यवाही को भी देखा।

जिला कलक्टर ने इन क्षेत्र के किसानाें को बताया कि टिड्डी नियंत्रण संगठन द्वारा 9 गाडियां लगाई जाकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की जा रही है एवं 3 गाडियां कल और आ जाने से 12 दलों द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

उन्होंने टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियाें को निर्देश दिए कि वे जहां पर रात में टिड्डी दल का पड़ाव होता है उस स्थिति पर पूरी तरह नजर रखते हुए प्रातःकाल ही वहां पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण नष्टीकरण की कार्यवाही कराएं ताकि उस पर काबू पाया जा सके।

जिला कलक्टर ने किसानाें को विश्वास दिलाया कि टिड्डी से हुए फसलों के नुकसान का कृषि एवं राजस्व टीम द्वारा सर्वे शीघ्र ही करवाया जाएगा। उन्होंने किसानाें से भी आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल पड़ाव की सूचना तत्काल ही कृषि विभाग के अधिकारियों एवं टिड्डी नियंत्रण दल को दें ताकि वे समय रहते पहुंचकर कीटनाशक स्प्रे कर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही कर सकें।

उन्होंने जैसलमेर तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे टिड्डी दल नियंत्रण के साथ पटवारी को भी रखें ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर कोई परेशानी हो तो वे इसमें सहयोग कर सकें। उन्हाेंने कृषि अधिकारियाें को भी निर्देश दिए कि वे किसानाें को भी प्रेरित करें कि अनुदानित दर पर कीटनाशक स्प्रे की कार्यवाही अपने स्तर से करें ताकि टिड्डियां कम से कम फसल का नुकसान करें।

भ्रमण के दौरान तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, उप निदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, सहायक निदेशक ओमप्रकाश, टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार भी साथ में थें।

----000----

फोटो - जिला कलक्टर नमित मेहता ग्राम्यांचलों में टिड्डियों से दुष्प्रभावित खेतों का जायजा लेते हुए।

----------------------------------

उपभोक्ता अधिकारों के प्रति व्यापक लोक जागरण पर बल,

जैसलमेर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुई संगोष्ठी

जैसलमेर, 24 दिसम्बर/राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला रसद कार्यालय, जैसलमेर के तत्वाधान में पंचायत समिति सम के सभागार मेंं ‘ए टर्निंग पोइन्ट फोर इंण्डियन कस्टमर ः द कन्ज्युमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शरद तंवर के मुख्यातिथ्य एवं जिला रसद अधिकारी भागुराम महला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक किसना राम, जिले के होलसेलर, उचित मूल्य विक्रेताओं सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संगोष्ठी में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शरद तंवर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता संरक्षण के कानून 1986 में बड़ा बदलाव कर वर्तमान में संशोधित कानून 2019 लाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को वास्तव में बाजार का राजा बनाया जायेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को अपने हितो के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए बताया की वर्तमान में बाजार में बड़ा परिवर्तन हो रहा है, हर आदमी जिनके पास मोबाईल फोन है वह डिजीटल युग में विभिन्न वस्तुएं ऑनलाईन मंगवा सकता है।

प्रबंधक नागरिक आपूर्ति प्रतीक सरसवाल ने डिजीटल भुगतान पर प्रकाश डालते हुए मंच का संचालन भी किया। संगोष्ठी में जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आए संभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपभोक्ताओं के हितों एवं उनके संरक्षण अधिनियम की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर दिलीप रतनू ने भी मोबाईल युग में हो रहे विभिन्न अपराधों के बारे में सजग रहने की जानकारी दी। संगोष्ठी में जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम, सहायक प्रोग्रामर दिनेश चौहान, योगेश शर्मा कनिष्ठ सहायक चन्दन प्रकाश एवं नरपतलाल का विशेष सहयोग रहा।

---000---

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक , अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

जैसलमेर,  जिला कलक्टर नमित मेहता ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक ,

