बाड़मेर बालोतरा गिरफ्तारी के अाश्वासन पर उठाया शव, एक गिरफ्तार
बाड़मेर बालोतरा | समीपवर्ती सांभरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में युवक की मौत के मामले में समझाइश के बाद मंगलवार काे परिजनाें ने शव उठाया। पुलिस ने अाश्वस्त किए कि इस मामले में अाराेपियाें काे दाे दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंपा। पुलिस ने एक अाराेपी लाधूराम भील निवासी सांभरा काे गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियाें काे पुलिस तलाश रही है।
उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी रात में सांभरा गांव में भील समाज के दो गुटों में आपसी झगड़ा हो गया। जिसमें इस घटना में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए। गंभीर घायल उदाराम भील ने 2 मार्च को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर दबिशें दी। इसके बाद एक आरोपी लाधाराम पुलिस के हाथ लगा। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के परिजनों को सभी आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाने व उठाने पर सहमति बनी। पुलिस ने मामले में लाधाराम पुत्र मिसराराम भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। काेर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बाड़मेर बालोतरा | समीपवर्ती सांभरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में युवक की मौत के मामले में समझाइश के बाद मंगलवार काे परिजनाें ने शव उठाया। पुलिस ने अाश्वस्त किए कि इस मामले में अाराेपियाें काे दाे दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंपा। पुलिस ने एक अाराेपी लाधूराम भील निवासी सांभरा काे गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियाें काे पुलिस तलाश रही है।
उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी रात में सांभरा गांव में भील समाज के दो गुटों में आपसी झगड़ा हो गया। जिसमें इस घटना में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए। गंभीर घायल उदाराम भील ने 2 मार्च को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर दबिशें दी। इसके बाद एक आरोपी लाधाराम पुलिस के हाथ लगा। पुलिस ने मंगलवार को मृतक के परिजनों को सभी आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाने व उठाने पर सहमति बनी। पुलिस ने मामले में लाधाराम पुत्र मिसराराम भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। काेर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।