पत्नी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पत्नी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारा, शव के साथ सोती रही पत्नी

बाड़मेर: प्रेमी के साथ मिलकर पति को करंट लगाकर मारा, शव के साथ सोती रही पत्नी

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस मर्डर को ऐसे अंजाम दिया गया कि किसी को इसकी कानो-कान खबर तक नहीं लगी. घरवालों ने इसे सामान्य घटना मानते हुए दाह संस्कार तक कर दिया. महिला ने अपने परिजनों और पुलिस के सामने कहा कि उसके पति की मौत करंट लगने से हुई है.

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. परिजनों ने भी इसे करंट से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से ही मृतक का भाई तोगाराम लगातार अपनी भाभी पर शक जता रहा था. इस पर परिवार के सदस्यों ने मानाराम की पत्नी से पूछा तो शुरुआत में वह गुमराह करती रही.

लेकिन तीन-चार दिन बाद जब घरवालों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल कर रख दिया. उसने बताया कि पति को प्रेमी के साथ मिलकर करंट के झटकों से मारा और उसके बाद पूरी रात उसकी लाश के साथ सोती रही. जिससे किसी को शक ना हो. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

ऐसे दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

पुलिस का कहना है कि महिला ने परिजनों को बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक से उसके प्रेम संबध थे. इस बारे में पति मानाराम को पता चल गया था. फिर दोनों ने मिलकर मानाराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पहले महिला ने नींद की गोलियां खाने में दी. इसके बाद उसका प्रेमी एक बिजली का तार लेकर आया.

तार का एक हिस्सा प्लग में लगाया गया और दूसरे हिस्से की गोल रिंग बनाकर गहरी नींद में सो रहे मानाराम के हाथ और पैर की अगुंलियों में पहना दी. फिर उसकी बीवी ने स्विच ऑन कर दिया गया. मानाराम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.

रविवार, 7 जून 2020

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,पत्नी की हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 07.06.2020 को प्रातः 08.54 एएम पर श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थाना गुड़ामालानी को जरीये टेलिफोन पर ईतला मिली की सरहद बाण्ड में श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड की उसके पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी है। जिस पर ईतलानुसार थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता के सरहद बाण्ड में मोहनलाल विश्नोई की ढाणी पहुचें, जहां पर मोहनलाल की ढाणी में एक चारपाई पर महिला की लाश खुन से छनी हुई पड़ी थी। जिस पर वहां उपस्थित श्री विराराम ने उक्त लाश अपनी बहुआरी श्रीमती शान्तिदेवी पत्नी मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी की होना बताया। जिस पर श्रीमती शान्तिदेवी के पीहर पक्ष से उसका सगा भाई राजुराम एवं अन्य पीहर पक्ष से लोग उपस्थित हुए तथा मृतका श्रीमती शान्तिदेवी के भाई श्री राजुराम ने अपनी बहिन श्रीमती शान्तिदेवी की हत्या अपने बहनोई मोहनलाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करना बताया। इस घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री राजूराम की रिपोर्ट पर थाना गुडामालानी पर धारा 498ए, 302 भादसं में प्रकरण दर्ज किया जाकर मौका कार्यवाही एव घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतका श्रीमती शान्तिदेवी का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश अंतिम दाह संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द की गई।                    
   पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री देवाराम चैधरी वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देशन में हत्या के आरोपी मोहनलाल की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी गुडामालानी के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश टीम द्वारा मुलजिम मोहनलाल पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
 



बाड़मेर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की

बाड़मेर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के बांड गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी के वार से गर्दन काट क्र हत्या कर ली ,पुलिस को सुचना मिलने पर गुडा पुलिस मौके पे पहुँच घटना स्थल का मौका मुआयना कर रही हैं ,पुलिस सूत्रों के अनुसार बांड गांव के मोहनराम विश्नोई का बारह साल पहले विवाह हुआ था ,उसे अपने पत्नी के चरित्र पे शक था ,इसी शक के चलते उसने रविवार को पत्नी के गार्डन पर कुल्हाड़ी का वार कर हत्या कर दी ,पुलिस को ग्रामीणों से सुचना मिलने पर मौके पे पहुँच शव को बरामद कर मौका मुआयना कर रही हैं ,आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं  आया हे


बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सज़ा 

आज बाड़मेर मुख्यालय पर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पुराम पुत्र देराजराम जाति मेघवाल निवासी ऐहसान का तला  को अपराध अंतर्गत धारा 302 भा.द.स के तहत दोषी मानते हुए अपराध अंतर्गत धारा 302 मे आजीवन कारावास व 100000 रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई .

अपर लोक अभियोजक संख्या– 1 जसवन्त बोहरा ने बताया कि परिवादी भगाराम द्वारा दिनांक 24.4.2015को पुलिस थाना सेड्वा में एक सुचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी कि उसकी भतीजी चंपा देवी की शादी आज से  2 दिन पूर्व  मुलजिम ओमप्रकाश के साथ की थी.
दिनांक  23. 4.2015  की रात्रि को  उसकी भतीजी के पति  ओमप्रकाश ने  गला दबाकर  उसकी हत्या कर दी  उसे आज दिनांक  24.4.15 को फोन पर कालूराम ने  बताया कि  चम्पा की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी है  जिस पर  पुलिस थाना  सेड़वा द्वारा  प्रकरण संख्या  29/ 15  दर्ज कर  बाद अनुसंधान  अभियुक्त  ओमप्रकाश के विरुद्ध  अपराध अंतर्गत धारा  302  मै अपराध प्रमाणित मानते हुए आरोपपत्र  माननीय न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया गया . विचारण के  दौरान अभियुक्त ने  अपराध  अस्वीकार कर  अन्वीक्षा चाहने परअभियोजन पक्ष की ओर से माननीय न्यायालय में प्रभावी तरीके से समस्त 18 साक्षीगण  को परीक्षित करवाया व् संकलित साक्ष्य मै 27 दस्तावेजो को प्रदर्शित करवाया गया एवम दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात् अपर सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 सुशील कुमार जैन द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ़ पप्पू राम को दोषी मानकर आजीवन कारावास  और  ₹100000  के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी !

उक्त प्रकरण में  अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक संख्या एक एडवोकेट जसवंत बोहरा द्वारा पेरवी करते हुए बहस की गयी ! अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता सुनील कुमार रामावत एवम परिवादी पक्ष की और से अधिवक्ता राजेश विश्नोई द्वारा  पैरवी की गयी !

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

पति के खिलाफ योंन उत्पीडन का मामला

पति के खिलाफ योंन उत्पीडन का मामला




बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक पति द्वारा पत्नी के गुप्तांगमें बेलन डाल कुकर्म करने ,यौन उत्पिदाना और दहेज़ की खाती प्रताड़ित करनेका सनसनी खेज मामला में , बाड़मेर थाना में पीडिता द्वारा पति केखिलाफ मामला कराया .लहुलुहान पीडिता राजकीय अस्पताल में भारती हें ,द्वारा पीडिता का मेडिकल किया गया , महिला थाना अधिकारी निरंजन प्रतापसिंह ने बताया की एक मुस्लिम महिला  मुसलमान निवासी इंद्राकालोनी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री चार वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की शादी अयूब खान के साथ हुई थी .शादी के बाद से अयूब खान अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा था उसके द्वारा उसकी पुत्री   को पुत्री पितासे दो लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया .अयूब खान पत्नी को शारीरिक
रूप से भी प्रताड़ित करने लगा ..जब दहेज़ के लिए हमने पैसा नहीं दिया तो पुत्री ो बार से बदर कर दिया . पीहर आई तथा माँ को आप बीती बताई .तब पुत्री े पीहर वालो ने रिश्तेदारों को बुला कर पंचायती कराई तो अयूब ने माफ़ी मांग पत्नी को साथ ससुराल ले जाने को राजी हो गया .पुत्री को फिर छह माह तक ठीक ठाक रखा इसके बाद फिर दहेज़ के लिए परेशां करने लगा .तो पुत्री वापस पीहर आ गयी ,छह माह से पुत्री पने पीहर रह रही थी ,पंद्रह दिन पहले अयूब फिर घर आया तथा आइन्दा पुत्री ो दहेज़ के लिए परेशां नहीं करने का कह वापस साथ अपने घर ले गया .छह अप्रेल को पुत्री  की पदौसन श्रीमती खुर्शीदमेरे घर आई तथा मुझे बताया की पुत्री लहुलुहान हालत में ससुराल में पडी हें,हम परिवार तुरंत पुत्री के ससुराल   पुत्री बेहोश पड़ी थी पुत्री को वापस घरलाया तथा होश में आने पर पूछा तो बताया की उस दिन अयूब रात को आया तथा दहेज़ के लिए कहने लगा पुत्री  द्वारा विरोध करने पर पुत्री के हाथ पीछे की तरफबाँध कर उसे पलंग पर डाल दिया तथा अप्रक्र्तिक मैथुन करने के उदेह्य से रशोई से बेलन लाया तथा गुप्तांग में बार बार घुमाने लगा जिसके चलते असहनीय पीड़ा हुई तथा उसे शारीर से खून निकलने लगा ,इस हादसे से पुत्री  ेहोश हो गई ,.उसे अस्पताल ले जाया गया तथा भर्ती कराया ,पुलिस थाना महिला में आई पी सी 498a,323,377के तहत मामला दर्ज किया जाकर पीडिता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया .पीडिता की हालत गंभीर बनी हुई हेंपुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया ,इस अमानवीय कृत्य से पुत्री  को दिमागी सदमा लगा हें ,

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राज किशोर महेश्वरी ने बताया की पीडिता कामेडिकल बोर्ड से कराया गया हें ,अभी उसका उपचार चल रहा हें ,