जिला कलक्टर नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलक्टर नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता
कोरोना जांच को और बेहत्तर बनाने के लिए संसाधनों के प्रस्ताव बनाए
कोलायत मुख्यालय पर होगा कोरोना पाॅजिटिव रोगी का उपचार

बीकानेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आवश्यक रूप से मिल जानी चाहिए। विशेषकर अपराधियों को बैरक में पहुंचाने से पहले उनकी जांच करवाकर,उसकी जांच रिपोर्ट भी प्राथमिकता से प्राप्त की जाए। कोलायत उपखंड क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज गुरुवार से कोलायत मुख्यालय पर बने कोविड-19 केयर सेन्टर में ही किया जाए, इस क्षेत्र के रोगियों को बीकानेर नहीं लाया जाए।
मेहता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग लेने के बाद तत्काल रिपोर्ट आ जाए ताकि पॉजिटिव रोगियों को जल्दी से घर से कोविड-19 केयर सेन्टर तथा जरूरत के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ हो सके। तत्काल शिफ्ट होने से पॉजिटिव रोगी अधिक लोगों के संपर्क में नही आएगा। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम से कहा कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के लिए तथा अपराध करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने में अथवा जेल में रखती है, ऐसे में इन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए। यह अपराधी रिपोर्ट आने तक थाने और जेल में अन्य लोगों के सम्पर्क मंे आता है, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मंे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए रिपोर्ट तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को बताई जाए ताकि अपराधी अगर पॉजिटिव हो तो उसे अलग रखा जा सके।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोलायत ब्लॉक सीएमओ के साथ बैठकर यह प्लान बना लें कि गुरुवार से कोलायत उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर पूरे सिस्टम के साथ कार्य प्रारंभ कर दें और जहां पर आसपास के गांव के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रशासन की मंशा रोगियों को उनके घर के पास ही इलाज उपलब्ध कराना है।
तीनों अधिकारी बेहतर व्यवस्था बनाएं
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र मिले, इसके लिए बेहतर जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही तीनों अधिकारी प्रतिदिन बैठकर कार्यों की समीक्षा करेंगे और उस में क्या सुधार हो सकता है, यह भी बताएंगे ताकि व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हो सके। साथ ही यह भी बताएं कि जांच के लिए और क्या कुछ उपकरण राज्य सरकार स्तर से प्राप्त किए जाने है, ताकि जांच की व्यवस्था और बेहतर हो सके, जांच में देरी के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो, यह हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त चंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सहायक कलक्टर अर्चना व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

 बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

बीकानेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की कोरोना पॉजिटिव रोगियों का जहां इलाज हो रहा है, उन अस्पतालों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए। साथ ही अस्पताल परिसर में एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाए। यह दोनों सुविधाएं डेडीकेटेड कोविड-19 रोगियों की व्यवस्थाओं पर निगरानी तथा अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। अगर कोई कमी होगी तो  कैमरे में दिखाई  जा सकेगी अथवा हेल्प डेस्क पर रोगी का कोई परिजन शिकायत करता है तो उसे तत्काल शॉट आउट किया जाएगा। अगर समस्या का समाधान अस्पताल में होता है तो ठीक है, नहीं तो ऐसी समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर और अगर जरूरत हुई तो राज्य स्तर से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे और तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

मेहता सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।  उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जितने भी डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल हैं, इनमें सी.सी.टी.वी. कैमरे शीघ्र ही लगा लिए जाए, ताकि कैमरों के माध्यम से उपचाराधीन रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर निगरानी रखी जा सके और अगर कहीं किसी तरह की परेशानी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है तो उसका निस्तारण भी करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक रहेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कैमरे के चलते रोगियों की किसी भी प्रकार की निजता भंग ना हो। उन्होंने कहा कि इसी तरह डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल के रोगियों की सहायता हेतु एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इस डेस्क के माध्यम से रोगी अथवा उसके परिजनों को दूरभाष, मोबाइल पर आवश्यक सहायता प्राप्त हो सके। डेस्क की स्थापना हो जाने से अगर रोगी के बारे में कोई सूचना उसका परिजन मांगे तो उसे तत्काल दी जा सकेगी।

