जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकभरस्टाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंकभरस्टाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जैसलमेर छह करोड़ के गबन के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नो माह बाद कोई कार्यवाही नहीं ,चार्जशीटों का निस्तारण नहीं। मलाईदार पोस्टो पर कायम बैंक कार्मिक

जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में भरस्टाचार भाग 3 

जैसलमेर छह करोड़ के गबन के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नो माह बाद कोई कार्यवाही नहीं ,चार्जशीटों का निस्तारण नहीं। मलाईदार पोस्टो पर कायम बैंक कार्मिक 


जैसलमेर. जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की रामगढ़ शाखा में वर्षों पुराने करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां के इसी साल अप्रेल में दिए आदेश से हडक़ंप मच गया था मगर उनके आदेश नो माह बाद हवा हो रहे हे,छह करोड़ की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी कार्मिकों के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आज भी कई आरोपी कार्मिक बैंक में मलाईदार पोस्टो पर कार्य कर रहे हे इन आरोपियों को नो माह पहले दी गई चार्जषीटो पर धूल जमी हुई हैं,बैंक प्रशासन इन दुधारू गायों के खिलाफ कोई कार्यवाही अम्ल में नहीं ला सका ,एक बार फिर बैंक में भरस्टाचार के मामले गूंज रहे हैं ,

गौरतलब हे की अप्रेल 2019 में  रजिस्ट्रार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 बैंक कार्मिकों को निलम्बित करने और 5अन्य के खिलाफ कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । इस संबंध में सहकारिता रजिस्ट्रार ने गत 11 अप्रेल  तारीख को आदेश जारी किया। यह मामला जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की रामगढ़ शाखा में वर्ष 2009-10 से 2014-15 के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। इस मामले में 4 सी.ए. फर्म पर भी गाज गिरी थी , गत दिनों से यह मामला जेसीसीबी के कार्मिकों और संबंधित अन्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई थी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा उपरोक्त कार्यवाही विशेष लेखा परीक्षक की हालिया जांच रिपोर्ट के आधार पर की गईथी । जिन सात बैंक कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है, उनमें प्रबंधक, परिचालन एवं ऋण अश्वनी प्रसाद छंगाणी और जगदीश प्रसाद मीणा, रामगढ़ शाखा प्रबंधक रहे मुख्य आरोपी अमृतलाल सोलंकी, शाखा प्रबंधक प्रहलाद राम, ऋण पर्यवेक्षक बलवंतराम और दो बैंकिंग सहायक संदीप मीणा और ओमप्रकाश गहलोत शामिल थे । गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद से अमृतलाल निलम्बित चल रहा था । अब इस प्रकरण में प्रहलाद राम और बलवंतराम को भी निलम्बित करने के निर्देश दिए गए थे । जैसलमेर सीसीबी के प्रबंध निदेशक को सभी सातों कार्मिकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था । बताया जाता है कि इनमें से एक, ओमप्रकाश गहलोत सहकारी बैंक की सेवा से त्यागपत्र दे चुका था ।नो महीने बीत जाने के बाद भी ये कार्मिक आज भी मलाईदार पोस्टों पर कार्य कर रहे हे ,इनके खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक अम्ल में नहीं लाई गई जबकि इन्हे चार्जशीटें जारी हो  गई थी ,

पौने छह करोड़ की अनियमितताएं

रामगढ़ शाखा में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गत कई वर्षों से चर्चाओं रहाथा । इसी वर्ष रजिस्ट्रार के संज्ञान में यह प्रकरण लाए जाने पर उनके द्वारा जैसलमेर के विशेष लेखा परीक्षक को जांच सौंपी थी। जानकारी के अनुसार इस जांच में करीब पौने छह करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि करते हुए मार्च माह में रजिस्ट्रार कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट का परीक्षण करने के पश्चात, रजिस्ट्रार के निर्देश पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) ने अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में नाबार्ड के निरीक्षण के दौरान जैसलमेर सीसीबी की रामगढ़ शाखा में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं पकड़ में आई। जांच करवाने पर पता चला कि अल्पकालीन ऋण वितरण सहित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं सावधि जमा खातों में हेरफेर कर करोड़ों रुपयों का गबन कर दिया गया। बैंक की प्रारंभिक जांच में गबन घोटाले की पुष्टि होने के बाद एक के बाद एक, कई बार प्रकरण की जांच हुई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।

सी.ए. फर्मों पर भी गाज

रामगढ़ शाखा में हुए गबन-घोटाले के संबंध में 4 लेखा परीक्षक फर्मों पर भी गाज गिरी थी । रजिस्ट्रार ने वित्तीय वर्ष 2009-10 से वर्ष 2014-15 तक रामगढ़ शाखा का निरीक्षण करने वाली चार चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों से किसी भी बैंक की लेखा परीक्षा करवाने पर रोक लगा दीथी । ये समस्त चार्टेड एकाउंटेंट जोधपुर से थे । इन्हें ब्रांच की सही ऑडिट नहीं करने का दोषी मानते हुए, भविष्य में ऑडिट नहीं करवाने के लिए निर्देशित किया गया था

रामगढ़ वित्तीय अनियमितताओं के प्रकरण में तीन कार्मिक निलंबित कर दिए थे,जिन सात कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे उन्हें चार्जशीटें जारी गयी थी ,उन चार्जषीटो का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ ,मामले को गंभीरता से देख रहे ,जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ,मेरे पास अतिरिक्त चार्ज हे।

सुजानाराम मुख्य प्रबंधक जैसलमेर सी सी बी बैंक