लाॅक डाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लाॅक डाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 13.05.20 को 14 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
  पुलिस थाना बालोतरा:- 1.श्रवण पुत्र श्यामलाल जाति सैन निवासी रेगरपुरा बालोतरा  2.पुखराज पुत्र मिश्राराम जाति जोगी निवासी पादरू  3.भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  4.महिपाल पुत्र पदमंिसह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  5. महिपालदान पुत्र प्रकाषदान जाति चारण निवासी बागुण्डी।
पुलिस थाना पचपदरा:- 1.संतोष पुत्र बिजाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा 2. चेतनराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी रामसीन
पुलिस थाना रागैष्वरी:- 1. मोटाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादुल नगर धोलानाडा 2. अचलाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादूलनगर धोलानाडा  3.थानाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
पुलिस थाना सिणधरी:- 1. शंकराराम पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी लोहिड़ा  2.राजकुमार पुत्र विजयकुमार जाति सांसी निवासी सिणधरी चारणान  3.भैराराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी सड़ा झुण्ड।
पुलिस थाना नागाणा:- रेवताराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी नागाणा।

एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 15200 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 15200 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहनांे को सीज किया गया।

बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार बरामद व मुलजिम गिरफतार 
                बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि  लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के निर्देषन में श्री दीनाराम हैड कानि 445 मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 13.05.2020 को गांव खारवा मे मुलजिम जालमसिंह पुत्र वागसिह जाति राजपुत निवासी खारवा को बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर घुम कर लोगो मे भय पैदाकर लांकडाउन के अवहेलना करने पर मुलजिम जालमसिंह को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

..........................................................

 

मंगलवार, 12 मई 2020

बाड़मेर , लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,  लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
         
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 12.05.20 को 18 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना रामसर:- 1. अताइ खां पुत्र कंभीर खां 2. लाल खां पुत्र कंभीर खां 3. शरीफ खां पुत्र कंभीर खां 4  जलाल खां पुत्र हसन खां 5 हाकम खां पुत्र आहमद खां 6. नसीर खां पुत्र बक्शा खां 7. अकबर खां पुत्र ओसमान खां 8. सिदिक खां पुत्र बक्सा खां 9. सोहेब खां पुत्र बक्शा खां जातियान मुसलमान निवासियान बन्ने की बस्ती पुलिस थाना रामसर 10. धन्नाराम पुत्र चैनाराम 11. किशनी देवी पत्नि धन्नाराम जाति जाट निवासी खारीया गोगलिया व 12. खेराजराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी चाडार दखनाद पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर
पुलिस थाना नागाणा:- 1. नरसिंगाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल 2. रामाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल व 3. किस्तुराराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल निवासी भुरटीया।
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. प्रेम पुत्र खंगाराराम जाति जाट निवासी मालाणीयों की ढाणी, नांद।
पुलिस थाना सिवाना:- 1. हडवन्ताराम पुत्र धन्नाराम जाति देवासी निवासी ईटवाया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. थानाराम पुत्र चीमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
----------------------------------------------------------------
एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 5 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 11900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 5 वाहनांे को सीज किया गया।
-----------------------------------------------------------------------
अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा कानासर मंे मुलजिम गोरधनराम पुत्र हजारीराम जाति प्रजापत निवासी कानासर के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेंस की 25 बोतल बीयर व 55 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम गोरधनराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर , लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बाडमेर ,  लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 6 व शांति भंग करते पाये जाने पर 2 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

            बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 09.05.20 को 2 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
थाना गिड़ा:- 1. नखताराम पुत्र बाबुलाल जाति ब्राहमण निवासी गिड़ा 2. जयसिंह पुत्र सुलतानसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा 3. शैतानराम पुत्र तेजाराम जाति दर्जी निवासी मानपुरा गिड़ा 4.दीपाराम पुत्र खीयाराम जाति जाट निवासी मानपुरा गिड़ा 5.चैनसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपूत निवासी गिड़ा। 
थाना सिवाना़:- गल्लाराम पुत्र पुराराम जाति भील निवासी थापन।
पुलिस थाना नागाणा:- अलसाराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी खानजी का तला नागाणा
पुलिस थाना रासमर:- रूपसिंह पुत्र रणछोड़सिंह जाति राजपूत निवासी चाडी
 

एमवी एक्ट के तहत 82 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9800 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहन को किया जब्त

             श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 82 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9800 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहन को सीज किया गया।
   

सोमवार, 4 मई 2020

बाड़मेर,बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर, लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
         

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 04.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3, षिव द्वारा 3 तथा पचपदरा द्वारा 3 व्यक्तियो को इस प्रकार 9 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 79 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 7300 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
6 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व सदर द्वारा 2-2 तथा पुलिस थाना पचपदरा व यातायात बाड़मेर द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 6 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 79 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 7300 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