पॉजिटिव आए रोगी तुरंत पहुंचे अस्पताल

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की जांच के बाद जैसे ही कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल अथवा कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया जाए। जिला मुख्यालय पर शहर को नो जोन में बांट रखा है, ऐसे में जैसे ही रोगी के चिन्हित होने की सूचना आती है तो तत्काल  संबंधित जोन के अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह रोगी को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही परिवार के अन्य लोग और आसपास के लोगों की जांच के लिए भी जांच व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  अगर  रोगी को शिफ्ट करने में विलंब या किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित जोन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करेगा। इस कार्य में कोताही बरतने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एपिडेमिक एक्ट के तहत तथा राज्य सेवा नियमों के तहत की जाएगी।

उपखंड मुख्यालय के रोगी वहां स्थापित कोविड-19 सेंटर में रहेंगे

मेहता ने कहा कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। ऐसे में संबंधित उपखंड क्षेत्र में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी चिन्हित होता है तो उसे क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया जाए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव का इलाज जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा एम.सी.एस.सी विंग में बेहतर तरीके से हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर चिकित्सकों को लगे कि किसी रोगी को जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल से भी हायर इंस्टिट्यूशन की जरूरत है तो ऐसे रोगियों को हायर इंस्टिट्यूशन में भेजने के लिए भी किसी तरह की परेशानी नहीं आए और उसे तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुशंसा करते हुए हायर इंस्टिट्यूशन में भेजा जाए।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय अजीत सिंह राजावत, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.एस. राठौड़, अधीक्षक पी.बी.एम. अस्पताल डाॅ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना सहित सभी जोन प्रभारी, चिकित्सक तथा एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

------

शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर - चार कोरोना पॉजिटिव आये ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,

जैसलमेर -  चार कोरोना पॉजिटिव आये  ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना  जीती तीन साल की मासूम को चॉकलेट देकर किया घर विदा 

जैसलमेर, जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों में से माहेश्वरी हॉस्पिटल कोरोना सेंटर में ईलाज के बाद नेगेटिव होने पर 9 जनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया गया।इन नो जनो में दो  मासूम बच्ची भी  कोरोना से जंग जीती, जिला कलेक्टर ने मासूम बालिका को स्नेह  चॉकलेट और उपहार देकर  घर विदा किया,इधर आज चार दिन की शांति के बाद आज चार कोरोना पॉजिटिव केस निकले ,ये चारो प्रवासी हैं ,खुहड़ी गांव के निवासी हैं ,इनको मिलकर  कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई ,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचने के बाद चिकित्साधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर लौट रही नन्हीं बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया। जिला कलक्टर ने अन्य स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्धारित क्वाथ व औषधियों के पैकेट वितरित किए।

 सभी उपस्थितजनों से माहेश्वरी हॉस्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनायी और करतल ध्वनि से विदा किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जिन 9 जनों को नेगेटिव आ जाने पर स्वस्थ होने से अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 तथा रामा गांव का एक व्यक्ति शामिल है।





मंगलवार, 19 मई 2020

जैसलमेर जिले में पहले से जारी निषेधाज्ञा 31 मई तक बढ़ी, जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किया आदेश

जैसलमेर जिले में पहले से जारी निषेधाज्ञा 31 मई तक बढ़ी,

जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किया आदेश

जैसलमेर, 19 मई/जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले में पूर्व से जारी निषेधाज्ञा को आगामी 31 मई तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जैसलमेर जिले की सीमा में अनुमत गतिविधियों के अलावा अन्य परिस्थितियों में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के आवागमन एवं एकत्रित होने पर प्रतिबन्ध रहेगा। जिले के सभी राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मदरसे, महाविद्यालय, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगे। ऑनलाईन अध्यापन/डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहन एवं सुविधा दी जावेगी।

जिले में समस्त, सार्वजनिक मेले, स्वीमिंग पूल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र, जिम सिनेमाघर, माल, शॉपिंग माल, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, होटल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेम्बली हॉल और समान प्रकृति के स्थान बन्द रहेंगे तथा सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य समारोह व बड़ी सभाएं आदि 31 मई 2020 तक बन्द रहेंगे।

