विशेष स्वच्छ नगर अभियान जोगियों की दड़ी में आयोजितबाड़मेर,बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के संस्कार दे माताऐं-ढिढवाल
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। बाड़मेर सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान और किरण सेवा संस्थान के सहयोग से जोगियों की दड़ी रामदेव नगर में विशेष स्वच्छता नगर अभियान “आच्छो बाढाणों“ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल के मुख्य अतिथ्य, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह ईन्दा, दौलत दैथा तथा पार्षद सुआदेवी के विशिष्ठ अतिथ्य में आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश ढिढवाल ने कहा कि कच्ची बस्तीयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की अधिक आवश्यकता है। पण्डाल मंे उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अस्सी फीसदी बीमारियों को रोक सकतें है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार स्वच्छता से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर और घर की स्वस्थ सुन्दर रख सकतें है तो अपने गली मौहले को क्यों नहीं। कार्यक्रम सयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासूम बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने के लिए स्वच्छता का जो सपना देखा है वो हमारे सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव है। महेश पनपालिया ने कहा कि शरीर की सुन्दरता साफ सुथरा रहने से जैसे बढती है। हमारे गली मौहल्लों की सुन्दरता भी स्वच्छता से बढेगी। रमेशसिंह इन्दा ने कहा कि हमें पोलिथीन के उपयोग को पूर्ण रूप से बन्द कर कागज या कपड़े की थैली का प्रयोग करना होगा। आदिल भाई ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता के संस्कार दिए जाने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा सभ्य समाज का हिस्सा बने यह आपकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पार्षद सुआदेवी, मुलाराम, राजाराम, दौलत दैथा, सोनाराम, आसाराम, नारायण गिरी, आदिल खां, ठाकराराम मेघवाल, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों महिलाएंे, पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार जमाल खां ने लोक गीतों पर आधारित ”स्वच्छता सन्देश गीतों की शान घर” प्रस्तुतियां देकर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।
-0-
विशेष स्वच्छता नगर अभियान
बुधवार को नेहरू नगर में जागरूकता शिविर
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वधान में विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत बुधवार को नेहरू नगर में रामदेव मन्दिर लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि नेहरू नगर में भील बस्ती और लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोेजन किया जाएगा।