बाड़मेर, लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर, लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 129 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 13950 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
7 वाहनो को किया जब्त
 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर यातायात शाखा बाड़मेर द्वारा 3, पुलिस थाना कोतवाली, गिडा, षिव, धोरीमन्ना द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 7 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 129 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 13950 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
  पुलिस थाना गिडा:- 1. पर्बतसिंह पुत्र मोहनसिंह जाति राजपूत निवासी मेघावास 2. भवानीसिंह पुत्र सवाईसिंह जाति राजपूत निवासी बस्तवा 3. खेताराम पुत्र हिमताराम जाति जाट निवासी परेउ व 4. ठाकराराम पुत्र जेहाराम जाति जाट निवासी कोलू।
  पुलिस थाना बीजराड:- 1. परमानन्द पुत्र लूणाराम जाति मेगवाल निवासी मिठडाउ 2. रमेष कुमार पुत्र लूणाराम मेगवाल निवासी मिठडाउ 3. भारताराम पुत्र राजूराम मेगवाल निवासी मिठडाउ व 4. गौतम पुत्र ईज्जताराम जाति गुरू निवासी मिठडाउ
पुलिस थाना षिव:- 1. नेमगिरी पुत्र कालूगिरी 2. जगदीषगिरी पुत्र कालूगिरी व 3. मूलगिरी पुत्र कालूगिरी जातियान स्वामी निवासीयान देवका।
 
  
 




गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 104 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 14500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
15 वाहनो को किया जब्त

          बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 6, पुलिस थाना सिवाना द्वारा 5, तथा पुलिस थाना षिव, बाखासर, रागैष्वरी व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1   वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 15 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 104 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 14500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना षिव:- 1. जगदीष कुमार पुत्र हेमाराम 2. भारमलराम पुत्र खंेगाराम 3. श्यामसुन्दर पुत्र जेताराम 4. रूपाराम पुत्र गोकलाराम 5. टिकुराम पुत्र जेठाराम जातियान जाट निवासीयान राजबेरा उण्डु
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. मदनलाल पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाडमेर 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्री पन्नेसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 3. दीपुसिंह पुत्र श्री पन्ने्रसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. राजु खान पुत्र हरचंद खां जाति कोटवाल (मुसलमान) निवासी नगर 2. मगाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी निम्बल नाडी (निम्बलकोट)
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. सोहनलाल पुत्र हरीराम जाति मेगवाल निवासी वार्ड संख्या 6 बोलोतरा  2. केसाराम पुत्र भागीलाल जाति भील निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा।

                   तीन कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता
            बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने गष्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मसराराम पुत्र पोलाराम जाति प्रजापत निवासी अरणियाली महेचान के सरहद अरणियाली महेचान मे स्थित बंद आईमाता होटल के आगे दबिष देकर 12 बोतल देषी मदीरा व 24 बोतल बीयर जब्त करने मे ंसफलता प्राप्त की गई। आरेापी मसराराम को कार्यवाही की भनक लगने पर रात्रि होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर फरार आरोपी की तलाष जारी है।

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर   लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 124 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
29 वाहनो को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा व गुड़ामालानी द्वारा 4-4, थाना बालोतरा, कल्याणपुर व बीजराड द्वारा 3-3, थाना चैहटन व सेडवा द्वारा 2-2 तथा थाना समदडी, धोरीमन्ना, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 124 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना सिवाना:- 1. श्री तगाराम पुत्र श्री भूराराम जाति मेेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना  2. श्री निम्बाराम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 3.जितेन्द्र सैन पुत्र श्री रणछोडराम जाति नाई निवासी समदडी  4. अर्जुन सैन पुत्र श्री दुदाराम जाति नाई निवासी समदडी 5. सुरेश कुमार पुत्र श्री हिराराम जाति नाई निवासी समदडी 6. जैसाराम पुत्र श्री लुम्भाराम जाति कलबी निवासी पारलू थाना समदडी 7. कैलाशराम पुत्र श्री रुपाराम जाति कलबी निवासी थोब पीएस पचपदरा तथा 8. श्री नेमाराम पुत्र श्री मानाराम जाति कलबी निवासी पारलू पीएस समदडी।
पुलिस थाना चैहटऩ:- 1. हरीराम पुत्र राजूराम जाति जाट, 2. जेठाराम पुत्र राजूराम जाति जाट 3. बाबुराम पुत्र राजूराम जाति जाट निवासीयान रूगासर, लीलसर व 4. रामाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी ईषरोल।
पुलिस थाना समदडी:- 1. जीवणसिह पुत्र श्री सज्जनसिंह जाति राजपुत निवासी मजल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र स्व0 श्री भंवरसिंह जाति राजपुत निवासी मजल, 3. वजाराम पुत्र स्व0 श्री उकडजी जाति मेघवाल निवासी मजल 
पुलिस थाना बाखासर:- 1. सफी खान पुत्र दीनुखान जाति मुसलमान निवासी सारला व 2. गोपाल उर्फ गोपाराम पुत्र कालूराम जाति जाट निवासी सारला। 
पुलिस थाना सेड़वा:- चेतनराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी केकड
---------------------------------------------------