अधिकारियों को दिए खास निर्देश,

शिकायतों व समस्याओं संबंधित लम्बित मामलों का जल्द करें निर्णायक निस्तारण

जैसलमेर, 2 दिसम्बर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की और त्वरित कार्य सम्पादन को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस को लेकर विभागीय गतिविधियों पर संक्षिप्त नोट तैयार कर जल्द से जल्द जिला कलक्ट्री में प्रस्तुत करने, सम्पर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निर्णायक निस्तारण, निस्तारित शिकायतों/समस्याओं की सेंपल चेकिंग करने,  बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराने तथा शेष कार्यों को पूर्ण करने, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीस्तर पर जन सुनवाई में सामने आए प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने आदि के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने लम्बित प्रकरणों और बजट घोषणाओं तथा जिले की समसामयिक स्थितियों एवं ज्वलन्त मुद्दों के बारे में विभागवार चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि लम्बित मामलों के निस्तारण की गति तेज करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल, उपायुक्त(उप निवेशन) देवाराम सुथार, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इन सभी ने अपने-अपने विभाग की प्रगति, गतिविधियों और उपलब्धियों पर जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री मंगलवार को लेंगे बैठक

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 3 दिसम्बर, मंगलवार को शाम 4.30 बजे कलक्ट्री सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

---000---

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश - आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।

बाड़मेर,जिला कलक्टर का सिटी राउंड,सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
- आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबित।


बाड़मेर,12 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल का निरीक्षण करने के साथ सफाई व्यवस्था मंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने एक विद्यालय मंे प्रबोधक के अनुपस्थित मिलने पर उसको निलंबित कर दिया।

जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न इलाकांे मंे सीवरेज, नालांे एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ नगर परिषद के अधिकारियांे को अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे सड़कांे के निर्माण कार्य, कचरा संग्रहण स्थलांे, चामुंडा चौराहे स्थित नाले, आदर्श स्टेडियम मंे ओपन जिम का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नालांे की नियमित रूप से सफाई करवाने के साथ शहर मंे बदहाल सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने गेहूं रोड़ स्थित नगर परिषद के कचरा संग्रहण स्थल, शिवकर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करने के साथ इसके संचालन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उपयोग के विकल्प तलाशने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने उत्तरलाई मंे प्रस्तावित सिविल टर्मिनल एवं मेडिकल कॉलेज के पास सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल तथा यूआईटी की कॉलोनी की भूमि का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियांे से इसके बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने शिल्पग्राम का भी अवलोकन किया। इस दौरान यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुपस्थित मिलने पर प्रबोधक निलंबितः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान राप्रावि रूगसिंह की ढाणी का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चे विद्यालय के बाहर बैठे मिले, लेकिन कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए प्रबोधक कमला विश्नोई को निलंबित कर दिया।

फेरो कवर लगाने के निर्देशः जिला कलक्टर अंशदीप ने सिटी राउंट के दौरान कई स्थानांे पर सीवरेज लाइन पर फेरो कवर नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फेरो कवर लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सीवरेज लाइन के अलावा हादसे की आशंका वाले नालांे को फेरो कवर से ढ़कने के निर्देश दिए।

मौजूदा व्यवस्था मंे बदलाव लाएं: सिटी राउंड के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप ने नगर परिषद के अधिकारियांे को मौजूदा सफाई व्यवस्था की कार्य प्रणाली मंे बदलाव लाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को राहत मिल सके।

मतदाता जागरुकता के लिए मीडिया समूह होंगे
 ’राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019’ से सम्मानित

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग मतदाता शिक्षा तथा जागरुकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2019 से सम्मानित करेगा। वर्ष 2019 के लिए आयोग ने मीडिया संस्थानों से 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में बताया गया है कि मीडिया संस्थान चार अलग-अलग वर्गों में आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आम लोगों में मतदाता शिक्षा और जागरुकता तथा मतदान के महत्व और प्रासंगिकता को समझाने के लिए उनके संस्थान की ओर से किए गए प्रयासों तथा अभियानों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख करते हुए नियत प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों तथा अनुशंसाओं को आयोग की ओर से गठित निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित संस्थानों को अगले वर्ष 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मीडिया सम्मान 4 वर्गों में दिए जाएंगे। इसमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रानिक), रेडियो (इलेक्ट्रानिक) तथा ऑनलाइन (इंटरनेट), सोशल मीडिया समूह शामिल हैं। प्रत्येक वर्ग में एक पुरस्कार दिए जाएंगे। जूरी द्वारा विजेताओं के चयन के लिए मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत मतदाता जागरुकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता तथा विस्तार, आम लोगों में अभियान का प्रभाव तथा अन्य प्रासंगिक कारक शामिल होंगे। आवेदन तथा अनुशंसा के लिए निर्धारित मापदण्ड की विस्तृत जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में भी देखी जा सकती है। इसमें हिन्दी अथवा अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषा में भी आवेदन किया जा सकता है।

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल,अब विभागवार होगी समीक्षा
-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम घोषित।

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप अब विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति एवं आमजन को त्वरित राहत पहंुचाने के लिए नवनियुक्त जिला कलक्टर ने पहल की है। इसके लिए अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल, जन सुनवाई, निरीक्षण एवं बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
      जिला कलक्टर अंशदीप के मुताबिक 7 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे तक सार्वजनिक निर्माण विभाग, 10 से 10.30 बजे तक जलदाय एवं सिंचाई विभाग, 10.30 से 11 बजे तक खान, वन एवं पर्यटन विभाग की योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत प्रातः 11 से 11.30 बजे तक राजस्व, सामान्य एवं संस्थापन शाखा तथा शाम 4 से 5 बजे के मध्य भू-अभिलेख शाखा मंे संपादित एवं लंबित कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 9 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक नगर परिषद एवं यूआईटी, प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक परिवहन विभाग एवं रोडवेज से संबंधित विभागीय योजनाआंे एवं प्रकरणांे की प्रगति तथा 11 से 11.30 बजे तक चुनाव शाखा के कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत शाम 4 से 5 बजे के मध्य आबकारी, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा होगी।
     जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 10 बजे तक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, प्रातः 10 से 10.30 बजे तक उद्योग केन्द्र एवं रीको, 10.30 से 11 बजे के मध्य खेल, नेहरू युवा केन्द्र, आजीविका कौशल मिशन तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सतर्कता शाखा की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे से जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4 से 4.30 बजे के मध्य कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं डेयरी, शाम 4.30 से 5 बजे के मध्य डिस्काम एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम तथा 5 से 5.30 बजे के मध्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे तथा लीगल, कोर्ट एवं न्यायिक प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन समदड़ी तहसील का निरीक्षण किया जाएगा।
     उनके मुताबिक 14 अक्टूबर को पूर्व मंे 7 अक्टूबर को निर्धारित समयानुसार विभागांे एवं शाखाआंे से संबंधित विभागीय योजनाआंे तथा कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जबकि 15 अक्टूबर को प्रातः 9.30 से 10 बजे के मध्य शिक्षा विभाग, प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक जिला परिषद, जलग्रहण एवं मनरेगा, 10.30 से 11 बजे के मध्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोष कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा 11 से 11.30 बजे के मध्य विकास शाखा से संबंधित योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के साथ गुड़ामालानी के उपखंड, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि पूर्व मंे 9 अक्टूबर निर्धारित विभागांे की समीक्षा 23 एवं 30 अक्टूबर, 10 अक्टूबर वाले विभागांे की 17, 24 एवं 31 अक्टूबर, 11 अक्टूबर वाले विभागांे की 18 एवं 14 अक्टूबर वाले विभागांे की 21 तथा 15 अक्टूबर वाले विभागांे की दुबारा समीक्षा बैठकें 22 अक्टूबर को आयोजित होगी। उनके मुताबिक 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे, शाम 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, दोपहर 2.30 बजे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 22 अक्टूबर को हाथीसिंह का गांव मंे रात्रि चौपाल एवं शिव के तहसील एवं उपखंड कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति की बैठक शाम 4 बजे एवं 31 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, दोपहर 3 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा शाम 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।



सोमवार, 30 सितंबर 2019

अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला,गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः

गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहली प्राथमिकताः अंशदीप
-भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने बाड़मेर कलक्टर का पदभार संभाला।