आदेश के अनुसार सुरक्षा उद्देश्यों अथवा भारत /राज्य सरकार द्वारा अनुमत को छोड़कर सभी घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की यात्रा पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। सभी धार्मिक स्थल/ पूजा स्थल जनता के लिये बन्द रहेंगे, सभी धार्मिक सम्मेलन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, कार्यस्थलों में चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों और परिवहन के प्रभारी सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी सुनिश्चित करेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना जुर्माने से दण्डनीय होगा तथा थूकना पूरी तरह से प्रतिषेध होगा।

आदेश में कहा गया है कि सभी कार्य स्थलों में तापमान जाँच के लिये पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाईजर्स उपलब्ध कराये जाने होंगे तथा कार्य स्थलों पर पारियों केे मध्य अन्तराल किया जावेगा तथा सामाजिक दूरी को सुनिश्चित किया जावेगा। अनुमत गतिविधियों में आम सतहों की बार-बार सफाई तथा अनिवार्य रूप से हाथों की धुलाई की जानी होगी, पारियों का अधिव्यापन(ओवरलेप) नहीं होगा तथा सामाजिक दूरी के साथ कैन्टीन में लंच आदि का अन्तराल रखा जाएगा।  पान गुटका, तम्बाकू आदि का विक्रय प्रतिबन्धित रहेगा। यह आदेश चिकित्सा संस्थान, पोस्ट ऑफिस. बैंक, सरकारी व अन्य सार्वजनिक कार्यालयों एवं अधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति की स्थिति में लागू नहीं होगा।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सांय 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों के आवागमन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। आपातस्थिति या आवश्यक मांग होने पर जिला प्रशासन या नजदीकी पुलिस स्टेशन से पास प्राप्त किया जायेगा। यह ड्यूटी पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों या चिकित्सकों/चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ पर लागू नहीं होगा, जिनके लिए अधिकारिक पहचान पत्र पर्याप्त होगा। सभी कार्यस्थल (दुकानें/ कार्यालय/ कारखाना आदि) जब तक कि इस संबंध में जिला प्रशासन से विशिष्ट स्वीकृति प्राप्त नहीं कर ली गयी हो, सांय 6 बजे या इससे पूर्व बंद कर दिये जाएंगे। यह प्रतिबंध चिकित्सा, दवा की दुकानों, आईटी और आईटी  कम्पनियों, रात की पारी वाली फैक्टि्रयों, निर्माण गतिविधियों, निरन्तर उत्पादन की प्रकृति की फैक्टि्रयों पर लागू नहीं होगा।

आदेश के अनुसार स्वास्थ्य, पुलिस, सरकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फंसे हुए व्यक्तियों सहित पर्यटकों के आवास के लिये तथा क्वारेन्टीन सुविधा के लिये उपयोग में ली गयी आतिथ्य सेवाओं को छोडकर अन्य सभी आतिथ्य सेवाऎं बन्द रहेगी। सभी सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे पर मास्क पहनना आवश्यक होगा तथा कोई भी दुकानदार ऎसे व्यक्ति को जिसने मास्क नहीं पहना हो, कोई सामान नहीं बेचेगा तथा सार्वजनिक स्थान, कार्य स्थलों एवं परिवहन के प्रभारी सभी व्यक्ति सामाजिक दूरी (कम से कम 6 फिट) की पालना सुनिश्चित करेंगे।

अन्तिम संस्कार / अन्तिम विधियों से संबंधित अवसर पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जायेगी और 20 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा। सभी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों और परिवहन में सामाजिक दूरी (न्यूनतम 6 फीट/दो गज की दूरी) की पालना की जाएगी । इसकी पालना नहीं करने पर जुर्माने से दण्डनीय होगा।  अनिवार्य आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सःरूग्णता वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाऎं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घर पर ही रहेंगे। इसी प्रकार गृह विभाग के द्वारा उल्लेखित ऑरेज जोन में अनुमत गतिविधियों के अतिरक्त शेष सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिला जैसलमेर के ग्राम फलसूण्ड, ग्राम भादासर, ग्राम खींया, ग्राम मोतीसर, ग्राम कनोई, ग्राम सिपला,  ग्राम मावा, ग्राम रामा, ग्राम मोहनगढ़ व जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 संपूर्ण एवं वार्ड संख्या 12,14,28,15,25,26 के आंशिक क्षेत्र में लागू की गई निषेधाज्ञा पूर्व की भांति ही प्रभावी रहेगी।

   निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जायेगा।

---000---

गुरुवार, 7 मई 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एस पी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जैसलमेर का पैदल भ्रमण,

 जैसलमेर, जिला कलक्टर ने एस पी एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया जैसलमेर का पैदल भ्रमण,

विभिन्न बस्तियों में होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों से की मुलाकात,

होम क्वारेंटाईन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की हिदायत दी




जैसलमेर,7 मई/जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जैसलमेर शहर के विभिन्न हिस्सों का पैदल भ्रमण किया और विभिन्न मोहल्लों में बाहर से आए लोगों को होम क्वारेंटाईन किए जाने के बाद की स्थितियों का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. रघुनाथप्रसाद गर्ग, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालचन्द देवन्दा, शहर कोतवाल किशनसिंह, आयुष चिकित्सक डॉ. गोपाल सोढ़ा, वरिष्ठ अध्यापक संदीप थानवी सहित चिकित्सा एवं पुलिस विभागीय कार्मिक साथ थे।

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के गोयदानी पाड़ा, केला पाड़ा, भैया पाड़ा व पटवा हवेली के इर्द-गिर्द अवस्थित मोहल्लों में होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों से उनके घरों तक पहुंच कर जानकारी ली।

दोनों अधिकारियाेंं ने होम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों से क्वारेन्टाईन के तमाम निर्देशों की पालना के बारे में पूछा तथा कहा कि निर्धारित अवधि तक संयम के साथ घरों के भीतर ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य प्रावधानों का पूरा-पूरा पालन करें।

होम क्वारेंटाईन रखे गए लोगों के पड़ोसियों तथा आस-पास के लोगों से भी चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आए जिन लोगों को अपने घरों में क्वारेंटाईन किया हुआ है उनमें से रेण्डम सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाएं तथा इनकी रोजाना मोनिटरिंग सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि इनमें से जिन-जिन लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो जाए, उन्हें रिपोर्ट के निष्कर्षों से अवगत कराया जाए।

---000---

रविवार, 15 मार्च 2020

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा, समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना, तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा,

समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना,

तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

जैसलमेर, 15 मार्च/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस से संबंधित ऎहतियाती उपायों के बारे में जिला कलक्टराें संवाद किया और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की।

वीसी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, स्कूल शिक्षा सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सरा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान जैसलमेर के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल,  नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर की कई व्यवस्थाओं और सम्पूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस पर कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि  इस मामले में जैसलमेर ने अच्छा मैनेजमेंट किया है। इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ बेहतर कार्य संपादन किया जाना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए गए भारतीय मूल के लोेगों को मिलिट्री के आईसोलेशन वार्ड में सामान्य चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इन सभी में कोराना वायरस की स्क्रीनिंग व जांच के दौरान संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिलिट्री को वांछित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

---000---

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

सरहदी जैसलमेर जिले में बालिकाओं की सेहत रक्षा के नवाचार ने पाया विस्तार, जल सुधा अभियान के द्वितीय चरण में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण,

सरहदी जैसलमेर जिले में बालिकाओं की सेहत रक्षा के नवाचार ने पाया विस्तार,
जल सुधा अभियान के द्वितीय चरण में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण,
देवीकोट स्कूल में जिला कलक्टर ने बालिकाओं को भेंट की पानी की बोतलें,
अधिकाधिक पानी पीने की आदत डालें, सेहत सँवारें - नमित मेहता


