विशेष स्वच्छता नगर अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विशेष स्वच्छता नगर अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान









बाडमेर,विशेष स्वच्छता नगर अभियान

निजी स्वच्छता के साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देंः चौहान


बाडमेर, 25 अक्टूबर। जिम्मेदार नागरिकों को निजी स्वच्छता के साथ साथ सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान देकर इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम अपने शहर को सुन्दर बना सकें। यह बात जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने ग्रुप फोर पीपुल्स बाडमेर द्वारा नगर परिषद बाडमेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाडमेर आगोर, किरण सेवा संस्था तथा अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से महावीर नगर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आयोजित जागरूकता शिविर में कही। शिविर उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा, पूर्व प्रधान शिव उदाराम मेघवाल, नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढीढवाल, पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेश सिंह इन्दा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमे जिम्मेदार होना होगा। अपने व्यवहार और आदत में लाना होगा। उन्होने कहा कि आमजन को जागरूक करने का बेहतर प्रयास है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने कहा कि अब वक्त उस दौर में पहुंचा है जहां आम जन को सरकारी संसाधनों पर निर्भर रहने के खुद को आगे आकर अपना काम करना होगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सफाई कर्मी ही नहीं मिलेंगे। मेहरा ने कहा कि हमारा घर जैसा स्वच्छ होता है वैसे ही हमारा मौहल्ला साफ सुथरा और स्वच्छ रहे ये हमारी जिम्मेदारी है। छोटे छोटे प्रयासों से हम लोगों को प्रेरित कर सकते है। इसके लिए हमे अपनी मानसिकता को सकारात्मक बदलना होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि हमारा मौहल्ला स्वच्छ और हरा भरा हो यह प्रयास हमे सामुहिक रूप से करना होगा। उन्होने कहा कि वो खुद कभी सफाईकर्मी का इन्तजार नहीं करते बल्कि अपने घर के आस पास की सफाई खुद करते है। उन्होने कहा कि श्रमदान में हमे किसी तरह का संकोच या हीन भावना नहीं रखनी चाहिए। हम ग्रुप के साथ हमारे अम्बेडकर नगर में सामुहिक श्रमदान और पोधारोपण करने को तैयार है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वज पारम्परिक रूप से धार्मिक दिनों में सामुहिक श्रमदान बिना किसी वर्ग भेद जाति भेद के करते थे, मगर समय के साथ हमने अपनी परम्पराओं और संस्कृति को भूला दिया जिसके कारण वर्तमान पीढी हमारी संस्कृति, परम्पराओं से अनभिज्ञ है।

महेश पनपालिया ने कहा कि नगर परिषद के पास सीमित संसाधन है जिस पर हमे निर्भर रहने की बजाय अपना काम खुद करने की आदत अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा। अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल ने नगर परिषद की योजनाओं और किये जा रहे विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। रमेश सिंह इन्दा ने कहा कि युवा वर्ग ग्रुप के साथ जुडे तथा सकारात्मक गतिविधियों में अपनी भागीदारी दे। समारोह को पार्षद सम्पतलाल, शिक्षा विद गोरधनराम, धर्माराम पंवार, छगनसिंह चौहान, रामाराम ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व अतिथियों का अम्बेडकर मौहल्ला विकास समिति की ओर से साफा पहनाकर सम्मान किया गया। राजेन्द्र लहुआ, गाजी खां, जाकिर खां समेजा, मूलाराम मेघवाल,गणेशराम, लुणाराम सहित सैकडों महिला पुरूष उपस्थित थे।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

विशेष स्वच्छ नगर अभियान जोगियों की दड़ी में आयोजित बाड़मेर,बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के संस्कार दे माताऐं-ढिढवाल



विशेष स्वच्छ नगर अभियान जोगियों की दड़ी में आयोजित
बाड़मेर,बचपन से ही बच्चों को स्वच्छता के संस्कार दे माताऐं-ढिढवाल






 
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। बाड़मेर सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संस्थान, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान और किरण सेवा संस्थान के सहयोग से जोगियों की दड़ी रामदेव नगर में विशेष स्वच्छता नगर अभियान “आच्छो बाढाणों“ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता ओम प्रकाश ढिढवाल के मुख्य अतिथ्य, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह ईन्दा, दौलत दैथा तथा पार्षद सुआदेवी के विशिष्ठ अतिथ्य में आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश ढिढवाल ने कहा कि कच्ची बस्तीयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की अधिक आवश्यकता है। पण्डाल मंे उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अस्सी फीसदी बीमारियों को रोक सकतें है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार स्वच्छता से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम अपने शरीर और घर की स्वस्थ सुन्दर रख सकतें है तो अपने गली मौहले को क्यों नहीं। कार्यक्रम सयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासूम बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने के लिए स्वच्छता का जो सपना देखा है वो हमारे सामुहिक प्रयासों से ही सम्भव है। महेश पनपालिया ने कहा कि शरीर की सुन्दरता साफ सुथरा रहने से जैसे बढती है। हमारे गली मौहल्लों की सुन्दरता भी स्वच्छता से बढेगी। रमेशसिंह इन्दा ने कहा कि हमें पोलिथीन के उपयोग को पूर्ण रूप से बन्द कर कागज या कपड़े की थैली का प्रयोग करना होगा। आदिल भाई ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता के संस्कार दिए जाने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपका बच्चा सभ्य समाज का हिस्सा बने यह आपकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर पार्षद सुआदेवी, मुलाराम, राजाराम, दौलत दैथा, सोनाराम, आसाराम, नारायण गिरी, आदिल खां, ठाकराराम मेघवाल, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों महिलाएंे, पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार जमाल खां ने लोक गीतों पर आधारित ”स्वच्छता सन्देश गीतों की शान घर” प्रस्तुतियां देकर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।
-0-
विशेष स्वच्छता नगर अभियान
बुधवार को नेहरू नगर में जागरूकता शिविर
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वधान में विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत बुधवार को नेहरू नगर में रामदेव मन्दिर लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि नेहरू नगर में भील बस्ती और लौहार बस्ती में जागरूकता शिविर का आयोेजन किया जाएगा।