बाड़मेर, 30 सितंबर। गुड गवर्नेंस के साथ आमजन को राहत पहली प्राथमिकता रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे को निर्धारित समयावधि मंे पूरा करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि इसमंे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने बेरियांे के जीर्णाेद्धार के साथ वृहद स्तर पर अन्य जल संरक्षण कार्य करवाने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभागीय अधिकारियांे से रूबरू होकर गुड गवर्नेंस एवं आमजन को राहत पहुंचाने के साथ विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध मंे सुझाव मांगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंशदीप इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मंे जोधपुर, अलवर, भरतपुर , उपखंड अधिकारी के रूप मंे बांसवाड़ा एवं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर नई दिल्ली मंे सहायक सचिव तथा सहायक कलक्टर जोधपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

जैसलमेर , जिला कलक्टर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, अव्यव्स्थाए देख नाराज हुए



                 जैसलमेर ,  जिला कलक्टर ने श्री जवाहिर चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,  अव्यव्स्थाए देख नाराज हुए 


जैसलमेर , 25 सितम्बर 2019 / जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैक, जाॅच प्रयोगशाला, टाॅयलेट, बाथरूम, एक्स रे कक्ष, सर्जिकल वार्ड, एमसीएच विंग का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उन्होने जिला अस्पताल की समुचित सफाई व्यवस्था नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमओ डाॅ जे.आर.पंवार एवं सफाई ठेकेदार को प्रतिदिन बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिष्चित के निर्देष दिये। उन्होने चिकित्सालय के समस्त टाॅयलेट की सफाई, मरीजो के लिए साफ सुथरी चद्दरों की व्यवस्था करने , वार्डो में पंखों , कूलर व पर्याप्त रोषनी व्यवस्था को सुधारने तथा पर्याप्त मात्रा में कचरा पात्र रखवाने के निर्देष दिये।
         उन्होने पीएमओ को अस्पताल परिसर में अनावष्यक भीड को रोकने व भर्ती मरीजो को अनावष्यक होने वाली परेषानी से बचाने के लिए प्रत्येक मरीज के साथ एक रिष्तेदार को सहायक के रूप में प्रवेष देने व पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि वार्डाे में भीड नही हो ।  अस्पताल परिसर में रोगी परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल तथा मरीजो के रिष्तेदारो के बैठने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में बेन्चों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये।
          जिला कलक्टर मेहता ने वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निषुल्क जाॅच योजना से लाभान्वित मरीजो के संबंध में जानकारी ली । वक्त निरीक्षण मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, ओमप्रकाष, उपनिवेषन आयुक्त देवाराम सुथार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल, आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जैसलमेर डाॅ लालचन्द देवन्दा भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर द्वारा श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर की चिकित्सा एवं अन्य सेवाओं के निरीक्षण के लिए दो निरीक्षण दलो का गठन भी किया गया है। गठित निरीक्षण दलों द्वारा निर्धारित समयानुसार चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिला कलक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।
-----00000-----

शनिवार, 10 अगस्त 2019

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश

बाड़मेर,बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने एवं असुरक्षित कमरांे को ध्वस्त करने के निर्देश 

-जिला कलक्टर ने खारी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी आमजन की समस्याएं।


बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को खारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब 20 परिवारांे के वंचित रहने एवं 10 घरांे मंे मीटर नहीं लगानेे के संबंध मंे परिवेदना प्रस्तुत की। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को प्राथमिकता से बकाया विद्युत कनेक्शन करवाने तथा मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे ने विद्यालय मंे जर्जर कमरांे के कारण हादसा होने की आशंका जताई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियमानुसार असुरक्षित भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति से संबंधित प्रकरण मंे जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने धोरीमन्ना से खारी के मध्य ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवाने, मनरेगा के तहत टांके स्वीकृत करने, राजस्व रिकार्ड मंे नाम शुद्धिकरण करवाने, भावनगर समेत अन्य गांवांे को खारी ग्राम पंचायत में यथावत रखने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमंे से कई परिवेदनाआंे का मौके पर समाधान किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अन्य प्रकरणांे ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि जल संरक्षण के कार्यों के लिए सभी ग्रामीण मिलकर कार्य करें और जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही हैैं। ऐसे मंे आमजन जागरूक होकर योजनाआंे से लाभांवित हो। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, प्रधान ताजाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ, सरपंच वनूदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 12 अगस्त 2017