जैसलमेर, 13 मार्च/बालिकाओं की सेहत सँवारने की दृष्टि से अधिकाधिक पानी पीने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर भामाशाहों के सहयोग से स्कूली छात्राओं को पानी की बोतलों के वितरण का नवाचार जैसलमेर जिले में निरन्तर विस्तार पाता जा रहा है।
इस नवाचारी अभियान ‘जल सुधा’ का दूसरा चरण शुक्रवार को हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता ने देवीकोट के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्राओं को पानी की बोतलों का वितरण कर द्वितीय चरण में छह विद्यालयों मेंं बोतल्स वितरण की शुरूआत की।
समारोह में तहसीलदार तुलछाराम विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह सोलंकी, पीओ पद्माराम, प्रधानाध्यापक स्वरूपचन्द सुथार सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीण तथा छात्राएं उपस्थित थीं।
पानी पीने की आदत विकसित करें
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने छात्राओं से सीधा संवाद कायम करते हुए जल के महत्व और शरीर के लिए इसकी जरूरत के बारे में प्रश्नोत्तर किया और विस्तार से फायदे गिनाते हुए कहा कि वे अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्कूल में कुछ-कुछ समय के अन्तराल में पानी पीने की आदत डालें और घर पर भी इस पर विशेष ध्यान दें। इस आदत को विकसित करने के लिए ही स्कूल में हर दो-तीन घण्टे में वाटर ब्रेक निर्धारित किया गया है। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी कहा कि वे बच्चों में पर्याप्त पानी पीने की आदत विकसित करने के प्रति गंभीर रहें।
जिला कलक्टर ने स्थानीय समाजसेवियों और शिक्षाप्रेमियों से भी कहा कि वे अपने क्षेत्र की स्कूलों में बच्चों के लिए पानी की बोतलों की उपलब्धता के लिए भामाशाहों के सहयोग से व्यवस्था करें।
जल सुधा से सामने आए अच्छे परिणाम
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास ने इस अवसर पर बालिकाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिकाधिक जल की आवश्यकता से जुड़े तमाम पहलुओं पर बच्चों को समझाया और कहा कि वे इस दिशा में पूरी रुचि के साथ जल सुधा अभियान के उद्देश्यों को आत्मसात करें। अब तक जिले के 12 स्कूलों की छात्राओं को इस अभियान में भामाशाहों के सहयोग से पानी की बोतलों का वितरण किया जा चुका है तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
व्यास ने बताया कि जल सुधा अभियान के शुभारंभ पर पहले चरण में जिन छह स्कूलों में पानी की बोतलों का वितरण किया गया था उनमें बालिकाओं की सेहत में व्यापक सुधार सामने आया है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिन स्कूलों में पानी की बोतलों का वितरण किया गया है उनकी छात्राओं का भी आने वाले 3 माह में हैल्थ सर्वे कराया जाएगा। 
समारोह का संचालन भारती शर्मा, हरिशंकर यादव एवं लालसिंह ने किया। समारोह में नन्हीं बालिका श्रवण कंवर ने पानी के महत्व पर वार्ता दी। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक स्वरूपचन्द  सुथार एवं ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का पुष्पहारों एवं साफे से स्वागत किया गया।
---000---

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ ही नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जैसलमेर शहर का विस्तृत भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने इस दौरान आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिये कि वे पर्यटन की दृष्टि से विख्यता स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विषेष प्रयास करे एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को भी चालू करे। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से माॅनिटरिंग व्यवस्था कराने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए जिला प्रषासन द्वारा भी अधिकारी लगाये जायेगें जो सफाई व्यवस्था की जांच करेगें।

नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनावे

जिला कलक्टर मेहता ने भ्रमण के दौरान नगर की स्वच्छता को बनाये रखने के साथ ही निर्देष दिये कि वे इस नगरी को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठावें एवं टीम गठित कर नियमित रूप से इसकी धरपकड करे साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों को पाॅलीथीन उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विष्नोई, आयुक्त नगर परिषद् बृजेष राय, सचिव झब्बरसिंह चैहान, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी सवाईसिंह उज्जवल भी साथ में थे।

चिकित्सालय के बाहर ठेले खडे न हो

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम श्री जवाहर चिकित्सालय क्षेत्र का भ्रमण कर कचरा संग्रहण स्थल देखा जहां पर कचरा पास में बिखरा हुआ था। उन्होने इस संबंध में सख्त निर्देष दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द कर कचरा समय पर उठाने की कार्यवाही करे साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का निर्धारित स्थल पर नियमों के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने भाटिया मुक्तिधाम एवं आस-पास पडे मलबे, वहां कबाडियों के डाले हुए सामान को हटाने के निर्देष दिये।


