*बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
*बाडमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 जून 2020

*बाडमेर , अमीन खान विधायक का कोरोना विस्फोट* *जिला प्रशासन पर कोरोना पॉजिटिव पर जातीय भेदभाव का लगया आरोप*

 *बाडमेर , अमीन खान विधायक का कोरोना विस्फोट*

*जिला प्रशासन पर कोरोना पॉजिटिव पर जातीय भेदभाव का लगया आरोप*

*बाडमेर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले शिव विधायक पूर्व मंत्री अमीन खान ने आज कोरोना संक्रमितों में जातीय भेभाव को लेकर जिला प्रशासन पर संगीन आरोप लगा विस्फोट कर दिया।।अमीन खान ने एक सार्वजनिक बयान में बताया कि कितनोरिया में पहला पीजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पॉजिटिव आये प्रधानाध्यपक के साथ जातीय भेदभाव कर उन्हें नाहक परेशान किया।।जिला प्रशासन द्वारा लगतार मरीज को टॉर्चर किया गया।प्रशासन से बात करने पर भी कोई समाधान नही हुआ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की।गहलोत के हस्तक्षेप के बाद मरीज को परेशान करना बंद किया।।उन्होंने कहा कि बीमारी जाति धर्म देखकर नही आती।।पहला केस मुस्लिम सरकारी कारिंदे का आ गया तो उसे तरह तरह से परेशान किया।मुकदमे दर्ज कराए ।निलंबित किया।ये व्यवस्थाएं उचित नही थी।इसीलिए मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा।उल्लेखनीय है कितनोरिया में जिले का पहला कोरोना पीजिटिव सरकारी विद्यालय का प्रधानाध्यापक आया था।।वो मुस्लिम था।उस वक़्त तबलीग जमात के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण फैला था।।*

बुधवार, 20 नवंबर 2019

बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को* *विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को*

*विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर विधायक मेवाराम जैन का यह बयान बाडमेर के  लोग भूले नही है की मेने निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया ।बाडमेर की जनता मुझे माफ़ करे।।अब चूंकि तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है।।

इस बार भी सभापति के चयन की जिम्मेदारी विधायक मेवाराम जैन पे रहेगी।पिछले दो बोर्डो में उनके लोग ही सभापति बने।उषा जैन और लूणकरण बोथरा।।उषा जैन का कार्यकाल कोई विशेष राहत देने वाला नही रहा।विधायक और जैन के बीच छतीस का आंकड़ा रहा।मसलन शहर का विकास अवरुद्ध हुआ फिर आये विधायक के खास माने जाने वाले लूणकरण बोथरा।।इनकी नकारात्मक कार्यशैली ने शहर का भट्टा बिठा दिया।पार्षदों से लेकर आयुक्त, परिषद कर्मचारी तक दुखी हो गए।मगर पांच सालों में विधायक ने न पार्षदों की सुनी न पब्लिक की।।विधायक चाहते तो सभापति की नकारात्मक कार्यशैली को लेकर उन्हें हटा सकते थे।मगर गुरु चेले का प्रेम था कि बोथरा जी ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।।विधायक को अंत मे कहना पड़ा कि मेरे से गलती हो गई जो ऐसे निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया।।खैर अब तीसरा अवसर आन पड़ा है सभापति का फिर विधायक के खास माने जाने वाले दावेदारों की सूची में सबसे ऊपर है।।फिर योग्यता कोई मायने रखेगी या नही यह आने वाला वक़्त बताएगा। विधायक शहर का विकास और जनता की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण चाहते है तो उन्हें दबंग,निर्णय लेने की क्षमता वाला,साफ सुथरी छवि,सकारात्मक सोच वाले योग्य व्यक्ति को जजिम्मेदारी देनी चाहिए।।विधायक राजनीति में परिपक्व है।।चाणक्य नीति और चलते है।।अब्दुल हादी और वृद्धि चंद जैन सरीखे नेताओ की राजनीति के समकक्ष अभी वे नहीं पहुंचे मगर उनके आसपास जरूर है।।राजनीति सोच के साथ उन्हें बाडमेर की जनता की भावनाओ का भी ख्याल रखना होगा।यस मेन को सभापति बनाने से अच्छा होगा इस बार बाडमेर को विकास पुरुष सभापति के रूप में दे।साथ ही सभापति को कार्य करने की भी छूट दे।।ताकि जनता का कार्य आसानी से हो।।नगर परिषद में दलाली प्रथा भी खत्म करनी होगी।जो गिरोह लम्बे समय से नगर परिषद में भरष्टाचार की जड़े जमाए बेठे है उनसे भी मुक्ति दिलानी होगी ताकि कार्मिक अपना काम सही तरीके से करे। नगर परिषद बाडमेर राजस्थान भर में भरस्टाचार को लेकर बदनाम है।।इस दागी छवि से भी मुक्ति दिलानी होगी।साथ ही अद्धिकारियो पर काम थोपने की परिपाटी बन्द करनी होगी।।यह जनता की आवाज़ है बाकी निर्णय विधायक को करना है कि जनता को कैसा सभापति देना है।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

*बाडमेर विद्युत प्रवाहित तारो को छुकर की आत्महत्या,चोहटन के ईश्वरपुर का मामला*

*बाडमेर विद्युत प्रवाहित तारो को छुकर की आत्महत्या,चोहटन के ईश्वरपुर का मामला*

*बाडमेर खेत विवाद से परिवार से नाराज एक युवक ने ढाणी के पास विद्युत पोल पर चढ़कर तारो को छू लिया जिससे करंट के हाई वोल्टेज से उसकी मौत हो गई।आत्महत्या के लिए नए नए तरीके ईजाद कर रहे है।।चौहटन के कापराऊ पंचायत के ईश्वर पूरा के तुलच्छाराम ने खेतो के विवाद से नाराज होकर विद्युत तारो को छू आत्महत्या कर ली।पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पे पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।।