अजमेर विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित



अजमेर  विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित
अजमेर 12 अगस्त। विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ के जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।

10वें विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। नामी शिक्षाविद¨ं और शिक्षामंत्रिय¨ं ने इस सम्मेलन म­ भाग लिया था। श्रीलंका के शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वीएस राधाकृष्णन ने यह अर्वाड झालावाड़ कलक्टर ड¦. जितेन्द्र कुमार स¨नी क¨ प्रदान किया।

डाॅ स¨नी क¨ ट्राॅफी भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलास्ते तथा शिक्षा विकास, ज्ञान एवं मानव संसाधन विकास प्राधिकरण, दुबई की कार्यकारी निदेशक कलथूम अल बलूनी ने प्रदान की। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 21 जुलाई 2016 क¨ यह ई-ज्ञान केन्द्र लांच किया था। इस नवाचार क¨ प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा सिविल स£वस डे 2017 पर जारी पुस्तक न्यू बिगनिंग म­ भी शामिल किया गया था। तेलंगाना सरकार ने इस नवाचार के लिए फरवरी 2017 में उन्हें लिडरशिप अवार्ड भी प्रदान किया था।

बुधवार, 22 जून 2016

जैसलमेर मातादीन शर्मा ने जिला कलक्टर बारठ ने जैसलमेंर अतिरिक्त जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला



जैसलमेर  मातादीन शर्मा ने जिला कलक्टर जैसलमेंर का कार्यभार संभाला
जैसलमेर, 22 जून/मातादीन शर्मा (आईएएस) ने बुधवार को जैसलमेंर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद का कार्यभार एज्युम कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सीकर जिले के निवासी मातादीन शर्मा अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर के पद से स्थानांतरित होकर जिला कलक्टर जैसलमेंर के पद पर पद स्थापित हुए है। श्री शर्मा वर्ष 1992 में अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमंेर के पद पद अपनी सेवाएं दे चुके है। श्री शर्मा इससे पूर्व विभिन्न प्रषासनिक पदांे पर अपनी सेवाएं दे चुके है। श्री शर्मा को जैसलमेंर के 58 वें जिला कलक्टर के रुप में सेवा देने का सुअवसर मिला है। उन्होंने प्रषासक जैसलमंेर केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं जिला कोषाधिकारी का भी पद भार एज्युम किया।

शर्मा ने पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात जैसलमेंर को और अधिक विकसित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जिले के सर्वत्तोमुखी विकास के लिए प्रयास करने की बात कहीं। उन्होनें कहा की आमजन को जन सुनवाई के माध्यम से राहत पहुचाना, आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने स्वच्छ एवं पारदर्षी प्रषासन देने कीे प्रतिबद्धता जताई।

-------000--------

नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री शर्मा ने जिला अधिकारियों की बैठक ली
योजनाओं का समय पर कियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचावंे- नवनियुक्त कलक्टर श्री शर्मा

जैसलमेर, 22 जून/ जैसलमेंर के नवनियुक्त जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कलक्ट्रेट परिसर के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रही विकास परियोजनओं, विभागीय गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए की योजनाओं का समय पर कियान्वयन कर आमजन को राहत पहुचावें। उन्होने टीम भावना से अधिकारियों को कार्य कर जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करने के निर्देष दिए।

बैठक में निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी जैसलमंेर संजय कुमार वासु, जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया, कोषाधिकारी दिनेष बारहठ, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथूर, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ बी.एल.मीणा, डीओटी हरिषंकर अग्रवाल उपस्थित थें।

श्री शर्मा ने जिले मे चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्धार कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पंेषन,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम तथा महानरेगा के लाभार्थियों के भामाषाह सीडिग कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए की 30 जून तक शत प्रतिषत सीडिग करावें। उन्होंने जिले में भामाषाह नामांकन की प्रगति की जानकारी ली एवं सभी के भामाषाह नामांकन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छ, जवाबदेही एवं पारदर्षी प्रषासन के रुप में कार्य करने के निर्देष दिए।

निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार ने जिले में संचालित विकास योजनाआंें, राजस्व लोक अदालत षिविरों की प्रगति एवं अन्य विकास कार्यो की जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

-------000--------

बारठ ने जैसलमेंर अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला
जैसलमेर, 22 जून/नखन दान बारठ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेंर का पदभार संभाल लिया है। बारठ ने निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा से कार्यभार ग्रहण किया।

राजस्थान प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री बारठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ से स्थानांतरित होकर अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेंर के पद पर पदस्थापित हुए है। श्री बारठ पूर्व में जैसलमेंर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।

-------000--------

गुरुवार, 16 जून 2016

झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को इस वर्ष का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार



झालावाड़ के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को इस वर्ष का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार
झालावाड़ के युवा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को साहित्य अकादमी नई दिल्ली ने उनके राजस्थानी काव्य रणखार के लिये वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार घोषित किया है।

साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की काव्य पुस्तक रणखार को निर्णायक मण्डल द्वारा युवा पुरस्कार 2016 के लिये चुना गया है। पुरस्कारों की घोषणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार 16 जून को अकादमी के कार्यकारी मण्डल की इम्फाल में आयोजित बैठक में की गई। इस वर्ष विभिन्न भाषाओं की 24 पुस्तकों को इस पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है जिनमें डॉ. सोनी की काव्य पुस्तक रणखार शामिल है। ज्ञातव्य है कि पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये तथा एक उत्कीर्ण ताम्रफलक प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के लिये 35 वर्ष से कम आयु के युवा साहित्यकारों को ही चुना जाता है।

डॉ. सोनी का जन्म 29 नवम्बर 1981 को हनुमानगढ़ जिले के धन्नासर गांव में हुआ। उन्होंने विज्ञान विषयों से स्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद दर्शन शास्त्र एवं राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर उपाधियां प्राप्त कीं। उन्होंने दर्शन शास्त्र से स्लेट की परीक्षा तथा राजनीति विज्ञान से नेट की प्रतिष्ठित परीक्षा तीन बार उत्तीर्ण की। डॉ. सोनी ने राजनीति विज्ञान से जेआरएफ, उर्दू से बीएड, सीजीएनआर तथा पीएचडी की बहु-प्रतिष्ठित उपाधियां भी प्राप्त कीं। उन्होंने सैंकड़ों युवाओं का मार्गदर्शन किया है जिससे उन युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने का मार्ग प्रशस्त हो सका।

युवा वर्ग में सोनी सर के नाम से विख्यात डॉ. जितेन्द्र सोनी संवेदनशील साहित्यकार भी हैं। उनकी चर्चित रचनाओं में रणखार के साथ-साथ हिन्दी भाषा में काव्य संग्रह उम्मीदों के चिराग तथा राजस्थानी में अनुवाद कृति म्हारै पांती रा पानां भी बहुत चर्चित हुई हैं। राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाले थार सप्तक के छठे अंक में डॉ. सोनी को प्रमुख राजस्थानी कवि के रूप मंे सम्मिलित किया गया।

साहित्यिक उपलब्धियों के साथ-साथ डॉ. सोनी ने प्रशासनिक हलकों में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनके द्वारा जालोर जिले से आरम्भ किये गये चरण पादुका कार्यक्रम की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जगत में खासी चर्चा रही। राजस्थान सरकार ने इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में सरकारी योजना के रूप मंे आरम्भ किया है। वर्ष 2014-15 में डॉ. सोनी ने जालोर जिले में कलक्टर रहते हुए बाढ़ बचाव कार्यक्रम में अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जान बचाई थी जिसकी चर्चा पूरे राज्य में रही। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से डॉ. सोनी ने झालावाड़ जिले में जनता का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त कर मोक्षदायिनी पौराणिक नदी चन्द्रभागा के पुनरुद्धार का अभूतपूर्व कार्य किया है।