सड़क मार्ग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सड़क मार्ग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 6 जून 2016

बाड़मेर सरहद पर एक माह से रोहिडि सुन्दरा सड़क मार्ग बन्द।।सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में पानी जैसलमेर से आ रहा।




बाड़मेर सरहद पर एक माह से रोहिडि सुन्दरा सड़क मार्ग बन्द।।सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में पानी जैसलमेर से आ रहा।

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद के सबसे दुर्गम गाँवो में आंधिया एक बार फिर ग्रामीणों और सीमा सुरक्षा बल के लिए अभिशाप बन गयी।पिछले एक माह से रोहिडि सुन्दरा सड़क मार्ग पर रेत के टीले आ जाने से रास्ते बाधित हैं। जिसके चलते इन गाँवो का संपर्क अन्य गाँवो से टूट गया।कहने को ग्रेफ ने एक जे सी बी सड़क से रेत हटाने के लिए लगा रखी हैं ।मगर जे सी बी ऑपरेटर अपनी क्षमतानुरूप की करने की बजाय दिन में दो घण्टे जे सी बी चला कर रेत हटाता हे तो दूसरे दिन तक उतनी ही रेत वापस आ जाती हैं जिसके चलते एक माह से सुन्दरा गडरा रोड मार्ग बाधित हैं।सुन्दरा जो 1995 तक एशिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत थी के निवासीयो को अपनी दिनचर्चया और मुलभुत सामग्री तक खरिदने की दिक्कत हो रही हैं।सुन्दरा से लोग रोहिडि से एक किलोमीटर पूर्व उतार कर पेडल रोहिडि जाते हैं।रोहिडि से निजी वाहन किराए पे लेकर गडरा तक की यात्रा करते हैं ।वहीं सीमा सुरक्षा बल की पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गयी।सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में पदमडा वाटर हेड से टेंकर भर कर दिन में तीन बार पेयजल आपूर्ति सीमा चौकियों पर होती थी।बल के तीन टेंकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में जूट हे।मगर पिछले एक माह से सड़क मार्ग बाधित होने से सीमा सुरक्षा बल के टेंकर पदमडा से पानी भर नही पा रहे तो उन्होंने जैसलमेर के म्याजलार से पानी के टेंकर भरवा कर बल की चौकियों में पेजक आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी हैं।जिसके लिए बल को हज़ारो लीटर तेल और क्षमता जाया करनी पड़ रही हैं ।सीमा सड़क संघठन के अधिकारी सड़क मार्ग को खोलने में तत्परता नही दिखा रहें जिससे ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।रोहिडि के सरपंच चुतर सिंह दोहट ने बताया की पिछले एक माह से रोहिडि सुन्दरा सड़क मार्ग आंधियो के कारण रेत आने से बाधित हैं।सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास सरकारी स्तर पर बिलकुल नही हो रहे।ग्रेफ ने एक जे सी बी लगा राखी हे जो दिन भर में मात्र दो घण्टे काम करती हैं।जितनी रेत दो घण्टो में हटाते हैं उससे अधिक दूसरे दिन वापस आ जाती हैं।सड़क मार्ग बाधित होने से दिन चर्या के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सड़क मार्ग बाधित होने से रोहिडि गडरा बाड़मेर का पांचला,मोती की बेरी,सुन्दरा,म्याजलार ,जैसलमेर का संपर्क टूट गया।।

इधर ग्रेफ के उच्च अधिकारियो ने बताया जल्द ही सड़क मार्ग खोल दिया जायेगा।।