दिवारों पर आकर्षक पेन्टिग करावें

उन्होने भ्रमण के समय मलका प्रोल व जैन भवन के पास पडे मलबे को हटाने एवं उस स्थान पर जैसलमेरी पत्थर का फर्ष लगाने, आस-पास की दिवारों पर जैसलमेरी शैली की आकर्षक वाॅल पेन्टिग कराने एवं पुराने होर्डिग्स जो उपयोग में नहीं आ रहे है उनको हटाने के निर्देष दिये। उन्होने उन्होने चिकित्सालय के बाहर अव्यवस्थित रूप से खडे ठेले हटाकर नेहरू पार्क के पीछे खडे कराने के निर्देष दिये।

कियोस्क के आगे अतिक्रमण न हो

उन्होने अम्बेडकर पार्क सर्किल क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं निर्देष दिये कि उसके आगे रखे कचरा पात्र को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने एवं समस्त कियोस्क के आगे बने छपरे को हटाने एवं उस स्थान को पूर्ण रूप से समतलीकरण कर विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होनें नेहरू पार्क के पीछे कियोस्क के आगे किये गये अतिक्रमण को तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करने के सख्त निर्देष दिये।

मलबा डालने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही

जिला कलक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एम.ई.एस. की लिकेज पानी की लाईन को ठीक करने के लिए मौके पर ही एम.ई.एस. के अधिकारी को बुलाया एवं उन्हें तत्काल ही सही करने के निर्देष दिये।  उन्होने केन्द्रीय बस स्टैण्ड के आगे बाडमेर रोड पर पडे मलबे को भी तत्काल ही हटाने के साथ ही जिन लोगों के वाहनों द्वारा मलबा डाला जाता है उनकी जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण गम्भीरता से हटावे

उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के प्रति विषेष रूप से सजग रहे। इसके साथ ही उन्होने इसके लिए तकनीकी अधिकारियों को जाॅनवार क्षेत्र आवंटित कर उनका दायित्व निर्धारित करे कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे वही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, पानी आपूर्ति व्यवस्था की भी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी।
........................................................................

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान, मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार

लोक कलाकारों ने किया जिला कलक्टर नमित मेहता का सम्मान,
मरु महोत्सव में लोक संस्कृति उन्नयन के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम के लिए जताया आभार


जैसलमेर, 10 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत लोक कलाकारों के अपूर्व एवं ऎतिहासिक कार्यक्रम आयोजन के लिए जिले के लोक कलाकारों ने जिला कलक्टर नमित मेहता का सोमवार को सम्मान किया और लोक कलाकारों को सम्मान तथा मंच प्रदान करते हुए धोरों की झंकार कार्यक्रम के जरिये अभिनव रिकार्ड स्थापित करने पर आभार प्रकट किया।
इस दौरान लोक कलाकार बक्श खां गुणसार, वयोवृद्ध लोक कलाकार अकबर खाँ, लोक कलाकार एवं उष्ट्र संरक्षण में समर्पित भागीदारी निभा रहे मशहूर कलाकार अशोक टांक (पुष्कर) सहित दो दर्जन से अधिक पुरुष एवं महिला कलाकार प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर का सम्मान किया और कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन तथा कलाकारों के प्रोत्साहन एवं विकास में उनकी भूमिका को पीढ़ियां याद रखेंगी।
इन कलाकाराेंं ने मरु महोत्सव की आशातीत सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका यादगार एवं सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारतभूषण गोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहेबराम जोशी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने सम्मान करने आए कलाकारों से केवल पुष्प गुच्छ स्वीकार किया और असके उपरान्त उन्हें माला पहनाए आए कलाकारों के हाथों से मालाएं लेकर कलाकारों के ही गले में यह कहते हुए पहना दी कि मरु महोत्सव और धोरों की झंकार की अपूर्व एवं ऎतिहासिक सफलता के पीछे कलाकार ही मूलाधार हैं और इसके श्रेय कलाकारों को ही जाता है।
जिला कलक्टर ने लोक कलाकारों का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा जब भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे, लोक कलाकार इसी तरह समर्पित होकर सहभागिता निभाएंगे।