आर टी आई कार्यकर्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आर टी आई कार्यकर्ता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने

बाड़मेर आर टी आई कार्यकर्ता की मौत का मामला 

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने 

बाड़मेर शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना पचपदरा में गिरफ्तार आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुरे पचपदरा थाना को लाइन हाज़िर कर दिया व्ही मृतक की माँ ने पचपदरा थाना अधिकारी सरोज चौधरी सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मामले की जाँच पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा को दी गई ,

गौरतलब हे की शनिवार को पचपदरा पुलिस थाना में शांति भंग के आरोप में बाड़मेर महावीर नगर निवासी आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया (जाट )को गिरफतार किया था ,रविवार को सुबह उसे  तहसीलदार पचपदरा के समक्ष पेश किया इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी ,उसे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कर्तया गया ,इस दौरान उसकी मौत हो गई ,जगदीश की मौत की जानकारी मिलने पर लोगो का आक्रोश भड़क गया ,थाने का घेराव सहित लोग धरने पे बेथ गए ,इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की थानाधिकारी सरोज चौधरी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ज्यादा करने से जगदीश की तबियत खराब हो गई ,मामला बिगड़ते देख मृतक का पोस्ट मरता न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में करने के आदेश किये गए ,इसी बीच जगदीश की माता ने पचपदरा पहुंच थानाधिकारी सहित पुरे स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पचपदरा थाने  को लाइन हाज़िर कर दिया थाने पर भारी  संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं ,